Sunday, 28 November 2021

बिना सुसमाचार जो मर जाते

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बिना सुसमाचार जो मर जाते हैं उनका न्याय कैसे होगा ?*


👉वह हर एक को उसके कामों के अनुसार बदला देगा।

👉जो सुकर्म में स्थिर रहकर महिमा, और आदर, और अमरता की खोज में हैं, उन्हें वह अनन्त जीवन देगा; 

👉पर जो स्वार्थी हैं और सत्य को नहीं मानते, वरन् अधर्म को मानते हैं, उन पर क्रोध और कोप पड़ेगा। 

👉और क्लेश और संकट हर एक मनुष्य के प्राण पर जो बुरा करता है आएगा, पहले यहूदी पर फिर यूनानी पर; 

👉परन्तु महिमा और आदर और कल्याण हर एक को मिलेगा, जो भला करता है, पहले यहूदी को फिर यूनानी को।

(रोमियों 2:6-10)


👉 *क्योंकि परमेश्वर किसी का पक्ष नहीं करता।* 

(रोमियों 2:11)


*अब ध्यान से सूने*:-


👉 इसलिए कि जिन्होंने बिना व्यवस्था पाए पाप किया, वे बिना व्यवस्था के नाश भी होंगे,और जिन्होंने व्यवस्था पाकर पाप किया, उनका दण्ड व्यवस्था के अनुसार होगा;

 (रोमियों 2:12)


✍️इस का मतलव ये हुआ अविश्वासीयो के पास अपनी-अपनी जमीर (विवेक)है!


👉तो उनका न्याय उनके हिसाब से होगा!


*सूने*:-


⭐ *पौलुस कहता है व्यवस्था*!


👉जो व्यवस्था को जानता है, उसका हिसाब उसके हिसाब से होगा!


👉चोरी करना गलत है, पाप हैं!

👉व्यविचार गलत है,पाप है!

👉हत्या करना ग़लत है, पाप हैं!

👉लालच करना गलत है,पाप है!


👉उसमें सब आ गया!


⭐ *जो नहीं जानता उसके विवेक (एहसास)में डाला है!*


👉ये गलत है, ये गलत है, ये गलत है!


👉देखें सब को पता है, चोरी करना गलत है!


👉सबको पता है murder करना गलत है!


👉सबको पता है लालच करना गलत है!


👉तो उसके हिसाब से न्याय होगा!


👉उसने यीशु को नहीं जाना तो उसका न्याय होगा!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment