आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*अन्य भाषा एक बहुवचन का दान है*
*PLURAL GIFT*
👉वे अन्य भाषाओं में बातें करेगे!
(मरकुस 16:17)
✍️अब इसी को *King James Bible*
👉क्या कहती है original translation से और बहुत पूराना translation है!
👉 And these signs shall follow them that believe; In my name shall they cast out devils; *they shall speak with new tongues;*
(वे नई भाषाएं बोलेंगे)
👉जब वह शब्द सुनाई दिया, तो भीड़ लग गई और लोग घबरा गए, *क्योंकि हर एक को यही सुनाई देता था, कि ये मेरी ही भाषा में बोल रहे हैं।* और वे सब चकित और अचम्भित होकर कहने लगे, “देखो, ये जो बोल रहे हैं क्या सब गलीली नहीं? तो फिर क्यों हम में से; हर एक *अपनी-अपनी* जन्म-भूमि की भाषा सुनता है?”
(प्रेरितों के काम 2:6-8)
✍️पतरस अकेला नहीं था!
👉 *क्योंकि उन्होंने उन्हें भाँति-भाँति की भाषा बोलते और परमेश्वर की बड़ाई करते सुना।*
(प्रेरितों के काम 10:46)
✍️एक भाषा नहीं,भाँति-भाँति की भाषा!
👉और जब पौलुस ने उन पर हाथ रखे, तो उन पर पवित्र आत्मा उतरा, *और वे भिन्न-भिन्न भाषा बोलने और भविष्यद्वाणी करने लगे।*
(प्रेरितों के काम 19:6)
✍️मतलब:- एक व्यक्ति एक भाषा बोल रहा!
👉दूसरा उसके विपरित दूसरी भाषा बोल रहा था!
👉तीसरा अलग भाषा!
👉total बारां भाषा!
👉वहां एक सो बीस भाषा, यहां बारां भाषा!
👉 *और किसी को अनेक प्रकार की भाषा;*
(1 कुरिन्थियों 12:10)
👉और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी, *वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे।*
(प्रेरितों के काम 2:4)
✍️ *अनेक प्रकार की भाषा,और जो पब्लिक सून रही थी वो समझ रही थी!*
✍️आपको एक परमेश्वर का concept (सिध्दांत)समझ आ गया!
👉आपको पिता, पुत्र, पवित्र आत्मा का concept (सिध्दांत) समझ आ गया!
👉एक बपतिस्मा का concept (सिध्दांत) समझ आ गया, तो ये कियू समझ पा रहे ऊपर कोई एक भाषा है ही नहीं!
(1 कुरि 14:5) PLURAL है!
(1 कुरि 14:6) PLURAL है!
(1 कुरि 14:18) PLURAL है!
(1 कुरि 14:22) PLURAL है!
(1 कुरि 14:23) PLURAL है!
👉इन सभी जगहों पर बहुवचन पढ़ने को मिलता है!
*ध्यान से सूने*:-
👉 *एक व्यक्ति को एक से ज्यादा भाषाओं मैं बालने का दान मिल सकता है!*
👉तो एक व्यक्ति एक ही भाषा में बात नहीं करता है!
👉अगर आप कहते हो मुझ से प्रभु ने बात किया प्रभु ने स्वर्गीय दान दिया!
👉तो मेरा ये प्रश्न है फिर तुम एक भाषा में बात कियू कर रहे हो फिर तो आपके पास बहुत सारी भाषा होनी चाहिए!
👉मैं शब्दों की बात नहीं कर रहा ,मैं भाषा की बात कर रहा हूं!
👉 *क्योंकि लिखा है एक भाषा है ही नहीं थी, अनेक भाषा थी!*
👉आपने अभी जो सूना वो बहुवचन है!
👉फिर आप एक भाषा में कैसे बात कर रहे हो!
👉 *कम से कम बारां यहां एक सो बीस वहां!*
👉मैं कहां से बोल रहा हूं बाईबल से!
👉 *मैं अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ, कि मैं तुम सबसे अधिक अन्य अन्य भाषा में बोलता हूँ।*
(1 कुरिन्थियों 14:18-19)
✍️ *दस हजार शब्द!*
👉तो शब्द कब बनते हैं जब भाषा होती है!
👉भाषा से ही शब्द बनता है!
*उदाहरण*:-
👉मराठी में टमाटा!
👉हिंदी में टमाटर!
👉English में Tomato
👉एक ही सब्जी है!
👉तीन शब्द क्यों?
👉क्योंकि:-तीन भाषाएं हैं!
👉तो पौलुस कहता है:- *मैं तुम सबसे अधिक अन्य अन्य भाषा में बोलता हूँ।*
*ध्यान दें*:-
✍️ *क्या कहीं पढ़ने में आता है, जो अन्य भाषा जो दान है वो Singular (एक वचन) है ?*
👉नहीं आता!
👉 *अन्य भाषा का दान कभी Singular (एक वचन) नहीं था!*
👉पता नहीं कहां से निकाले हैं!
👉और जो बाईबल में से नहीं, उस मुर्खता की हम उसे स्वीकार कैसे कर सकते हैं!
👉वो चाहे Africa से आए!
👉चाहे America से आए!
👉चाहे favourite पापा से आए!
👉वो चाहे favourite Pastor से आए!
👉चाहे कहीं से भी आए!
*ध्यान से सूने*:-
✍️तो प्रश्न उठता है!
👉 *तो आप check करो आप क्या बोल रहे थे Glossa या Gibberish*
👉अगर आप Glossa की बात करते हैं तो वो PLURAL (बहुवचन) है!
👉अगर Gibberish की बात करते हैं तो वो भी PLURAL (बहुवचन) होना चाहिए, आपके हिसाब से मेरे हिसाब से तो नहीं!
👉तो वो एक कैसे हो गया!
👉एक व्यक्ति एक ही भाषा में कैसे बात कर रहा है!
👉आप कहता है Gibberish प्रभु की ओर से है!
👉फिर एक ही भाषा में कियू बात कर रहे हो!
👉आपकी बहुत सारी भाषाओं बात करना चाहिए!
*ध्यान से सूने*:-
✍️आप struggle (संघर्ष) एक को पकड़ने के लिए, आपको जो सिखातें है ना ये repeat करो!
👉उसको सिखने में हालत ख़राब हो जाता है!
👉फिर इतनी भाषा में कैसे बात करोगे!
👉क्योंकि ये तो PLURAL (बहुवचन) है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment