आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*क्या सेवा करने वाला, सेवक नरक जा सकता है ?*
✍️एक ऐसा वचन पढ़ते वक्त डर लगता है!
👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
(मत्ती 7:21)
*मतलब*:-
✍️ देशी,विदेशी कोई भी प्रचारक हो ठीक से नहीं समझाया तो ?
(गई भैंस पानी में)
✍️आप सोच भी नहीं सकते क्या हो जाएगा!
*उदाहरण*:-
👉मूसा ने परमेश्वर की बात को हल्के में ले लिया!
*उदाहरण*:-
✍️ *आप देश के PM,CM, को हल्के में ले सकते हैं!*
*👉पर परमेश्वर को हल्के में नहीं लेना!*
*सूने*:-
✍️ *यह कौन लोग है ?*
👉उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’
(मत्ती 7:22)
✍️ ये बोतल वाले मसीह नहीं है!
*मतलब*:-
👉दूध पीने वाले!
✍️ये बाईबल के Christian है, इसमें!
👉विशप है!
👉पास्टर है!
👉बाईबल टीचर हैं!
👉 भविष्यवक्ता है!
👉तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’
(मत्ती 7:23)
*उदाहरण*:-
✍️न्याय के समय हम कहेंगे प्रभु पहचाना!
👉मैं वो हूं जिसने मै पंजाब में सेवा की!
👉मैं वो हूं जिसने UP में सेवा की!
👉मैं वो हूं जिसने MP में सेवा की !
👉मैं वो हूं जिसने पूरे भारत में सेवा की!
✍️यीशु सिंघासन पर बैठा होगा!
👉और खुल कर कहेगा,मेरे पास से चले जाओ!
*सूने*:-
👉हो सकता है आपने दारु नहीं पीया!
👉हो सकता है आपने व्यभिचार नही किया!
(गाड़ी कहा अटक जाएगी )
✍️ *एक काम नहीं किया ?*
👉उसकी इच्छा पर नहीं चला!
*उदाहरण*:-
✍️एक सेवक ने एक आदमी को बहुत बार कहा तोबा नहीं करोगे तो नरक जाओगे!
👉दोनों प्रभु के पास चले जाते हैं!
👉यीशु आपने सिंघासन पर बैठे हैं!
👉उस आदमी ने जिस ने तोबा नहीं की उसको पता है मुझे तो नरक जाना होगा!
👉वो आदमी जो नरक की तरफ जा ही रहा था!
👉वो पीछे मुड़कर देखता है सेवक उसके पीछे आ रहा है!
👉उस आदमी ने सेवक से पुछा तुम कियू नरक जा रहे हो ?
👉सेवक बोला सब कुछ किया पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!
*मतलब*:-
👉उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’
(मत्ती 7:22)
✍️पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!
👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
(मत्ती 7:21)
*सूने*:-
✍️बाईबल हाथ में पकड़ कर नरक जा रहे हैं शर्म आनी चाहिए!
👉सेवा मजाक नहीं !
👉“सरदीस की कलीसिया के स्वर्गदूत को लिख: “जिसके पास परमेश्वर की सात आत्माएँ और सात तारे हैं, यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ, कि तू जीवित तो कहलाता है, पर है मरा हुआ। जागृत हो, और उन वस्तुओं को जो बाकी रह गई हैं, और जो मिटने को है, उन्हें दृढ़ कर; क्योंकि मैंने तेरे किसी काम को अपने परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया।
(प्रकाशितवाक्य 3:1-2)
✍️जो मिटने पर है:-
*मतलव* :-
✍️ *वो कौन सा काम है ?*
👉परमेश्वर का काम(सेवा का काम)
👉जो काम रह गया है खत्म कब करेगा!
👉मैंने तेरे किसी काम को परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया है!
👉इसलिए स्मरण कर, कि तूने किस रीति से शिक्षा प्राप्त की और सुनी थी, और उसमें बना रह, और मन फिरा: और यदि तू जागृत न रहेगा तो मैं चोर के समान आ जाऊँगा और तू कदापि न जान सकेगा, कि मैं किस घड़ी तुझ पर आ पड़ूँगा।
(प्रकाशितवाक्य 3:3)
✍️तु याद कर तुने कैसी शिक्षा पाई है!
*सूने*:-
✍️ गीत गाते हैं यीशु जल्दी आ जा वो आ गया तो problem हो जाएगी !
काम उल्टे पुल्टे है!
👉और उल्टा परमेश्वर को हुक्म देते हैं मेरी मिटिग में आ जाना!
👉सेवा मजाक नहीं है!
👉अन्दर आ कर भी (मसीह में) बाहर की तरह जी रहे हैं!
👉उस दिन अच्छे-अच्छे लाईन में नजर आएंगे!
👉जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूँ,” और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उसमें सत्य नहीं।(1 यूहन्ना 2:4)
✍️उसकी आज्ञा को नहीं मानता!
*सूने*:-
✍️ *आप कहेंगे आपका किया problem है आप का नहीं बाप का!*
*उदाहरण*:-
✍️दो ड्राइवर गाड़ी में बैठे हैं :-
👉 एक ड्राइवर ठीक से नहीं चलाता तो दूसरे ड्राइवर को तकलीफ होती है!
*उदाहरण*:-
✍️एक पास्टर ठीक से काम नहीं करता तो!
👉दूसरे पास्टर को तकलीफ होती है!
✍️एक आराधक ठीक से काम नहीं करता तो!
👉दूसरे आराधक को तकलीफ होती है!
✍️एक बाईबल टीचर ठीक से काम नहीं करता तो!
👉दूसरे बाईबल टीचर को तकलीफ होती है!
*सूने*:-
✍️ *सेवा मजाक नहीं है!*
👉 *ठीक से सीखाया है तो बच गए ,गलत सीखाया है तो फंस गए!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment