आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*यीशु मसीह चालीस दिन दिन (Fasting) उपवास में गए*
*Fasting के बारे में पढ़ा और Fasting शुरु!*
✍️यीशु ने चालिस दिन Fasting किया!
👉 *सब इतना टुकड़ा पढ़ा और वहां से उठ लिया Fasting शुरू!*
👉 *वो ऐसे लोग हैं वचन को पढ़ते हैं और छोटा सा टुकड़ा उठाते है और (doctrine) सिद्धांत बना लेते हैं!*
👉वो ऐसा इसलिए करते कियोकि उनके पास पौलुस के जैसा समझाने वाला नहीं था!
👉फिलिप्पुस के जैसा समझाने वाला नहीं था!
*सूने*:-
✍️जिसके चलते ऐसी (doctrine) सिद्धांत बनना शुरू हो जाती है!
*सूने*:-
✍️और कुछ लोग ऐसी टीचिंग भी देते अगर आप चालीस दिन उपवास में नहीं जाएंगे आपको पवित्र आत्मा का दान नहीं मिलेगा!
👉परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, और *जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है।*
(1 कुरिन्थियो 12:11)
✍️ *ये पवित्र आत्मा तह करेगा किसे कौन सा दान देना है!*
*सूने*:-
✍️ *और जब उपवास करने के बाद नहीं मिलता तो ये (backslide) पीछे हट जाते हैं!*
👉आत्मिक जीवन ठंडा पड़ जाता है!
👉प्रार्थना का जीवन ठंडा पड़ जाता है!
👉कहते हैं मैंने इतना Fasting किया!
👉मैंने चालीस दिन खाना नहीं खाया आपने शरिर कमजोर कर लिया!
👉पर परमेश्वर ने मेरे Fasting को कबूल नहीं किया!
👉मैं आज के बाद बाइबल नहीं पडागा!
👉मैं प्रार्थना नहीं करुंगा!
👉X.Y.Z !
*सोचिए*
👉 *इनको ठोकर कौन खिला रहा है...*
✍️ ऐसे लोग जो ये प्रचार करते है अगर तु चालीस दिन का Fasting नहीं करोगे!
👉तुम्हें पवित्र आत्मा का दान नहीं मिलेगा!
*सूने*:-
✍️मैं कितनों को जानता हूं कितना भी Fasting कर लें जिन्दगी वो ही चल रही है!
👉वो ही गलत video!
👉वो ही लड़ाई झगड़ा!
👉वो ही पैसों का लालच!
👉वो संसारिक जीवन!
✍️क्या फर्क पड गया बताईये!
*सूने*:-
✍️ *इसे कहते बाइबल की भाषा को नहीं समझे!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment