Sunday, 14 November 2021

आत्मा से भर दे कहना चाहिए ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*जब परमेशवर ने पवित्र आत्मा से भर दिया है तो किया भर दे  भर दे ,पवित्र आत्मा से भर दे कहना चाहिए ?*


👉 *और उन्हें आग के समान जीभें फटती हुई दिखाई दी और उनमें से हर एक पर आ ठहरी। और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए,* 

(प्रेरितों के काम 2:3-4)


✍️ *ये सब के लिए एक बार ही हो गया है*


👉पतरस ने उनसे कहा, “मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने-अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।”

(प्रेरितों के काम 2:38)


✍️ *जब आप ने ये वचन पूरा किया तब ही परमेशवर ने आप को पवित्र आत्मा से भर दिया!*

👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए *पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


👉परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिससे तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।

(इफिसियों 4:30)


✍️ *पवित्र आत्मा आपको मिल चूका है!*


👉पवित्र आत्मा आपके अन्दर है ,तभी तो जब आप कुछ गलत करते है वो शोकित होता है!


सूने 


👉 *अब फूक मारने की जरूरत नहीं!*


👉 *पवित्र आत्मा पाने के लिए 40-40 दिन के उपवास रखने की जरूरत नहीं!*


👉 *किसी से हाथ रखवाने की  भी जरूरत नहीं, मुझे प्राथना करे पवित्र आत्मा मिल जाए!*


👉 *पवित्र आत्मा आपके अन्दर है*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment