आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*हम किन-किन चीजों के उपवास कर सकते हैं*
⭐ *लोगों का उद्धार हो उसके लिए!*
⭐ *प्रभु के साथ व्यक्तिगत रिश्ता बढ़ने के लिए!*
👉परन्तु जब तू उपवास करे तो अपने सिर पर तेल मल और मुँह धो। ताकि लोग नहीं परन्तु तेरा पिता जो गुप्त में है, तुझे उपवासी जाने। इस दशा में तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
(मत्ती 6:17-18)
⭐ *घर की जो भी समशिया हो!*
⭐ *शैतानी बंधन टुट्टे सके!*
👉उसने उनसे कहा, “यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से निकल नहीं सकती।”
(मरकुस 9:29)
✍️ ये यीशु ने कहा था!
*शैतानी बंधन क्या है*
*सूने*:-
✍️सेवा के दोरान जो लोग आते हैं, दुष्ट आत्मा से जकड़े!
👉उनके बंधनों को तोड़ने के लिए!
👉इसलिए प्रभु में और उसकी शक्ति के प्रभाव में बलवन्त बनो। परमेश्वर के सारे हथियार बाँध लो कि तुम शैतान की युक्तियों के सामने खड़े रह सको।
(इफिसियों 6:10-11)
✍️हमारी लड़ाई शैतान से है!
👉जो शैतान से जकड़े हुए आते उनके लिए प्रार्थना करनी है!
*सूने*:-
👉सब्त के दिन वह एक आराधनालय में उपदेश दे रहा था। वहाँ एक स्त्री थी, जिसे अठारह वर्ष से एक दुर्बल करनेवाली दुष्टात्मा लगी थी, और वह कुबड़ी हो गई थी, और किसी रीति से सीधी नहीं हो सकती थी। यीशु ने उसे देखकर बुलाया, और कहा, “हे नारी, तू अपनी दुर्बलता से छूट गई।” तब उसने उस पर हाथ रखे, और वह तुरन्त सीधी हो गई, और परमेश्वर की बड़ाई करने लगी। और क्या उचित न था, कि यह स्त्री जो अब्राहम की बेटी है, जिसे शैतान ने अठारह वर्ष से बाँध रखा था, सब्त के दिन इस बन्धन से छुड़ाई जाती?”
(लूका 13:10-13, 16)
✍️ इस्राइली लोग भी अविश्वासीयो की गिनती में आते हैं! (अब्राहम की बेटी) !
*उदाहरण:-*
✍️जक्कई का!
👉आज इस्राइली लोग मूर्ती पूजा कर रहे हैं!
*उदाहरण:-*
👉 मूसा का पीतल का सांप!
उसने ऊँचे स्थान गिरा दिए, लाठों को तोड़ दिया, अशेरा को काट डाला। पीतल का जो साँप मूसा ने बनाया था, उसको उसने इस कारण चूर चूरकर दिया, कि उन दिनों तक इस्राएली उसके लिये धूप जलाते थे; और उसने उसका नाम नहुशतान रखा।
(2 राजाओं 18:4)
✍️सांप की आराधना करना शुरू कर दिया!
*सूने*:-
✍️ *जो जान बुझकर पाप करता है,उस के लिए जितना भी उपवास प्रार्थना करें !*
👉तो क्या मतलव!
बाकी आप समझदार है......
*इन वचनों को देखे*
👉जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता; क्योंकि उसका बीज उसमें बना रहता है: और वह पाप कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से जन्मा है।
(1 यूहन्ना 3:9)
✍️वो विश्वासी जो गलती करता है!
👉क्योंकि सच्चाई की पहचान प्राप्त करने के बाद यदि हम जान बूझकर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं। हाँ, दण्ड की एक भयानक उम्मीद और आग का ज्वलन बाकी है जो विरोधियों को भस्म कर देगा।
(इब्रानियों 10:26-27)
*God bless you*
No comments:
Post a Comment