आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*पहली सदी के प्रचारक किस का प्रचार करते थे?*
*या*
*पहली सदी की कलिसिया किस का प्रचार करती थी?*
✍️ *जवाब है*:-
👉 *King का और kandam का*
(यीशु का, और राज्य का)
👉पतरस, स्तिफनुस फिलिप्स,पौलुस,तीमुथियुस और उस के बाद जितने भी disciple
👉 *किस का प्रचार करते थे?*
👉 *यीशु का और राज्य का*
👉इन सभी को पता था हम को पृथ्वी पर किस का प्रचार करना है!
👉 *यीशु और उसका राज्य का!*
👉यीशु कौन है? , दुल्हा और उसका राज्य क्या है, उसकी दुल्हन है!
👉यीशु कौन है?, चरवाहा और उसका राज्य क्या है, उसकी भेड़
👉 यीशु कौन है?,सिर उसका राज्य कौन है, उसका देह
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *पहली सदी की कलिसिया इन दोनो का प्रचार करती थी!*
👉आप कहेंगे pastor जी कैसे बोल सकते?
(कुछ वचन रख रहा हूं)
✨फिलिप्पुस:-
👉परन्तु जब उन्होंने फिलिप्पुस का विश्वास किया *जो परमेश्वर के राज्य और यीशु मसीह के नाम का सुसमाचार सुनाता था* तो लोग, क्या पुरुष, क्या स्त्री बपतिस्मा लेने लगे।
(प्रेरितों के काम 8:12)
✍️ यीशु ने कहा था!
👉जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; *और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।*
✍️ *फिलिप्पुस की प्रतीति की*
👉फिलिप्पुस पहोंचा सामरिया में!
👉 *किस का प्रचार कर रहा है?*
👉 *परमेश्वर के राज्य का और यीशु के नाम का*
👉और जो परमेश्वर के राज्य का और यीशु के नाम का सुसमाचार सुनाता था!
👉तो लोग, क्या पुरुष, क्या स्त्री बपतिस्मा लेने लगे।
*ध्यान से सूने*:-
✍️परमेश्वर का राज्य और यीशु के नाम का प्रचार!
👉 *ये होती इन के Topic*
👉ये होती थी यीशु की Topic
👉ये होती थी पतरस की Topic
👉ये होती थी पौलुस की Topic
👉ये होती थी फलिप्पुस की Topic
👉 *तो एक प्रचारक को 24 वीं सदी में किस-किस का प्रचार करना है?*
👉परमेश्वर के राज्य का और यीशु के नाम का
👉 *यीशु का प्रचार क्यों करना है?*
👉क्योंकि उसका राज्य आने वाला है!
👉यीशु के राज्य का राजा कौन है?
👉 *यीशु है*
👉यही तो किया था, पतरस ने
👉यही तो किया था, पौलुस ने
👉यही तो किया था, पहली सदी ने
👉 *और हम को भी तो यही करना है!*
👉 *परमेश्वर के राज्य का और यीशु के नाम का, ये दोनो साथ साथ चलेंगे!*
✨ *पौलुस ने क्या किया आईए देखते हैं?*
👉 *और जो उसके पास आते थे, उन सबसे मिलता रहा और बिना रोक-टोक बहुत निडर होकर*
*परमेश्वर के राज्य का प्रचार करता और प्रभु यीशु मसीह की बातें सिखाता रहा।*
(प्रेरितों के काम 28:31)
✍️पौलुस किसी के रोक-टोक से नहीं डरता था, पौलुस किसी की धमकी से नहीं डरता था!
👉वो चाहे महाजाजक हो!
👉वो चाहे उस समय का कोई राजा हो!
👉वो नहीं डरता था!
👉 *लिखा है बिना रोक-टोक*
👉 *परमेश्वर के राज्य का प्रचार करता और प्रभु यीशु मसीह की बातें सिखाता रहा।*
👉यहां पर भी दो बातें हैं!
✨ *अब यीशु की बात सूनो यीशु ने क्या कहां!*
👉 *और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा,*
(मत्ती 24:14)
✍️यीशु देख लिया था, हमको कहा राज्य का सुसमाचार सारे जगत में होगा!
👉 क्योंकि पतरस भारत नहीं आया था,थोमा भारत आया था,पर गुजरात नहीं पहोंचा, पंजाब नहीं पहोंचा!
👉चेले बाकी दूनिया के कोने में नहीं पहोंचे, लेकिन आप और मैं पहोंच रहे हैं!
👉 *और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा,*
👉 कि सब जातियों पर गवाही हो, *तब अन्त आ जाएगा।*
👉 *इसका मतलब जब तक एक पूरा नहीं होगा, तब तक दूसरा पूरा नहीं होगा!*
👉कुछ लोग कहते अंत आ जाएगा, पर उन मूर्खों को कौन समझाए, परमेश्वर का राज्य पहले होगा उसके बाद अंत आएगा!
👉जब तक एक पूरा नहीं होगा, तब तक दूसरा पूरा नहीं होगा!
👉इसका मतलब यीशु राज्य पहले उसके बाद अंत आएगा!
👉पहली सदी के प्रचारक ने बोला अंत आ रहा है!
👉दूसरी सदी ने बोला अंत आ रहा है!
👉तीसरी सदी ने बोला अंत आ रहा है!
👉ऐसे करते-करते 21वीं सदी बीत गई, यीशु नहीं आया!
👉क्योंकि उसका राज्य स्थापित होना बाकी है!
👉 *लेकिन जिस दिन सब जातियों पर गवाही हो जाएगी उस दिन अंत यीशु जरुर लाएगा!*
👉 *और उसी समय से* इसकी प्रतीक्षा कर रहा है, कि उसके बैरी उसके पाँवों के नीचे की पीढ़ी बनें।
(इब्रानियों 10:13)
✍️और उसी समय से!
👉कौन से समय से, यीशु ने क्रूस पर कहा पूरा हुआ!
👉कब से, जिस दिन यीशु मुर्दों में से जी उठा!
👉कब से, जब यीशु ने कहा स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मुझे दिया गया!
👉 *और उसी समय से* इसकी प्रतीक्षा कर रहा है, कि उसके बैरी उसके पाँवों के नीचे की पीढ़ी बनें।
✍️कि उसके बैरी उसके पांवो की पीढ़ी बनें!
👉 *किसके पांवों? यीशु के पांवों*
👉 *यीशु का पांवों कौन हैं? आप और मैं*
👉 *लिखा है, उसका पांवों उसका पांवों उसकी कलिसिया है!*
👉 *यीशु अगर किलिसिया का सिर है, तो हम उसके धड़ है!*(यीशु head है तो हम उसकी body है)
👉 *शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पाँवों के नीचे शीघ्र कुचल देगा।*
हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे।
(रोमियों 16:20)
✍️तो किस के पांवों के नीचे आने का wait हो रहा है!
👉 *शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पाँवों के नीचे शीघ्र कुचल देगा।*
👉लेकिन जब तक यह नहीं!
👉 *और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा,* कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।
(मत्ती 24:14)
✍️ *Antichrist को कोई रोक रहा है!*
👉और अब तुम उस वस्तु को जानते हो, जो उसे रोक रही है, कि वह अपने ही समय में प्रगट हो।
(2 थिस्सलुनीकियों 2:6)
✍️ कौन रोक रहा है? यह सुसमाचार उस को रोक रहा है!
पवित्र आत्मा का मिश्रण उसे रोक रहा है!
👉जिस दिन सुसमाचार का पूरा होगा शैतान हमारे पांवों के नीचे होगा!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment