आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*मसीहा एक Title है*
✍️ *और इसी Title के साथ यीशु लाए थे!*
Greek Name:-
Christos - 5547
*ये हैं मसीहा का title*
👉 *एक नाम से आया था*:-
👉हिन्दी में :- यीशु
👉English:- Juses
👉Greek:- EE-AY-SOOCE
ईसुस -2424
✍️ लेकिन दूसरा नाम मसीहा:-
👉IN Hebrew:-
Masiah
👉ये क्या हैं!
👉 *ये हैं एक title है*
👉ऐसा आएगा,ऐसा आएगा!
👉जिसका जिक्र दानिएल ने मूसा ने और कई भविष्यवक्ताओं ने किया!
👇 *ये वचन आपको याद होगा!*
👉शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “तू जीविते परमेश्वर का पुत्र मसीह है।”
(मत्ती 16:16)
✍️ *ये title था यीशु का!*
👉यीशु को अभिषेक करके भेजा गया था,मसीहा के title के साथ!
👉तु मसीहा होगा!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *यीशु का जन्म इसाई धर्म की स्थापना करने के लिए नहीं हुआ!*
👉फिर से कहता हूं ईसाई धर्म का नहीं!
👉 *बल्कि परमेश्वर का राज्य इस पृथ्वी पर आए!*
👉ये उसका मकसद था!
👉ईसाई धर्म नहीं!
👉 जितने मेरे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, बुद्धिस्ट, पारसी मेरे भाई सून रहे हैं, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं!
👉आपको एक गलत फेमी हो गई है!
👉आपको लगता है हम ईसाइयत का प्रचार करते हैं!
👉मैं हाथ जोड़कर कहता हूं Sir अपनी गलत फेमी को दूर कर लिजिए!
👉हम जितने भी जिनको आप सून रहे हम ईसाई धर्म का प्रचार नहीं कर रहे!
👉 *क्योंकि यीशु खुद भी ईसाई धर्म की स्थापना करने के नहीं आया!*
__________________
✍️ *तो क्यों आया रखने जा रहा हूं?*
*ध्यान से सूने*:-
👉 *कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और वही मसीह प्रभु है।*
(लूका 2:11)
👉एक व्यक्ति था!
👉 *क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया है।*
(लूका 2:30)
✍️ *कुछ विश्वासी लोग सोचते होंगे कि यशू को बच्चा बनकर पैदा होने की, क्या जरूरत थी वह सीधा भी आ सकता था!*
👉बिना क्रुस पर मरे
👉बिना दुख उठाए
👉बिना किसी प्रकार का सताओ सहे, मानव जाति को छुटकारा दे सकता था!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *परमेश्वर नींद से उठकर कभी काम नहीं करता है!*
👉अचानक से कुछ भी नहीं करता है!
👉परमेश्वर ने बहुत योजना के साथ, बहुत planning के साथ इस पृथ्वी को बनाया था!
👉परमेश्वर के पास A-Plan था आदम और हव्वा को फल नहीं खाना है!
👉 *लेकिन दूसरा B-Plan भी था!*
👉 *अगर ये गलती करेगा तो इन्हीं के बीच में एक बच्चा पैदा होगा!*
👉 *और वो बच्चा स्वर्ग का रास्ता खोलेगा!*
👉 यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; *बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता।”*
(यूहन्ना 14:6)
✍️ *जो स्वर्ग का दरवाजा बंद हो गया था, ये वो बच्चा है जो जिसने स्वर्ग का दरवाजा खोलने का रास्ता लेकर आया था!*
👉 *अब आप समझगे हमको मसीह क्यों चाहिए!*
👉 *हमको यीशु क्यों चाहिए!*
👉 *क्यों हम गला फाड़-फाड कर ये ये प्रचार कर रहे हैं कि मानव जाति को बचना है, तो एक बच्चा पैदा होना था, वो है यीशु!*
*ध्यान से सूने*:-
👉Christmas का connection केक से नहीं है!
👉Christmas का connection नये कपड़ों से नहीं है!
👉Christmas का connection घर को पेंट करने से नहीं है!
👉 *Christmas का connection सिर्फ इस बच्चे के साथ था!*
👉जो title के साथ आया था!
Christos - 5547
मसीहा
*God bless you*
No comments:
Post a Comment