सुसमाचार
गुड फ्रायडे , ईस्टर , और ख्रिसमस क्या है ?
रोमियो 4:25
वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया
यीशू को किसने पकडवाया ?
क्यों पकडवाया ?
1) यीशु को 30 चांदी के सिक्के मे बेचकर नहीं
2) यीशु को गाल पर चुंबकर यहूदा इस्कॉर्योत ने नही पकडवाया
3) यहुदा इसकोर्योत नही तो हमारे अपराधोने यीशू को पकडवाया
लिखा हैं , मेरे अपरधो ने , तुम्हारे आपरधो ने , मानव जाती के अपरधो ने यीशू को पकडवाया
कभी ये सच्चाई जानते थे ?
1) चर्च मे , पॅन्टेकोस्टल चर्च हो , मेन लाईन चर्च हो , कोनसा भी चर्च हो
2) वहा यह प्रचार करो की यीशू को किसने पकडवाया था , यहूदा इस्कॉर्योत ने नही
3) बल्की मेरे पापो ने , मानव जाती के पापो ने के यीशू को पकडवाया
यशयाह 53 : 6
हम तो सब के सब भेंडो के समान भटक गये थे
1) आदम के गलती से , यीशु मसीह से लेकर , आज तक सबके सब भटक गये है
2) ईश्वर को जाने वाला कोई नही है
3) सच्चा परमेश्वर को जाने वाला कोई नही
4) तुम लोग अल्ला बुलाते होना , तुम लोग खुदा बुलाते हो ना , तुम लोग ईश्वर बुलाते हो ना
5) वो वही परमेश्वर , यहोवा , एलोहिम कहता है सब भटक गये है
6) तुम लोग कहते हो ना की सब रास्ते एक है
7 ) तो ऊपर बैठा हुवा परमेश्वर कहता है सब भटक गये है
यशायाह 53:6
हम तो सब के सब भेड़ों की नाईं भटक गए थे; हम में से हर एक ने अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा ने हम सभों के अधर्म का बोझ उसी पर लाद दिया॥
1) कृस कंधे पर उठाकर येशू चल रहा था
2) तो उसको रोमी सरकार के तरफ से दी हुई सजा नही थी
3) वह पिलातो की तरफ से दि हुई सजा नही थी
4) उसको हेरोद के तरफ से मिली हुई सजा नही थी
बल्की यीशु के उपर जो कृस लादा गया था
वह मानव जाती के पापो के लिए कृस लादा गया , जो सब भटक गये थे । - - (2)
क्यों चीड हैं पत्थरो को ईश्वर माननेवाले की,,
1) क्यों चीड है प्लास्टिक और लकडी को ईश्वर कहने वालो से
2) क्यों चीड है ऐसे लोगो से पेड के उपर , पेड के नीचे ,
3) पानी के ऊपर , पानी के नीचे , पहाड के उपर , पहाड के नीचे ईश्वर को धुंडते रहते हो
4) उनसे परमेश्वर को क्यों चीड हैं ? क्योंकी तुम जब भटक गये थे
5) तो तुमको सही रास्ता दिखाने के लिए यीशु के उपर क्रूस लाद दिया गया था
हे सच्चाई नही दिखाते ना आप लोग ,,(2)
1) कहते हो यीशु आपसे प्यार करते है
2) जैसे हो आ जाओ , आप जो भी करे आ जाओ
3) संडे को चर्च में हालेलुया करो , स्तुती करो
4) फिर उसके बाद मंडे से सातर्डे पब जाओ , थेटर जावो ,
5) दारु पिओ , नशा करो , गलत काम करो
6) फिर भी प्रभू प्यार करेगा
नही करेगा प्रभू प्यार ,,, (2)
1) जब भटके हुवें थे तबी रास्ता निकाला था
2) और रास्ते मे आकर फिर से भटक गये
3) तो कौन सा रास्ता निकालोगे ?
प्रेरितों के काम 10:43
उस की सब भविष्यद्वक्ता गवाही देते हें, कि जो कोई उस पर (यीशू ) विश्वास करेगा, उस को उसके नाम के (यीशू ) द्वारा पापों की क्षमा मिलेगी॥
ऐसा क्यों ?
1 पतरस 2:25
क्योंकि तुम पहिले भटकी हुई भेड़ों की नाईं थे, पर अब अपने प्राणों के रखवाले और अध्यक्ष के पास फिर आ गए हो।
1) यीशुने क्रूस उठाया हिंदू भाई के लिये
2) यीशुने क्रूस उठाया मुस्लिम भाई के लिये
3) यीशुने कृस उठाया बुद्धिष्ट भाई के लिए
4) यीशुने कृस उठाया यहुदी भाई के लिए
5) यीशुने कृस उठाया जैन , शीख , आदिवासी भाई के लिए
6) यीशुने क्रूस उठाया जो देख रहे और सून रहे हैं
A) ए क्यों नही प्रचार किया जाता गुड फ्रायडे के दिन ?
B) ए क्यों नही प्रचार किया जाता ईस्टर के दिन ?
C) ए क्यों नहीं प्रचार किया जाता क्रिसमस के दिन ?
1) कहते है यीशु आपको गाडी देगा , बंगला देगा , नोकरी देगा , बिजनेस बडायेगा
2) Good Friday के दिन कौंनसा प्रचार किया जाना चाहिये था
3) Ester के दिन कौंनसा प्रचार किया जाना चाहिये था
4) Christmas के दिन कौंनसा प्रचार किया जाना चाहिये था
आज कोंसा प्रचार किया जा रहा है - - - (2)
1) गुड फ्रायडे , ईस्टर , christmas बडे शान से मनाया जाता है
2) सब के लिए आशिष की दुवा की जाती है
3) चंगाई के लिए दुवा की जाती है
4) गाडी , बंगला , नोकरी , बिजनेस के लिए दुवा की जाती है
यीशु पर हमे क्यों विश्वास करना हैं ?
कुलुस्सियों 2:13
और उस ने तुम्हें भी, जो अपने अपराधों, और अपने शरीर की खतनारिहत दशा में मुर्दा थे, उसके साथ जिलाया, और हमारे सब अपराधों को क्षमा किया।
1) क्या कभी किसी ने कहा है मेरे पास आ जाओ , में तुम्हारे पाप माफ कर दूंगा , शिवाय यीशू के , निकाल के बता दिजे ,
2) क्या कभी कोई ईश्वर , क्या कभी कोई देवता , क्या कभी पक्षी , जानवर , सुरज , गॅलेक्सी , पृथ्वी की चीजे कभी इंसान को कही है मेरे उपर विश्वास करो , मै पाप माफ करुंगा ,
3) यीशु कहता है , विश्वास करो मै तुम्हारे पाप माफ करुंगा आपको ऐसे गुना से माफी मिलेगी , आपको ऐसी गुना से तोबा मिलेगा जिसको कोई पृथ्वीपर नही कर सकता ।
4) कोई भी ग्रंथ उठाकर पढलो आपको नही मिलेगा , वो चाहिये कुराण हो , वो चाहे ऋग्वेद हो , हिंदू का श्लोक हो , गीता हो , क्या किसीं ने कहा में तुम्हारे पाप माफ करुंगा ?
5) आपको नही मिलेगा , सिर्फ यीशूने कहा है मै तुम्हारे पाप माफ करुंगा ।
लेकिन ये असली पहचान यीशु की क्यों नही दिखाई जाती
1) जब यीशु की असली सच्चाई दिखाएंगे
2) जो सब मानव जाती के लिए यीशुने अपना प्राण दे दिया
3) तब खरे अर्थो से गुड फ्रायडे , ईस्टर , ख्रिसमस मनाया जा सकता है ।
जय मसीह की
No comments:
Post a Comment