आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*हाथ रखना!*
👉तब उन्होंने उन पर हाथ रखे और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया।
(प्रेरितों के काम 8:17)
✍️ यहां से हाथ रखने वाला concept उठा लिया!
👉कहते है पतरस ने हाथ रखा!
👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा!
👉और लोगो को पवित्र मिल रहा था!
👉तो कहते हैं हमें भी हाथ रखना है और लोगों पवित्र आत्मा देना है!
✍️चलो ठीक है कुछ देर के लिए मान लेते!
👉पतरस ने उन पर हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!
👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!
*ध्यान से सूने*
✍️ *लेकिन जिस पर हाथ रखा उसको पवित्र आत्मा मिला!*
👉 *क्या उस ने वापस line लगाया?*
👉 *नहीं लगाया*
*सूने*:-
✍️ *इसका मतलब है*
✍️इसे कहते हैं *lifetime activity*
👉 *One time account*
👉 *non-repeated act*
👉 *ये वापस repeat होना नहीं चाहिए!*
*सूने*:-
✍️लेकिन आज मसीह समाज में क्या चल रहा है!
👉 छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटका, गुजरात आदि में...
👉आपको हर Sunday पवित्र आत्मा मिलेगा!
👉हाथ रखना ठपाक निचे!
✍️इसे कहते पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!
*सूने*:-
✍️ *एक व्यक्ति को पवित्र आत्मा कियू दिया जाता है ?*
👉*ताकि वो सेवा करें!*
✍️यीशु ने क्या कहा:-
👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”*
(प्रेरितों के काम 1:8)
✍️लेकिन आज क्या चल रहा है!
👉जब पवित्र आत्मा आएगा!
👉 मैं Sunday to Sunday कर्नाटका जाऊगा!
👉 Sunday to Sunday पंजाब जाऊगा!
👉 *Sunday to Sunday उस व्यक्ति से हाथ रखवाउगा और ठपाक निचे गिरने के लिए!*
👉 *इन से पूछो तुम निचे गिरकर करते क्या हो ?*
👉 *बोले अगली meeting में गिरने के लिए!*
*सूने*:-
✍️ *इसे कहते हैं पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!*
*सूने*:-
👉 *जब पवित्र आत्मा already मिल गया तो वापस जा कर line कियू लगाऊं!*
👉 *पता नहीं ये simple चीज कियू नहीं समझते हैं लोग!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment