आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*किन चीजों के लिए उपवास नहीं करना है*
⭐ (1) *पवित्र आत्मा पाने के लिए:-*
✍️ *वो(पवित्र आत्मा) आपको मिल चूका है!*
👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*
(इफिसियों 1:13)
✍️ *Favorite Pastor कहे उपवास करें आपको पवित्र आत्मा के लिए जद्दोजहद करनी (भगति करनी) पड़ेगी!*
✍️नहीं करना!
👉और मैं पिता से विनती करूँगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे।
(यूहन्ना 14:16)
👉“मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा।
(यूहन्ना 16:12-13)
✍️यीशु ने कहा मैं दूंगा!
👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*
(इफिसियों 1:13)
✍️पवित्र आत्मा आपके अन्दर है!
⭐ *दान वरदानों के लिए उपवास नहीं करना है:-*
✍️ पवित्र आत्मा खुद तत्ह करेगा!
👉परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है।
(1 कुरिन्थियों 12:11)
✍️ किस को क्या देना है वो सब!
✍️ विश्वासी तत्ह नहीं करेगा!
👉जिसे वो (पवित्र आत्मा) चाहता है बांट देता है!
*सूने*:-
✍️ *क्या दान सब को मिलता है*
क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी जाती हैं; और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें।
(1 कुरिन्थियों 12:8)
✍️ कुछ को!
✍️सबको नहीं!
*सूने*:-
✍️एक Ministry सब की है:-
👉उतर:- सुसमाचार सूनाना!
👉सब के लिए है!
✍️पर दान कलिसिया को मजबूत करने लिए दान देता है!
👉सब को नहीं ,ये पवित्र आत्मा तत्ह करेगा!
⭐ (2) *किसी के जैसा बनने के लिए उपवास नहीं करना है!*
✍️ Favorite pastor की नकल नहीं करनी है!
👉हमरा model यीशु मसीह है!
⭐(3) *श्राप तोड़ने के लिए उपवास नहीं करना है*
✍️ क्यों!
👉इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।
(2 कुरिन्थियों 5:17)
✍️कुछ कहते पूर्वजों के माता-पिता के श्राप है!
✍️ये मूर्खता है!
👉कुछ कहते पाप कागज पर लिखो फिर आग में जला दे!
👉कुछ कहते हैं उल्टी करगे तो श्राप टुट्टेगे!
*सूने*:-
👉और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है।
(कुलुस्सियों 2:14)
✍️ फिर यीशु को सलीब पर मरने की क्या जरूरत थी!
✍️ सब श्राप मिटा डाला कैसे ?
✍️वो श्राप तभी मिट गया!
✍️ हमें विश्वास करना है ,अब आप श्राप में नहीं है!
⭐(4) *अन्य भाषा पाने के लिए उपवास नहीं करना है*
✍️ *यहां दो भाषा है!*
👉पहली:- बाईबल में Glossa कहते हैं!
👉 *Glossa मतलव:-*
Language (भाषाएं)
👉 दूसरी Gibberish:-
👉बाईबल की नहीं बाहर की!
✍️आज कल की भाषा Gibberish जिस का कोई मतलव नहीं!
✍️ *Glossa (Language) ये दान सब को नहीं मिलता!*
👉पतरस को मिला!
👉कुरन्थियो की कलिसिया को मिला!
👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?
(1 कुरिन्थियों 12:30)
*सूने*:-
✍️ उस समें ज्ञान नहीं था!
👉 Mobile phone नहीं थे!
👉Goggle नही था!
👉School college नही थे!
👉भाषाओं का अनूवाद नहीं था!
*जरा सोचें:-*
✍️आज की भाषा में और जो बाईबल बात करती है उस भाषा में कितना फर्क है!
*सूने*:-
👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?
(1 कुरिन्थियों 12:30)
✍️सब को नहीं ? तो ये पवित्र आत्मा तत्य करेगा!
👉तो पवित्र आत्मा तत्य करेगा ये वरदान देना है या नही!
👉आज ये वरदान देना है या नही!
*सूने*:-
✍️आज ज्ञान है!
👉mobile phone है!
👉Google है!
👉 School, college है!
👉भाषाओं का अनूवाद है!
*सूने*:-
✍️ *चेलों को इस वरदान की बहुत जरूरत थी!*
👉 *क्यों ?*
👉इसलिए तुम जाकर *सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ*; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,
(मत्ती 28:19)
👉 *और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।*
(लूका 24:47)
*सूने*:-
✍️ *चेलों ने हर जाति में सुसमाचार लेकर जाना था!*
👉 *पर प्रभु को मालूम था जातियों में जाना है तो चेलों के लिए समशिया है भाषा की*
👉 *इस लिए परमेश्वर ने अन्य भाषा का वरदान दिया!*
*सूने*:-
*इन वचनों को ध्यान से पढ़ें*
👉परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”
(प्रेरितों के काम 1:8)
👉और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी, वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे। और आकाश के नीचे की हर एक जाति में से भक्त-यहूदी यरूशलेम में रहते थे। जब वह शब्द सुनाई दिया, तो भीड़ लग गई और लोग घबरा गए, क्योंकि हर एक को यही सुनाई देता था, कि ये मेरी ही भाषा में बोल रहे हैं। और वे सब चकित और अचम्भित होकर कहने लगे, “देखो, ये जो बोल रहे हैं क्या सब गलीली नहीं? तो फिर क्यों हम में से; हर एक अपनी-अपनी जन्म-भूमि की भाषा सुनता है?
(प्रेरितों के काम 2:4-8)
👉हम जो पारथी, मेदी, एलाम लोग, मेसोपोटामिया, यहूदिया, कप्पदूकिया, पुन्तुस और आसिया, और फ्रूगिया और पंफूलिया और मिस्र और लीबिया देश जो कुरेने के आस-पास है, इन सब देशों के रहनेवाले और रोमी प्रवासी, अर्थात् क्या यहूदी, और क्या यहूदी मत धारण करनेवाले, क्रेती और अरबी भी हैं, परन्तु *अपनी-अपनी भाषा में उनसे परमेश्वर के बड़े-बड़े कामों की चर्चा सुनते हैं।” और वे सब चकित हुए,* और घबराकर एक दूसरे से कहने लगे, “यह क्या हो रहा है?”
(प्रेरितों के काम 2:9-12)
✍️वो चकित हूए और इसका परिणाम क्या हुआ तीन हजार का उद्धार हुआ!
*उदाहरण*:-
✍️ *थोमा भारत (साऊथ) आया उसे साऊथ की भाषा नहीं आती थी!,*
👉पर उसके पास अन्य भाषा का वरदान था!
👉वो साऊथ की भाषा सूना रहा था!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment