Tuesday, 21 December 2021

यीशु ‌का जन्म

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म*


✍️ *कैसे?*


👉जितने भी बच्चे पैदा हूआ है ना पुरुष और स्त्री के मिलन से पैदा हुए हैं!


👉 *लेकिन यीशु का जन्म total अनोखा!*


👉और यीशु के जन्म पर बहोतो को एतराज है!


👉 *यीशु के जन्म पर सवाल क्यों?*


👉 *कुछ Group है जो कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है?*


👉 *कैसे पुरुष और स्त्री के संबंध के बिना बच्चा पेट में आ सकता है?*


👉यीशु ऐसे कैसे पैदा हो सकता है!


👉ऐसे कई Groups है भारत में दुनिया में जो ये प्रश्न को उठाते है! 


👉मैं उनको और आपको जो इस वचन को सून रहे हैं जबाव देने जा रहा हूं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


✍️जहा परमेश्वर मिट्टी को अपने हाथों में लेता है!


👉उसका लेप बनाता है!


👉उसको आकार देता है!


👉और उस आकार के अन्दर अपना सांस फूकता है!


👉उसे कहते परमेश्वर का आत्मा (सांस) फूकता है!


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👉 *आदम बन गया जीवत प्राणी!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो प्रश्न उठता है ये कैसे हो गया?*


👉 *कौन सा साइंटिस्ट* 


👉 *कौन सा विज्ञान ये proof कर देगा, की मिट्टी से एक आदमी जीवत प्राणी बन जाता है!*


👉 *वो परमेश्वर है जो मिट्टी से बनाने की ताकत रखता है!*


👉 *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉फिर उस परमेश्वर ने एक system रखा पुरुष और स्त्री का !


👉इन के द्वारा बच्चे पैदा होगे, आगे का पीढ़ी चलेगा!


👉ये ऊपर बैठा परमेश्वर ने तह किया है!


👉उसी परमेश्वर ने एक महिला जिस का है मरियम और यूसुफ को कहा की इस के पेट में जो बच्चा आएगा!


👉वो परमेश्वर की पवित्र आत्मा उस पर छाया करेगी!


👉और वो बच्चा पेट में अलौकिक तरिके से आएगा!


👉वो बच्चा परमेश्वर का होगा!


👉वो बच्चा खुद परमेश्वर होगा!


👉स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, *और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी;* इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


*ध्यान से सूने*:-


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👆

 *आप ने इस को स्वीकार कर लिया तो इस को क्यों नहीं स्वीकार नहीं करते!* 

👇


👉 *स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है,* परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


✍️ *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉 *तो फिर यीशु के जन्म पर इतना बवाल क्यों?*


*ध्यान से सूने*:-


"पौलुस क्या लिखता है"


👉 *हे मनुष्य, भला तू कौन है, जो परमेश्वर का सामना करता है? क्या गढ़ी हुई वस्तु गढ़नेवाले से कह सकती है, “तूने मुझे ऐसा क्यों बनाया है?”*

(रोमियों 9:20)


✍️मैं उन सभी से कहना चाहता हूं जो ये कहते हैं, और ऐसी-ऐसी video बनाते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है!


👉यीशु का जन्म ऐसे कैसे हो सकता है!


👉भला तु कौन है!


👉 *परमेश्वर कहता है मेरी मर्जी!*


👉 *वो जैसा चाहे वो बना सकता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आदम को मिट्टी से बनाया और पवित्र आत्मा के द्वारा इस मसीहा को मरियम के पेट में डाला!*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment