Wednesday, 8 December 2021

Santa Close & Christmas Tree (हिंदी)

 आज का विषय :- 


Christmas tree और Santa Claus

     (ख्रिस्तमस ट्री)  और  (संटा क्लॉज)


1) ऐसे दो character ( क्यारेक्टर )

2) ऐसे दो image

3) ऐसी दो बातें 


 यीशु को छोड़ , प्रति वर्ष 25 December     को यह दोनों सामने आ जाते है!

 

1) Shopping mall में चले जाओ , ये दोनों दिखेंगे!

2) किसी के घर में चले जाओ , ये दोनों दिखेंगे!

3) आप किसी सड़क पर चले जाओ ये दोनों दिखेंगे ,

     खास करके  Christmas के time  पर!

4) किसी Christian के घर में चले जाओ!

5) या किसी Christian कॉलोनी में चलें जाओ ,

      ये दोनो दिखेंगे


आप कहेंगे ,

 Christmas tree और Santa Claus 

   से आपको कोई दिक्कत है ?


1) जी हां, एक तरफ से!

2) वो कौन सा दिक्कत है

3) एक तरफ से यीशु कहा गया ?


ध्यान से सूने :-


1) Christmas किसका है ? यीशु का

2) जन्म दिन किसका है ? यीशु का

3) किस को Highlight करना है ? यीशु को


                  ( लूका 2:9-11) 


और परमेश्वर का एक दूत उनके पास आ खड़ा हुआ; और प्रभु का तेज उनके चारों ओर चमका, और वे बहुत डर गए। तब स्वर्गदूत ने उनसे कहा, “मत डरो; क्योंकि देखो, *मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ;* जो सब लोगों के लिये होगा, कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और वही मसीह प्रभु है।”



1) वो बड़े आनन्द का सुसमाचार कहा गया!

2) वो अच्छी खबर कहा गई!

3) नहीं चाहिए Santa Claus की खबर!

4) नहीं चाहिए Christmas tree की खबर!

5) नहीं चाहिए केक कौन सा है!

6) वो message कहा गया!

7) Christmas का region कौन है ?

9) Christmas का season कौन है ?


जैसे हम सभी जानते हैं 

क्रिसमस का सीज़न चल रहा है! 


1) एक ही है, वो है यीशु मसीह है!

2) तो यीशु कहा गया ? --(2)


Christmas tree क्यों ?

 Santa Claus क्यों ?


1) घर को paint करना गलत नहीं है!

2) अच्छे कपड़े पहनना गलत नहीं!

3) Family के साथ अच्छा खाना खाओ , 

      hotel में जाओ , गलत नहीं है!

4) पर इन सब में यीशु highlight होना चाहिए!

5) Church में आप Christmas कर रहे हो‌ ,

       यीशु highlight होना चाहिए!


जैसे ही 24 December की रात को 12 बजते है, 

Media वाले खास करके catholic Church के दरवाजे पर आ जाते हैं!


1) और Church के father से पूछते हैं!

2) Sir आज क्या है ?

3) Father कहता है आज से 2021 साल पहले 

     एक baby पैदा हूआ है!

4) उनको कौन‌ बताए , Media वालों को!

5) कौन बताए , भारत वालो को!

6) कौन बताए , America वालों को!

 

2021 साल पहले baby नहीं बाप पैदा हुआ था ?


1) Not baby

2) सब का बाप पैदा हूआ था!

3) एक ऐसा मसीहा पैदा हुआ जिसने सारी दुनिया  

      का उद्धार किया!


ध्यान से सूने :-


 ⭐ ST, Nicholas Myr - (सेंट निकोलस          मेयर ) ये एक व्यक्ती था , 

        बाद में इसका नाम हो गया Santa                Claus


1) ये 4 century में एक bishop था, 

     जो Turkey (तुर्की) में था!

2) इस का एक अच्छा आदत था ,

     ये आदमी गलत नहीं था!

3) Gift बांटना, दूसरो की मदद करना!

4) राह चलते किसी की मदद करना!

5) जिसके चलते फिर लोगों ने इसे रंग देना शुरू

     किया!

7) इसको लोगों ने अलग पहचान देनी शुरू करी!


16 century के बाद में catholic और उसके बाद में और भी 

denomination (डीनामीनेशन)  इस लाल कपड़े वाला आदमी , इस को इतना promote किया गया,


Gift के मामले में!


लेकिन इस के पीछे छीप गया कौन यीशु!



⭐ अब बात करेंगे Christmas tree


                ( यशायाह 57:5 )

 

👉तुम, जो सब हरे वृक्षों के तले देवताओं के कारण कामातुर होते और नालों में और चट्टानों ही दरारों के बीच बाल-बच्चों को वध करते हो?


 

लिखा है green tree


                  (यिर्मयाह 2:20)


👉क्योंकि बहुत समय पहले मैंने तेरा जूआ तोड़ डाला और तेरे बन्धन खोल दिए; परन्तु तूने कहा, ‘मैं सेवा न करूँगी।’ और सब ऊँचे-ऊँचे टीलों पर और सब हरे पेड़ों के नीचे तू व्यभिचारिणी का सा काम करती रही।



लिखा है green tree


               (यिर्मयाह 10:1-5)


यहोवा यह कहता है, हे इस्राएल के घराने जो वचन यहोवा तुम से कहता है उसे सुनो।               “अन्यजातियों की चाल मत सीखो, न उनके समान आकाश के चिन्हों से विस्मित हो, इसलिए कि अन्यजाति लोग उनसे विस्मित होते हैं। क्योंकि देशों के लोगों की रीतियाँ तो निकम्मी हैं। मूरत तो वन में से किसी का काटा हुआ काठ है जिसे कारीगर ने बसूले से बनाया है। लोग उसको सोने-चाँदी से सजाते और हथौड़े से कील ठोंक-ठोंककर दृढ़ करते हैं कि वह हिल-डुल न सके। वे ककड़ी के खेत में खड़े पुतले के समान हैं, पर बोल नहीं सकती; उन्हें उठाए फिरना पड़ता है, क्योंकि वे चल नहीं सकती। उनसे मत डरो, क्योंकि, न तो वे कुछ बुरा कर सकती हैं और न कुछ भला।”



जो दुसरे करते हैं मत सीखो!


1) मुझे किसी denomination से दिक्कत नहीं है

2) अगर यीशु को highlight नहीं कर रहे तो  

     दिक्कत है!



               (यशायाह 42:8)


मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूँगा और जो स्तुति मेरे योग्य है वह खुदी हुई मूरतों को न दूँगा।             


1) मैं अपनी महिमा Santa Claus को नहीं दूंगा!

2) मैं अपनी महिमा Christmas tree को नहीं             दूंगा!

3) मैं किसी प्रकार के व्यक्ति को नहीं दूंगा!


         इसका मतलब क्या है ?


1) Santa Claus हो या Christmas tree 

2) इन सभी की अपनी जगह है!


 लेकींन यीशु की जगह कोई नहीं ले

  सकता - - - (2)


   अब अंत में :-


 जितने मुझे सुन रहे हैं मैं कहना चाहता हूं :-


1) Christmas आप किस reason से मना सकते        हैं!

2) आपका Christmas का season की पीछे एक        ही व्यक्ति हैं!


और वो यीशु मसीह


आप प्रचार करो डंके की चोट पे


1) बिना Christmas tree के

2) बिना Santa Cluas के

3) बिना लाल कपड़े के


आप present क्या कर रहे हैं!


1) आपको present किस को करना है!  

2) Santa Claus, Christmas tree को नहीं 


आपको present करना है यीशु मसीह को


तो आपको Highlight किसको करना हैं ? 


1) Christmas Tree को

2) या Santa Claus को

3) या फिर यीशु मसीह को


                 God bless you

No comments:

Post a Comment