Tuesday, 23 November 2021

बोलना सीखो

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बोलना सीखो*

______________

*Learn to speak*


✍️मसीह की देह में! 


👉एक विश्वासी बनने के बाद, 


👉उद्धार पाने के बाद 


👉लड़का-लड़की, पुरुष स्त्री,जवान, बुजुर्ग सब से पहला काम!


👉 *यीशु की बातों को बोलना सीखो!*


👉 *यीशु के प्रचार को करना सीखें!*


👉 *यीशु की गवाही देना सीखे!*


👉 *इसी को कहते हैं बोला सीखे!*


*सूने*:-


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ, प्रार्थना करना, लेकिन उसे में आएगा क्या!


👉बोलना!


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ खरी शिक्षा, लेकिन उसे में आएगा क्या!


👉बोलना!


✍️मैं आपको क्या सीखाऊ यीशु की महिमा करना, लेकिन उसमें आएगा क्या!


👉बोलना!


*क्या आपको याद है ना स्वर्ग में स्वर्गदूत क्या करते रहते है*


👉 *और वे एक दूसरे से पुकार पुकारकर कह रहे थे: “सेनाओं का यहोवा पवित्र, पवित्र, पवित्र है;* सारी पृथ्वी उसके तेज से भरपूर है।”  

(यशायाह 6:3)


👉और चारों प्राणियों के छः छः पंख हैं, और चारों ओर, और भीतर आँखें ही आँखें हैं; *और वे रात-दिन बिना विश्राम लिए यह कहते रहते हैं,*“पवित्र, पवित्र, पवित्र प्रभु परमेश्वर, सर्वशक्तिमान,जो था, और जो है, और जो आनेवाला है।”

(प्रकाशितवाक्य 4:8)


✍️कहते है,बोलते हैं!


👉तो परमेश्वर ने हम सब के शरीर में एक अंग एक ऐसी चीज दी है!


👉 *जिसे कहते हैं जबान!*

👉 *जिसको कहते हैं जीभ!*


👉एक  व्यक्ति के पैदा होने से लेकर कब्र में जाने तक एक चीज पूरे time काम में आती है! 


👉वो बोलना!


*सूने*:-


✍️आप जो खरी शिक्षा के दीवाने हैं!


👉आप जो परमेश्वर की सेवाकाई करना के लिए  वचनबद्ध है! 


👉आपने अगर‌ एक चीज नहीं सीखा! 

(बोलना नहीं सीखा) 


*सूने*:-


👉 *तो आप लोगों तक नहीं पहोंच पाएंगे!*


*इसलिए लिखा है बोलना सीखे!*


✍️लिखा है आपको बोलना सीखना होगा!


👉 *pastor जी क्यों?*


👉क्योंकि आज सारा खेल बोलने का ही तो है!

👉लड़का हो!

👉लड़की हो! 

👉जवान हो!

👉बुजुर्ग हो!


👉कहा कहां बोलना है!

Schoo,l college, office,


*सूने*:-


👉अगर आप प्रचार है, आपको बोलना ही तो है!


👉अगर आपको बोलना नहीं आता तो आप गड़बड़ कर जाओगे!


👉तो एक व्यक्ति को बोलना वो भी सही बोलना सीखना होगा!


*ध्यान दें*


👉आपको बाइबल का निचोड़!


👉पवित्र आत्मा को जब भेजा गया कलिसिया के ऊपर!


👉 *यीशु पर तो उतरा था कबूतर के रूप में!*


*ध्यान से सूने*


✍️ *लेकिन कलिसिया के ऊपर पहली बार पृथ्वी पर कौन से रुप में उतरा!* 


👉 *और उन्हें आग के समान जीभें फटती हुई दिखाई दी और उनमें से हर एक पर आ ठहरी।*

(प्रेरितों के काम 2:3)


✍️ *आग के समान जीभें, उनमें से हर एक पर आ ठहरी!*


👉वहां 120 थे!


👉120 में औरतें भी थी!

👉120 में पुरुष भी थे!


👉120 में तीन साढ़े तीन साल तक पीछे चलने वाला पतरस भी था!

👉और यीशु के सेवा के दौरान कई औरतों को मन फिराया था मरियम है, मार्था है,मगदलीनी ये सारे के सारे भी थे!


👉ये नहीं लिखा पवित्र आत्मा seniority के हिसाब से नहीं उतरा के कोई बड़ा है छोटा है!


👉उस पर कम, इस पर जादा!


👉ऐसा नही!


👉बल्कि लिखा है उन पर  हर एक पर आ ठहरी!


प्रश्न: *वजह क्या है, क्यों ?*


"उसका अगला वचन"


👉 और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने *उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी,* वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे।

(प्रेरितों के काम 2:4)


*ध्यान से सूने*


⭐ *तो इस में important part (महत्वपूर्ण भाग) क्या है?*


✍️ *important part, पवित्र आत्मा जबान के रूप में उतरा!*


👉और उन्हें बोलने की ताकत दी!


👉और उस बोलने तक में क्या था? 

👉परमेश्वर के वचन की बड़ाई!

👉परमेश्वर के खरी शिक्षा की बड़ाई!

👉परमेश्वर के कार्य की बड़ाई!

👉परमेश्वर के खरी शिक्षा का प्रचार!


👉जिसके चलते 3000 लोगों ने कहा पतरस जब आप बात कर रहे थे तब हमारे ह्रदय छिद रहे थे!


👉तेरे वचन हमें छेद रहे थे,तेरे वचन हमें बेध रहे थे!


👉क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत तेज है, प्राण, आत्मा को, गाँठ-गाँठ, और गूदे-गूदे को अलग करके, आर-पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जाँचता है।

(इब्रानियों 4:12)


✍️तो पवित्र आत्मा ने ऐसा प्रचार दिया!


👉ऐसी बोलने की ताकत!


*ध्यान दें*


✍️ *ऊपर बैठा परमेश्वर, ऊपर बैठा यीशु पवित्र आत्मा को भेजते वक्त में कलिसिया के ऊपर लाते वक्त में एक ही कार्य दिया था!*


👉 *120 को ताकत दो बात करने की!*


✍️जब ये बोलने की ताकत पा लेंगे!  


👉तो वचन‌ फैलेगा, वचन बढ़ेगा!


👉वचन दूसरों के ह्रदय के छे देगा!


👉और जो परमेश्वर की आत्मा से भरा कर बोलता और सूना है!

तो उसकी जिंदगी लाख टका बदलना तह है!


👉तो लिखा है क्या ताकत दी अन्य अन्य भाषा में बोलने की!

*मतलव*:-


👉दूसरों की भाषा में बोलने की ताकत!

(बहू वचन है)


👉17 भाषा में दूसरों की भाषा में प्रचार करके सूना सके!

✍️उस दिन 3000 लोगों ने अपना जीवन प्रभु को दिया!


👉कैसे?*

👉120 ने बोला!


👉आज पवित्र आत्मा आप से बात कर रहा है बोलना सीखो.........


👉और पवित्र आत्मा चाहता है हम बोलना सीखे!


👉आप meeting पर meeting attend कर रहे हैं!


👉आप Zoom पर meeting attend कर रहे हैं!


👉Conference पर Conference attend कर रहे हैं!

👉चर्च attend कर रहे हैं!

कभी यहां किसी वहां!


👉अगर मैं बोलना नहीं सीखूंगा तो इन सब का क्या फायदा!


👉 *ऊपर बैठा बैठा परमेश्वर कहता है बेटा सब ठीक है पर, बोलना कब सीखेगा!*


👉आप लोगों (प्रचारकों) को सून रहे हैं!


👉पर यह हमारा permanent काम नहीं है की मुझे ऐसे प्रचारकों को सूनते रहे!


👉मैं यहां बैठा हूं ताकि आपको तैयार करु!


*सूने*:-


✍️लेकिन उसके आप का ultimately gol ये है!


👉आप बोलना शुरु कर के दूसरों को तैयार करो!


👉यीशु का प्रचार करना शुरु करो!


👉यीशु की बाते करना शुरु करो!


👉 *ये हैं हमारा मकसद!*


*बाइबल इस बोलने पे कितना जोर देती, कुछ रखूंगा!*


👉 यहोवा यह कहता है, “जो वाचा मैंने उनसे बाँधी है वह यह है, *कि मेरा आत्मा तुझ पर ठहरा है, और अपने वचन जो मैंने तेरे मुँह में डाले हैं* अब से लेकर सर्वदा तक वे तेरे मुँह से, और तेरे पुत्रों और पोतों के मुँह से 

कभी भी न हटेंगे।” 

(यशायाह 59:21)


👉 *इसलिए विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।*

रोमियों 10:17

👉प्रश्न उठता है कब सूनेगा!


👉जब कोई बोलेगा!


👉आपके लिए किसी ने बोला था आपने सूना!


👉दूसरों के लिए आपको बोलना पड़ेगा!


👉तीसरे के लिए उसको बोलना पड़ेगा!


👉चौथे के लिए उसको बोलना पड़ेगा!


*उदाहरण*


✍️ *अगर‌ भारत में आ कर थोमा आ कर के बोलना नहीं होता, तो यीशु का सुसमाचार भारत में फैला नहीं होता!*


👉और थोमा के जितने leader बोले नहीं होते!


👉तो शायद आगे वाले नहीं सूनते!


*आज दिक्कत क्या है!*


*ध्यान से सूने*


✍️आज attendance बहुत है!


👉चर्च attendance


👉 Class attendance


👉Zoom attendance


👉 Conference attendance


👉ऐसे attendance बहुत है! 


👉लेकिन attendance बन रहे हैं!


👉 *Attend करवाने वाले कब बनेंगे!*


👉परमेश्वर कहता है मैंने अपना वचन तेरे मुंह में डाला है!


👉 *इस को कब बोलोगे sir*


👉क्योंकि बोलनेवाले तुम नहीं हो परन्तु तुम्हारे पिता का आत्मा तुम्हारे द्वारा बोलेगा।

(मत्ती 10:20)


✍️आपको नहीं बोलना है आपको परमेश्वर की आत्मा से कहना है मुझ से बात करवाओ!


👉मेरी जबान का इस्तेमाल करो!


👉ऐसों को पवित्र आत्मा ज्यादा इस्तेमाल करेगा जो कहते हैं, मेरा इस्तेमाल कर!


👉प्रभु का कहता ok ये लकड़ी,लड़का, पुरुष, स्त्री, बुजुर्ग तैयार हैं,मैं इसका इस्तेमाल करुंगा!


👉ये तैयार हैं मैं इसका इस्तेमाल करुंगा!


👉जब वे तुम्हें ले जाकर सौंपेंगे, तो पहले से चिन्ता न करना, कि हम क्या कहेंगे। पर जो कुछ तुम्हें उसी समय बताया जाए, वही कहना; *क्योंकि बोलनेवाले तुम नहीं हो, परन्तु पवित्र आत्मा है।*

(मरकुस 13:11)


✍️परमेश्वर का आत्मा तुम में बोलेगा!


*ध्यान दें*


✍️शैतान ने एक तरफा पट्टी बांध दिया था!


👉Focus  करो प्रार्थना में!

👉Focus करो बाइबल पढ़ो!

👉Focus करो चर्च जाओ!

👉Focus करो worship करो!

👉Focus करो blessing पाओ!


👉लेकिन ये angle तुम बोलोगे तो सेवा बढ़ेंगी!

👉तुम खुद बोलोगे तो कलिसिया उन्नति करेंगी!


👉तुम बोलोगे तो यीशु का राज्य बढ़ेगा!


👉तुम बोलोगे तो लाखों लोग बचाएं जाएंगे!


👉देखो कितना बड़ा धोखा हम मसीह होने के बाद भी छूपाया गया या हम ने इसके उपर ध्यान नहीं दिया!


*उदाहरण*


✍️एक व्यक्ति मुझे बहुत पसंद है और नाम है स्तिफनुस!

 

👉इस व्यक्ति के बारे में एक लाइन है!


👉परन्तु उस ज्ञान और उस आत्मा का जिससे *वह बातें करता था, वे सामना न कर सके।*

(प्रेरितों के काम 6:10)


✍️क्या स्तिफनुस अलग से पैदा हूआ इन्सान था,नही!


👉क्या उसने अलग से डिग्री क्या था,नहीं!


👉वो‌ आप और मेरी तरफ हड्डी मांस का इन्सान था!


👉और ऐसी ही आपको और मुझे ये प्रभु से मांगना है, प्रभु मुझे ऐसी आत्मा ऐसा ज्ञान दे!


👉कोई सामान ना कर सके तेरे लिए, यीशु की बातों के लिए!


👉वो चाहे किसी भी धर्म,जाति का किसी देश, राष्ट्र का!


👉किसी भी गली, शहर, नगर का!


👉जब मैं उसके सामने खड़ा रह सकूं ऐसी बोली दे!


👉ऐसी बातें दे की  वो मेरा सामान ना कर सके!

*मतलव*


👉तेरे राज्य की बाते!


*उदाहरण*


✍️पतरस को जेल में बंद कर दिया था ये वो घटना है!


👉परन्तु रात को प्रभु के एक स्वर्गदूत ने बन्दीगृह के द्वार खोलकर उन्हें बाहर लाकर कहा, *“जाओ, मन्दिर में खड़े होकर, इस जीवन की सब बातें लोगों को सुनाओ।”*

(प्रेरितों के काम 5:19-20)


✍️ *यहां जोर किस पर है बातों पर!*


👉यहां जोर किस पर है!

👉जेल पर नही! 


✍️यहां जोर किस पर है!

👉जोर पतरस पर नहीं!


✍️यहां जोर किस पर है!

👉जोर स्वर्गदूत पर भी नहीं है!


✍️ *जोर किस पर है!*

👉 *बात करो,बात करो!*


*ध्यान से सूने*


✍️स्वर्गदूत ने पतरस से कहा जेल में बंद होने time नहीं है!


👉यहां पर बंधे रहने का time नहीं है!


👉लेटकर  नींद माराने का time नहीं है!


👉 *बाहर निकल तुझे बात करना है!*


*उदाहरण*


✍️पौलुस के साथ क्या हुआ!


👉और प्रभु ने रात को दर्शन के द्वारा पौलुस से कहा, *“मत डर, वरन् कहे जा और चुप मत रह;”*

(प्रेरितों के काम 18:9)


✍️यहां पर स्वर्गदूत नहीं है!

👉साक्षात हमारा प्रभु है दर्शन दिया!

👉 *और क्या कहा!*

👉चूप मत रह कहता जा!


*सूने*:-


✍️ *आज इस वचन के द्वारा आप से और मुझ से भी कह रहा चूप मत रह कहता जा और किसी से मत डर!*


👉मैं एक बार कहता हूं किसी के बाप से मत डरिए! 


👉 *कहे जा ,कहे जा,कहे जा!*


*सूने*:-


✍️क्योंकि पवित्र आत्मा आप पर ठहरा है!


👉आज तक ये ही सूना था!


*पवित्र आत्मा*


👉प्रार्थना में मदद करेगा!

👉आराधना में मदद करेगा!

👉आपको चमत्कार में मदद करेगा!

इस मे मदद करेगा, उसमें मदद करेगा!


👉 *पर ये angle क्यों भूल गए!*

👉 *के पवित्र आत्मा मदद करेगा बोलने के लिए!*


👉कुछ कहेंगे pastor जीमेरी पढ़ाई नहीं!


👉मैंने बाइबल college नहीं गया!


👉कुछ लोग कहते हैं मैंने कभी सीखा नहीं है!


👉 *कोई चिंता नहीं!*


👉 *जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का साहस देखा, और यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं,* तो अचम्भा किया; फिर उनको पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं।

(प्रेरितों के काम 4:13)


✍️अनपढ़ हैं और साधारण मनुष्य!


👉 *परन्तु वचन के सुननेवालों में से बहुतों ने विश्वास किया,* और उनकी गिनती पाँच हजार पुरुषों के लगभग हो गई।

(प्रेरितों के काम 4:4)


 प्रश्न *5000 कैसे आ गए ?*


👉क्या पतरस की ताकत से!


👉क्या यहून्ना की ताकत से!


*ध्यान से सूने*


✍️जब पतरस ने बात किया तो 5000 हजार आ गए!


👉जब यहून्ना ने बात किया तो 5000 आ गए!


👉जब पहली सदी की कलिसिया ने बात क्या तो 5000 आ गए!


👉 *जब आप बात करोगे तो क्यों नहीं आएगा!*


👉अभी तक आप ने खुद को नही पहचाना आप क्या हो!


👉अभी तक आप ने दूसरों को पहचाना है अरे क्या powerful pastor है!


👉लेकिन प्रभु कहता तु खुद को पहचान तु क्या कर सकता है!


👉हम ने दूसरों की तारीफ करें क्या powerful pastor पंजाब का!


👉उपर बैठा परमेश्वर कहता तु क्या है!


👉तु भी तो कुछ है ना, तु भी तो कुछ है ना!


👉पतरस और यहून्ना साधारण थे!


👉 *पर एक technique सीखी बोलना सीख लिया   (बात करना)!*


इस पर और बात करेंगे..........


*God bless you*

No comments:

Post a Comment