Sunday, 28 November 2021

बिना सुसमाचार जो मर जाते

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बिना सुसमाचार जो मर जाते हैं उनका न्याय कैसे होगा ?*


👉वह हर एक को उसके कामों के अनुसार बदला देगा।

👉जो सुकर्म में स्थिर रहकर महिमा, और आदर, और अमरता की खोज में हैं, उन्हें वह अनन्त जीवन देगा; 

👉पर जो स्वार्थी हैं और सत्य को नहीं मानते, वरन् अधर्म को मानते हैं, उन पर क्रोध और कोप पड़ेगा। 

👉और क्लेश और संकट हर एक मनुष्य के प्राण पर जो बुरा करता है आएगा, पहले यहूदी पर फिर यूनानी पर; 

👉परन्तु महिमा और आदर और कल्याण हर एक को मिलेगा, जो भला करता है, पहले यहूदी को फिर यूनानी को।

(रोमियों 2:6-10)


👉 *क्योंकि परमेश्वर किसी का पक्ष नहीं करता।* 

(रोमियों 2:11)


*अब ध्यान से सूने*:-


👉 इसलिए कि जिन्होंने बिना व्यवस्था पाए पाप किया, वे बिना व्यवस्था के नाश भी होंगे,और जिन्होंने व्यवस्था पाकर पाप किया, उनका दण्ड व्यवस्था के अनुसार होगा;

 (रोमियों 2:12)


✍️इस का मतलव ये हुआ अविश्वासीयो के पास अपनी-अपनी जमीर (विवेक)है!


👉तो उनका न्याय उनके हिसाब से होगा!


*सूने*:-


⭐ *पौलुस कहता है व्यवस्था*!


👉जो व्यवस्था को जानता है, उसका हिसाब उसके हिसाब से होगा!


👉चोरी करना गलत है, पाप हैं!

👉व्यविचार गलत है,पाप है!

👉हत्या करना ग़लत है, पाप हैं!

👉लालच करना गलत है,पाप है!


👉उसमें सब आ गया!


⭐ *जो नहीं जानता उसके विवेक (एहसास)में डाला है!*


👉ये गलत है, ये गलत है, ये गलत है!


👉देखें सब को पता है, चोरी करना गलत है!


👉सबको पता है murder करना गलत है!


👉सबको पता है लालच करना गलत है!


👉तो उसके हिसाब से न्याय होगा!


👉उसने यीशु को नहीं जाना तो उसका न्याय होगा!


*God bless you*

Friday, 26 November 2021

अच्छे सेवको को साथ में रखो

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*अच्छे सेवको को साथ में रखो जिनको बाइबल का पूरा ज्ञान है!*


👉उसने कहा, “जब तक कोई मुझे न समझाए तो मैं कैसे समझूँ ?” 

(प्रेरितों के काम 8:31)


✍️प्रभु दास फिलिप्पुस जा रहा था, कहीं और पवित्र आत्मा ने अगुवाई की खोजा को मिलो!


👉तु जो पढ़ रहा है समझता भी है!


👉खोजा ने कहा जब तक कोई मुझे ना समझाए तो मैं कैसे समझूं!


👉 खोजा ने कहा किरपा मुझे समझाओ यशायाह 53 ये व्यक्ति कौन जो ऊफ तक नहीं कर रहा!

👉इसको इतना पिटा जा रहा है!


*सूने*:-


✍️जब तक फिलिप्स ने नहीं समझाया इसको समझ नहीं आया!


*एक बात ध्यान से सूने*


✍️जितने भी बाईबल टीचर देश और विदेश में है!


👉जिनकी गिनती 10 प्रतिशत में आती हैं !


(सच्चे सेवको में आती हैं जो खरी शिक्षा, context में)


👉आप आपनी पीठ थपथपाए कियू!


👉कियोकि परमेश्वर ने खोजा को समझाने के लिए!


👉मिकाइल को नहीं भेजा!


👉जबराइल को नहीं भेजा!


👉दो गवाहों को नहीं भेजा! (जो आने वाले हैं)


✍️परमेश्वर ने मुझ जैसे आप जैसे!


👉जिनकी सूरत!


👉जिनकी आवाज, personality , knowledge 


👉बाइबल का डीगरी नही!


👉 *वो राह चलतों को इस्तेमाल करता है!*


👉खोजा जैसो को समझाने के लिए!


*सूने*:-


👉परमेश्वर कहता है मेरे वचन को समझाने के लिए में तुम्हें भेजता हूं!


👉कितना गजब का परमेश्वर है!


सोचिए....


✍️परमेश्वर ऐसे के द्वारा जो सच्चे हैं खरें है!


👉अपनी कलिसिया से और ना जाने कितने खोजा जैसे लोगों से बात करता है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *पौलुस की तरह आपको किसी को साथ में रखना होगा!*

 

👉अच्छे सेवको को साथ में रखो जिनको बाइबल का पूरा ज्ञान है!


👉 ताकि समय समय पर अच्छे लीडर आपको मार्गदर्शन करते रहे!


*सूने*:- 


👉जिनके पास संसार का ढेर सारा ज्ञान है!


👉ढेर सारा पैसा है!


👉जिनकी चर्चा बहुत बड़ी है!


👉जिनकी worship बहुत ज्यादा होती है!


👉ऐसे के पीछे attract हो कभी मत जाना!


*सूने*:-


✍️अगर कोई प्रभु का दास ,प्रभु का सेवक साईकल पर भी घूमता है!


👉पर उसके पास बाईबल का सही ज्ञान है 

(context )में!


👉 *तो उसको जरुर साथ में रखिऐ!*


*सूने*:-


👉मैं ये नहीं कह रहा हूं गाड़ी बंगले वाले अच्छे सेवक नहीं होते!


👉पर same time आपको परखना है!


*सूने*:-


👉 *मैं फिर कहता हूं अच्छे सेवको को साथ रखो!*


👉आपको कुछ भी समझ नही आ रहा है बाइबल को लेकर कोई भी confusion है टक करके phone करो!


👉Pastor जी नहीं समझ आ रहा!


👉मैं क्या करूं!


*ध्यान दें*:-


✍️ *जैसे तीमुथियुस के पास पौलुस था!*


👉आपको भी अच्छे सेवक को साथ रखना होगा!


👉 ताकि समय समय पर आपका मार्गदर्शन करते रहे!


👉जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, दो गुने आदर के योग्य समझे जाएँ।

(1 तीमुथियुस 5:17)


✍️ ऐसों का हमें आदर करना है एक गुना नही दो गुना!


👉और अगर ऐसे सेवक के लिए आप कुछ कर सके तो जरूर करे!


*देखें*


✍️ *फिलिप्पुस का परमेश्वर ने आदर कैसे किया ?*


👉परमेश्वर ने फिलिप्पुस कहा फिलिप्पुस ये व्यक्ति खोजा मुझे बहुत पसंद है ये पढ रहा है!


👉पर समझ नहीं रहा है!


👉क्या तु खोजा को समझा सकता है!


👉फिलिप्पुस ने कहा yes प्रभु !


👉मैं इसे समझाऊंगा! 


👉फिलिप्पुस ने परमेश्वर का आज्ञा माना!


👉आपको पता परमेश्वर ने फिलिप्पुस को दूगना आदर कैसे दिया ?


👉जब वे जल में से निकलकर ऊपर आए, तो प्रभु का आत्मा फिलिप्पुस को उठा ले गया, और खोजे ने उसे फिर न देखा, और वह आनन्द करता हुआ अपने मार्ग चला गया। 

(प्रेरितों के काम 8:39)


✍️जैसे ही फिलिप्पुस ने खोजा को बपतिस्मा दिया प्रभु का आत्मा उसे उठा ले गया!


👉और किसी दूसरे शहर में डाल दिया गया ताके वो वहा प्रचार करें!


👉इसे कहते हैं बिना किसी plane 


👉बिना किसी helicopter


👉बिना किसी private jet के


👉इस व्यक्ति को परमेश्वर आदर देता है जो घंटों चलके जाना था!


👉घोड़े पे ख्चर पे ना जाने किस किस पे!


👉ऐसे चूटकी में पहोंचा देता है !


👉परमेश्वर कहता मैं तेरा आदर करता हूं!


👉 *और यही दूगना आदर परमेश्वर आपको और मुझे देता है!*


*God bless you*

सात बातें जो आपको स्वर्ग जाने से रोक सकती है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*सात बातें जो आपको स्वर्ग जाने से रोक सकती है*


👉और तुम उस उपदेश को जो तुम को पुत्रों के समान दिया जाता है, भूल गए हो: “हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।

(इब्रानियों 12: 5)


👉इस कारण हम इस राज्य को पाकर जो हिलने का नहीं, उस अनुग्रह को हाथ से न जाने दें, 

जिसके द्वारा हम भक्ति, और भय सहित, परमेश्वर की ऐसी आराधना कर सकते हैं जिससे वह प्रसन्न होता है।

(इब्रानियों 12:28)


 ✍️ *यह वचन बताते हैं हमें सावधान रहना है*


*उदाहरण:-*


✍️यहूदा सावधान नहीं रहा और उसका उद्धार खो गया!


*सात बातें जो आपको स्वर्ग जाने से रोक सकती है*


⭐ *1,धन का लालच:-*


👉तब यीशु ने अपने चेलों से कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ, कि धनवान का स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना कठिन है। 

(मत्ती 19:23)


👉पर जो धनी होना चाहते हैं, वे ऐसी परीक्षा, और फंदे और बहुत सी व्यर्थ और हानिकारक लालसाओं में फँसते हैं, जो मनुष्यों को बिगाड़ देती हैं और विनाश के समुद्र में डुबा देती हैं।

(1 तीमुथियुस 6:9)


✍️हम यीशु के पीछे कियो चल रहे हैं किसी प्रकार के लालच को लेकर तो नहीं चल रहे!


✍️हमे धन के लालची नहीं होना है!


👉आज सिर्फ पैसे की बात होती है!


उदाहरण:-

✍️जरा इने याद करें! 

👉गहेजी!

👉हन्नीयाह सफीरा!

👉यहूदा! 


✍️हमारा फोकस पैसा नहीं यीशु होना चाहिए!


👉प्रभु की सेवा होना चाहिए!


⭐ *2, घमंड:-*


👉वह तो और भी अनुग्रह देता है; इस कारण यह लिखा है, “परमेश्वर अभिमानियों से विरोध करता है, पर नम्रों पर अनुग्रह करता है।”(याकूब 4:6)


👉प्रभु के सामने नम्र बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा।(याकूब 4:10)


✍️ *हमे घमंडी नहीं बनना या घंमड नहीं करना !*


👉हमे उस की अधीनता में चलना है!


*उदाहरण:-*

👉लुशीफर फेंक दिया गया ! 


✍️आप जो भी है !

👉आप पास्टर है!

👉आप वरसीपर है!

👉आप बाईबल टीचर हैं!

👉अच्छा बोल सकते हैं, प्रचार कर सकते!

👉अच्छा गीत गा सकते हैं!

👉आप बहुत लोगों को अगुवाई कर रहे! 


✍️आपको जो कुछ भी मिला है 

👉परमेश्वर की ओर से मिला है!


⭐ *3,आलस:-*


👉 *हम भले काम करने में साहस न छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे।(गलातियों 6:9)


👉 *श्रापित है वह जो यहोवा का काम आलस्य से करता है; और वह भी जो अपनी तलवार लहू बहाने से रोक रखता है।(यिर्मयाह 48:10)*


✍️ढिले ना हो(आलसी)

हमे किसी प्रकार की देरी नहीं करनी!


*उदाहरण*:-

✍️पिता , (परमेश्वर) पुत्र (यीशु) का!


👉*इस पर यीशु ने उनसे कहा, “मेरा पिता परमेश्वर अब तक काम करता है, और मैं भी काम करता हूँ।”

(यूहन्ना 5:17)*

👉ना पिता आलसी है!

👉ना पुत्र आलसी है!


✍️तो फिर कलिसिया कियू आलसी है! 

✍️कलिसिया को भी आलसी नहीं होना चाहिए!


👉बाईबल पढ़ने में!

👉प्रार्थना करने में!

👉सेवा करने में!


⭐ *4, क्रोध:-*


👉 *क्रोध तो करो, पर पाप मत करो; सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे!(इफिसियों 4:26)*

✍️यहा दो प्रकार का क्रोध दिखता है

👉आत्मिक गुस्सा! 

👉शारीरिक गुस्सा!


👉मैं यहां शारिरिक गुस्से की बात कर रहा हूं!

👉जो आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!

👉गुस्से में आकर रिश्ते टुट्ट रहे हैं!

👉गुस्से में आकर चर्च छोड़ रहे!

👉गुस्से में आकर पास्टर को छोड़ रहे हैं!

👉गुस्से में आकर लोग यीशु को छोड़ रहे हैं!

👉ये गुस्सा आपको स्वर्ग से वंचित कर सकता है,और अनंतकाल के लिए नरक में डाल सकता है!


✍️ये गुस्सा आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!


👉 *हे मेरे प्रिय भाइयों, यह बात तुम जान लो, हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और क्रोध में धीमा हो। क्योंकि मनुष्य का क्रोध परमेश्वर के धार्मिकता का निर्वाह नहीं कर सकता है।(याकूब 1:19-20)*


✍️ये गुस्सा आपको उद्धार से दूर कर सकता है!


👉 *अपने मन में उतावली से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों ही के हृदय में रहता है।(सभोपदेशक 7:9)*


⭐ *5,अनआज्ञाकारी:-*


👉जो कोई यह कहता है, कि मैं ज्योति में हूँ; और अपने भाई से बैर रखता है, वह अब तक अंधकार ही में है।

(1 यूहन्ना 2:9)


👉 *जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु,’ कहते हो?(लूका 6:46)*


⭐ *6,जलन:-*


✍️आज बहुत सारी चीज़ो में लोगो को जलन है!

👉किसी की तरक्की से जलन !

👉ये मुझे से अच्छा कैसे बोलता है !

👉ऐसी जलन जिसे डांस भी कहते हैं!

✍️जलन के चलते आप गलती या कर सकते है और परमेश्वर से दूर हो सकते !


*उदाहरण:-*


✍️कोई कहता है 

👉मेरा गाना तुम से अच्छा है!

👉मेरे सूसने वाले लाखों में है!

👉मुझे फोलो करने वाले तुम से ज्यादा है!

👉 *शान्त मन, तन का जीवन है, परन्तु ईर्ष्या से हड्डियाँ भी गल जाती हैं।*

(नीतिवचन 14:30)

✍️जलन के चलते आप बिमार पढ़ सकते हैं 

कमजोर हो सकते हैं,और मर भी सकते हैं!


👉 स्वार्थ या मिथ्यागर्व के लिये कुछ न करो, पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो।(फिलिप्पियों 2:3)


⭐ *7, व्यभिचार:-*


✍️100 प्रीतीशत नहीं लाख टका व्यभिचार के चलते परमेश्वर से दूर हो सकते है!


👉 सबसे मेल मिलाप रखो,और  *उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा।*

(इब्रानियों 12:14)


✍️ पवित्रा क्या है व्यभिचार से दूर रहना!


👉 *क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम पवित्र बनो अर्थात् व्यभिचार से बचे रहो,(1 थिस्सलुनीकियों 4:3)*


✍️व्यभिचार से बचें रहना !


*इन सात बातो पर ध्यान रखना है*!


*God bless you*

Wednesday, 24 November 2021

हारून की गलती

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*ऐसे किसी की ना सूने अगर वचन के bass में नहीं है*


👉और हारून ने उन्हें उनके हाथ से लिया, और एक बछड़ा ढालकर बनाया, और टाँकी से गढ़ा। तब वे कहने लगे, “हे इस्राएल तेरा ईश्वर जो तुझे मिस्र देश से छुड़ा लाया है वह यही है।”

(निर्गमन 32:4)


👉तब परमेश्वर ने ये सब वचन कहे, “मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ, जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्र देश से निकाल लाया है। “तू मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना। “तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है। तू उनको दण्डवत् न करना, और न उनकी उपासना करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर हूँ, और जो मुझसे बैर रखते हैं, उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को भी पितरों का दण्ड दिया करता हूँ,”

(निर्गमन 20:1-5)


✍️तो मिस्र देश से कौन छुड़ाकर लाया था! 


👉 *गया का बछड़ा या परमेश्वर?*


👉 गाय का बछड़ा जो हारून ने बनाया था, वह कभी परमेश्वर नहीं हो सकता!


👉वह चाहे हारुन हो, मूसा का बड़ा भाई! 


👉चाहे कितना ही बड़ा prophet हो!


👉आज की‌ तारीख का भी, जैसे हारुन था!


*ध्यान से सूने*:-


✍️हम फंस कब जाते हैं?


👉ये तो बड़ा prophet है!

👉ये तो मूसा बड़ा भाई है!

👉ये गलत हो ही नहीं सकता!


👉हम उसकी बात को तब तक नहीं सूनेगे!


👉और हम उसको कचरा समझेंगे!


👉अगर वो परमेश्वर के वचन से मेल नहीं खाता!


👉वह चाहे कोई भी तुर्रम खान हो!


👉मैं आज के युग को मसीहो भी को कहना चाहता हूं!


👉ऐसे किसी की ना सूने अगर वचन के bass में नहीं है!


👉ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, *और प्रतिदिन पवित्रशास्त्रों में ढूँढ़ते रहे कि ये बातें ऐसी ही हैं कि नहीं।*

(प्रेरितों के काम 17:11)


✍️हमें भी ऐसी आदत बनानी चाहिए!


👉अगर किसी के पीछे आंखें बंद कर के चल दिए,तो गई भैंस पानी में!


*God bless you*

क्या जो सेवक

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े


*सवाल*

✍️क्या जो सेवक!

👉आराधक!

👉पास्टर!

👉प्रचारक!

👉जो कि बहुत famous होते हैं!

👉चाहे देशी विदेशी!


*क्या वो सब सही होते हैं ?*


👉Facebook ,YouTube ,

Twitter, Instagram और जिनके बड़े-बड़े चर्च है!


👉और जिन‌के सूने वाले या पीछे चलने वाले लाखों लोगों में होते हैं!


*प्रश्न*

👉क्या ऐसों के पीछे आंखें बंद करके बिना जांचे ,इनको follow करना चाहिए! (पीछे चलना चाहिए)


*जबाव है*


👉नही!


*सूने*:-


*प्रश्न*

👉क्या famous होना गलत है ?

*जबाव है!*

👉नही!


⭐ *लेकिन गलत शिक्षाओं के साथ जो famous होते हैं!*

👉उनके पीछे चलना गलत है!


👉क्योंकि वो गलत शिक्षाओं के साथ famous हो कर बैठे हैं!


👉ऐसों को जितनी जल्दी हो सके, पीछे चलना और सूनना बंद करना है! 

👉unsubscribe करे!


👉 *क्यों ?*


*सूने*:-


✍️ *यीशु ने कहा!*


👉 *उनको जाने दो;* वे अंधे मार्ग दिखानेवाले हैं और अंधा यदि अंधे को मार्ग दिखाए, तो दोनों गड्ढे में गिर पड़ेंगे।”

(मत्ती 15:14)


✍️ऐसे अंधे अगुवो की संख्या आज बहुत ज्यादा है!

👉भारत में ही नहीं भारत के बाहर भी!


*follow your pastor if he follows his master*


*अपने पास्टर का अनुसरण करें यदि वह अपने स्वामी का अनुसरण करता है*


*सूने*:-


✍️आप अपने पास्टर को तभी follow करते हो!


👉जब आपका पास्टर आपने master को follow करेगा!


*इस वचन देखे*


 👉 *उन्हें ताड़ लिया करो; और उनसे दूर रहो।*

(रोमियों 16:17)


*सूने*:-


👉जो छोटी लोमड़ियाँ दाख की बारियों को बिगाड़ती हैं, उन्हें पकड़ ले, क्योंकि हमारी दाख की बारियों में फूल लगे हैं।” 

(श्रेष्ठगीत 2:15)


✍️आज कलिसिया में ऐसी लोबडिया पहले से घुस चूकी है!


👉 *इसलिए यदि उसके सेवक भी धार्मिकता के सेवकों जैसा रूप धरें*, तो कुछ बड़ी बात नहीं, परन्तु उनका अन्त उनके कामों के अनुसार होगा।

(2 कुरिन्थियों 11:15)


*सूने*:-


✍️ *क्या बाइबल हमें इन सब को परखने के लिए नहीं कहती है ?*

👉सेवक हो!

👉आराधक हो!

👉पास्टर हो!

👉प्रचारक हो!

👉Bible teacher हो!

👉कन्वेंशन प्रचारक हो!

👉Speaker हो!


*इसे भी देखें*


👉 *हे प्रियों, हर एक आत्मा पर विश्वास न करो: वरन् आत्माओं को परखो,* कि वे परमेश्वर की ओर से हैं कि नहीं; क्योंकि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता जगत में निकल खड़े हुए हैं।

(1 यूहन्ना 4:1)


👉परन्तु आत्मा स्पष्टता से कहता है कि *आनेवाले समयों में कितने लोग भरमानेवाली आत्माओं, और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएँगे,*

(1 तीमुथियुस 4:1)


👉 *“झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहो*, जो भेड़ों के भेष में तुम्हारे पास आते हैं, परन्तु अन्तर में फाड़नेवाले भेड़िए हैं।

(मत्ती 7:15)


👉तो बहुत हमें सावधान रहना है!


*उदाहरण*:-


✍️ शैतान ने हारुन से एक ऐसा काम करवा दिया!


👉अगर मूसा उस वक्त पहाड़ से नीचे नहीं आता, तो आज हमारा परमेश्वर गाय का बछड़ा होता!


*मतलव*:-


👉अगर हमने सही शिक्षा को नहीं परखा नहीं जांचा ,


👉वो चाहे Facebook YouTube  पर हो!


👉हम ऐसे लोगों को follow कर बैठेगे!

(तो गई भैंस पानी में)


👉इसलिए ऐसे लोगों को follow करना है और सुनना भी बंद करना है!


👉वो‌ चाहे कोई भी क्यों ना हो!


*उदाहरण*:-


*गलत गाड़ी में बैठने का*:-


*प्रश्न*


👉जाना था नई दिल्ली है और बैठ गए अमृतसर जाने वाली में गाड़ी में!


👉तो क्या हम उसी गाड़ी में बैठे रहते हैं ?


*जवाब है*

👉नही!


👉तो उतरते हैं ना और सही गाड़ी में बैठते हैं!


*समझदार को इशारा ही काफी है......


*God bless you*

Tuesday, 23 November 2021

बोलना सीखो

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बोलना सीखो*

______________

*Learn to speak*


✍️मसीह की देह में! 


👉एक विश्वासी बनने के बाद, 


👉उद्धार पाने के बाद 


👉लड़का-लड़की, पुरुष स्त्री,जवान, बुजुर्ग सब से पहला काम!


👉 *यीशु की बातों को बोलना सीखो!*


👉 *यीशु के प्रचार को करना सीखें!*


👉 *यीशु की गवाही देना सीखे!*


👉 *इसी को कहते हैं बोला सीखे!*


*सूने*:-


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ, प्रार्थना करना, लेकिन उसे में आएगा क्या!


👉बोलना!


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ खरी शिक्षा, लेकिन उसे में आएगा क्या!


👉बोलना!


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ यीशु की महिमा करना, लेकिन उसमें आएगा क्या!


👉बोलना!


*क्या आपको याद है ना स्वर्ग में स्वर्गदूत क्या करते रहते है*


👉 *और वे एक दूसरे से पुकार पुकारकर कह रहे थे: “सेनाओं का यहोवा पवित्र, पवित्र, पवित्र है;* सारी पृथ्वी उसके तेज से भरपूर है।”  

(यशायाह 6:3)


👉और चारों प्राणियों के छः छः पंख हैं, और चारों ओर, और भीतर आँखें ही आँखें हैं; *और वे रात-दिन बिना विश्राम लिए यह कहते रहते हैं,*“पवित्र, पवित्र, पवित्र प्रभु परमेश्वर, सर्वशक्तिमान,जो था, और जो है, और जो आनेवाला है।”

(प्रकाशितवाक्य 4:8)


✍️कहते है,बोलते हैं!


👉तो परमेश्वर ने हम सब के शरीर में एक अंग एक ऐसी चीज दी है!


👉 *जिसे कहते हैं जबान!*

👉 *जिसको कहते हैं जीभ!*


👉एक  व्यक्ति के पैदा होने से लेकर कब्र में जाने तक एक चीज पूरे time काम में आती है! 


👉वो बोलना!


*सूने*:-


✍️आप जो खरी शिक्षा के दीवाने हैं!


👉आप जो परमेश्वर की सेवाकाई करना के लिए  वचनबद्ध है! 


👉आपने अगर‌ एक चीज नहीं सीखा! 

(बोलना नहीं सीखा) 


*सूने*:-


👉 *तो आप लोगों तक नहीं पहोंच पाएंगे!*


*इसलिए लिखा है बोलना सीखे!*


✍️लिखा है आपको बोलना सीखना होगा!


👉 *pastor जी क्यों?*


👉क्योंकि आज सारा खेल बोलने का ही तो है!

👉लड़का हो!

👉लड़की हो! 

👉जवान हो!

👉बुजुर्ग हो!


👉कहा कहां बोलना है!

Schoo,l college, office,


*सूने*:-


👉अगर आप प्रचार है, आपको बोलना ही तो है!


👉अगर आपको बोलना नहीं आता तो आप गड़बड़ कर जाओगे!


👉तो एक व्यक्ति को बोलना वो भी सही बोलना सीखना होगा!


*ध्यान दें*


👉आपको बाइबल का निचोड़!


👉पवित्र आत्मा को जब भेजा गया कलिसिया के ऊपर!


👉 *यीशु पर तो उतरा था कबूतर के रूप में!*


*ध्यान से सूने*


✍️ *लेकिन कलिसिया के ऊपर पहली बार पृथ्वी पर कौन से रुप में उतरा!* 


👉 *और उन्हें आग के समान जीभें फटती हुई दिखाई दी और उनमें से हर एक पर आ ठहरी।*

(प्रेरितों के काम 2:3)


✍️ *आग के समान जीभें, उनमें से हर एक पर आ ठहरी!*


👉वहां 120 थे!


👉120 में औरतें भी थी!

👉120 में पुरुष भी थे!


👉120 में तीन साढ़े तीन साल तक पीछे चलने वाला पतरस भी था!

👉और यीशु के सेवा के दौरान कई औरतों को मन फिराया था मरियम है, मार्था है,मगदलीनी ये सारे के सारे भी थे!


👉ये नहीं लिखा पवित्र आत्मा seniority के हिसाब से नहीं उतरा के कोई बड़ा है छोटा है!


👉उस पर कम, इस पर जादा!


👉ऐसा नही!


👉बल्कि लिखा है उन पर  हर एक पर आ ठहरी!


प्रश्न: *वजह क्या है, क्यों ?*


"उसका अगला वचन"


👉 और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने *उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी,* वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे।

(प्रेरितों के काम 2:4)


*ध्यान से सूने*


⭐ *तो इस में important part (महत्वपूर्ण भाग) क्या है?*


✍️ *important part, पवित्र आत्मा जबान के रूप में उतरा!*


👉और उन्हें बोलने की ताकत दी!


👉और उस बोलने तक में क्या था? 

👉परमेश्वर के वचन की बड़ाई!

👉परमेश्वर के खरी शिक्षा की बड़ाई!

👉परमेश्वर के कार्य की बड़ाई!

👉परमेश्वर के खरी शिक्षा का प्रचार!


👉जिसके चलते 3000 लोगों ने कहा पतरस जब आप बात कर रहे थे तब हमारे ह्रदय छिद रहे थे!


👉तेरे वचन हमें छेद रहे थे,तेरे वचन हमें बेध रहे थे!


👉क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत तेज है, प्राण, आत्मा को, गाँठ-गाँठ, और गूदे-गूदे को अलग करके, आर-पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जाँचता है।

(इब्रानियों 4:12)


✍️तो पवित्र आत्मा ने ऐसा प्रचार दिया!


👉ऐसी बोलने की ताकत!


*ध्यान दें*


✍️ *ऊपर बैठा परमेश्वर, ऊपर बैठा यीशु पवित्र आत्मा को भेजते वक्त में कलिसिया के ऊपर लाते वक्त में एक ही कार्य दिया था!*


👉 *120 को ताकत दो बात करने की!*


✍️जब ये बोलने की ताकत पा लेंगे!  


👉तो वचन‌ फैलेगा, वचन बढ़ेगा!


👉वचन दूसरों के ह्रदय के छे देगा!


👉और जो परमेश्वर की आत्मा से भरा कर बोलता और सूना है!

तो उसकी जिंदगी लाख टका बदलना तह है!


👉तो लिखा है क्या ताकत दी अन्य अन्य भाषा में बोलने की!

*मतलव*:-


👉दूसरों की भाषा में बोलने की ताकत!

(बहू वचन है)


👉17 भाषा में दूसरों की भाषा में प्रचार करके सूना सके!

✍️उस दिन 3000 लोगों ने अपना जीवन प्रभु को दिया!


👉कैसे?*

👉120 ने बोला!


👉आज पवित्र आत्मा आप से बात कर रहा है बोलना सीखो.........


👉और पवित्र आत्मा चाहता है हम बोलना सीखे!


👉आप meeting पर meeting attend कर रहे हैं!


👉आप Zoom पर meeting attend कर रहे हैं!


👉Conference पर Conference attend कर रहे हैं!

👉चर्च attend कर रहे हैं!

कभी यहां किसी वहां!


👉अगर मैं बोलना नहीं सीखूंगा तो इन सब का क्या फायदा!


👉 *ऊपर बैठा बैठा परमेश्वर कहता है बेटा सब ठीक है पर, बोलना कब सीखेगा!*


👉आप लोगों (प्रचारकों) को सून रहे हैं!


👉पर यह हमारा permanent काम नहीं है की मुझे ऐसे प्रचारकों को सूनते रहे!


👉मैं यहां बैठा हूं ताकि आपको तैयार करु!


*सूने*:-


✍️लेकिन उसके आप का ultimately gol ये है!


👉आप बोलना शुरु कर के दूसरों को तैयार करो!


👉यीशु का प्रचार करना शुरु करो!


👉यीशु की बाते करना शुरु करो!


👉 *ये हैं हमारा मकसद!*


*बाइबल इस बोलने पे कितना जोर देती, कुछ रखूंगा!*


👉 यहोवा यह कहता है, “जो वाचा मैंने उनसे बाँधी है वह यह है, *कि मेरा आत्मा तुझ पर ठहरा है, और अपने वचन जो मैंने तेरे मुँह में डाले हैं* अब से लेकर सर्वदा तक वे तेरे मुँह से, और तेरे पुत्रों और पोतों के मुँह से 

कभी भी न हटेंगे।” 

(यशायाह 59:21)


👉 *इसलिए विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।*

रोमियों 10:17

👉प्रश्न उठता है कब सूनेगा!


👉जब कोई बोलेगा!


👉आपके लिए किसी ने बोला था आपने सूना!


👉दूसरों के लिए आपको बोलना पड़ेगा!


👉तीसरे के लिए उसको बोलना पड़ेगा!


👉चौथे के लिए उसको बोलना पड़ेगा!


*उदाहरण*


✍️ *अगर‌ भारत में आ कर थोमा आ कर के बोलना नहीं होता, तो यीशु का सुसमाचार भारत में फैला नहीं होता!*


👉और थोमा के जितने leader बोले नहीं होते!


👉तो शायद आगे वाले नहीं सूनते!


*आज दिक्कत क्या है!*


*ध्यान से सूने*


✍️आज attendance बहुत है!


👉चर्च attendance


👉 Class attendance


👉Zoom attendance


👉 Conference attendance


👉ऐसे attendance बहुत है! 


👉लेकिन attendance बन रहे हैं!


👉 *Attend करवाने वाले कब बनेंगे!*


👉परमेश्वर कहता है मैंने अपना वचन तेरे मुंह में डाला है!


👉 *इस को कब बोलोगे sir*


👉क्योंकि बोलनेवाले तुम नहीं हो परन्तु तुम्हारे पिता का आत्मा तुम्हारे द्वारा बोलेगा।

(मत्ती 10:20)


✍️आपको नहीं बोलना है आपको परमेश्वर की आत्मा से कहना है मुझ से बात करवाओ!


👉मेरी जबान का इस्तेमाल करो!


👉ऐसों को पवित्र आत्मा ज्यादा इस्तेमाल करेगा जो कहते हैं, मेरा इस्तेमाल कर!


👉प्रभु का कहता ok ये लकड़ी,लड़का, पुरुष, स्त्री, बुजुर्ग तैयार हैं,मैं इसका इस्तेमाल करुंगा!


👉ये तैयार हैं मैं इसका इस्तेमाल करुंगा!


👉जब वे तुम्हें ले जाकर सौंपेंगे, तो पहले से चिन्ता न करना, कि हम क्या कहेंगे। पर जो कुछ तुम्हें उसी समय बताया जाए, वही कहना; *क्योंकि बोलनेवाले तुम नहीं हो, परन्तु पवित्र आत्मा है।*

(मरकुस 13:11)


✍️परमेश्वर का आत्मा तुम में बोलेगा!


*ध्यान दें*


✍️शैतान ने एक तरफा पट्टी बांध दिया था!


👉Focus  करो प्रार्थना में!

👉Focus करो बाइबल पढ़ो!

👉Focus करो चर्च जाओ!

👉Focus करो worship करो!

👉Focus करो blessing पाओ!


👉लेकिन ये angle तुम बोलोगे तो सेवा बढ़ेंगी!

👉तुम खुद बोलोगे तो कलिसिया उन्नति करेंगी!


👉तुम बोलोगे तो यीशु का राज्य बढ़ेगा!


👉तुम बोलोगे तो लाखों लोग बचाएं जाएंगे!


👉देखो कितना बड़ा धोखा हम मसीह होने के बाद भी छूपाया गया या हम ने इसके उपर ध्यान नहीं दिया!


*उदाहरण*


✍️एक व्यक्ति मुझे बहुत पसंद है और नाम है स्तिफनुस!

 

👉इस व्यक्ति के बारे में एक लाइन है!


👉परन्तु उस ज्ञान और उस आत्मा का जिससे *वह बातें करता था, वे सामना न कर सके।*

(प्रेरितों के काम 6:10)


✍️क्या स्तिफनुस अलग से पैदा हूआ इन्सान था,नही!


👉क्या उसने अलग से डिग्री क्या था,नहीं!


👉वो‌ आप और मेरी तरफ हड्डी मांस का इन्सान था!


👉और ऐसी ही आपको और मुझे ये प्रभु से मांगना है, प्रभु मुझे ऐसी आत्मा ऐसा ज्ञान दे!


👉कोई सामान ना कर सके तेरे लिए, यीशु की बातों के लिए!


👉वो चाहे किसी भी धर्म,जाति का किसी देश, राष्ट्र का!


👉किसी भी गली, शहर, नगर का!


👉जब मैं उसके सामने खड़ा रह सकूं ऐसी बोली दे!


👉ऐसी बातें दे की  वो मेरा सामान ना कर सके!

*मतलव*


👉तेरे राज्य की बाते!


*उदाहरण*


✍️पतरस को जेल में बंद कर दिया था ये वो घटना है!


👉परन्तु रात को प्रभु के एक स्वर्गदूत ने बन्दीगृह के द्वार खोलकर उन्हें बाहर लाकर कहा, *“जाओ, मन्दिर में खड़े होकर, इस जीवन की सब बातें लोगों को सुनाओ।”*

(प्रेरितों के काम 5:19-20)


✍️ *यहां जोर किस पर है बातों पर!*


👉यहां जोर किस पर है!

👉जेल पर नही! 


✍️यहां जोर किस पर है!

👉जोर पतरस पर नहीं!


✍️यहां जोर किस पर है!

👉जोर स्वर्गदूत पर भी नहीं है!


✍️ *जोर किस पर है!*

👉 *बात करो,बात करो!*


*ध्यान से सूने*


✍️स्वर्गदूत ने पतरस से कहा जेल में बंद होने time नहीं है!


👉यहां पर बंधे रहने का time नहीं है!


👉लेटकर  नींद माराने का time नहीं है!


👉 *बाहर निकल तुझे बात करना है!*


*उदाहरण*


✍️पौलुस के साथ क्या हुआ!


👉और प्रभु ने रात को दर्शन के द्वारा पौलुस से कहा, *“मत डर, वरन् कहे जा और चुप मत रह;”*

(प्रेरितों के काम 18:9)


✍️यहां पर स्वर्गदूत नहीं है!

👉साक्षात हमारा प्रभु है दर्शन दिया!

👉 *और क्या कहा!*

👉चूप मत रह कहता जा!


*सूने*:-


✍️ *आज इस वचन के द्वारा आप से और मुझ से भी कह रहा चूप मत रह कहता जा और किसी से मत डर!*


👉मैं एक बार कहता हूं किसी के बाप से मत डरिए! 


👉 *कहे जा ,कहे जा,कहे जा!*


*सूने*:-


✍️क्योंकि पवित्र आत्मा आप पर ठहरा है!


👉आज तक ये ही सूना था!


*पवित्र आत्मा*


👉प्रार्थना में मदद करेगा!

👉आराधना में मदद करेगा!

👉आपको चमत्कार में मदद करेगा!

इस मे मदद करेगा, उसमें मदद करेगा!


👉 *पर ये angle क्यों भूल गए!*

👉 *के पवित्र आत्मा मदद करेगा बोलने के लिए!*


👉कुछ कहेंगे pastor जीमेरी पढ़ाई नहीं!


👉मैंने बाइबल college नहीं गया!


👉कुछ लोग कहते हैं मैंने कभी सीखा नहीं है!


👉 *कोई चिंता नहीं!*


👉 *जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का साहस देखा, और यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं,* तो अचम्भा किया; फिर उनको पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं।

(प्रेरितों के काम 4:13)


✍️अनपढ़ हैं और साधारण मनुष्य!


👉 *परन्तु वचन के सुननेवालों में से बहुतों ने विश्वास किया,* और उनकी गिनती पाँच हजार पुरुषों के लगभग हो गई।

(प्रेरितों के काम 4:4)


 प्रश्न *5000 कैसे आ गए ?*


👉क्या पतरस की ताकत से!


👉क्या यहून्ना की ताकत से!


*ध्यान से सूने*


✍️जब पतरस ने बात किया तो 5000 हजार आ गए!


👉जब यहून्ना ने बात किया तो 5000 आ गए!


👉जब पहली सदी की कलिसिया ने बात क्या तो 5000 आ गए!


👉 *जब आप बात करोगे तो क्यों नहीं आएगा!*


👉अभी तक आप ने खुद को नही पहचाना आप क्या हो!


👉अभी तक आप ने दूसरों को पहचाना है अरे क्या powerful pastor है!


👉लेकिन प्रभु कहता तु खुद को पहचान तु क्या कर सकता है!


👉हम ने दूसरों की तारीफ करें क्या powerful pastor पंजाब का!


👉उपर बैठा परमेश्वर कहता तु क्या है!


👉तु भी तो कुछ है ना, तु भी तो कुछ है ना!


👉पतरस और यहून्ना साधारण थे!


👉 *पर एक technique सीखी बोलना सीख लिया   (बात करना)!*


इस पर और बात करेंगे..........


*God bless you*

Monday, 22 November 2021

चर्च में जूते पहन कर प्रचार कर सकते हैं ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*चर्च में जूते पहन कर प्रचार कर सकते हैं ?*


👉 *उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे,* क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।” 

(निर्गमन 3:5)


"ध्यान दें"


✍️यह context पूराने नियम का है!


👉यह context व्यवस्था का है!


✍️यह मूसा के समय का है!


👉मूसा का सन्दूक हुआ करता था!


👉यरुशलम का मंदिर हूआ करता था!


👉जिसे परमेश्वर कहता था पवित्र है!


*सूने*:-


✍️मूसा 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति जिस का पहला परमेश्वर के साथ Encounter था!


👉परमेश्वर उसे समझा रहा है, तुझ से जो बात कर रहा है या तू जिस से बात कर रहा है ! 


👉वो पवित्र परमेश्वर है!


*सूने*:-


👉 *उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे,* क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।” 

(निर्गमन 3:5)


✍️परमेश्वर मूसा से बोल रहा था!


👉हम मूसा नहीं है!


👉यहोवा ने कहा, “मैं आप चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।” उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा। यह कैसे जाना जाए कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर और अपनी प्रजा पर है? क्या इससे नहीं कि तू हमारे संग-संग चले, जिससे मैं और तेरी प्रजा के लोग पृथ्वी भर के सब लोगों से अलग ठहरें?”(निर्गमन 33:14-16)


✍️मूसा के लिए परमेश्वर बाहर से चलता है!


👉जिसे कहते हैं संग संग चलना!


*सूने*:-


👉परन्तु जूतियाँ पहनो।”

(मरकुस 6:9)


✍️यह किस ने कहा:-


👉यह यीशु का कहा हूआ वचन है!


*सूने*:-


✍️पर अब हमारे लिए system change!


👉हम नई कलिसिया!

👉दुल्हन!

👉नये नियम!

👉नई वाचा!

👉नई सृष्टि!


✍️यहां system change हो जाता है!


👉 *अब हमारे लिए प्रभु अन्दर से चलता है!*


👉 *जैसा परमेश्वर ने कहा है “मैं उनमें बसूँगा और उनमें चला फिरा करूँगा;* और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।” 

(2 कुरिन्थियों 6:16)


*सूने*:-


✍️कुछ चर्चो का system है जूते नहीं पहनने !


👉वहां मत पहनने!


👉कुछ चर्च में जूते चलते हैं!

👉पहन सकते हैं!


*सूने*:- 


✍️ *हमें जूते इसलिए नहीं उतारने है के चर्च पवित्र है!*


👉उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे, क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।” 

(निर्गमन3:5)


✍️मूसा के लिए परमेश्वर बाहर से चलता था!


👉तो उसे ध्यान देना पड़ता था!


✍️पर इस वचन को लेकर के परमेश्वर ने मूसा को मना किया था!


*सूने*:-


✍️तो फिर ये सवाल उठता है :- 


👉जब आप गाड़ी मे होते हो !


👉बाथरूम में होते हैं,वहा परमेश्वर नहीं होता!


👉होता है तो फिर जूते पहनने ही नहीं चाहिए!


✍️हमें समझना होगा!

👉ये उन दिनों में होता था जब 

👉भवन पवित्र है

👉वसतुऐ (चीजें) पवित्र है!

👉बर्तन पवित्र है!


✍️अब सिर्फ परमेश्वर पवित्र है


👉चर्च पवित्र (जगह) नहीं !


👉परमेश्वर पवित्र है!


*God bless you*

Friday, 19 November 2021

पाप को हल्के में मत लो

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*पाप को हल्के में मत लो*

*Take sin Lightly*


*नामान का कोड गेहजी को*


✍️एक व्यक्ति जिस का  नाम है एलीशा उस का गुरु था उस का नाम था एलिय्याह!


👉आप जानते हैं एलीशा कौन है!

👉जिस ने एलिय्याह का दुगना अभिषेक (power) मांगा!


👉ऐसे सेवकाई  करते-करते एलिशा आगे बड़ा इस को भी एक सेवक मिला!


👉उसका नाम था गेहजी!


👉एलिय्याह का दूगना अभिषेक या power एलिशा को!


👉तो एलिशा का power किस को गेहजी को!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस व्यक्ति ने आपनी मूर्खता के चलते एक बहुत बड़ा पद!

👉एक बहुत बड़ी ministry खो दी!


👉और हमेशा के लिए कोड़ी बनकर मर गया!


👉सिर्फ खुद कोडी नहीं हूआ ,कौन-कौन कोड़ी हुआ मैं रखूंगा!


*ध्यान दें*


✍️एक सैनापति जिस का नाम नामान था!


👉ये एलिशा के पास आता है कहता मेरा कोड ठीक कर दो!


👉मैं डाक्टरों के पास जा जा कर थक गया हूं!

👉ये ला ईलाज है!


👉मुझे किसी ने कहा है आपके पास परमेश्वर है!


👉नामान अविश्वासी था!

👉ये परमेश्वर को नहीं मानता और देवी-देवताओं की आराधना करता था!


👉लेकिन जब एलिशा के पास आया एलिशा ने कहा तुम्हें पानी में सात बार डूबकी लगानी है ,तेरा कोड चला जाएगा!


👉आप देख सकते इसका total कोड चला गया!


👉ये इतना खुश हो गया!


👉कई लोगों के साथ में आकर बहुत सारी offering!

👉सोना चांदी पैसा लाकर एलिशा को दिया!


👉लेकिन एलिशा ने कहा साफ मना कर दिया!


👉मैं नहीं लूंगा!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस का नौकर ,इस सैनापति के पीछे भागता है!

और झूठ कहता है!


*वापस झूठ आ गया*


*सूने*:-


👉उसने कहा, “हाँ, सब कुशल है; परन्तु मेरे स्वामी ने मुझे यह कहने को भेजा है, ‘एप्रैम के पहाड़ी देश से भविष्यद्वक्ताओं के दल में से दो जवान मेरे यहाँ अभी आए हैं, इसलिए उनके लिये एक किक्कार चाँदी और दो जोड़े वस्त्र दे।’”

(2 राजाओं 5:22)

✍️ये झूठ है!


👉और वह भीतर जाकर, अपने स्वामी के सामने खड़ा हुआ। एलीशा ने उससे पूछा, “हे गेहजी तू कहाँ से आता है?” उसने कहा, “तेरा दास तो कहीं नहीं गया।”

(2 राजाओं 5:25)

✍️अब दूसरा झूठ!


*सूने*:-

✍️एलिशा कौन‌ है ?


👉एलिशा वो दूश्मन के किचन में क्या चल रहा है परमेश्वर इसे खुले पर्दे पर बता देता है!


👉दूश्मन के bedroom मैं क्या चल रहा है परमेश्वर इसे बिल्कुल साफ दिखा देते जैसे आप कोई video पर कोई program देखते हैं वैसे ही!


*सूने*:-


👉गेहजी को पैसे का नशा ,पैसे का लालच इतना था ना आपने गुरु को पहचान सका!


👉ना परमेश्वर को जान सका!


*ध्यान दें*


✍️एलिशा ने कहा जब से तू गया  है!


👉तूने क्या क्या किया ,मैं सब बता सकता हूं!


✍️एलिशा ने कहा!

👉 *उसने उससे कहा, “जब वह पुरुष इधर मुँह फेरकर तुझ से मिलने को अपने रथ पर से उतरा, तब से वह पूरा हाल मुझे मालूम था; क्या यह समय चाँदी या वस्त्र या जैतून या दाख की बारियाँ, भेड़-बकरियाँ, गाय बैल और दास-दासी लेने का है?*

(2 राजाओं 5:26)


*सूने*:-

✍️ *क्या ये वक्त पैसे कमाने का है!*

👉प्रार्थना का बीज के नाम पर और भी बहुत कुछ चल रहा है!


👉सीधा जवाब है No,No,No


👉 ये वक्त है यीशु की सेवा करने का!

👉ये वक्त है आत्माओं को बचने का!

👉ये वक्त है यीशु के पीछे चलने!

👉ना की चोरी करना!

👉ना की झूठ बोलना

👉ना की लालच में आकर अपनी बुलाहट को खोना!


*सूने*:-

✍️मुझे दूख उस दिन इस बात का नही होगा!


👉लाखों की तादात में मूर्ती पूजाक नरक जा रहे हैं!


👉लाखों की तादात में शराबी नरक जा रहे हैं!


👉लाखो की तादात में व्यविचारी नरक जा रहे हैं!


✍️मुझे सब से ज्यादा दूख इस बात का होगा!


👉बाईबल को रखकर नरक जा रहे हैं!


👉ऐसो का दूख होगा जो वचन का प्रचार करते हैं!


👉खुद को बिशप कहते हैं!

👉जो खुद को डाक्टर कहते हैं!

👉जो खुद को Reverent कहते हैं!

👉और ना जाने क्या क्या कहते है!

👉अगर इन की तादात नरक जाने वालों में होगी!

👉मुझे बहुत ,बहुत दूख होगा!


*सूने*:-

✍️एलिशा को कितना गुस्सा आया होगा!


👉 *इस कारण से नामान का कोढ़ तुझे और तेरे वंश को सदा लगा रहेगा।” तब वह हिम सा श्वेत कोढ़ी होकर उसके सामने से चला गया।*

(2 राजाओं 5:27)


✍️इस का मतलब कोड सिर्फ गेहजी को नही पर उसे वंश में जितने भी बच्चे पैदा होंगे वो कोड के साथ पैदा होंगे!


*सूने*:-

👉ये पाप जो गेहजी ने किया!

👉ऐसा पाप जो आकान ने किया!

👉ऐसा पाप जो हनय्याह सफीरा ने किया!


👉इन को जो सजा मिली इनके पीछे एक ही चीज हैं!


⭐ *वो है इन्होंने पाप को हल्के में लिया!*


✍️आज कहते हैं परमेश्वर प्यार करता है बिल्कुल प्यार करता है!


👉एक सिक्के के दो पहलू होते हैं!


👉पर जब उस को गुस्सा आता है वो नाश भी करता है!


*सूने*:-

✍️कुछ कहेंगे आप गलत प्रचार कर रहे हैं!

👉हम तो अनूग्रह के युग में है!

👉तो हनय्याह सफीरा क्यों मरे!


⭐ *अब प्रश्न उठता है ये गंभीरता कैसे आएगी!*


*और हम पाप को हल्के में ना लें!*


✍️कुछ दिल में हो रहा है!

👉अरे हां हम परमेश्वर को हल्के में नहीं ले सकते!

👉परमेश्वर के साथ मजाक मस्ती नही कर सकते!


👉मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।

(भजन संहिता 119:11)


👉मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो;

(कुलुस्सियों 3:16)


(भजन संहिता 119:1-20)

(कुलुस्सियो 3:1-12)


✍️कैसे बच सकते हैं से पाप से ?

👉वचन में बने रहो!

👉वचन की शिक्षा में बने रहो!


*सूने*:-


✍️आज बहुत सारे लोग वचन में बने नहीं है!


👉उन्हे timepass चाहिए!

👉उन्हें गाना चाहिए!

👉मनोरंजन चाहिए!

👉और कई girlfriend boyfriend के चक्कर में पड़े है!


👉जिस के चलते परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ना मानने वालो पर पड़ता है!


👉क्योंकि हम जानते हैं कि हमारा पुराना मनुष्यत्व उसके साथ क्रूस पर चढ़ाया गया, ताकि पाप का शरीर नाश हो जाए, ताकि हम आगे को पाप के दासत्व में न रहें।

(रोमियों 6:6)


✍️इसका मतलव है जब आपको पता चल गया आप मसीह आ गए!

👉तो आपको अपने शरीर को क्रुस पर चढ़ाना है!


👉(No physically) शारीरिक रूप से नही


👉आत्मिक रुप से

(यदि तेरी आंख ठोकर खिलाएं निकाल दे) 

👉मतलब आत्मिक बातो में जो बढ़ने से रुकती है उसे निकाल दे


👉इसलिए जबकि मसीह ने शरीर में होकर दुःख उठाया तो तुम भी उसी मनसा को हथियार के समान धारण करो, *क्योंकि जिसने शरीर में दुःख उठाया,  के पाप से छूट गया*, ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं 

*वरन् परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।* क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, पियक्कड़पन, और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ। इससे वे अचम्भा करते हैं, कि तुम ऐसे भारी लुचपन में उनका साथ नहीं देते, और इसलिए वे बुरा-भला कहते हैं। पर वे उसको जो जीवितों और मरे हुओं का न्याय करने को तैयार हैं, लेखा देगे!

(1 पतरस 4:1-5)


✍️पौलुस कहता है मैं अपने शरीर को मारता कूटता हूं!

👉रोकता हूं!


👉क्योंकि मरे हुओं को भी सुसमाचार इसलिए सुनाया गया, कि शरीर में तो मनुष्यों के अनुसार उनका न्याय हुआ, पर आत्मा में वे परमेश्वर के अनुसार जीवित रहें। सब बातों का अन्त तुरन्त होनेवाला है; इसलिए संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।

(1 पतरस 4:6-7)


*वचन 2*

✍️परमेश्वर की इच्छा क्या है ?

👉तुम सेवा करो!

👉चेले बनाओ!

👉कलिसिया की स्थापना करो!

👉गली गली शहर शहर उसका प्रचार करो!


*सूने*:-

👉जो व्यक्ति उसकी इच्छा पर नहीं चलेगा मत्ती 7:21 उसके लिए है!

👉तो परमेश्वर की इच्छा क्या है ?


👉तुम संसारिक जीवन मत जीओ तुम मेरे लिए दूख उठाओ!


*सूने*:-


👉आप के पास झोपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास दो वक्त की रोटी है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास मोटरसाइकिल, गाड़ी नहीं उसमें सन्तुष्ट रहो!

👉आपके पास दो जोड़ी कपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके बैंक में पैसा नहीं उस में संतुष्ट रहो


⭐ *ये सब रख कर नरक जाए ये बेहतर! है*

*या ये सब ना रख कर स्वर्ग जाना बेहतर!*


👉आज बहुत सारे ऐसे हैं जिन के पास बडी बड़ी गाड़ी बंगले सब है इनके पास में!


👉उस दिन गुस्सा आएगा और दूख भी होगा!

👉सब कुछ छोड़ा मूर्ती पूजा छोड़ा ,पाप व्यविचार छोड़!


👉पर नरक जा रहे पैसों के लालच में!

👉नरक जा रहे है झूठ बोल कर हनन्याह सफीरा की तरह!


*मैं फिर कहता हूं*

👉बैंक में पैसा नहीं कोई बात नहीं!

👉घर में रासन नहीं कोई बात नहीं!


*सूने*:-

👉जब आप सच्चाई से चलेंगे आपका कौवा आपकी रोटी लाएगा!

👉वो कौवा कहा से रोटी लाएगा ये आपका चिंता नहीं वो परमेश्वर का चिंता!


⭐अंत में एक बात!


⭐आपको समझना होगा आप कौन है!

👉जिस दिन आप ये समझ जाओगे पाप को हल्के में नहीं लोगे!

👉परमेश्वर को हल्के में नहीं लोगे!


⭐आपको पाप से छुड़ाकर उसके राज्य में प्रवेश करवाया गया है!


👉उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया,

(कुलुस्सियों 1:13)


✍️आप उसके राज्य के सेवक है आपको हर बात में गंभीर होना पड़ेगा!


👉और बहुतों को आग में से झपटकर निकालो, और बहुतों पर भय के साथ दया करो; वरन् उस वस्त्र से भी घृणा करो जो शरीर के द्वारा कलंकित हो गया है।

(यहूदा 1:23)


*मतलव*

✍️आप यीशु की जगह पर है लोग आपको यीशु के जगह पर देखते है!


*इसलिए पाप को हल्के में मत लो!*


✍️आपका काम क्या है,दूसरों को पाप से निकला है पर हम खुद ही पाप में गिर रहे है!


✍️आपको दूसरों को teaching देना है पर दूसरे आपको ही teaching दे रहे हैं!


*सोच कर देखें*


*God bless you*

Wednesday, 17 November 2021

किन-किन चीजों के उपवास करे

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*हम किन-किन चीजों के उपवास कर सकते हैं*


⭐ *लोगों का उद्धार हो उसके लिए!*


⭐ *प्रभु के साथ व्यक्तिगत रिश्ता बढ़ने के लिए!*


👉परन्तु जब तू उपवास करे तो अपने सिर पर तेल मल और मुँह धो। ताकि लोग नहीं परन्तु तेरा पिता जो गुप्त में है, तुझे उपवासी जाने। इस दशा में तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।

(मत्ती 6:17-18)


⭐ *घर की जो भी समशिया हो!*


⭐ *शैतानी बंधन टुट्टे सके!*


👉उसने उनसे कहा, “यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से निकल नहीं सकती।”

(मरकुस 9:29)

✍️ ये यीशु ने कहा था!


*शैतानी बंधन क्या है*

*सूने*:-


✍️सेवा के दोरान जो लोग आते हैं, दुष्ट आत्मा से जकड़े!


👉उनके बंधनों को तोड़ने के लिए!


👉इसलिए प्रभु में और उसकी शक्ति के प्रभाव में बलवन्त बनो। परमेश्वर के सारे हथियार बाँध लो कि तुम शैतान की युक्तियों के सामने खड़े रह सको।

(इफिसियों 6:10-11)

✍️हमारी लड़ाई शैतान से है!


👉जो शैतान से जकड़े हुए आते उनके लिए प्रार्थना करनी है!


*सूने*:-


👉सब्त के दिन वह एक आराधनालय में उपदेश दे रहा था। वहाँ एक स्त्री थी, जिसे अठारह वर्ष से एक दुर्बल करनेवाली दुष्टात्मा लगी थी, और वह कुबड़ी हो गई थी, और किसी रीति से सीधी नहीं हो सकती थी। यीशु ने उसे देखकर बुलाया, और कहा, “हे नारी, तू अपनी दुर्बलता से छूट गई।” तब उसने उस पर हाथ रखे, और वह तुरन्त सीधी हो गई, और परमेश्वर की बड़ाई करने लगी। और क्या उचित न था, कि यह स्त्री जो अब्राहम की बेटी है, जिसे शैतान ने अठारह वर्ष से बाँध रखा था, सब्त के दिन इस बन्धन से छुड़ाई जाती?”

(लूका 13:10-13, 16)


✍️ इस्राइली लोग भी अविश्वासीयो की गिनती में आते हैं! (अब्राहम की बेटी) !


*उदाहरण:-* 


✍️जक्कई का!

👉आज इस्राइली लोग मूर्ती पूजा कर रहे हैं!


*उदाहरण:-*


👉 मूसा का पीतल का सांप!

उसने ऊँचे स्थान गिरा दिए, लाठों को तोड़ दिया, अशेरा को काट डाला। पीतल का जो साँप मूसा ने बनाया था, उसको उसने इस कारण चूर चूरकर दिया, कि उन दिनों तक इस्राएली उसके लिये धूप जलाते थे; और उसने उसका नाम नहुशतान रखा।

(2 राजाओं 18:4)


✍️सांप की आराधना करना शुरू कर दिया!


*सूने*:-


✍️ *जो जान बुझकर पाप करता है,उस के लिए जितना भी उपवास प्रार्थना करें !*


👉तो क्या मतलव!

बाकी आप समझदार है......


*इन वचनों को देखे*


👉जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता; क्योंकि उसका बीज उसमें बना रहता है: और वह पाप कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से जन्मा है।

(1 यूहन्ना 3:9)


✍️वो विश्वासी जो गलती करता है!


👉क्योंकि सच्चाई की पहचान प्राप्त करने के बाद यदि हम जान बूझकर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं। हाँ, दण्ड की एक भयानक उम्मीद और आग का ज्वलन बाकी है जो विरोधियों को भस्म कर देगा। 

(इब्रानियों 10:26-27)


*God bless you*

Monday, 15 November 2021

यहुन्ना बपतिस्मा

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले को यीशु पर शक कियू आया*


✍️ये वो व्यक्ति था जिस ने यीशु से पहले आकर यीशु की गवाही दी यीशु कौन है!


👉यह व्यक्ति वो है जिसने कबूतर की नई पवित्र आत्मा को यीशु पर उतरते देखा!


👉यह व्यक्ति वो है जिसने कहा मैं मसीह नहीं हूं!


👉यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले की चारो अंजिलो में इसकी अच्छी गवाही पढ़ते हैं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️पर एक घटना घटी उस पहलू को देखेंगे!


👉“क्या आनेवाला तू ही है, या हम दूसरे की प्रतीक्षा करें?”

(मत्ती 11:3)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्यों यीशु पर शक हुआ!*


⭐ *दो कारण से!*


पहला:- *यीशु की सेवकाई!*


दूसरा:- *उसकी सेवकाई का तरीका!*


✍️ यहुन्ना बपतिस्मा देने वाला जेल में पड़े पड़े यीशु के प्रति सुनता था!


 👉यीशु की सेवकाई और सेवकाई के तरीके को भी सुनता था!


👉 *शक पैदा होने का सब से बड़ा कारण!*


👉यहुन्ना कभी भी यीशु के साथ नहीं दिखा चारों पुस्तकों में हम नहीं देखते!


👉दोनों को साथ में कभी सेवकाई करते हुए सिवाय बपतिस्मा के वक्त में!


👉यहुन्ना यीशु के साथ कम रहा था लेकिन उसके बारे में सुनता बहुत था!


👉इसलिए उसने यहुन्ना आपने चेलों को भेजा!


👉यूहन्ना ने बन्दीगृह में मसीह के कामों का समाचार सुनकर अपने चेलों को उससे यह पूछने भेजा,

(मत्ती 11:2)


*सूने*:-


⭐ *दो कारण को देखते है!*


*पहला कारण:-*


✍️यीशु की सेवकाई में राजा बनना नहीं था, यीशु ने कभी नहीं चाहा कि वह राजा बने!


👉यीशु ने अपने आप को कभी भी राजा घोषित नहीं किया बजाऐ इसके कि वो:-


👉 पापियों के साथ उठता बैठता !


👉 वेश्याओं का उद्धार करता!


👉 चुंगी लेने वालों का उद्धार करता!


👉 यीशु का पापियों को माफ कर देना!


👉पापी लोग यीशु को छूते थे मना नहीं करता था!


👉 *ये सब चर्चा यहुन्ना जेल में बैठे-बैठे सुनता था!*


👉 *सुन सुन के उसे ऐसा लगा  क्या यह वही है वही यीशु है जिसकी मैंने गवाही (या घोषणा) दी थी!*


👉 *क्योंकि यह जगत का उद्धार कर्ता है इसकी सेवकाई ऐसी क्यों है ?*


*दूसरा कारण:-*


✍️सेवकाई का तरीका!


👉ये घटना मत्ती रचित सुसमाचार 11: अध्याय और 


👉मत्ती  रचित सुसमाचार 10:अध्याय में यह देखते हैं यीशु ने खुद तो सेवकाई की ही की!


👉पर अपने चेलों को भी भेजा सेवकाई के लिए पूरे अधिकार के साथ में!


*सूने*:-


👉(यद्यपि यीशु स्वयं नहीं वरन् उसके चेले बपतिस्मा देते थे),

(यूहन्ना 4:2)


👉और उन्होंने यूहन्ना के पास आकर उससे कहा, “हे रब्बी, जो व्यक्ति यरदन के पार तेरे साथ था, और जिसकी तूने गवाही दी है; देख, वह बपतिस्मा देता है, और सब उसके पास आते हैं।”

(यूहन्ना 3:26)


👉यीशु आप नहीं वरन उसके चेले बपतिस्मा देते थे!


*सूने*:-


*यहुन्ना बपतिस्मा:-*


👉बपतिस्मा के लिए मशहूर था!


👉यहुन्ना को पता चला यीशु बपतिस्मा नहीं देता, उसको ऐसा लगा जैसे मैं बपतिस्मा देता हूं 


👉यीशु भी सब को  बपतिस्मा दे!


👉यीशु भी कर रहा है चेले भी कर रहे हैं!


👉तो यीशु के चेले चमत्कार भी कर रहे हैं अद्भुत काम भी कर रहे हैं उसके तरीके को लेकर सवाल उठा!


👉यहुन्ना को शक (confusion) हुआ यीशु दूसरों को यह अधिकार क्यों दे रहा है!


👉उसे लगा यीशु खुद परमेश्वर है वह उद्धार कर्ता है,तो वह खुद करें !


👉चेलों को पूरा अधिकार देकर क्यों भेज रहा है!


👉जेल में पड़े पड़े शक आना या (होना) लाजमी है!


*सूने*:-


✍️ *यीशु का यहुन्ना को उत्तर*:-


👉 *यीशु ने उत्तर दिया, “जो कुछ तुम सुनते हो और देखते हो, वह सब जाकर यूहन्ना से कह दो।* कि अंधे देखते हैं और लँगड़े चलते फिरते हैं, कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं और बहरे सुनते हैं, मुर्दे जिलाए जाते हैं, और गरीबों को सुसमाचार सुनाया जाता है। और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”

(मत्ती 11:4-6)


✍️यशायाह 35:अध्याय:-


👉यशायाह 61:अध्याय से लेकर कहा ये सब हो रहा है जैसा लिखा है!


👉यह नहीं कहा मैं ही वो यीशु हूं तुम्हें शक नहीं करना चाहिए!


👉और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”

(मत्ती 11:6)


*सूने*:-


✍️ *आज जब कुछ 10 प्रतिशत सेवक सही प्रचार करते है तो शंक पैदा होता है*!


👉आज भी जब कोई  Context (सन्दर्भ) में प्रचार करता हैं समझ नहीं पाता तो शंक पैदा हो सकता है!


*सावधान रहीए*


👉 *अगर यहुन्ना के साथ हो सकता है तो आपके साथ भी हो सकता है!*


*God bless you*

Sunday, 14 November 2021

उपवास खतरनाक हो सकता है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या उपवास खतरनाक हो सकता है*


*जबाव है:-*  *जी हां!*


✍️ *अगर पवित्र आत्मा की अगुवाई में ना हो तो!*


👉 *अपनी मर्जी से हो तो!*


*सूने*:-


👉 वो दानिय्येल हो!

👉वो योएल हो!

👉और भी बहुत से (परमेश्वर) पवित्र आत्मा की अगुवाई में किया था!


✍️ *हमे भी पवित्र आत्मा की अगुवाई चाहिए!*


*सूने*:-


✍️ कई कहते हैं 40-40 दिन पानी और खाना भी नहीं खाए बाईबल में लिखा है!


👉मेरे भाई वहां परमेश्वर ने (Lead) अगुवाई किया था!


*सूने*:-


✍️ *कुछ लोग 40-40 दिन उपवास करके बीमार पड़ जाते हैं और कई तो मर भी जाते है!*

*सूने*:-


👉क्योंकि मैं उनकी गवाही देता हूँ, कि *उनको परमेश्वर के लिये धुन रहती है, परन्तु बुद्धिमानी के साथ नहीं।*

(रोमियों 10:2)


✍️प्रभु कहता है आपने तरिके से कियू आते हो!


👉तूम मेरे तरिके से आओ!


*सूने*:-


👉तब उस समय पवित्र आत्मा यीशु को एकांत में ले गया ताकि शैतान से उसकी परीक्षा हो।

(मत्ती 4:1)


✍️ *यीशु को पवित्र आत्मा ने अगुवाई की!*


👉हमे अपनी मर्जी से उपवास नहीं करना है!


👉या तो बीमार पड़ जाओगे या मर जाओगे!


⭐ *लेन्थ डे:-*


👉बाईबल में नहीं है!


👉आज 40 दिन का उपवास कर रहे हैं!


*सूने*:-


✍️हमें सिर्फ पवित्र आत्मा की अगुवाई में ही उपवास करना है!


*God bless you*

आत्मा से भर दे कहना चाहिए ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*जब परमेशवर ने पवित्र आत्मा से भर दिया है तो किया भर दे  भर दे ,पवित्र आत्मा से भर दे कहना चाहिए ?*


👉 *और उन्हें आग के समान जीभें फटती हुई दिखाई दी और उनमें से हर एक पर आ ठहरी। और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए,* 

(प्रेरितों के काम 2:3-4)


✍️ *ये सब के लिए एक बार ही हो गया है*


👉पतरस ने उनसे कहा, “मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने-अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।”

(प्रेरितों के काम 2:38)


✍️ *जब आप ने ये वचन पूरा किया तब ही परमेशवर ने आप को पवित्र आत्मा से भर दिया!*

👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए *पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


👉परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिससे तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।

(इफिसियों 4:30)


✍️ *पवित्र आत्मा आपको मिल चूका है!*


👉पवित्र आत्मा आपके अन्दर है ,तभी तो जब आप कुछ गलत करते है वो शोकित होता है!


सूने 


👉 *अब फूक मारने की जरूरत नहीं!*


👉 *पवित्र आत्मा पाने के लिए 40-40 दिन के उपवास रखने की जरूरत नहीं!*


👉 *किसी से हाथ रखवाने की  भी जरूरत नहीं, मुझे प्राथना करे पवित्र आत्मा मिल जाए!*


👉 *पवित्र आत्मा आपके अन्दर है*


*God bless you*

Saturday, 13 November 2021

किन चीजों के लिए उपवास नहीं करना है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*किन चीजों के लिए उपवास नहीं करना है*


⭐ (1) *पवित्र आत्मा पाने के लिए:-*


✍️ *वो(पवित्र आत्मा) आपको मिल चूका है!*


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


✍️ *Favorite Pastor कहे उपवास करें आपको पवित्र आत्मा के लिए जद्दोजहद करनी (भगति करनी) पड़ेगी!*


✍️नहीं करना!


👉और मैं पिता से विनती करूँगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे।

(यूहन्ना 14:16)


👉“मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा।

(यूहन्ना 16:12-13)


✍️यीशु ने कहा मैं दूंगा!


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


✍️पवित्र आत्मा आपके अन्दर है!


⭐ *दान वरदानों के लिए उपवास नहीं करना है:-*

✍️ पवित्र आत्मा खुद तत्ह करेगा!


👉परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है।

(1 कुरिन्थियों 12:11)


✍️ किस को क्या देना है वो सब!

✍️ विश्वासी तत्ह नहीं करेगा!

👉जिसे वो (पवित्र आत्मा) चाहता है बांट देता है!


*सूने*:-


✍️ *क्या दान सब को मिलता है*

क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी जाती हैं; और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें।

(1 कुरिन्थियों 12:8)

✍️ कुछ को!

✍️सबको नहीं!


*सूने*:-

✍️एक Ministry सब की है:-

👉उतर:- सुसमाचार सूनाना!

👉सब के लिए है!


✍️पर दान कलिसिया को मजबूत करने लिए दान देता है!


👉सब को नहीं ,ये पवित्र आत्मा तत्ह करेगा!


⭐ (2) *किसी के जैसा बनने के लिए उपवास नहीं करना है!*


✍️ Favorite pastor की नकल नहीं करनी है!


👉हमरा model यीशु मसीह है!


⭐(3) *श्राप तोड़ने के लिए उपवास नहीं करना है*


✍️ क्यों!


👉इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।

(2 कुरिन्थियों 5:17)


✍️कुछ कहते पूर्वजों के माता-पिता के श्राप है!


✍️ये मूर्खता है!


👉कुछ कहते पाप कागज पर लिखो फिर आग में जला दे!


👉कुछ कहते हैं उल्टी करगे तो श्राप टुट्टेगे!


*सूने*:-

👉और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है।

(कुलुस्सियों 2:14)


✍️ फिर यीशु को सलीब पर मरने की क्या जरूरत थी!


✍️ सब श्राप मिटा डाला कैसे ?


✍️वो श्राप तभी मिट गया!


✍️ हमें विश्वास करना है ,अब आप श्राप में नहीं है!


⭐(4) *अन्य भाषा पाने के लिए उपवास नहीं करना है*


✍️ *यहां दो भाषा है!*


👉पहली:- बाईबल में Glossa कहते हैं!

👉 *Glossa मतलव:-*

Language (भाषाएं)


👉 दूसरी Gibberish:-

👉बाईबल की नहीं बाहर की!


✍️आज कल की भाषा Gibberish जिस का कोई मतलव नहीं!


✍️ *Glossa (Language) ये दान सब को नहीं मिलता!*


👉पतरस को मिला!


👉कुरन्थियो की कलिसिया को मिला!


👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?

(1 कुरिन्थियों 12:30)


*सूने*:-


✍️ उस समें ज्ञान नहीं था!


👉 Mobile phone नहीं थे!

👉Goggle नही  था!

👉School college नही थे!

👉भाषाओं का अनूवाद नहीं था!


*जरा सोचें:-*


✍️आज की भाषा में और जो बाईबल बात करती है उस भाषा में कितना फर्क है!


*सूने*:-


👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?

(1 कुरिन्थियों 12:30)


✍️सब को नहीं ? तो ये पवित्र आत्मा तत्य करेगा!


👉तो पवित्र आत्मा तत्य करेगा ये वरदान देना है या नही!


👉आज ये वरदान देना है या नही!


*सूने*:-


✍️आज ज्ञान है!

👉mobile phone है!

👉Google है!

👉 School, college है!

👉भाषाओं का अनूवाद है!


*सूने*:-


✍️ *चेलों को इस वरदान की बहुत जरूरत थी!*


👉 *क्यों ?*


👉इसलिए तुम जाकर *सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ*; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,

(मत्ती 28:19)


👉 *और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।*

(लूका 24:47)


*सूने*:-


✍️ *चेलों ने हर जाति में सुसमाचार लेकर जाना था!*


👉 *पर प्रभु को मालूम था जातियों में जाना है तो  चेलों के लिए  समशिया है भाषा की* 


👉 *इस लिए परमेश्वर ने अन्य भाषा का वरदान दिया!*


*सूने*:-


*इन वचनों को ध्यान से पढ़ें*


👉परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”

(प्रेरितों के काम 1:8)


👉और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी, वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे। और आकाश के नीचे की हर एक जाति में से भक्त-यहूदी यरूशलेम में रहते थे। जब वह शब्द सुनाई दिया, तो भीड़ लग गई और लोग घबरा गए, क्योंकि हर एक को यही सुनाई देता था, कि ये मेरी ही भाषा में बोल रहे हैं। और वे सब चकित और अचम्भित होकर कहने लगे, “देखो, ये जो बोल रहे हैं क्या सब गलीली नहीं? तो फिर क्यों हम में से; हर एक अपनी-अपनी जन्म-भूमि की भाषा सुनता है?

(प्रेरितों के काम 2:4-8)

👉हम जो पारथी, मेदी, एलाम लोग, मेसोपोटामिया, यहूदिया, कप्पदूकिया, पुन्तुस और आसिया, और फ्रूगिया और पंफूलिया और मिस्र और लीबिया देश जो कुरेने के आस-पास है, इन सब देशों के रहनेवाले और रोमी प्रवासी, अर्थात् क्या यहूदी, और क्या यहूदी मत धारण करनेवाले, क्रेती और अरबी भी हैं, परन्तु *अपनी-अपनी भाषा में उनसे परमेश्वर के बड़े-बड़े कामों की चर्चा सुनते हैं।” और वे सब चकित हुए,* और घबराकर एक दूसरे से कहने लगे, “यह क्या हो रहा है?”

(प्रेरितों के काम 2:9-12)

 

✍️वो चकित हूए और इसका परिणाम क्या हुआ तीन हजार का उद्धार हुआ!


*उदाहरण*:-


✍️ *थोमा  भारत (साऊथ) आया उसे साऊथ की भाषा नहीं आती थी!,*


👉पर उसके पास अन्य भाषा का वरदान था!

👉वो साऊथ की भाषा सूना रहा था!


*God bless you*

Friday, 12 November 2021

उपवास

 आज का विषय 

एक बार जरूर पढ़ ले


*क्या उपवास करना जरूरी है ?*


✍️ तीन तरह के उपवास दिखते हैं!


👉पहला यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का उपवास!

(John spirit):-


👉दूसरा शास्त्री फरीसीयों का उपवास! (religious spirit):-


👉तीसरा प्रेरितों का उपवास! (पतरस,पौलुश का):-


*सूने*:-


👉 क्या जैसे बपतिस्मा लेना जरूरी है!

👉 प्रभु भोज लेना जरूरी है!


⭐ क्या वैसे ही उपवास करना जरूरी है ?

⭐ कोई नियम है ?


✍️ उतर:- कोई नियम नहीं है!


*सूने*:-

⭐यहुन्ना का उपवास:-


👉तब यूहन्ना के चेलों ने उसके पास आकर कहा, “क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं, पर तेरे चेले उपवास नहीं करते?”

(मत्ती 9:14)

✍️ यहुन्ना ने शिखाया था तुम उपवास करो!


⭐ शास्त्री फरीसी का उपवास:-


👉फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यह प्रार्थना करने लगा, ‘हे परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, कि मैं और मनुष्यों के समान दुष्टता करनेवाला, अन्यायी और व्यभिचारी नहीं, और न इस चुंगी लेनेवाले के समान हूँ। मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूँ; मैं अपनी सब कमाई का दसवाँ अंश भी देता हूँ।’

(लूका 18:11-12)


👉 क्या हमें यूहन्ना का उपवास चाहिए ?


👉क्या हमें शास्त्री फरीसीयो का उपवास चाहिए ?


✍️ ये हमारे लिए नहीं है!


*सूने*:-

✍️उपवास से संबंधित पूराने नियम का कोई भी वचन उठा कर (out of context) 


👉आप संविधान बनाकर नहीं ले सकते!


*उदाहरण:-*


✍️यीशु पहाड़ पर प्रार्थना करते थे!

👉तो हम भी पहाड़ पर जाएं ?


✍️आपके घर (बिल्डिंग) है!


👉आप चलते फिरते हर जगह जहां भी है प्रार्थना करेंगे,परमेश्वर सूनेगा!


👉बाकी आप समझदार है........


*सूने*:-

 

✍️ पुराने नियम के उपवास हमारे लिए नहीं है!


⭐ प्रेरितो का उपवास:- 

👉 ये हमारे लिए है!


⭐सवाल :- क्या प्रेरित उपवास रखते थे ?

⭐कैसे रखा जाता था या कैसे रखते थे ?


*सूने*:-


👉और उन्होंने हर एक कलीसिया में उनके लिये प्राचीन ठहराए, *और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा जिस पर उन्होंने विश्वास किया था।*

(प्रेरितों के काम 14:23)

✍️ तब उन्होंने उपवास प्रार्थना कर-कर!


👉 तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।

(प्रेरितों के काम 13:3)

✍️ पहली सदी की कलिसिया में उपवास रखें जाते थे!


*सूने*:-


⭐प्रेरितो ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में उपवास किया था!


*सूने*:-


👉यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दुल्हा बारातियों के साथ रहता है क्या वे उपवास कर सकते हैं? अतः जब तक दूल्हा उनके साथ है, तब तक वे उपवास नहीं कर सकते।

(मरकुस 2:19)

✍️ यीशु ने कहा वे दिन कौन सा दिन ?

✍️पवित्र आत्मा का दिन तब वो उपवास करेंगे! 


👉परन्तु वे दिन आएँगे, कि दूल्हा उनसे अलग किया जाएगा; उस समय वे उपवास करेंगे।

(मरकुस 2:20)


*सूने*:-


✍️पवित्र आत्मा (ministry) सेवकाई करने के लिए उपवास में अगुवाई कर सकता है!


*सूने*:-


👉 अगर कोई मिशन!

👉 अगर कोई पास्टर चालीस दिन उपवास करता है!


⭐ आप कहते मैं भी करुंगा!

✍️ ये गलत हो जाएगा!


*सूने*:-

⭐ प्रेरित कैसे उपवास करते थे!

✍️ पवित्र आत्मा की अगुवाई में!


*सूने*:-


⭐ जब तक पवित्र आत्मा अगवाई नहीं करता आप उपवास मत करो!


⭐ सवाल:- आप कहेंगे हमें कैसे पता लग सकता है!


👉 *पवित्र आत्मा हमें कह रहा है ?*

✍️ उतर:- ये हमारे पवित्र आत्मा के साथ relation पर depend करता है!


*सूने*:-


⭐ आप सुसमाचार नहीं सूना रहे हो !


⭐ आप बाहर नहीं जा रहे हो!


⭐ Church स्थापना नहीं कर रहे हो!


✍️ आप कहेंगे पवित्र आत्मा हम से बात नहीं कर रहा!


*सूने*:-


✍️ पवित्र आत्मा उसी की अगुवाई!

✍️उसी से बात करेगा करेगा!


👉 *जो मिशन में हैं!*


👉क्योंकि हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं; तुम परमेश्वर की खेती और परमेश्वर के रचना हो।

(1 कुरिन्थियों 3:9)


✍️ हम खेत में है!

✍️ हम worker है ,जो हसुआ  लेकर फसल काट रहा है!


*सूने*:-


⭐  *सवाल :- क्या उपवास करने से हम ज्यादा पावरफुल बन जाते हैं ?*

✍️जवाब :- है नही!


*सूने*:-


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


⭐ पवित्र आत्मा हमारे अन्दर है!

✍️आपका पवित्र आत्मा ही हमें पावरफुल बनाता है!


👉 सेवा ना करो (व्रत) उपवास रखो पावरफुल बन जाओ!


⭐ पावर किस लिए चाहिए ?


✍️ सेवा के लिए!


👉पर सेवा तो कर ही नहीं रहे!


       **याद रखो**


⭐ सेवकाई से संबंधित जितनी भी सामर्थ आपको चाहिए!


✍️वो सब आपके अन्दर ही है!


*सूने*:-


⭐हमे हाथ रखवाना बाहर से कुछ नहीं मिलेगा!


*God bless you*

Thursday, 11 November 2021

क्या बनाया था यीशु ने

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या बनाया था यीशु ने*

*क्या वो दाख रस था या वो नशा (शराब) था ?*


👉फिर तीसरे दिन गलील के काना में किसी का विवाह था, और यीशु की माता भी वहाँ थी। यीशु और उसके चेले भी उस विवाह में निमंत्रित थे। जब दाखरस खत्म हो गया, तो यीशु की माता ने उससे कहा, “उनके पास दाखरस नहीं रहा।” यीशु ने उससे कहा, “हे महिला मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।” उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।”

(यूहन्ना 2:1-5)


👉वहाँ यहूदियों के शुद्धिकरण के लिए पत्थर के छः मटके रखे थे, जिसमें दो-दो, तीन-तीन मन समाता था। यीशु ने उनसे कहा, “मटको में पानी भर दो।” तब उन्होंने उन्हें मुहाँमुहँ भर दिया। तब उसने उनसे कहा, “अब निकालकर भोज के प्रधान के पास ले जाओ।” और वे ले गए। जब भोज के प्रधान ने वह पानी चखा, जो दाखरस बन गया था और नहीं जानता था कि वह कहाँ से आया हैं; (परन्तु जिन सेवकों ने पानी निकाला था वे जानते थे), तो भोज के प्रधान ने दूल्हे को बुलाकर, उससे कहा “हर एक मनुष्य पहले अच्छा दाखरस देता है, और जब लोग पीकर छक जाते हैं, तब मध्यम देता है; परन्तु तूने अच्छा दाखरस अब तक रख छोड़ा है।”

(यूहन्ना 2:6-10)


👉यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया।

(यूहन्ना 2:11)


*सूने*:-


✍️ *जिस चीज को बाईबल गलत बताती है!* 


👉 *वो यीशु (परमेश्वर ) कभी नहीं बनाएगा!*


👉 *हाय उन पर जो दाखमधु पीने में वीर और मदिरा को तेज बनाने में बहादुर हैं!*

(यशायाह 2:22)


✍️ *यीशु शराब बनाकर खुद श्रापित हो गया ?*  


👉नहीं!


👉 *सोचे यीशु ने कभी नशा (शराब) नहीं बनाया*


*सूने*:-


✍️ *आज कुछ मूर्ख type के व्यक्ति कहते हैं, यीशु ने बानाई और हमने लगाई तो इस में क्या बुराई!*


👉 *आज कुछ लोग पीते हैं और कहते यीशु ने बनाया है!*


*सूने*:-


✍️ *पीने वाला भी बनाने वाला भी शापित है*


*सूने*:-


⭐ *बाईबल में तीन प्रकार का दाख रस है*


*(1) natural  अंगूर का रस*


👉natural अंगुर का रस ,जो यीशु ने बनाया था!


*(2) मनुष्य द्वारा बनाया गया (शैतान ने बनवाया*


 👉क्योंकि उनकी दाखलता सदोम की दाखलता से निकली, और गमोरा की दाख की बारियों में की है; उनकी दाख विषभरी और उनके गुच्छे कड़वे हैं;! 

(व्यवस्था विवरण 32:32)


✍️यह कौन सा दाख रस है सदोम से निकला है ?


👉लूसिफर बहुत चालाक है duplicate ,नकल करने बहुत तेज है!


✍️ *शैतान ने कहा तुम एक अंगुर का रस बनाओगे*


👉 *मैं भी अपना अंगूर का रस बनाऊंगा!* 


*मतलब* 

👉 *नशा (शराब)* 


*सूने*:-


✍️ *शैतान तुम आत्मिक चीजों को लेकर चलोगे*


👉 *मैं शरिरक चीजों को लेकर चलूंगा*


*सूने*:-


👉शराब से आज घर टु्ट्ट रहे!


👉शराब से आज नौजवान इस में फंश रहे हैं 


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *बाईबल कभी भी इस की इजाजत नहीं देती*


👉 *उनका दाखमधु साँपों का सा विष और काले नागों का सा हलाहल है।* 

(व्यवस्था विवरण 32:33)


 👉 *हाय उस पर, जो अपने पड़ोसी को मदिरा पिलाता, और उसमें विष मिलाकर उसको मतवाला कर देता है कि उसको नंगा देखे।*

(हबक्कूक 2:15)


👉 *जब दाखमधु लाल दिखाई देता है, और कटोरे में उसका सुन्दर रंग होता है, और जब वह धार के साथ उण्डेला जाता है, तब उसको न देखना,क्योंकि अन्त में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है!* (नीतिवचन 23:31-32)


👉 *दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उसके कारण चूक करता है, वह बुद्धिमान नहीं।*

(नीतिवचन 20:1)


👉 *दाख रस से मतवाले न बनो!* (इफिसिय 5:18)


*उदाहरण*


✍ कुछ लोग इस वचन का अपना मतलब निकल सकते हैं!


👉भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार बार बीमार होने के कारण थोड़ा-थोड़ा दाखरस भी लिया कर।

(1 तीमुथियुस 5:23)


✍️काम में लाया कर!


👉उसका शायद पानी की वजह से पेट मे तकलीफ था!


*सूने*:-


✍️ *बाईबल में शराब पाना सख्त मना है!*


👉न चोर, न लोभी, *न पियक्कड़,* न गाली देनेवाले, न अंधेर करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस होंगे।

(1 कुरिन्थियों 6:10)


👉जैसे दिन में, वैसे ही हमें उचित रूप से चलना चाहिए; न कि लीलाक्रीड़ा, और *पियक्कड़पन,* न व्यभिचार, और लुचपन में, और न झगड़े और ईर्ष्या में।


👉मेरा कहना यह है; कि यदि कोई भाई कहलाकर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देनेवाला, *या पियक्कड़,* या अंधेर करनेवाला हो, तो उसकी संगति मत करना; वरन् ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना।

(1 कुरिन्थियों 5:11)


👉क्योंकि जो सोते हैं, वे रात ही को सोते हैं, *और जो मतवाले होते हैं, वे रात ही को मतवाले होते हैं।*

(1 थिस्सलुनीकियों 5:7)


👉क्योंकि अध्यक्ष को परमेश्वर का भण्डारी होने के कारण निर्दोष होना चाहिए; न हठी, न क्रोधी, *न पियक्कड़,* न मारपीट करनेवाला, और न नीच कमाई का लोभी।

(तीतुस 1:7)


👉क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, *पियक्कड़पन,* और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ।

(1 पतरस 4:3)


✍️ *ये कौन सा नशा है लुशिफर का!*


👉 *ये यीशु ने कभी नहीं बनाया!*


*सूने*:-


✍️ *शैतान ने बनवाकर मानव जाति को बिगाड़ा है!*


*(3) आत्मिक अंगूर का रस!*


✍️ परमेश्वर अंगूर के रस को कौन सी नजर (रुप में)से देखता है!

👉blood (खून )के रुप में!


👉 गायों का दही, और भेड़-बकरियों का दूध, मेम्नों की चर्बी, बकरे और बाशान की जाति के मेढ़े, और गेहूँ का उत्तम से उत्तम आटा भी खाया; और तू दाखरस का मधु पिया करता था! (व्यवस्था विवरण 32:14)


✍️ये ही वचन जब KJV में पढ़ते हैं:-

👉 *pure blood of the grape.*

(अंगूर का शुद्ध खून)


👉 "हर एक मनुष्य पहले अच्छा दाखरस देता है, और जब लोग पीकर छक जाते हैं, तब मध्यम देता है; परन्तु तूने अच्छा दाखरस अब तक रख छोड़ा है।”! 

(यहुन्ना 2:10)


👉 *अच्छा*:- 

👉 *सस्ता नहीं ये उत्तम है!*


👉यहोवा यह कहता है: “जिस भाँति दाख के किसी गुच्छे में जब नया दाखमधु भर आता है, तब लोग कहते हैं, उसे नाश मत कर, क्योंकि उसमें आशीष है, उसी भाँति मैं अपने दासों के निमित्त ऐसा करूँगा कि सभी को नाश न करूँगा।*(यशायाह 65:8)


✍️उस में आशीष है ,अंगूर में:-


*सूने*:-


✍️ "ये कौन सा प्याला था"


👉फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें देकर कहा, “तुम सब इसमें से पीओ, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।

(मत्ती 26:27-28)


👉यीशु लहु किस को बोल रहा है ?


✍️pure blood of the grape

(अंगूर का शुद्ध खून)

(व्यवस्थाविवरण 32:14) 


👉यीशु ने लहु पिलाया था!


✍️यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहला *चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया।*

(यूहन्ना 2:11)


✍️यीशु ने चिन्ह दिया था! 

👉मैं आपना लहु बहाऊगा!


*उदाहरण*:- 


⭐ *मूसा ने लहु बहाया!*


⭐ *यीशु ने भी लहु बहाया!*


*उदाहरण*:- 

✍️आदमी हवा को चमड़े का कपड़ा पहनाया,यहां भी लहु बहाया!


*उदाहरण*:- 

✍️लाल रस्सी:-

(यहोशू 2:18):- 


*उदाहरण*:- 


⭐ *मिलाप का तंबू!*


⭐ *यीशु को सलीब पर बरछा मरा!*


👉परन्तु सिपाहियों में से एक ने बरछे से उसका पंजर बेधा और उसमें से तुरन्त लहू और पानी निकला।

(यूहन्ना 19:34)


👉 *और उसका लहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।*

(यूहन्ना 6:53)


✍️यीशु ने लहु पीने के लिए क्यों बोला ? 


👉तुम मेरा लहु नहीं पीओगे तो तुम में जीवन नहीं!


*सूने*:-


⭐ *तंबू में temporally लहु था!*


⭐ *सलीब पर बहा लहु permanent लहु है!*


✍️एक बलीदान सब के लिए काफी है!


👉 *पृथ्वी पर ऐसा मोक्ष का रस्ता किसी ने नहीं दीया!*


*God bless you*

Monday, 8 November 2021

Bible scripture

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Bible scripture warning for born again Christians*


👉मैं दाखलता हूँ: तुम डालियाँ हो; जो मुझ में बना रहता है, और मैं उसमें, वह बहुत फल फलता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।

(यूहन्ना 15:5)


👉यदि कोई मुझ में बना न रहे, तो वह डाली के समान फेंक दिया जाता, और सूख जाता है; और लोग उन्हें बटोरकर आग में झोंक देते हैं, और वे जल जाती हैं।

(यूहन्ना 15:6)


✍️हमें उद्धार क्यों मिला है ?

👉फल लाने के लिए!


👉हमे उद्धार आपने मनमानी करने के लिए नहीं मिला!


👉अगर अपनी मनमानी करोगे पंक्का अपना उद्धार खो बैठोगे!


*सूने*:-


✍️हमे यीशु से जोड़े रहना है 

👉उसे कहते हैं उद्धार!


👉यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।

(यूहन्ना 15:7)


✍️लिखा है यदि मुझ में बना ना रहे:-

👉यीशु कहता है मैंने तो उद्धार दे दिया!


✍️ये कौन सी आग है ?

👉 नरक की आग!


✍️ये अंगूर नहीं है ये Christian है!


👉यीशु कह रहा है जो मेरे उद्धार में बना नहीं रहेगा मैं उसे काट दूंगा!


⭐इस शब्द पर ध्यान दें:-


✍️यदि, यदि, यदि, 


👉यदि ऐसा करोगे तो ऐसा होगा! 

👉नहीं करोगे तो नहीं होगा!


👉मेरे पिता की महिमा इसी से होती है, कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे।

(यूहन्ना 15:8)


✍️ये हैं यीशु का प्रचार!


👉आज कल क्या प्रचार होता है ?

👉छोटा मोटा पाप तो चलता है!

👉थोड़ा बहुत पाप तो चलता है!

👉कभी कभार वाईन तो चलता है!


✍️ऊपर बैठा परमेश्वर कहता है!

👉बेटा इसलिए तुम्हारा उद्धार नहीं किया!


⭐इसका मतलव क्या दोस्तों!


✍️एक ही मकसद है हमारे उद्धार का ?

👉तुम जाकर फल लाओ!


*सूने*:-


*तब ही:-*

👉तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे!


✍️आज timepass बहुत चल रहा है दोस्तों!

👉आज कल मंनोरंजन बहुत चल रहा है!


*सूने:-*


✍️आज कल क्या बन गए  हैं Christian ?


👉Christian celebrity type बन गए!


👉 Function मे जा रहे हैं फोटो खींचा Facebook WhatsApp पर डाल दिया!


👉और ऐसे महरबानी और जताते हैं!

👉hey guys Good time प्रार्थना करें!


👉ये क्या लगा रखा है!


👉परमेश्वर कहता है मेहनत करो फल लाओ!


*ध्यान दें*


✍️जब से थोमा भारत आ गया अभी भी भारत तीन से चार प्रतिशत Christian पर ही अटका हुआ है!


👉बाकी सब कम्पनियां तरक्की कर रही है!

👉बाकी सब Shopping mall तरक्की कर रहे हैं!

👉सब मनुष्य तरक्की कर रहे हैं!


⭐पर एक business हैं जो तरक्की नहीं कर रहा ?


✍️वो मसीह का business है!


👉तीन से चार प्रतिशत पर अटका हुआ है!


*ध्यान दें*;-


👉और यदि कई एक डाली तोड़ दी गई, और तू जंगली जैतून होकर उनमें साटा गया, और जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।

(रोमियों 11:17)


✍️पौलुश कहता है तुम्हें (इस्राइलीयो) मौका मिला था!


👉यीशु की डाली में जूड कर फल लाने का!


👉तुम ने यीशु को स्वीकार नहीं किया!

👉तुम्हारा उद्धार नहीं हुआ!


"तब जाकर"

👉जंगली जैतून (अन्यजाति) उसमें साटा गया!

👉ये अन्यजाति कौन है आप और मैं!


*सूने*:-


✍️मौका मिला था इस्राइलीयो को!

👉डाली बन कर फल ला सकती थी! 

👉पर उन्होंने मौका गवा दिया! 


👉तब जाकर परमेश्वर नई डाली लाई!

👉जिसे कहते हैं अन्यजाति!


*ध्यान दें:-*


✍️जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।

👉यह पवित्र आत्मा है!

👉पवित्र आत्मा ने उस जंगली जलपाई को ऐसा  जोड़ दिया!

👉ताकि वो फल ला सके!


*सूने*:-


👉तो डालियों पर घमण्ड न करना; और यदि तू घमण्ड करे, तो जान रख, कि तू जड़ को नहीं, परन्तु जड़ तुझे सम्भालती है।

(रोमियों 11:18)


✍️यदि तु घमंड करें (यहूदी)!

👉तुम जान रख तु (यहूदी)

👉तुम जड़ को (यीशु) नहीं!

👉परन्तु जड़ (यीशु) तुझे सम्भालती है!


*ध्यान दें*;-


✍️यहां क्या बात चल रही फल की!

👉 परमेश्वर की महिमा किस से होती है!

👉फल से होती है


*ध्यान दें:-


✍️पर यहूदी फल नहीं लाए!


👉पौलुश को यह प्रकाशन मिला यहूदी नहीं ला रहे हैं!


👉इसलिए मैं अन्यजाति को चूनूगा!


*सूने*:-


✍️परमेश्वर ने इस्राइलियों को काट दिया क्यों ?


👉 क्योंकि वो फल नहीं लाए!


👉फिर तू कहेगा, “डालियाँ इसलिए तोड़ी गई, कि मैं साटा जाऊँ।” भला, वे तो अविश्वास के कारण तोड़ी गई, परन्तु तू विश्वास से बना रहता है इसलिए अभिमानी न हो, परन्तु भय मान,

(रोमियों 11:19-20)


✍️पौलुश अन्यजाति को डांट रहा है!

👉तु अभिमानी न हो! (अन्यजाति)


👉तुम में भय आना चाहिए!(अन्यजाति)


⭐ये भय क्यों ?


✍️कहीं तुम अपना उद्धार न खो दो!


👉जैसे यहूदियों ने अपना उद्धार खो दिया!


*सूने*:-


👉क्योंकि जब परमेश्वर ने स्वाभाविक डालियाँ न छोड़ी, तो तुझे भी न छोड़ेगा।

(रोमियों 11:21)


👉इसलिए परमेश्वर की दयालुता और कड़ाई को देख! जो गिर गए, उन पर कड़ाई, परन्तु तुझ पर दयालुता, यदि तू उसमें बना रहे, नहीं तो, तू भी काट डाला जाएगा।

रोमियों 11:22


✍️परमेश्वर का गुस्सा इस्राइलीयो पर!

✍️परमेश्वर किरपा अन्यजाति पर ?


✍️जब यहूदियों को नहीं छोड़ा! 

👉अगर तुम उस में बना ना रहे

तो तुम्हें भी नहीं छोड़ेगा! (अन्यजाति)

👉तु भी काट डाला जाएगा!


*ध्यान दें*


✍️जो कहते हैं ना उद्धार खो नही सकते !

👉तो ये क्या हैं!


*सूने*:-


👉परन्तु जब धर्मी अपने धार्मिकता से फिरकर टेढ़े काम, वरन् दुष्ट के सब घृणित कामों के अनुसार करने लगे, तो क्या वह जीवित रहेगा? जितने धार्मिकता के काम उसने किए हों, उनमें से किसी का स्मरण न किया जाएगा। जो विश्वासघात और पाप उसने किया हो, उसके कारण वह मर जाएगा।

(यहेजकेल 18:24)


✍️कैसा लग रहा है!


👉ये कौन बोल रहा है ? 

👉परमेश्वर बोल रहा है!


"इसे भी देखे"


👉उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छाँट की ओर और नहलाई हुई सूअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है। 

(2 पतरस 2:22)


⭐ *ये कुत्ता कौन है ?*


⭐ *ये सूअर कौन है ?*


✍️ये वो विश्वासी है जिस ने 10,20,40 साल!


👉 पहले अपना जीवन प्रभु को दिया!


✍️जो गंदगी अविश्वासी में रह कर खाता था!

👉यीशु में आने के बाद उल्टीया कर कर के वापस उसे खा रहा है!


*ऐसा सूअर*


👉जिसे परमेश्वर ने पवित्र आत्मा से!

👉यीशु के लहु से!

👉वचन से साफ किया!


*सूने*:-


✍️ये सूअर वापस गंदगी में चली गई!

👉मतलव :- वापस संसार में चला गया!


⭐ *क्या ऐसे लोग उद्धार पा के स्वर्ग जा सकते है!*


*सूने*:-


✍️अगर हम सब पर परमेश्वर का अनुग्रह हुआ और स्वर्ग पहोंच गए!


👉और इस type के Christian आपको स्वर्ग में पाएंगे  तो आप यीशु से सवाल नहीं पूछोगे!


👉हम दूख उठा - उठा आपके पास पहोंचे है!


👉ये मजा ले - ले आपके पास पहोंचे!


👉ये आपका न्याय कैसा है!


👉ये नहीं पोछोगे क्या!


👉पंक्का पूछोगे ये कैसे आ गए!


*सूने*:-


✍️ *मैं आप से फिर कहता हूं कोई कुत्ता!*

👉 *कोई सूअर परमेश्वर के राज्य में नहीं जाएंगे!*


✍️ये जो कहते हैं जिस का उद्धार हुआ वो स्वर्ग जाएगा!


👉तो ये पतरस को क्यों नहीं समझ आया!


⭐अगर कोई मुझे सून रहा है ,मैं आप से कहना चाहता हूं!


👉 *कुत्ता गिरी और सूअर गिरी छोड़ दो!*


*अंत में*


⭐दो तरह के मसीह सन्तान!


👉एक है परमेश्वर की सन्तान!

👉दूसरा है शैतान की सन्तान!


*सूने*:-


👉 *जो कोई पाप करता है, वह शैतान की ओर से है,* क्योंकि शैतान आरम्भ ही से पाप करता आया है। परमेश्वर का पुत्र इसलिए प्रगट हुआ, कि शैतान के कामों को नाश करे। 

✍️जो पाप करता (विश्वासी) वह शैतान की ओर से है!


👉जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता; क्योंकि *उसका बीज उसमें बना रहता है:* और वह पाप कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से जन्मा है।

(1 यूहन्ना 3:8-9)

✍️परमेश्वर का वचन!


👉इसी से परमेश्वर की सन्तान, और शैतान की सन्तान जाने जाते हैं; (1 यूहन्ना 3:10)


👉इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हमने सुनी हैं अधिक ध्यान दे, *ऐसा न हो कि बहक कर उनसे दूर चले जाएँ।* क्योंकि जो वचन स्वर्गदूतों के द्वारा कहा गया था, जब वह स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक-ठीक बदला मिला। *तो हम लोग ऐसे बड़े उद्धार से उपेक्षा करके कैसे बच सकते हैं?* जिसकी चर्चा पहले-पहल प्रभु के द्वारा हुई, और सुननेवालों के द्वारा हमें निश्चय हुआ।

(इब्रानियों 2:1-3)


✍️इसका मतलव:- विश्वासी अविश्वासी बन सकता!


*सूने*:-


✍️जब परमेश्वर ने अपने स्वर्गदूतो को नहीं छोड़ा!

👉तो ये जंगली जलपाई (अन्यजाति) क्या है!


✍️यहूदियों तक को नहीं छोड़ा!

👉तो तुम जंगली जलपाई क्या चीज हो!


"इसे भी देखें"


👉 *अपने आपको परखो,* *कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आपको जाँचो,* क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? *नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।*

(2 कुरिन्थियों 13:5)


✍️निकम्मे मतलव किसी काम के नही!


"इसे भी देखें"


👉अपने विषय में चौकस रहो; कि जो परिश्रम हम सब ने किया है, उसको तुम न बिगाडो, वरन् उसका पूरा प्रतिफल पाओ।

(2 यूहन्ना 1:8)


✍️जो YouTube Facebook पर उल्टा सीधा बकवास करते हैं!

👉उसे बंद करो!

👉मैं प्रचारकों से बात कर रहा


*सूने*:-


👉जो काम यीशु ने किया!

👉जो काम पतरस ने किया!

👉जो काम पौलुश ने किया! 

👉जो काम पहली सदी की कलिसिया ने किया!


👉 *उसे ना बिगाडो!*


*सूने*:-


*मेरे जैसे 10 प्रितशत परमेश्वर के सच्चे सेवको का काम में ये ही है*


✍️जो मसीह का काम बिगाडते है!

 

👉उने बिगाड़ने नहीं देगे!


👉और जो बिगड़ रहे हैं!


👉उन्होंने बिगड़ने नहीं देंगे!


"इसे भी देखें"


👉जो कोई आगे बढ़ जाता है, और मसीह की शिक्षा में बना नहीं रहता, उसके पास परमेश्वर नहीं। जो कोई उसकी शिक्षा में स्थिर रहता है, उसके पास पिता भी है, और पुत्र भी।

(2 यूहन्ना 1:9)


👉यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर में आने दो, और न नमस्कार करो।

(2 यूहन्ना 1:10)


👉क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, *वह उसके बुरे कामों में सहभागी होता है।*

(2 यूहन्ना 1:11)


✍️आप मुझे सूनते है praise the lord


👉आप मुझे ना भी सूनो praise the lord


👉कोई दिक्कत नही!


*बहुत ध्यान से सूनो*


⭐पर ऐसों को नहीं सूनना जिसके पास यीशु की शिक्षा नहीं है!


✍️तुम अगर ऐसों को सूनते हो!


👉उसे बुरे काम में सहभागी हों!


✍️उसके channel को subscribed करते हो!

👉उसके बुरे काम में सहभागी हो!

👉तुम उसके बराबर हो!

👉वो भी गया तुम भी गए!


⭐अब प्रश्न उठता है!

✍️हमे क्या करें!


👉हम ऐसा शरीर मिला जिसे कहते आदम का शरीर या ऐसा जीवन जिसे हम ने जीना ही है!


👉जब तक हम पृथ्वी पर बूढ़े हो मर नहीं जाते!

👉या शहीद होकर मर नहीं जाते!

👉या किसी कारण से मर नहीं जाते!


⭐पाप तो होगा ऐसे time पर क्या करें ?


✍️पौलुश क्या कहता है!


👉परन्तु मैं अपनी देह को मारता कूटता, *और वश में लाता हूँ;* ऐसा न हो कि औरों को प्रचार करके, मैं आप ही किसी रीति से निकम्मा ठहरूँ।

(1 कुरिन्थियों 9:27)


*सूने*:-


✍️मेरा नशा करने का इच्छा होता है , पर विश्वासी बन गया हूं!

👉 खुद को मारो!


✍️मेरा पाप करने की इच्छा होती है!

👉पर विश्वासी बन गया हूं!

👉खुद को मारो!


✍️मेरा व्यविचार करने का इच्छा होता है! 

👉पर विश्वासी बन गया हूं!

👉खुद को मरो!


✍️जब आप अकेले होते हैं आपने mobile laptop के साथ क्या करते हैं!

👉खुद को मारो!


*पौलुश कहता है मैं खुद को मारता कूटता और वंश में आता हूं!*


*ताकि निकम्मा ना ठहरु.....


*God bless you*

Saturday, 6 November 2021

दो तरह के चर्च

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़ लें


*आज पूरी दुनिया में दो तरह के चर्च (कलिसीया) है*


एक है :- *मनोरंजन चर्च!*


दूसरा है;- *वचन पर आधारित चर्च!*


आप कौन से चर्च में है ?


✍️आज दो तरह के लोग कलिसिया (चर्च)बदल रहे हैं! 


 *एक है :- जिनको चर्च में मजा नहीं आ रहा है*!

 

 *दूसरे है :- जिनको चर्च में सही वचन नहीं मिल रहा है*!


*पहले वो है*:-

✍️ उनके हिसाब से चर्च में चीजें होती नहीं दिख रही है इसलिए चर्च बदलते हैं!


*दूसरे वो है*:-


✍️वचन की सेवकाई ठीक से नहीं हो रही इसलिए चर्च बदलते है!

*आपका चर्च किस चीज पर टिका है*


⭐ *स्तुति आराधना*:- 


👉आराधना गलत नहीं पर घंटों नाचते रहते हैं!


👉जहां सब से जदा ईनी पर focus होता है!


⭐ *चमत्कार*:- 


👉तेल ,पानी ,हाथ रखना, वीज़ा अमेरिका चले जाओगे आदी..


⭐ *अच्छी बातें*:- 


👉आप जैसे भी हो प्रभु आपसे प्यार करता !है

👉आप दारु पीओ माफी मांगो चर्च आ जाओ!


⭐ *मनोरंजन*:- 


👉Games,

👉 बंदगीया पर जाना! 

👉बाहर जाना (घूमना फिरना), 

👉ग़लत नहीं पर सिर्फ ये ही focus हो गया!


*सूने*:-


*दूसरा चर्च*


⭐ *या फिर ऐसे लोग जो सिर्फ वचन पर आधारित चर्च चलाते है*


👉उनका focus वचन से study करना!

👉संसार से कैसे बचना है!

👉अपना क्रुस उठाना!

👉सेवा करना है!


✍️ *पौलुश और तीमुथियुस की कलिसिया कैसी थी ?*

 

*कौन सा model था!*


👉 *कि तू वचन का प्रचार कर; समय और असमय तैयार रह,* सब प्रकार की सहनशीलता, और शिक्षा के साथ उलाहना दे, और डाँट, और समझा। क्योंकि ऐसा समय आएगा, कि लोग खरा उपदेश न सह सकेंगे पर कानों की खुजली के कारण अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिये बहुत सारे उपदेशक बटोर लेंगे। और अपने कान सत्य से फेरकर कथा-कहानियों पर लगाएँगे।

(2 तीमुथियुस 4:2-4)


✍️लोग चर्च बदलेंगे:- 


👉हमे निराश नहीं होना,


👉*हमें भीड़ नहीं चाहिए भेड़ चाहिए!


👉 नये जन्मे हुए बच्चों के समान निर्मल आत्मिक दूध की लालसा करो, ताकि उसके द्वारा उद्धार पाने के लिये बढ़ते जाओ,

(1 पतरस 2:2)


✍️ *नये जन्मे बच्चों का क्या करना है ?* 

👉वचन देना है!

👉तेल! 

👉पानी!

👉मनोरंजन नहीं!


👉 और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे।

(प्रेरितों के काम 2:42)


✍️ उनका focus मनोरंजन नहीं था!


*ऐसे चर्च को ढुंढे*:-


*ऐसो को सूने*:-


👉 जो वचन की शिक्षा पाता है, वह सब अच्छी वस्तुओं में सिखानेवाले को भागी करे।

(गलातियों 6:6)


👉 जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, दो गुने आदर के योग्य समझे जाएँ।

(1 तीमुथियुस 5:17)


✍️ ऐसे चर्च को ढुढ्ढना है! 


👉ऐसे को सूनना है!


✍️ एक सच्ची कलिसिया कौन सी है जो मसीह के आदेश को लेकर चलती है!


*God bless you*

Wednesday, 3 November 2021

क्रोध

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े

  

*क्रोध आपको स्वर्ग जाने से रोक सकता है*


 


👉 *क्रोध तो करो, पर पाप मत करो; सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे!*

(इफिसियों 4:26)


✍️ *यहा दो प्रकार का क्रोध दिखता है!*


⭐ *आत्मिक गुस्सा!* 

⭐ *शारीरिक गुस्सा!*


✍️ *मैं यहां शारिरिक गुस्से की बात कर रहा हूं!*


👉 *जो आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!*


👉 *गुस्से में आकर रिश्ते टुट्ट रहे हैं!*


👉 *गुस्से में आकर चर्च छोड़ रहे हैं!*


👉 *गुस्से में आकर पास्टर को छोड़ रहे हैं!*


👉 *गुस्से में आकर लोग यीशु को छोड़ रहे हैं!*


👉 *ये गुस्सा आपको स्वर्ग से वंचित कर सकता है!*


👉 *और अनंतकाल के लिए नरक में डाल सकता है!*


👉 *ये गुस्सा आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!*


👉हे मेरे प्रिय भाइयों, यह बात तुम जान लो, हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और *क्रोध में धीमा हो। क्योंकि मनुष्य का क्रोध परमेश्वर के धार्मिकता का निर्वाह नहीं कर सकता है।*(याकूब 1:19-20)


✍️ *ये गुस्सा आपको उद्धार से दूर कर सकता है!*


👉 *अपने मन में उतावली से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों ही के हृदय में रहता है।(सभोपदेशक 7:9)*


*God bless you*

Tuesday, 2 November 2021

शाप

 आज का विषय

किर्पा एक बार जरुर पढ़े


*क्या उद्धार पाने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है*


*क्या मसीह बनने के बाद हमारे जीवन में बना रहता है ऐसा कोई श्राप  रहता*


✍️ *श्राप वाले वचनों लेकर बहुत गड़बड़ है!*


👉मेरी नौकरी चली गई

👉बच्चा मर गया

👉घर बिक गया


✍️ *क्या उसके पीछे श्राप है!*

*सीधा जवाब है:- नहीं*


✍️ *मसीह बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*

 

👉 *इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: प नी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं*

(2 कुरि 5:17)


✍️ *मसीहा बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*


👉क्योंकि न खतना, और न खतनारहित कुछ है, *परन्तु नई सृष्टि महत्त्वपूर्ण है*

(गलतियां 6:15)


✍️ पौलुस जादा जोर किस पर दे रहा है! 


👉 *नई सृष्टि पर*आप और हम क्या है नई सृष्टि*


👉 *पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। तुम पहले तो कुछ भी नहीं थे, पर अब परमेश्वर की प्रजा हो; तुम पर दया नहीं हुई थी पर अब तुम पर दया हुई है*

(1पतरस 2:9-10)


✍️ *तो जो कोई यीशु में है नई सृष्टि है*


👉 *वाचा के लहु में है*

👉 *वो दुल्हन*

👉 *वो कलिसिया*

👉 *राज पदधारी जाजक है*

👉 *पवित्र समाज*

👉 *उस के वंशज हैं*


✍️ *तो फिर आपके जीवन में श्राप कैसे रह सकते हैं*


*👉और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है*

(कुलसिया 2:14)


👉इसलिए अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं*(रोमिया 8:1)


✍️आपको लगता है मेरे जीवन में कोई बन्धन है,तो वो क्यों है!


👉कोई वजह है!


✍️ *जो सुसमाचार नहीं सूनाता*


👉यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊँ, तो मुझ पर हाय!(1कुरि 9:16)


✍️ *जो प्रभु को प्यार नहीं करता*


👉 *पर मुझे तेरे विरुद्ध यह कहना है कि तूने अपना पहला सा प्रेम छोड़ दिया है। इसलिए स्मरण कर, कि तू कहाँ से गिरा है, और मन फिरा और पहले के समान काम कर; और यदि तू मन न फिराएगा, तो मैं तेरे पास आकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा*

(प्रकाशित 2:4-5)


✍️ *आपकी गलतीयो के कारण !*


👉 *आपका बिज़नस*

👉 *आपका परिवार* 

👉 *नौकरी,घर में प्रोब्लम है*


✍️ *आप श्राप को चैक मत किजिए पाप को चैक किजिए*


👉 *आपके पूराने जीवन का कोई भी श्राप अब आपके जीवन में नहीं आएगा*


👉 *अगर मसीह में ठीक चल रहे हैं तो!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *कौन कौन से श्राप टुट्ट गए है*


👉  *यीशु ने सलीब पर किलो से जड़कर निकाल दिया!*


👉 *आपके पापों का श्राप*

👉 *परिवारिक श्राप*

👉 *पूर्वजों का श्राप*

👉 *दूशमनो का श्राप* (जादू-टोना)


✍️ *सवाल*


👉 *क्या किसी के श्राप देने से हम श्रापित हो जाते हैं*


👉 *जवाब* नहीं


✍️ *आपको किसी के श्राप देने से डरना नही चाहिए!*


*ध्यान से सूने*:- 


✍️ *किसी के धोखे में नहीं आना!*


⭐ *किसी तेल की बोतल*


⭐ *पानी की बोतल*


⭐ *प्रार्थना बीज या प्रार्थना*


⭐ *किसी विक्षेष व्यक्ति, जो कहते है उस से प्रार्थना कराएगे तो*


⭐ *तेल की बोतल ले जाओ श्राप टृट जाएंगे!*


⭐ *पानी ले जाओ श्राप टृट हो जाएंगे!*


⭐ *प्रार्थना बीज भेज दो आपका श्राप टृट जाएगा!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ऐसे धोखो से बचें*


👉 *जो ऐसा कहते हैं करते हैं, झूठ है गलत है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *यीशु का लहु काफी है*


👉 *हमे ऐसे पर विश्वास नहीं करना है*


👉 *प्रार्थना विक्षेष*:- 


👉 *विक्षेष व्यक्ति से उस से प्रार्थना करवाए!*


👉 *कुछ ने तो विक्षेष प्रार्थना का रेट भी रखा है!*


*ध्यान दें*:-


✍️ *मैं फिर कहता हूं मसीह बनने के बाद कोई श्राप नहीं रहता*


*God bless you*