आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*क्या उपवास खतरनाक हो सकता है*
*जबाव है:-* *जी हां!*
✍️ *अगर पवित्र आत्मा की अगुवाई में ना हो तो!*
👉 *अपनी मर्जी से हो तो!*
*सूने*:-
👉 वो दानिय्येल हो!
👉वो योएल हो!
👉और भी बहुत से (परमेश्वर) पवित्र आत्मा की अगुवाई में किया था!
✍️ *हमे भी पवित्र आत्मा की अगुवाई चाहिए!*
*सूने*:-
✍️ कई कहते हैं 40-40 दिन पानी और खाना भी नहीं खाए बाईबल में लिखा है!
👉मेरे भाई वहां परमेश्वर ने (Lead) अगुवाई किया था!
*सूने*:-
✍️ *कुछ लोग 40-40 दिन उपवास करके बीमार पड़ जाते हैं और कई तो मर भी जाते है!*
*सूने*:-
👉क्योंकि मैं उनकी गवाही देता हूँ, कि *उनको परमेश्वर के लिये धुन रहती है, परन्तु बुद्धिमानी के साथ नहीं।*
(रोमियों 10:2)
✍️प्रभु कहता है आपने तरिके से कियू आते हो!
👉तूम मेरे तरिके से आओ!
*सूने*:-
👉तब उस समय पवित्र आत्मा यीशु को एकांत में ले गया ताकि शैतान से उसकी परीक्षा हो।
(मत्ती 4:1)
✍️ *यीशु को पवित्र आत्मा ने अगुवाई की!*
👉हमे अपनी मर्जी से उपवास नहीं करना है!
👉या तो बीमार पड़ जाओगे या मर जाओगे!
⭐ *लेन्थ डे:-*
👉बाईबल में नहीं है!
👉आज 40 दिन का उपवास कर रहे हैं!
*सूने*:-
✍️हमें सिर्फ पवित्र आत्मा की अगुवाई में ही उपवास करना है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment