Friday, 19 November 2021

पाप को हल्के में मत लो

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*पाप को हल्के में मत लो*

*Take sin Lightly*


*नामान का कोड गेहजी को*


✍️एक व्यक्ति जिस का  नाम है एलीशा उस का गुरु था उस का नाम था एलिय्याह!


👉आप जानते हैं एलीशा कौन है!

👉जिस ने एलिय्याह का दुगना अभिषेक (power) मांगा!


👉ऐसे सेवकाई  करते-करते एलिशा आगे बड़ा इस को भी एक सेवक मिला!


👉उसका नाम था गेहजी!


👉एलिय्याह का दूगना अभिषेक या power एलिशा को!


👉तो एलिशा का power किस को गेहजी को!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस व्यक्ति ने आपनी मूर्खता के चलते एक बहुत बड़ा पद!

👉एक बहुत बड़ी ministry खो दी!


👉और हमेशा के लिए कोड़ी बनकर मर गया!


👉सिर्फ खुद कोडी नहीं हूआ ,कौन-कौन कोड़ी हुआ मैं रखूंगा!


*ध्यान दें*


✍️एक सैनापति जिस का नाम नामान था!


👉ये एलिशा के पास आता है कहता मेरा कोड ठीक कर दो!


👉मैं डाक्टरों के पास जा जा कर थक गया हूं!

👉ये ला ईलाज है!


👉मुझे किसी ने कहा है आपके पास परमेश्वर है!


👉नामान अविश्वासी था!

👉ये परमेश्वर को नहीं मानता और देवी-देवताओं की आराधना करता था!


👉लेकिन जब एलिशा के पास आया एलिशा ने कहा तुम्हें पानी में सात बार डूबकी लगानी है ,तेरा कोड चला जाएगा!


👉आप देख सकते इसका total कोड चला गया!


👉ये इतना खुश हो गया!


👉कई लोगों के साथ में आकर बहुत सारी offering!

👉सोना चांदी पैसा लाकर एलिशा को दिया!


👉लेकिन एलिशा ने कहा साफ मना कर दिया!


👉मैं नहीं लूंगा!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस का नौकर ,इस सैनापति के पीछे भागता है!

और झूठ कहता है!


*वापस झूठ आ गया*


*सूने*:-


👉उसने कहा, “हाँ, सब कुशल है; परन्तु मेरे स्वामी ने मुझे यह कहने को भेजा है, ‘एप्रैम के पहाड़ी देश से भविष्यद्वक्ताओं के दल में से दो जवान मेरे यहाँ अभी आए हैं, इसलिए उनके लिये एक किक्कार चाँदी और दो जोड़े वस्त्र दे।’”

(2 राजाओं 5:22)

✍️ये झूठ है!


👉और वह भीतर जाकर, अपने स्वामी के सामने खड़ा हुआ। एलीशा ने उससे पूछा, “हे गेहजी तू कहाँ से आता है?” उसने कहा, “तेरा दास तो कहीं नहीं गया।”

(2 राजाओं 5:25)

✍️अब दूसरा झूठ!


*सूने*:-

✍️एलिशा कौन‌ है ?


👉एलिशा वो दूश्मन के किचन में क्या चल रहा है परमेश्वर इसे खुले पर्दे पर बता देता है!


👉दूश्मन के bedroom मैं क्या चल रहा है परमेश्वर इसे बिल्कुल साफ दिखा देते जैसे आप कोई video पर कोई program देखते हैं वैसे ही!


*सूने*:-


👉गेहजी को पैसे का नशा ,पैसे का लालच इतना था ना आपने गुरु को पहचान सका!


👉ना परमेश्वर को जान सका!


*ध्यान दें*


✍️एलिशा ने कहा जब से तू गया  है!


👉तूने क्या क्या किया ,मैं सब बता सकता हूं!


✍️एलिशा ने कहा!

👉 *उसने उससे कहा, “जब वह पुरुष इधर मुँह फेरकर तुझ से मिलने को अपने रथ पर से उतरा, तब से वह पूरा हाल मुझे मालूम था; क्या यह समय चाँदी या वस्त्र या जैतून या दाख की बारियाँ, भेड़-बकरियाँ, गाय बैल और दास-दासी लेने का है?*

(2 राजाओं 5:26)


*सूने*:-

✍️ *क्या ये वक्त पैसे कमाने का है!*

👉प्रार्थना का बीज के नाम पर और भी बहुत कुछ चल रहा है!


👉सीधा जवाब है No,No,No


👉 ये वक्त है यीशु की सेवा करने का!

👉ये वक्त है आत्माओं को बचने का!

👉ये वक्त है यीशु के पीछे चलने!

👉ना की चोरी करना!

👉ना की झूठ बोलना

👉ना की लालच में आकर अपनी बुलाहट को खोना!


*सूने*:-

✍️मुझे दूख उस दिन इस बात का नही होगा!


👉लाखों की तादात में मूर्ती पूजाक नरक जा रहे हैं!


👉लाखों की तादात में शराबी नरक जा रहे हैं!


👉लाखो की तादात में व्यविचारी नरक जा रहे हैं!


✍️मुझे सब से ज्यादा दूख इस बात का होगा!


👉बाईबल को रखकर नरक जा रहे हैं!


👉ऐसो का दूख होगा जो वचन का प्रचार करते हैं!


👉खुद को बिशप कहते हैं!

👉जो खुद को डाक्टर कहते हैं!

👉जो खुद को Reverent कहते हैं!

👉और ना जाने क्या क्या कहते है!

👉अगर इन की तादात नरक जाने वालों में होगी!

👉मुझे बहुत ,बहुत दूख होगा!


*सूने*:-

✍️एलिशा को कितना गुस्सा आया होगा!


👉 *इस कारण से नामान का कोढ़ तुझे और तेरे वंश को सदा लगा रहेगा।” तब वह हिम सा श्वेत कोढ़ी होकर उसके सामने से चला गया।*

(2 राजाओं 5:27)


✍️इस का मतलब कोड सिर्फ गेहजी को नही पर उसे वंश में जितने भी बच्चे पैदा होंगे वो कोड के साथ पैदा होंगे!


*सूने*:-

👉ये पाप जो गेहजी ने किया!

👉ऐसा पाप जो आकान ने किया!

👉ऐसा पाप जो हनय्याह सफीरा ने किया!


👉इन को जो सजा मिली इनके पीछे एक ही चीज हैं!


⭐ *वो है इन्होंने पाप को हल्के में लिया!*


✍️आज कहते हैं परमेश्वर प्यार करता है बिल्कुल प्यार करता है!


👉एक सिक्के के दो पहलू होते हैं!


👉पर जब उस को गुस्सा आता है वो नाश भी करता है!


*सूने*:-

✍️कुछ कहेंगे आप गलत प्रचार कर रहे हैं!

👉हम तो अनूग्रह के युग में है!

👉तो हनय्याह सफीरा क्यों मरे!


⭐ *अब प्रश्न उठता है ये गंभीरता कैसे आएगी!*


*और हम पाप को हल्के में ना लें!*


✍️कुछ दिल में हो रहा है!

👉अरे हां हम परमेश्वर को हल्के में नहीं ले सकते!

👉परमेश्वर के साथ मजाक मस्ती नही कर सकते!


👉मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।

(भजन संहिता 119:11)


👉मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो;

(कुलुस्सियों 3:16)


(भजन संहिता 119:1-20)

(कुलुस्सियो 3:1-12)


✍️कैसे बच सकते हैं से पाप से ?

👉वचन में बने रहो!

👉वचन की शिक्षा में बने रहो!


*सूने*:-


✍️आज बहुत सारे लोग वचन में बने नहीं है!


👉उन्हे timepass चाहिए!

👉उन्हें गाना चाहिए!

👉मनोरंजन चाहिए!

👉और कई girlfriend boyfriend के चक्कर में पड़े है!


👉जिस के चलते परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ना मानने वालो पर पड़ता है!


👉क्योंकि हम जानते हैं कि हमारा पुराना मनुष्यत्व उसके साथ क्रूस पर चढ़ाया गया, ताकि पाप का शरीर नाश हो जाए, ताकि हम आगे को पाप के दासत्व में न रहें।

(रोमियों 6:6)


✍️इसका मतलव है जब आपको पता चल गया आप मसीह आ गए!

👉तो आपको अपने शरीर को क्रुस पर चढ़ाना है!


👉(No physically) शारीरिक रूप से नही


👉आत्मिक रुप से

(यदि तेरी आंख ठोकर खिलाएं निकाल दे) 

👉मतलब आत्मिक बातो में जो बढ़ने से रुकती है उसे निकाल दे


👉इसलिए जबकि मसीह ने शरीर में होकर दुःख उठाया तो तुम भी उसी मनसा को हथियार के समान धारण करो, *क्योंकि जिसने शरीर में दुःख उठाया,  के पाप से छूट गया*, ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं 

*वरन् परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।* क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, पियक्कड़पन, और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ। इससे वे अचम्भा करते हैं, कि तुम ऐसे भारी लुचपन में उनका साथ नहीं देते, और इसलिए वे बुरा-भला कहते हैं। पर वे उसको जो जीवितों और मरे हुओं का न्याय करने को तैयार हैं, लेखा देगे!

(1 पतरस 4:1-5)


✍️पौलुस कहता है मैं अपने शरीर को मारता कूटता हूं!

👉रोकता हूं!


👉क्योंकि मरे हुओं को भी सुसमाचार इसलिए सुनाया गया, कि शरीर में तो मनुष्यों के अनुसार उनका न्याय हुआ, पर आत्मा में वे परमेश्वर के अनुसार जीवित रहें। सब बातों का अन्त तुरन्त होनेवाला है; इसलिए संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।

(1 पतरस 4:6-7)


*वचन 2*

✍️परमेश्वर की इच्छा क्या है ?

👉तुम सेवा करो!

👉चेले बनाओ!

👉कलिसिया की स्थापना करो!

👉गली गली शहर शहर उसका प्रचार करो!


*सूने*:-

👉जो व्यक्ति उसकी इच्छा पर नहीं चलेगा मत्ती 7:21 उसके लिए है!

👉तो परमेश्वर की इच्छा क्या है ?


👉तुम संसारिक जीवन मत जीओ तुम मेरे लिए दूख उठाओ!


*सूने*:-


👉आप के पास झोपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास दो वक्त की रोटी है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास मोटरसाइकिल, गाड़ी नहीं उसमें सन्तुष्ट रहो!

👉आपके पास दो जोड़ी कपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके बैंक में पैसा नहीं उस में संतुष्ट रहो


⭐ *ये सब रख कर नरक जाए ये बेहतर! है*

*या ये सब ना रख कर स्वर्ग जाना बेहतर!*


👉आज बहुत सारे ऐसे हैं जिन के पास बडी बड़ी गाड़ी बंगले सब है इनके पास में!


👉उस दिन गुस्सा आएगा और दूख भी होगा!

👉सब कुछ छोड़ा मूर्ती पूजा छोड़ा ,पाप व्यविचार छोड़!


👉पर नरक जा रहे पैसों के लालच में!

👉नरक जा रहे है झूठ बोल कर हनन्याह सफीरा की तरह!


*मैं फिर कहता हूं*

👉बैंक में पैसा नहीं कोई बात नहीं!

👉घर में रासन नहीं कोई बात नहीं!


*सूने*:-

👉जब आप सच्चाई से चलेंगे आपका कौवा आपकी रोटी लाएगा!

👉वो कौवा कहा से रोटी लाएगा ये आपका चिंता नहीं वो परमेश्वर का चिंता!


⭐अंत में एक बात!


⭐आपको समझना होगा आप कौन है!

👉जिस दिन आप ये समझ जाओगे पाप को हल्के में नहीं लोगे!

👉परमेश्वर को हल्के में नहीं लोगे!


⭐आपको पाप से छुड़ाकर उसके राज्य में प्रवेश करवाया गया है!


👉उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया,

(कुलुस्सियों 1:13)


✍️आप उसके राज्य के सेवक है आपको हर बात में गंभीर होना पड़ेगा!


👉और बहुतों को आग में से झपटकर निकालो, और बहुतों पर भय के साथ दया करो; वरन् उस वस्त्र से भी घृणा करो जो शरीर के द्वारा कलंकित हो गया है।

(यहूदा 1:23)


*मतलव*

✍️आप यीशु की जगह पर है लोग आपको यीशु के जगह पर देखते है!


*इसलिए पाप को हल्के में मत लो!*


✍️आपका काम क्या है,दूसरों को पाप से निकला है पर हम खुद ही पाप में गिर रहे है!


✍️आपको दूसरों को teaching देना है पर दूसरे आपको ही teaching दे रहे हैं!


*सोच कर देखें*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment