आज का विषय
बहुत ही ज्यादा गंभीर विषय
पवित्र आत्मा की तड़प क्या है ?
कभी सोचा था पवित्र आत्मा सब से ज्यादा प्यार किस से करता है ?
पवित्र आत्मा सूसमाचार से प्यार करता है
( प्रेरितों के काम 8:29 )
तब पवित्र आत्मा ने फिलिप्पुस से कहा, “निकट जाकर इस रथ के साथ हो ले।”
1) पवित्र आत्मा ने देखा ऐसा व्यक्ति जिहे सुसमाचार की जरूरत है,
2) इसलिए क्या कहा,:- दौड
3) सुसमाचार क्या है?
4) "यीशु मसीह"
5) यीशु मसीह ने क्या किया:- क्रुस पर मरा!
6) कोई भी जाति का हो सब को सुसमाचार की जरूरत है
( प्रेरितों के काम 8:26 )
👉फिर प्रभु के एक स्वर्गदूत ने फिलिप्पुस से कहा, “उठकर दक्षिण की ओर उस मार्ग पर जा, जो यरूशलेम से गाज़ा को जाता है। यह रेगिस्तानी मार्ग है।”
1) पवित्र आत्मा तड़प रहा है,सब को उद्धार मिले!*
2) पवित्र आत्मा ने पौलुस को कैसा बोझ दिया!
( रोमियों 1:16 )
👉 *क्योंकि मैं सुसमाचार से नहीं लजाता,* इसलिए कि वह हर एक विश्वास करनेवाले के लिये, पहले तो यहूदी, फिर यूनानी के लिये, उद्धार के निमित्त परमेश्वर की सामर्थ्य है।
ये किस की तड़प है ?
(रोमियों 15:20)
👉 *पर मेरे मन की उमंग यह है, कि जहाँ-जहाँ मसीह का नाम नहीं लिया गया, वहीं सुसमाचार सुनाऊँ;* ऐसा न हो, कि दूसरे की नींव पर घर बनाऊँ।
1) ये कहां से आया कौन दे रहा है
2) पवित्र आत्मा
( प्रेरितों के काम 18:9 )
👉 और प्रभु ने रात को दर्शन के द्वारा पौलुस से कहा, *“मत डर, वरन् कहे जा और चुप मत रह;"*
1) पहली सदी की कलिसियां पवित्र आत्मा से भरी थी , पवित्र आत्मा उनके अन्दर था!
2) तो जो पवित्र आत्मा की तड़प है वो ही तड़प उन के अन्दर है!
3) " ये तड़प पवित्र आत्मा देता है"!
(1 कुरिन्थियों 9:16)
👉यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; *और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊँ, तो मुझ पर हाय!*
1) मुझे सुसमाचार सूनाना बहुत जरुरी है!
*सवाल:-*
आप विश्वासी कितने समय से है 25,20,10 साल से , क्या आपको सुसमाचार सूना ने की तड़प है!
1) वो प्यार सुसमाचार से अगर नहीं तो सोचे ?
2) अगर भारत के प्रचारक सिर्फ और सिर्फ सुसमाचार पर ही जोर दे तो जो परिणाम 2000 सालों से नहीं मिला,वो 2 साल में मिल जाएगा!*
3) जोर दे सुसमाचार पर
1:- चर्च से जो दीजिए सुसमाचार पर
2:- वर्शिपर (Worshiper) जो दे सुसमाचार पर
3:- कैंनवंशन (Convantion ) परिचर जोर दे सुसमाचार पर
4:- जो Facebook ,YouTube पर बात करते हैं या आते जोर दे सुसमाचार पर
5:- पुरुष ,स्त्री और बच्चे जोर दे सुसमाचार पर
6:- काम पर जाते या जाने वाले जोर दें सुसमाचार पर
7:- Collage जाने वाले जोर दे सुसमाचार पर
8:- सबों में सफ़र कर ने वाले जोर दे सुसमाचार पर
9:- रेल में प्लेन में सफ़र करने वाले जोर दे सुसमाचार पर
( प्रेरितों के काम 17:6 )
👉और उन्हें न पाकर, वे यह चिल्लाते हुए यासोन और कुछ भाइयों को नगर के हाकिमों के सामने खींच लाए, *“ये लोग जिन्होंने जगत को उलटा पुलटा कर दिया है, यहाँ भी आए हैं।*
1) ऐसे लोग अगर हम बन गए,तो सुसमाचार सारी दूनिया में फ़ैला पाएंगे
2) वर्शशिपर (Worshiper) समाचार पर गीत कियो नहीं लिखते,या गाते है?
3) गीत गाते हैं :- पवित्र आत्मा उतर आ..
4) अगर पवित्र आत्मा आता है सुसमाचार वाली बातें क्यों नहीं हो रही!
5) फिर कौन सी आत्मा उतर रही है ?
6) वर्शशिपर (Worshiper) सुसमाचार सूनाने वाले गीत क्यों नहीं लिख रहे हैं!
( प्रकाशितवाक्य 2:4-5 )
पर मुझे तेरे विरुद्ध यह कहना है कि तूने अपना पहला सा प्रेम छोड़ दिया है। इसलिए स्मरण कर, कि तू कहाँ से गिरा है, *और मन फिरा और पहले के समान काम कर;* और यदि तू मन न फिराएगा, तो मैं तेरे पास आकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा।
1) काम करेगा तो , प्यार करेगा , प्यार करोगे तो , काम करोगे
2) यीशु ने कहा जो मुझ से प्यार करेगा वो मेरा काम करेगा!
3) नींव क्या है?
4) काम
5) कुछ ही वरशिपर है (बहुत कम) जो सुसमाचार पर गीत लिखते हैं
6) आज के गीत कैसे हैं, सोचे?
*ध्यान से सूने*:-
पवित्र आत्मा को एक ही मकशद से पृथ्वी पर भेजा गया है?
1) वो है सेवकाई
2) वो सेवकाई या मिनिस्ट्री किसी काम की नहीं जिस में सुसमाचार पर जोर या फोकस नहीं होता! - - - (2)
3) वो प्रिचिंग (Priching ) हो
4) टिचिंग (Teaching) हो
5) ओपोस्टल ( Opostel ) हो
6) वर्शिप (Worship) मिनिस्ट्री हो
7) पावर (Power) मिनिस्ट्री हो
8) Full Time मिनिस्ट्री हो
एक वचन हमेशा याद रखना?
(मत्ती 7:21-23)
“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है। उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’ तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’
1) हम कौन सी आत्मा से भरे है ?
2) सोचे:- पवित्र आत्मा को प्यार किस से है!
3) पवित्र आत्मा सूसमाचार से प्यार करता है
God bless you
No comments:
Post a Comment