Friday, 12 November 2021

उपवास

 आज का विषय 

एक बार जरूर पढ़ ले


*क्या उपवास करना जरूरी है ?*


✍️ तीन तरह के उपवास दिखते हैं!


👉पहला यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का उपवास!

(John spirit):-


👉दूसरा शास्त्री फरीसीयों का उपवास! (religious spirit):-


👉तीसरा प्रेरितों का उपवास! (पतरस,पौलुश का):-


*सूने*:-


👉 क्या जैसे बपतिस्मा लेना जरूरी है!

👉 प्रभु भोज लेना जरूरी है!


⭐ क्या वैसे ही उपवास करना जरूरी है ?

⭐ कोई नियम है ?


✍️ उतर:- कोई नियम नहीं है!


*सूने*:-

⭐यहुन्ना का उपवास:-


👉तब यूहन्ना के चेलों ने उसके पास आकर कहा, “क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं, पर तेरे चेले उपवास नहीं करते?”

(मत्ती 9:14)

✍️ यहुन्ना ने शिखाया था तुम उपवास करो!


⭐ शास्त्री फरीसी का उपवास:-


👉फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यह प्रार्थना करने लगा, ‘हे परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, कि मैं और मनुष्यों के समान दुष्टता करनेवाला, अन्यायी और व्यभिचारी नहीं, और न इस चुंगी लेनेवाले के समान हूँ। मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूँ; मैं अपनी सब कमाई का दसवाँ अंश भी देता हूँ।’

(लूका 18:11-12)


👉 क्या हमें यूहन्ना का उपवास चाहिए ?


👉क्या हमें शास्त्री फरीसीयो का उपवास चाहिए ?


✍️ ये हमारे लिए नहीं है!


*सूने*:-

✍️उपवास से संबंधित पूराने नियम का कोई भी वचन उठा कर (out of context) 


👉आप संविधान बनाकर नहीं ले सकते!


*उदाहरण:-*


✍️यीशु पहाड़ पर प्रार्थना करते थे!

👉तो हम भी पहाड़ पर जाएं ?


✍️आपके घर (बिल्डिंग) है!


👉आप चलते फिरते हर जगह जहां भी है प्रार्थना करेंगे,परमेश्वर सूनेगा!


👉बाकी आप समझदार है........


*सूने*:-

 

✍️ पुराने नियम के उपवास हमारे लिए नहीं है!


⭐ प्रेरितो का उपवास:- 

👉 ये हमारे लिए है!


⭐सवाल :- क्या प्रेरित उपवास रखते थे ?

⭐कैसे रखा जाता था या कैसे रखते थे ?


*सूने*:-


👉और उन्होंने हर एक कलीसिया में उनके लिये प्राचीन ठहराए, *और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा जिस पर उन्होंने विश्वास किया था।*

(प्रेरितों के काम 14:23)

✍️ तब उन्होंने उपवास प्रार्थना कर-कर!


👉 तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।

(प्रेरितों के काम 13:3)

✍️ पहली सदी की कलिसिया में उपवास रखें जाते थे!


*सूने*:-


⭐प्रेरितो ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में उपवास किया था!


*सूने*:-


👉यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दुल्हा बारातियों के साथ रहता है क्या वे उपवास कर सकते हैं? अतः जब तक दूल्हा उनके साथ है, तब तक वे उपवास नहीं कर सकते।

(मरकुस 2:19)

✍️ यीशु ने कहा वे दिन कौन सा दिन ?

✍️पवित्र आत्मा का दिन तब वो उपवास करेंगे! 


👉परन्तु वे दिन आएँगे, कि दूल्हा उनसे अलग किया जाएगा; उस समय वे उपवास करेंगे।

(मरकुस 2:20)


*सूने*:-


✍️पवित्र आत्मा (ministry) सेवकाई करने के लिए उपवास में अगुवाई कर सकता है!


*सूने*:-


👉 अगर कोई मिशन!

👉 अगर कोई पास्टर चालीस दिन उपवास करता है!


⭐ आप कहते मैं भी करुंगा!

✍️ ये गलत हो जाएगा!


*सूने*:-

⭐ प्रेरित कैसे उपवास करते थे!

✍️ पवित्र आत्मा की अगुवाई में!


*सूने*:-


⭐ जब तक पवित्र आत्मा अगवाई नहीं करता आप उपवास मत करो!


⭐ सवाल:- आप कहेंगे हमें कैसे पता लग सकता है!


👉 *पवित्र आत्मा हमें कह रहा है ?*

✍️ उतर:- ये हमारे पवित्र आत्मा के साथ relation पर depend करता है!


*सूने*:-


⭐ आप सुसमाचार नहीं सूना रहे हो !


⭐ आप बाहर नहीं जा रहे हो!


⭐ Church स्थापना नहीं कर रहे हो!


✍️ आप कहेंगे पवित्र आत्मा हम से बात नहीं कर रहा!


*सूने*:-


✍️ पवित्र आत्मा उसी की अगुवाई!

✍️उसी से बात करेगा करेगा!


👉 *जो मिशन में हैं!*


👉क्योंकि हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं; तुम परमेश्वर की खेती और परमेश्वर के रचना हो।

(1 कुरिन्थियों 3:9)


✍️ हम खेत में है!

✍️ हम worker है ,जो हसुआ  लेकर फसल काट रहा है!


*सूने*:-


⭐  *सवाल :- क्या उपवास करने से हम ज्यादा पावरफुल बन जाते हैं ?*

✍️जवाब :- है नही!


*सूने*:-


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


⭐ पवित्र आत्मा हमारे अन्दर है!

✍️आपका पवित्र आत्मा ही हमें पावरफुल बनाता है!


👉 सेवा ना करो (व्रत) उपवास रखो पावरफुल बन जाओ!


⭐ पावर किस लिए चाहिए ?


✍️ सेवा के लिए!


👉पर सेवा तो कर ही नहीं रहे!


       **याद रखो**


⭐ सेवकाई से संबंधित जितनी भी सामर्थ आपको चाहिए!


✍️वो सब आपके अन्दर ही है!


*सूने*:-


⭐हमे हाथ रखवाना बाहर से कुछ नहीं मिलेगा!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment