Thursday, 30 December 2021

12 बातें सच्चे मसीहियों के साथ घटेगी (दुसरी बात 2 ) (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*अंत के दिनो में 12 बातें सच्चे मसीहियों के साथ घटेगी!* 


*दूसरी बात* 


*पकड़वाएंगे*


👉 *तब वे क्लेश दिलाने के लिये तुम्हें पकड़वाएँगे,*

(मत्ती 24:9)


✍️ *वे कौन है जो पकडवाएंगे!*


 *कौन पकडवाएंगा ?*


⭐ *अविश्वासी और विश्वासी!*


"अविश्वासी"


👉अभी हमें पता था हमारा शत्रु अविश्वासी है, वो यीशु को नही मानता वो हमें सताह सकता है!

👉हमें दूख दे सकता है! 


"विश्वासी"


👉तो अभी लिस्ट में आ गया विश्वासी!


👉और तुम्हारे माता-पिता और भाई और कुटुम्ब, और मित्र भी तुम्हें पकड़वाएँगे; यहाँ तक कि तुम में से कितनों को मरवा डालेंगे।

(लूका 21:16)


✍️जब वो भरमाए जाएगे (विश्वासी)

👉तुम को तकलीफ़ देंगे !


"ध्यान दें"


👉तुम तो पंक्के निकले!


👉जब वो भरमाए जाएगे तो वो चूप नहीं बैठेंगे ,सच्चे मसीहियों के पास आएंगे!


👉भाई आएगा,बहन आएगी, माता-पिता आएंगे, रिश्तेदार ये आएंगे!


👉और कहेंगे पकड़ो इनको!


👉ये बीत चूका है पहली सदी के सच्चे मसीहियों पर  


👉और तीसरी सदी के सच्चे मसीहियों पर 


👉और अब बीत रहा है इक्कीसवीं सदी सच्चे मसीहियों पर!


*सूने*:-


👉और ये बीतेगा किन पर सच्चे मसीहियों पर!


*जब आप सच्ची शिक्षा पर चलेंगे!*


✍️पत्नी विरोध में होगी!

👉माता-पिता विरोध में होंगे!

👉दोस्त विरोध में होंगे!

👉रिश्तेदार विरोध में होंगे!

👉पड़ोसी विरोध में होंगे! 

👉पास्टर विरोध में होंगा

👉और पूरा शहर विरोध में होगा!


*सूने*:-


✍️कुछ लोग फोन करके कहते हैं जब से खरी शिक्षा पर चलने लगे हैं!


👉लोग हमारे विरोध में हो गए!


👉लोग विरोध में होंगे यीशु ने पहले ही बोल दिया!


*सूने*:-


👉आप कहते हे ये problem वो problem 


👉problem तो होगा!


👉ये बात आपने दिमाग में गांठ बांध कर रखलो!


👉जिस दिन आपने तह कर लिया मैं खरी शिक्षा पर चलूंगा!


👉और दूनिया को भी ये ही सीखाऊगा तो तुम को पकड़वाया जाएगा!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment