आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*अच्छे सेवको को साथ में रखो जिनको बाइबल का पूरा ज्ञान है!*
👉उसने कहा, “जब तक कोई मुझे न समझाए तो मैं कैसे समझूँ ?”
(प्रेरितों के काम 8:31)
✍️प्रभु दास फिलिप्पुस जा रहा था, कहीं और पवित्र आत्मा ने अगुवाई की खोजा को मिलो!
👉तु जो पढ़ रहा है समझता भी है!
👉खोजा ने कहा जब तक कोई मुझे ना समझाए तो मैं कैसे समझूं!
👉 खोजा ने कहा किरपा मुझे समझाओ यशायाह 53 ये व्यक्ति कौन जो ऊफ तक नहीं कर रहा!
👉इसको इतना पिटा जा रहा है!
*सूने*:-
✍️जब तक फिलिप्स ने नहीं समझाया इसको समझ नहीं आया!
*एक बात ध्यान से सूने*
✍️जितने भी बाईबल टीचर देश और विदेश में है!
👉जिनकी गिनती 10 प्रतिशत में आती हैं !
(सच्चे सेवको में आती हैं जो खरी शिक्षा, context में)
👉आप आपनी पीठ थपथपाए कियू!
👉कियोकि परमेश्वर ने खोजा को समझाने के लिए!
👉मिकाइल को नहीं भेजा!
👉जबराइल को नहीं भेजा!
👉दो गवाहों को नहीं भेजा! (जो आने वाले हैं)
✍️परमेश्वर ने मुझ जैसे आप जैसे!
👉जिनकी सूरत!
👉जिनकी आवाज, personality , knowledge
👉बाइबल का डीगरी नही!
👉 *वो राह चलतों को इस्तेमाल करता है!*
👉खोजा जैसो को समझाने के लिए!
*सूने*:-
👉परमेश्वर कहता है मेरे वचन को समझाने के लिए में तुम्हें भेजता हूं!
👉कितना गजब का परमेश्वर है!
सोचिए....
✍️परमेश्वर ऐसे के द्वारा जो सच्चे हैं खरें है!
👉अपनी कलिसिया से और ना जाने कितने खोजा जैसे लोगों से बात करता है!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *पौलुस की तरह आपको किसी को साथ में रखना होगा!*
👉अच्छे सेवको को साथ में रखो जिनको बाइबल का पूरा ज्ञान है!
👉 ताकि समय समय पर अच्छे लीडर आपको मार्गदर्शन करते रहे!
*सूने*:-
👉जिनके पास संसार का ढेर सारा ज्ञान है!
👉ढेर सारा पैसा है!
👉जिनकी चर्चा बहुत बड़ी है!
👉जिनकी worship बहुत ज्यादा होती है!
👉ऐसे के पीछे attract हो कभी मत जाना!
*सूने*:-
✍️अगर कोई प्रभु का दास ,प्रभु का सेवक साईकल पर भी घूमता है!
👉पर उसके पास बाईबल का सही ज्ञान है
(context )में!
👉 *तो उसको जरुर साथ में रखिऐ!*
*सूने*:-
👉मैं ये नहीं कह रहा हूं गाड़ी बंगले वाले अच्छे सेवक नहीं होते!
👉पर same time आपको परखना है!
*सूने*:-
👉 *मैं फिर कहता हूं अच्छे सेवको को साथ रखो!*
👉आपको कुछ भी समझ नही आ रहा है बाइबल को लेकर कोई भी confusion है टक करके phone करो!
👉Pastor जी नहीं समझ आ रहा!
👉मैं क्या करूं!
*ध्यान दें*:-
✍️ *जैसे तीमुथियुस के पास पौलुस था!*
👉आपको भी अच्छे सेवक को साथ रखना होगा!
👉 ताकि समय समय पर आपका मार्गदर्शन करते रहे!
👉जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, दो गुने आदर के योग्य समझे जाएँ।
(1 तीमुथियुस 5:17)
✍️ ऐसों का हमें आदर करना है एक गुना नही दो गुना!
👉और अगर ऐसे सेवक के लिए आप कुछ कर सके तो जरूर करे!
*देखें*
✍️ *फिलिप्पुस का परमेश्वर ने आदर कैसे किया ?*
👉परमेश्वर ने फिलिप्पुस कहा फिलिप्पुस ये व्यक्ति खोजा मुझे बहुत पसंद है ये पढ रहा है!
👉पर समझ नहीं रहा है!
👉क्या तु खोजा को समझा सकता है!
👉फिलिप्पुस ने कहा yes प्रभु !
👉मैं इसे समझाऊंगा!
👉फिलिप्पुस ने परमेश्वर का आज्ञा माना!
👉आपको पता परमेश्वर ने फिलिप्पुस को दूगना आदर कैसे दिया ?
👉जब वे जल में से निकलकर ऊपर आए, तो प्रभु का आत्मा फिलिप्पुस को उठा ले गया, और खोजे ने उसे फिर न देखा, और वह आनन्द करता हुआ अपने मार्ग चला गया।
(प्रेरितों के काम 8:39)
✍️जैसे ही फिलिप्पुस ने खोजा को बपतिस्मा दिया प्रभु का आत्मा उसे उठा ले गया!
👉और किसी दूसरे शहर में डाल दिया गया ताके वो वहा प्रचार करें!
👉इसे कहते हैं बिना किसी plane
👉बिना किसी helicopter
👉बिना किसी private jet के
👉इस व्यक्ति को परमेश्वर आदर देता है जो घंटों चलके जाना था!
👉घोड़े पे ख्चर पे ना जाने किस किस पे!
👉ऐसे चूटकी में पहोंचा देता है !
👉परमेश्वर कहता मैं तेरा आदर करता हूं!
👉 *और यही दूगना आदर परमेश्वर आपको और मुझे देता है!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment