Tuesday, 7 December 2021

क्यों यीशु मनुष्य बनकर आया (हिंदी)

         क्यों यीशु मनुष्य बनकर आया


 ★ पहिला कारण :-


1) आदम की जगह लेने को 


     1) क्या कभी ऐसा प्रचार सुना था ?

     2) क्या कभी ऐसा वचन सुना था ?

     3) क्या कभी ऐसा प्रचारों को सुना था ?


इस पृथ्वीवर 25 डिसेंबर को यीशु पैदा हुवा लेकिन क्यों पैदा हुवा ?


       1) आपको खांना खिलाने नहीं 

       2) आपके बेटा , बेटी , भाई को जिंदा कराने नही 

       3) आपको चंगाई कराने नही 

       4) दृष्टा आत्मा निकालने नही 


तो लिखा है , आदम की जगह लेने यीशु पैदा हुवा ।


तो प्रश्न उठता है , क्यों ?


            इसकी वजह है


 आदम आज्ञाकारी नहीं था, यही सबसे बड़ा कारण है।


                   रोमियों 5:19

क्योंकि जैसा एक मनुष्य के आज्ञा न मानने से बहुत लोग पापी ठहरे , वैसे ही एक मनुष्य के (यीशु) आज्ञा मानने से बहुत लोग धर्मी ठहरेंगे ।


1) क्योंकि इस पृथ्वीके उपर पहला आदम Fail हो  गया

 2) परमेंश्वर की आज्ञा मानने में , जीसके चलते आदम  आज्ञाकारी नही था

3) जीसके वजह से यीशु को आदम की जगह लेने    दुसरा आदम बनके आना पड़ा ।


           यीशु मसीह इस पृथ्वी पर ,,


    1) मेरे मुस्लीम भाई तुम सुनो 

    2) मेरे हिंदूभाई तुम सुनो

    3) मेरे हर एक जाती के लोगो तुम सुनो

    4) मेरे यहूदी भाई तुम सुनो

    5) जीतने मेरे कॅथलीग भाई है तुम सुनो

   6) की यीशु मसीह एक बेबी बनकर जरुर पैदा हुवा, 


 लेकिन उसको बेबी ( Baby ) बनाके मत रखो

              1) क्योंकि वह बेबी नहीं है, 

              2) वह सब का बाप है (2)


  मुझे पवित्र नहीं बनना है,


1) यीशु की पवित्रता में पवित्र रहना है 

2) मुझे बाहर की धार्मिकता में नहीं तो 

3) मुझे यीशु की धार्मिकता में धर्मी बनना है 

4) पहाड़ के उपर , पहाड के नीचे 

5) चाँद , सूरज कुछ नही करना है 


क्योंकि यीशु की आज्ञा मानने से मैंने भी आज्ञा मान ली


आप कितना भी - - - 


1) बकरी का खून , मुर्गी का खून ,  बछडा का खून

2) इसका खून ,उसका खून ,सफेद कपडा , लाल कपडा 

3) सर के बाल उतार दो , आप राख ओढ लो 

4) आप कभी-कभी पवित्र नहीं बन सकते

5) धर्मी नही बन सकते 


लेकींन एक व्यक्ती है, एक मसीहा ऐसा आया उसने आज्ञा मानी 


अ) और उसकी आज्ञा मानने से

ब) हम सब आज्ञा मान ली

क) सबको माफ कर दिया यीशुने


किसकी जगह ले ली तो आदम की जगह ले ली



आदम की जगह लेने के लिए यीशु मसीह को शरीर में पैदा होना पड़ा ।


1) न्याय के दिन हर एक जाती का मनुष्य उस यीशु के  सामने खडा  होंगा

 2) तो जिसने भी अपना जीवन यीशू को दिया है बच    जायेगा

3) और जीसने अपना जीवन यीशु को नहीं दिया 

4) तो उसकी हालात बुरी होंगी 

5) उसका जीवन नरक में जाएगा


 ★  दुसरी वजह - 


2) हमारे लिए प्रायश्चित बना


                    इब्रानियों 2:17 


इस कारण उस को चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिस से वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बन्ध रखती हैं, एक दयालु और विश्वास योग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्चित्त करे।


ताकी लोगो के पापो के लिए प्रायचित्त करे ।



★ महायाजक क्या करता था


1) किसी जानवर का खुन लेकर परमेश्वर के पास अती पवित्र स्थान में खड़ा हो जाता था । 

2) और ये कहता था, मैं हूँ महायाजक इनके प्रति में  खडा हुवा हु 

3) आपके सामने पिछे 6000 लोग खडे है 

4) उनके पापो का लहू , बकरी के रूप में उसके मेमने के रुप में खडा हु

5) इनको माफ कर दे

6) लेकिन यीशु को देख लो दोस्तो

7)  यीशु खुद खुन लेकर प्रायचित्त बन गया

8) इसलिए यीशु शरीर में जन्मा

9) ताकि हमारे लिए प्रायश्चित्त कर सके ।


 ★ तिसरी वजह :-


3) हमारे लिए महायाजक बना :-


क्यों ? ताकि हमको सहाय्यता कर सके


                   इब्रानियों 2:18 

क्योंकि जब उसने (यीशु ) परीक्षा की दशा में दुख उठाया, तो वह उन की भी सहायता कर सकता है, जिन की परीक्षा होती है॥


                    इब्रानियों 4:15 

क्योंकि हमारा ऐसा महायाजक नहीं, जो हमारी निर्बलताओं में हमारे साथ दुखी न हो सके; वरन वह सब बातों में हमारी नाईं परखा तो गया, तौभी निष्पाप निकला।


 1) ऐसा यीशु है आपकी सहायता करेगा

 2) कब ? जब आप दुःख में है, तकलीब में है, 

 3) जब आपको पता चलता है की सब रास्ते बंद हो है  चुके हैं

4) बहुत टॉचर है, बहुत वेदना है, बहुत दर्द है,

5) तब यीशु कहता है, में हुना

6) क्या बनकर महायाजक बनकर 

7) तुम्हारी सहायता करूँगा


  अ) यीशु को दर्द क्या है ये पता है, 

   ब) यीशु को भूक क्या हैं , ये पता हैं 

   क) यीशु को प्यास क्या है , पता है

   ड) घर नहीं होना , पता है 

   इ) पैसे नहीं होना , पता है,

   ई) अपमान होना क्या है , पता है

   ए) बदनामी क्या है , पता है

   ऐ) झुट बोलकर बदनाम करना , पता हैं

   ख)  घर में से बाहर निकालना , ये पता है

   ग) यीशु को कोई पागल कहते थे , ये पता था


1) आपको कोई बुरा कहता है , यीशु उससे गुजर चुका हैं

 2) आपको तकलीब है, यीशू उससे गुजर चुका है

 3) आप अभी दर्द में जी रहे हैं, यीशु उससे गुजर  चुका है

4) आपको कोई पागल कहता हैं , यीशु उससे गुजर चुका हैं 

5) घर वाले आपको नाम रखते हैं , यीशु उससे गुजर चुका हैं

4) यीशु कहता हैं मेरा बेटा , बेटी , दास, दासी में    इससे गुजर चुका हैं 

 5) और में ऐसा महायाजक हूँ , जो तेरी में  सहायता कर सकता हु


इसलिए यीशु शरीर में जन्मा , ताकि हमारे लिये महायाजक बन सके


★ चौथी वजह :-


 4) हमारे लिए मध्यस्थ बना 


             क्यों ?


1) परमेश्वर के पास हमारे लिए बिचवाई (मधियस्त)  करने के लिए एक चाहिए

2) परमेश्वर डायरेक मनुष्यों से बात नहीं करेगा 

3) अगर करेगा ना तो आदमी मर जाएगा


उदा . मुसा 


1) मुसा 40 दिन परमेश्वर के पास बात करके नीचे      क्या उतरा तो इस्राएली क्या कहती हैं 

2) आपका चेहरा नहीं देख सकते , बोला क्यों?

3) आपके चेहरे पर रोशनी है, पडदा डालो, कपडा डालो तब देख सकते है

4) परमेश्वर की किरने नहीं देख सकते

5) परमेश्वर की छाया मुसा की चेहरे की , उसको नहीं  देख सकते

6) तो तुम परमेश्वर को कैसे देख पाओगे ?

7) तो तुम मर जाओगे


इसलिए परमेश्वर को शुरू से एक बिजवाई ( मध्यस्त ) चाहिये था


वो कौन बना ,,


                  1 तीमुथियुस 2:5


क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है।



कुछ लोग कहते है कि येशू मनुष्य GOD कैसे हो सकता है ?

येशु मसीह मनुष्य बनके आया क्योंकी बायबल कहती है ,,


 1) लकिन ये पत्ता लगाओ वो बिचवाई के लिए वो          इन्सान बना

 2) आदम की जगह लेने के लिए वो मनुष्य बना 

 3) महायाजक बनने के लिये मनुष्य बना

 4) सहायता करने के लिए मनुष्य बना


वो बिचवई इसलिए बना की , उसका मकसद क्या है?

तो ,,,


             इब्रानियों 7 : 25


इसी लिये जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उन का पूरा पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उन के लिये बिनती करने को सर्वदा जीवित है॥



इसी लिए जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते है 

                         [ इब्रा 7:25 ] 


  कौंन आते है ? ..


1) हिंदू आते है

2) मुस्लिम आते है 

3) शीख आते है

4) बुधिस्त आते है

5) पारसी आते हैं 

6) जैन आते है

7) यहुदी आते है 

8) आदिवासी आते हैं

9) गरीब आते है 

10) आमीर आते है



अ) जो उसके पास आते है वो यीशु उनका पुरा-    पुरा उदधार कर सकता है, क्यों ? 

ब) क्योंकि वह उनके लिए बिनती करने को सर्वदा जावीत है


परमेश्वर के बगल कौन बैठा हैं ?


1) एक ऐसा व्यक्ती जो 100 % परमेश्वर भी है 

2) और 100 % इन्सान भी है (2)

3) यीशु ने अपना लहू बहाया है

4) यीशूने इनके लिए हैं प्रार्थना कि है 

5) यीशू बैठा हैं परमेश्वर के पास, आपके पास

6) आप यीशू को देखो 

7) वो मसीह कहता मै बिजवाई करुंगा


 उदा . मुसा


1) जब तक इस्राईलो के पास में मुसा था  (बिचवाई] 

2) हाऊन को पता था, हुर उसको पता था जब तक    मुसा का हाथ उठा रहेगा 

3) जब तक ये मधियस्त करते रहेंगा, बिचवई करता    रहेगा 

4) हम पिलीस्ती से , हम कनानीयो से , हम शत्रू से      जीतते रहेंगे


अ)  मुसा को रखा था बिचवाई इस्राईलीयों  के लिए 

ब) एलियाह की बात कर लू एलिय्याह को    रखा था मधीयस्त करने


                     याकूब 5:17 

एलिय्याह भी तो हमारे समान दुख-सुख भोगी मनुष्य था; और उस ने गिड़िगड़ा कर प्रार्थना की; कि मेंह न बरसे; और साढ़े तीन वर्ष तक भूमि पर मेंह नहीं बरसा।



तो परमेंश्वर ने मुसा को ,एलिय्याह को बिचवई करने रखा था 


 1) तो आपके पास भी अनंतकाल का जो कभी भी    नही मर सकता , हमेशा जींदा रहेगा

 2) उसको वापस कोयी मौत नहीं मार सकती

 3) इसको कबर नही रोक सकती 

 4) परमेश्वर के ठिक बगल मैं खडा होकर , बैठ कर    आपके लिए बिचवाई कर रहा है । 


                 रोमियो 8:34 

             

फिर कौन है जो दण्ड की आज्ञा देगा? मसीह वह है जो मर गया वरन मुर्दों में से जी भी उठा, और परमेश्वर की दाहिनी ओर है, और हमारे लिये निवेदन भी करता है।


 1) परमेंश्वर कहता है मुझे मुसा नही चाहिए ? 

 2) मुझे एलिय्याह नही चाहिए ?

 3) मुझ कोयी भी नॅशनल, इंटरनॅशनल, ऑफ्रिका ,    अमेरिका , इधर का , उधर का ,  

4) बडा-बड़ा नाम वाला, सेवक नहीं चाहिये ?


             क्यों ?

 क्योंकि मेरे पास में एक मसीहा है जो मेरे लिए बिनती करता है ।


 इसलिए जब आपके पास इतना अच्छा  मधीयस्त हैं तो यहा- वहा क्यों जाते हो ?


1) इससे प्रार्थना क्यों करवाते है ?, उससे प्रार्थना क्यों करवाते हैं ? 

2) उसको पैसे भेज दो, इसको दस हजार दे दो,        उसको  15 हजार दे दो

3) ना जाने क्या-क्या रिपोर्ट आती है

4) लोग कहते है प्रार्थना कर दो, प्रार्थना कर दो, 

5) तो ये क्यों भुल गये की आप के पास में ऐसा पास्टर है

6) आपके पास मैं ऐसा प्रभु है, आपके पास में ऐसा      रखवाला है


   ( इब्रानियो 13:20 )  यीशु मशीह पास्टर है

अब शान्तिदाता परमेश्वर जो हमारे प्रभु यीशु को जो भेड़ों का महान रखवाला है सनातन वाचा के लोहू के गुण से मरे हुओं में से जिला कर ले आया।


तो आपको किसके पास जाना है दोस्तो ?


1) हम क्यों इधर-उधर भटक रहे है? 

2) हम क्यों प्रार्थना निवेदन दे रहे हैं 

3) कभी इसकी , कभी उसकी, कभी प्रेयर टॉवर ,      कभी ये  टावर, कभी वो टावर


लेकींन आप यीशु के पास क्यों नहीं आते ? 


1) जीसके पास में है आपकी सारी समस्यों का पावर 

2) मेरे लिए प्रार्थना करता है , मधियस्त करता है ,

3) मैं नही भागुगा इधर-उधर , मैं अभी चिटीया नही    भेजुगा

4) किसी संस्था को मैं चिटीया नहीं भेजूगा 

5) किसी देश-विदेश में , अमेंरीका , आफ्रिका में प्रेयर फॉर मी ( Preyer For Me )

6) ऐसी किसी प्रकार का फोन, ऐसा किसी प्रकार का  चिटी 

7) ऐसा किसी प्रकार का Facebook के उपर

8) ऐसा किसी प्रकार का नॉन्सन्स में नहीं करूँगा


             क्यों ?


 क्योंकि मुझे पता चल गया है ( रोमी 8:34 ) 


A) मेरे पास ऐसा मधीयस्त है ,जो

B) मेरे लिए प्रार्थना करता है, 

C) प्रार्थना कर रहा है ।


★ सोचिए क्या मसीहा मीला है 


 A) इसको कहते ख्रिशन्याटी

 B) इसको कहते है इसायत

 C) इसको  कहते हैं सच्चा सेवक 

 D) इसे कहते हैं सच्चा मसीहा का बच्चा

 E) ये नही सिखा रहे है, कचरा शिखा रहे है 


 

★ पाचवी वजह :-


5) हमारे लिए परमेश्वर को प्रगट किया :-


किसने ? यीशुने


 A) परमेश्वर कैसे होता है ? 

 B) परमेश्वर का असली रूप क्या हैं

 C) परमेश्वर का अस्तीत्व क्या है ?


यीशुने परमेश्वर को प्रगट किया ।


क्यों ?


A) अगर यीशू नही आता ,  

 B) तो हम परमेश्वर को कभी नहीं जान पाते 


कहा लिखा है ?


                       यूहन्ना 1:18 

परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र (यीशु ) जो पिता की गोद में हैं, उसी ने उसे प्रगट किया॥



किसको ? परमेंश्वर को 


A) यीशू पिता के गोंद में बेबी बनकर बैठा है ऐसा नही लिखा है 

B) ये बायबल वाली भाषा है, जैसा लाजर अब्राहम के  गोद मैं है याद आया ।

 

 

★ किसको प्रगट किया - परमेंश्वर को ।


 A) नही तो हम नहीं जान पाते परमेश्वर क्या करता हैं

 B) हम नहीं जान पाते परमेंश्वर कितना दयालू है

 C) परमेंश्वर कितना प्रेमी है, परमेश्वर कैसा है नहीं        जान पाते



 ★ तो परमेंश्वर को प्रकट करने के लिए          मानवजात Fail हो गयीं


 A) अब्राहाम फेल हो गया , परमेश्वर को प्रगट करने 

 B) मुसा फेल हो गया , परमेश्वर को प्रगट कर नही      पाया 

 C) जोशवा फेल हो गया , परमेश्वर को प्रकट कर नहीं  पाया

 D) डेविड , शैल , जीतने  प्रॉफिट थे , वो सब के सब  Fail हो गये 

 E) इसलिये परमेश्वर ने खुद को चुन लिया कि , में        यीशु को भेजुगा

 F) इन्सान बनकर , मेरा नबी बनकर, मेरा प्रॉफिट      बनकर मुझे प्रगट करेगा।


                     1 यूहन्ना 5:20 

और यह भी जानते हैं, कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उस ने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, ( पिता )



 A) इसका मतलब है की यीशु मसीह इस पृथ्वी पे        क्यों आया ?

 B) क्योंकी यीशु मसीह पृथ्वी पर परमेश्वर को लेकर आया


कहा लिया है.


                      कुलुस्सियों 2:9 

क्योंकि उस में ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह वास करती है।


A) येशु परमेश्वर को प्रकट क्यों प्रकट कर सकता है ?

B) क्योंकि यीशु खुद परमेश्वर है



उदा . फिलीप


A) मुझे पिता को देखना है, मुझे परमेंश्वर को देखना है ये फिलीपने कहा ,

B) तो यीशुने क्या कहा जीसने मुझे देखा उसने पिता  को , परमेश्वर को देखा है। 


अ) तुम मुस्लीम भाईयों , तुम हिंदू भायीयों, तुम अन्य जातियो , तुम यहुदी

ब) तुम Only Jesus वाले, तुम Yohova Vitness वाले ,  माता येरुशलेम वाले

क) तुमको ये बात क्यों समज नही आती कि ,

ड) यीशु मसीह में ईश्वरत्व सारी परिपूर्णता सदेह    वास करती है 


  

★ छटवी वजह :-


6) सैतान के कामों को नाश करना :-


A) सैतान को लगा की आदम को तो मैंने फसा दिया  और ये मेरे हाथ की कथपुतली है 

B) में जैसा चाहू नचा सकता हु , में जैसा चाहु  पाप      करवा सकता हु

C) मैं जैसा चाहू नरक डाल सकता हूं, लेकिन उसको  नहीं पता था की परमेश्वर, परमेंश्वर बनकर नही          आएगा

D) लेकिन परमेश्वर मनुष्य बनकर सैतान के कामों का नाश करने के लिए पृथ्वी पर पैदा हो चुका हैं ,

E) आजसे 2000 साल पहले


अ) अपने पानीका बप्तीसीमा लिया,  किसी संस्था से जुड़ने के लिए नहीं लिया है , 

ब) ख्रिशन का लेबल लगाने के लिए , नहीं लिया है, 

क) बायबल को अपने इसलिए नहीं पकडा है कि , तुम इसाई हो। नहीं, नहीं No, No

ड) तो इसलिये मसीह बने ,  बप्तिस्मा लिये ,      बायबल हाथ मे पकडे ताकि तुम यीशु के हो 

इ) और यीसु के वजह से तुम सैतान के कामो को नाश कर सकते हो


परमेश्वर का पुत्र ( यीशु ) इसलिये प्रगट हुआ, कि शैतान के कामों को नाश करे।



यीशु कि असली वजह मनुष्य बनकर आया ये छे कारण हैं ।


1) आदम की जगह लेने को

2) हमारे लिए प्रायश्चित बना

3) हमारे लिए महायाजक बना 

4) हमारे लिए मध्यस्थ बना

5) हमारे लिए परमेश्वर को प्रगट किया 

6) सैतान के कामों को नाश करना 


No comments:

Post a Comment