आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*चर्च में जूते पहन कर प्रचार कर सकते हैं ?*
👉 *उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे,* क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।”
(निर्गमन 3:5)
"ध्यान दें"
✍️यह context पूराने नियम का है!
👉यह context व्यवस्था का है!
✍️यह मूसा के समय का है!
👉मूसा का सन्दूक हुआ करता था!
👉यरुशलम का मंदिर हूआ करता था!
👉जिसे परमेश्वर कहता था पवित्र है!
*सूने*:-
✍️मूसा 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति जिस का पहला परमेश्वर के साथ Encounter था!
👉परमेश्वर उसे समझा रहा है, तुझ से जो बात कर रहा है या तू जिस से बात कर रहा है !
👉वो पवित्र परमेश्वर है!
*सूने*:-
👉 *उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे,* क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।”
(निर्गमन 3:5)
✍️परमेश्वर मूसा से बोल रहा था!
👉हम मूसा नहीं है!
👉यहोवा ने कहा, “मैं आप चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।” उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा। यह कैसे जाना जाए कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर और अपनी प्रजा पर है? क्या इससे नहीं कि तू हमारे संग-संग चले, जिससे मैं और तेरी प्रजा के लोग पृथ्वी भर के सब लोगों से अलग ठहरें?”(निर्गमन 33:14-16)
✍️मूसा के लिए परमेश्वर बाहर से चलता है!
👉जिसे कहते हैं संग संग चलना!
*सूने*:-
👉परन्तु जूतियाँ पहनो।”
(मरकुस 6:9)
✍️यह किस ने कहा:-
👉यह यीशु का कहा हूआ वचन है!
*सूने*:-
✍️पर अब हमारे लिए system change!
👉हम नई कलिसिया!
👉दुल्हन!
👉नये नियम!
👉नई वाचा!
👉नई सृष्टि!
✍️यहां system change हो जाता है!
👉 *अब हमारे लिए प्रभु अन्दर से चलता है!*
👉 *जैसा परमेश्वर ने कहा है “मैं उनमें बसूँगा और उनमें चला फिरा करूँगा;* और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।”
(2 कुरिन्थियों 6:16)
*सूने*:-
✍️कुछ चर्चो का system है जूते नहीं पहनने !
👉वहां मत पहनने!
👉कुछ चर्च में जूते चलते हैं!
👉पहन सकते हैं!
*सूने*:-
✍️ *हमें जूते इसलिए नहीं उतारने है के चर्च पवित्र है!*
👉उसने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पाँवों से जूतियों को उतार दे, क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।”
(निर्गमन3:5)
✍️मूसा के लिए परमेश्वर बाहर से चलता था!
👉तो उसे ध्यान देना पड़ता था!
✍️पर इस वचन को लेकर के परमेश्वर ने मूसा को मना किया था!
*सूने*:-
✍️तो फिर ये सवाल उठता है :-
👉जब आप गाड़ी मे होते हो !
👉बाथरूम में होते हैं,वहा परमेश्वर नहीं होता!
👉होता है तो फिर जूते पहनने ही नहीं चाहिए!
✍️हमें समझना होगा!
👉ये उन दिनों में होता था जब
👉भवन पवित्र है
👉वसतुऐ (चीजें) पवित्र है!
👉बर्तन पवित्र है!
✍️अब सिर्फ परमेश्वर पवित्र है
👉चर्च पवित्र (जगह) नहीं !
👉परमेश्वर पवित्र है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment