आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*क्या बनाया था यीशु ने*
*क्या वो दाख रस था या वो नशा (शराब) था ?*
👉फिर तीसरे दिन गलील के काना में किसी का विवाह था, और यीशु की माता भी वहाँ थी। यीशु और उसके चेले भी उस विवाह में निमंत्रित थे। जब दाखरस खत्म हो गया, तो यीशु की माता ने उससे कहा, “उनके पास दाखरस नहीं रहा।” यीशु ने उससे कहा, “हे महिला मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।” उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।”
(यूहन्ना 2:1-5)
👉वहाँ यहूदियों के शुद्धिकरण के लिए पत्थर के छः मटके रखे थे, जिसमें दो-दो, तीन-तीन मन समाता था। यीशु ने उनसे कहा, “मटको में पानी भर दो।” तब उन्होंने उन्हें मुहाँमुहँ भर दिया। तब उसने उनसे कहा, “अब निकालकर भोज के प्रधान के पास ले जाओ।” और वे ले गए। जब भोज के प्रधान ने वह पानी चखा, जो दाखरस बन गया था और नहीं जानता था कि वह कहाँ से आया हैं; (परन्तु जिन सेवकों ने पानी निकाला था वे जानते थे), तो भोज के प्रधान ने दूल्हे को बुलाकर, उससे कहा “हर एक मनुष्य पहले अच्छा दाखरस देता है, और जब लोग पीकर छक जाते हैं, तब मध्यम देता है; परन्तु तूने अच्छा दाखरस अब तक रख छोड़ा है।”
(यूहन्ना 2:6-10)
👉यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया।
(यूहन्ना 2:11)
*सूने*:-
✍️ *जिस चीज को बाईबल गलत बताती है!*
👉 *वो यीशु (परमेश्वर ) कभी नहीं बनाएगा!*
👉 *हाय उन पर जो दाखमधु पीने में वीर और मदिरा को तेज बनाने में बहादुर हैं!*
(यशायाह 2:22)
✍️ *यीशु शराब बनाकर खुद श्रापित हो गया ?*
👉नहीं!
👉 *सोचे यीशु ने कभी नशा (शराब) नहीं बनाया*
*सूने*:-
✍️ *आज कुछ मूर्ख type के व्यक्ति कहते हैं, यीशु ने बानाई और हमने लगाई तो इस में क्या बुराई!*
👉 *आज कुछ लोग पीते हैं और कहते यीशु ने बनाया है!*
*सूने*:-
✍️ *पीने वाला भी बनाने वाला भी शापित है*
*सूने*:-
⭐ *बाईबल में तीन प्रकार का दाख रस है*
*(1) natural अंगूर का रस*
👉natural अंगुर का रस ,जो यीशु ने बनाया था!
*(2) मनुष्य द्वारा बनाया गया (शैतान ने बनवाया*
👉क्योंकि उनकी दाखलता सदोम की दाखलता से निकली, और गमोरा की दाख की बारियों में की है; उनकी दाख विषभरी और उनके गुच्छे कड़वे हैं;!
(व्यवस्था विवरण 32:32)
✍️यह कौन सा दाख रस है सदोम से निकला है ?
👉लूसिफर बहुत चालाक है duplicate ,नकल करने बहुत तेज है!
✍️ *शैतान ने कहा तुम एक अंगुर का रस बनाओगे*
👉 *मैं भी अपना अंगूर का रस बनाऊंगा!*
*मतलब*
👉 *नशा (शराब)*
*सूने*:-
✍️ *शैतान तुम आत्मिक चीजों को लेकर चलोगे*
👉 *मैं शरिरक चीजों को लेकर चलूंगा*
*सूने*:-
👉शराब से आज घर टु्ट्ट रहे!
👉शराब से आज नौजवान इस में फंश रहे हैं
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *बाईबल कभी भी इस की इजाजत नहीं देती*
👉 *उनका दाखमधु साँपों का सा विष और काले नागों का सा हलाहल है।*
(व्यवस्था विवरण 32:33)
👉 *हाय उस पर, जो अपने पड़ोसी को मदिरा पिलाता, और उसमें विष मिलाकर उसको मतवाला कर देता है कि उसको नंगा देखे।*
(हबक्कूक 2:15)
👉 *जब दाखमधु लाल दिखाई देता है, और कटोरे में उसका सुन्दर रंग होता है, और जब वह धार के साथ उण्डेला जाता है, तब उसको न देखना,क्योंकि अन्त में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है!* (नीतिवचन 23:31-32)
👉 *दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उसके कारण चूक करता है, वह बुद्धिमान नहीं।*
(नीतिवचन 20:1)
👉 *दाख रस से मतवाले न बनो!* (इफिसिय 5:18)
*उदाहरण*
✍ कुछ लोग इस वचन का अपना मतलब निकल सकते हैं!
👉भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार बार बीमार होने के कारण थोड़ा-थोड़ा दाखरस भी लिया कर।
(1 तीमुथियुस 5:23)
✍️काम में लाया कर!
👉उसका शायद पानी की वजह से पेट मे तकलीफ था!
*सूने*:-
✍️ *बाईबल में शराब पाना सख्त मना है!*
👉न चोर, न लोभी, *न पियक्कड़,* न गाली देनेवाले, न अंधेर करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस होंगे।
(1 कुरिन्थियों 6:10)
👉जैसे दिन में, वैसे ही हमें उचित रूप से चलना चाहिए; न कि लीलाक्रीड़ा, और *पियक्कड़पन,* न व्यभिचार, और लुचपन में, और न झगड़े और ईर्ष्या में।
👉मेरा कहना यह है; कि यदि कोई भाई कहलाकर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देनेवाला, *या पियक्कड़,* या अंधेर करनेवाला हो, तो उसकी संगति मत करना; वरन् ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना।
(1 कुरिन्थियों 5:11)
👉क्योंकि जो सोते हैं, वे रात ही को सोते हैं, *और जो मतवाले होते हैं, वे रात ही को मतवाले होते हैं।*
(1 थिस्सलुनीकियों 5:7)
👉क्योंकि अध्यक्ष को परमेश्वर का भण्डारी होने के कारण निर्दोष होना चाहिए; न हठी, न क्रोधी, *न पियक्कड़,* न मारपीट करनेवाला, और न नीच कमाई का लोभी।
(तीतुस 1:7)
👉क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, *पियक्कड़पन,* और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ।
(1 पतरस 4:3)
✍️ *ये कौन सा नशा है लुशिफर का!*
👉 *ये यीशु ने कभी नहीं बनाया!*
*सूने*:-
✍️ *शैतान ने बनवाकर मानव जाति को बिगाड़ा है!*
*(3) आत्मिक अंगूर का रस!*
✍️ परमेश्वर अंगूर के रस को कौन सी नजर (रुप में)से देखता है!
👉blood (खून )के रुप में!
👉 गायों का दही, और भेड़-बकरियों का दूध, मेम्नों की चर्बी, बकरे और बाशान की जाति के मेढ़े, और गेहूँ का उत्तम से उत्तम आटा भी खाया; और तू दाखरस का मधु पिया करता था! (व्यवस्था विवरण 32:14)
✍️ये ही वचन जब KJV में पढ़ते हैं:-
👉 *pure blood of the grape.*
(अंगूर का शुद्ध खून)
👉 "हर एक मनुष्य पहले अच्छा दाखरस देता है, और जब लोग पीकर छक जाते हैं, तब मध्यम देता है; परन्तु तूने अच्छा दाखरस अब तक रख छोड़ा है।”!
(यहुन्ना 2:10)
👉 *अच्छा*:-
👉 *सस्ता नहीं ये उत्तम है!*
👉यहोवा यह कहता है: “जिस भाँति दाख के किसी गुच्छे में जब नया दाखमधु भर आता है, तब लोग कहते हैं, उसे नाश मत कर, क्योंकि उसमें आशीष है, उसी भाँति मैं अपने दासों के निमित्त ऐसा करूँगा कि सभी को नाश न करूँगा।*(यशायाह 65:8)
✍️उस में आशीष है ,अंगूर में:-
*सूने*:-
✍️ "ये कौन सा प्याला था"
👉फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें देकर कहा, “तुम सब इसमें से पीओ, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।
(मत्ती 26:27-28)
👉यीशु लहु किस को बोल रहा है ?
✍️pure blood of the grape
(अंगूर का शुद्ध खून)
(व्यवस्थाविवरण 32:14)
👉यीशु ने लहु पिलाया था!
✍️यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहला *चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया।*
(यूहन्ना 2:11)
✍️यीशु ने चिन्ह दिया था!
👉मैं आपना लहु बहाऊगा!
*उदाहरण*:-
⭐ *मूसा ने लहु बहाया!*
⭐ *यीशु ने भी लहु बहाया!*
*उदाहरण*:-
✍️आदमी हवा को चमड़े का कपड़ा पहनाया,यहां भी लहु बहाया!
*उदाहरण*:-
✍️लाल रस्सी:-
(यहोशू 2:18):-
*उदाहरण*:-
⭐ *मिलाप का तंबू!*
⭐ *यीशु को सलीब पर बरछा मरा!*
👉परन्तु सिपाहियों में से एक ने बरछे से उसका पंजर बेधा और उसमें से तुरन्त लहू और पानी निकला।
(यूहन्ना 19:34)
👉 *और उसका लहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।*
(यूहन्ना 6:53)
✍️यीशु ने लहु पीने के लिए क्यों बोला ?
👉तुम मेरा लहु नहीं पीओगे तो तुम में जीवन नहीं!
*सूने*:-
⭐ *तंबू में temporally लहु था!*
⭐ *सलीब पर बहा लहु permanent लहु है!*
✍️एक बलीदान सब के लिए काफी है!
👉 *पृथ्वी पर ऐसा मोक्ष का रस्ता किसी ने नहीं दीया!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment