Thursday, 30 September 2021

मसीह समाज में कौवा गिरी

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*मसीह समाज में कौवा गिरी*


👉फिर ऐसा हुआ कि चालीस दिन के पश्चात् नूह ने अपने बनाए हुए जहाज की खिड़की को खोलकर, *एक कौआ उड़ा दिया:* जब तक जल पृथ्वी पर से सूख न गया, तब तक कौआ इधर-उधर फिरता रहा।

(उत्पत्ति 8:6-7)


✍️इसका मतलव है कौवा लौट कर नूह के पास नहीं आया!


"इसे भी देखें"


👉फिर उसने अपने पास से एक कबूतरी को भी उड़ा दिया कि देखे कि जल भूमि से घट गया कि नहीं।

(उत्पत्ति 8:8) 


👉उस कबूतरी को अपने पैर टेकने के लिये कोई आधार न मिला, तो वह उसके पास जहाज में लौट आई: क्योंकि सारी पृथ्वी के ऊपर जल ही जल छाया था *तब उसने हाथ बढ़ाकर उसे अपने पास जहाज में ले लिया।*

(उत्पत्ति 8:9)


👉शायद आप नहीं समझे ?


*सूने*:-


👉नहू ने पहले कौवा उड़ाया!

👉फिर कबूतरी उड़ाई!


👉 *कबूतरी वापस आई ?*

👉 *कौवा वापस आया ?*


*मेरा प्रश्न है*


*कौवा क्यों ही वापस आया ?*

*दूसरी बात:- कौवा कहा था ?*


*सूने*:-


✍️जो पक्षी अन्दर का है!

👉150 दिन! 

👉फिर 120 दिन! 

👉फिर जल सूखने का प्रक्रिया चला!


👉एक पक्षी या एक जानवर एक जगह पर रह-रह कर वहां का आदी हो जाता है!


*सूने*


✍️कौवा अन्दर का था ही नहीं तो आदी कहां से होगा!

👉आदी का मतलव:- आदत कहा से होगी!


*उदाहरण*

✍️आप कोई भी एक कुत्ते को लेकर आईये!

👉उसको पालीए!

👉आपको पता उसको वहां की आदत हो जाएगी!


"लेकिन ये कौवा"

👉150 दिन!

👉फिर 120 दिन!

👉उसके बावजूद जब इसको खिड़की खुली मिली!

👉उसने बोला मौका मिल गया!


*सूने*:-


✍️मैं इसका connection कहा करना चाहता हूं!


"Connection देखिए"


⭐ *नूह का जहाज कलिसिया के समान है!*


✍️नूह के जहाज में जैसे ये कौवा है ना!


👉वैसे ही आज भी कलिसिया में कुछ कौवे है!


"फिर कह देता हूं"


👉जैसे नूह के जहाज में इस type कुछ कौवे थे!


👉जैसे ही आज भी कलिसिया कुछ कौवे है!


*सूने*:-


✍️ *जैसे ही मौका मिलता है सीधा बाहर!*


✍️ *और वो एहसास तक नहीं करते हम थे कहा के!*


👉हम यीशु के है!


👉हम अन्दर वाले हैं!


👉हम मसीह वाले हैं!

👉परमेश्वर का हूं!


👉मैं परमेश्वर की सन्तान हूं!


👉परमेश्वर की आत्मा मुझे मै रहता है!


👉लेकिन उन्हें जैसे ही मौका मिलता है सीधा बाहर!


*सूने*:-


✍️ *कलिसिया में कुछ कौवे है कभी अन्दर उड़ते हैं तो कभी बाहर!*


*सूने*:-


✍️ *आज भी बहुत से Saturday तक इधर उधर कौवे बन पर घूमते रहते हैं!*


👉 *पर जैसे ही Sunday आया कबूतर बन जाते हैं!*


✍️Monday to Saturday ये सब घूमके आते हैं!


👉कभी बार!

👉डिस्को!

👉ठेटर!


👉 *ये सब करके आते हैं!*


👉और Sunday को ऐसा पेश करते हैं मैं कबूतर है!


👉इसे पता है क्या कहते हैं ?

👉 *बाहर भूत अन्दर दूत!*


*मतलव*:-


✍️ *बाहर 6 दिन भूत बन कर घूमते हैं!*

*और Sunday दूत बन करते हैं!*


👉ये ऐसे कौवे हैं जैसे ही मौका मिला खत्म बाए-बाए!


⭐ *अब आपके बीच दो character  रखने जा रहा हूं!*


✍️कल्पना करें स्वर्ग में दो character मिल रहे हैं!


*दो D*


👉 *एक है दानिय्येल!*

👉 *दूसरा है दाऊद!* 


⭐ *पहला story किस का आता है , दाऊद का!*


*सूने*:-


👉दाऊद ने कहा आओ दानिय्येल बैठ कर बात करते हैं!


👉दाऊद ने कहा दानिय्येल तुम्हें पता है मैं कौन हो ?


👉दानिय्येल ने कहा बताई आप कौन है!


👉 दाऊद ने कहा, मैं इस्राइल का राजा था!


👉40 वर्ष इस्राइल पर राज्य किया!


👉ये किया वो किया ,अलाना फलाना!


👉अरे तुमे पते है दानिय्येल मैंने गोलियत को मरा!


👉अरे मैं तो तलवार ऐसे चला लेता था!


👉अरे मैं तो गोफन ऐसे चला लेता था!


👉अरे मेरी क्या प्रसिद्धि लोकप्रियता थी!

साऊल के लिए नारे लगते थे हजार के!


👉लेकिन जब मेरी बारी आई तो लाखों के नारे लगते थे!


*सूने*:-


⭐ *तब दानिय्येल‌ ने धीरे से बोला ,दाऊद भाई सब ठीक है!*


👉मैं तो आपके बाद आया था, पर आपकी थोड़ी बहुत story मुझे भी मालूम है!


👉दाऊद ने कहा वो क्या ?


*सूने*:-


*imagine करिऐ ये सब हुआ होगा!*


👉दानिय्येल ने कहा माफ करना आपको बुरा लगे गा!


👉दाऊद भाई सब ठीक था , *पर जो आपने छत पर कौवा गिरी दिखाई वो ठीक नहीं था!*


👉तो दाऊद ने कहा होगा ,बात तो ठीक है!


👉फिर दाऊद ने कहा दानिय्येल तेरी life में!


👉दानिय्येल ने कहा मैंने तेरे जैसे गोलियथ को नहीं मरा!


👉मैंने तेरे जैसे तलवार तो नहीं चलाई!


👉मुझे को गोफन चलाना नहीं आता था!


👉मैं कोई युद्ध भी नहीं लड़ा!


👉और ना ही मेरे ऊपर किसी प्रकार के लाखों के नारे लगे!


👉लेकिन मैंने पूरी life एक चीज शिक्षा था!


👉वो क्या ?

👉 *कौवा गिरी नहीं किया!*


*सूने*:


✍️तो तब दाऊद को पता चला!


👉तलवार चलाना बड़ी बात नहीं होती!

👉भला चलाना बड़ी बात नहीं होती!

👉गोफन चलाना बड़ी बात नहीं होती!


👉 *पर कौवा नहीं होना चाहिए!*


*अगर मेरी भाषा आपको समझ आ रही है तो कौवा गिरी का मतलब  जाइएगा!*


*ध्यान दें*:- 


⭐ *अभी जो मुझे सून रहे हैं!*


✍️आप बहुत famous (प्रसिद्ध) है!

👉पर आपके जीवन में कहीं ना कहीं तो कौवा नहीं चल रही!


✍️आप बहुत बड़े gospel singer है National internationa ,पर कौवा गिरी का क्या!


👉तुम पैसे के लालच में चल रहे हो!


👉तुम घमंड में चल रहे हो!


👉तुम खुद को famous करने में चल रहे हो!


👉खुद की इच्छा पूरी कर रहे हो! 

👉इसको कहते हैं कौवा गिरी!


👉तुम जीरो थे !

👉तुमे परमेश्वर ने‌कहा से उठाकर कहा पहोंच दिया!


👉पर तुमारी कौवा गिरी अभी भी चल रही है!


इस पर और बात करेंगे...

कबूतर गिरी पर भी बात करेगे...


*God bless you*

Tuesday, 28 September 2021

3 character

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*तीन character Joseph, Daniel, David*


✍️आज बात करेंगे तीन character के बारे में आपने चित्र पर देख ही लिया होगा!


⭐ *Joseph का character*


✍️Joseph (यूसुफ) सुअर नहीं था!


👉यूसुफ मरियम का पत्ति नहीं याकूब का बेटा यूसुफ जो मिस्र गया था!


👉आप जाने है जब यूसुफ को पाप करने का मौका मिला!


👉वो पोतीपर की पत्नी के साथ के साथ में गलत काम कर सकता था, पाप कर सकता था!


👉पाप में जी सकता था, किसी को पता भी नहीं चलता!


👉कोई तकलीफ़ नहीं होती थी!

👉लेकिन इस ने उसका चूनाव नहीं किया!


👉आप जानते हैं इसने क्या ?


👉किया ये वहां से भागा!

(ये वहां से दौड़ा)

(ये वहां से हट गया)


*पता है क्यों ?*


✍️क्योंकि इस को सुअर की जिन्दगी नहीं जीनी थी!


*अब बात करेंगे...


⭐ *Daniel का character*


✍️ये व्यक्ति तो गजब था!


👉जब इस व्यक्ति की उम्र 16,17,18 की होगी ,जब इसको कैद करके लिया था!


👉वो नबूकदनेस्सर राजा जिस ने मेरे माता-पिता को मार दिया!


👉मेरे शहर को तबाह कर  दिया!

👉मेरे परमेश्वर के मंदिर को तोड़ दिया ,उस को तहस-नहस कर दिया!


*सूने*:-

👉इस को गुस्सा आ सकता था ,परमेश्वर के प्रति!


👉इस को नफरत हो सकती थी ,राजा के प्रति!


👉बदले की भावना आ सकती थी आंतकवादी की जिंदगी जी सकता था!


*लेकिन उसके बावजूद भी*


*सूने*:-

✍️इस ने चूनाव किया परमेश्वर के साथ पवित्र जीवन जीना का!


👉ये वहां का खाना खा कर अशुद्ध हो सकता था!


👉ये वहां का दारु पी कर अशुद्ध हो सकता था!


*सूने*:-


👉वहां की  luxury life जी सकता था!


👉लेकिन इस को किचड़ में रहना पसंद नहीं आया!


👉ये वहां से बाहर निकला!


*कियोकि ये सुअर नहीं था!*


⭐ *David का character*


✍️अब बात करेंगे दाऊद की! 


👉आप जानते हैं ये व्यक्ति क्या था!

👉ये वो व्यक्ति था जो आपने भाईयों में सब से पीछे था! (आख़री में)


👉जिसका बाप था यिशै और यिशै इसको बिल्कुल पसंद नहीं करता था!


👉जब शमूऐल ने पूछा तेरे और बच्चे कहा है, यिशै ने कहा है एक जंगल में पड़ा है!

(ये उसका टोन था समझे)


*सूने*:-

✍️जिसको कोई नहीं पसंद करता था !

👉पता है इस को परमेश्वर ने पसंद करके नाम किया दिया ?

👉ये वो लड़का है जो मेरे दिल का है!

(ऐसा नाम दिया इसको)


*सूने*:-

👉भजनों की किताबें इस ने लिखी!

👉गोलियत को इस ने मरा!

👉कम से कम 30 साल की उम्र में कई सालों तक राज्य क्या!

👉 अच्छे-अच्छे योद्धाओं को मारा इस ने!

👉साऊल के बाद नंबर वन राजा बना!


*पर क्या आप जानते हैं जब इसे किचड़ से बाहर निकलने का मौका मिला इस ने क्या किया ?*


✍️इस व्यक्ति ने जाना था योद्धा में ये नहीं गया ये आराम से पलंग में सो रहा था!

👉जब ये उठा टहलते-टहलते छत पर पहोंचा!

👉किसी दूसरे की पत्नी को नहाते हुए देखा और उसे बुलवा लिया!

👉और कहा मुझे तेरे साथ वो सब करना है जो तेरा पति तेरे साथ करता है!

👉और वो दूसरे की पत्नी उसके साथ सहमत होती है वो सब काम करती है!

👉तीन महीने के बाद पता चलता है मैं अब गर्भवती हूं!

👉तब दाऊद को पता चलता है!

👉तो वो उसके पति को खतरनाक युद्ध में भेज देता है और वो मारा जाता है!


*सूने*:-

👉तब दाऊद सोचता है सब ठीक हो गया!


👉अब बिल्कुल आराम से जीओ !


*मतलब:-* पाप में जीओ!


*ध्यान दें*:-


✍️सुअर की जिंदगी जीओ!

👉किचड़ की जिंदगी जीओ!


*सूने*:-


*युसूफ भेड़ बना!*

*दानिय्येल भेड़ बना*


*पर ये भेड़ नहीं बना!*


*सूने*:-


✍️और जो बच्चा उस औरत के पेट में था वो मर गया!

👉दाऊद को जब एहसास हुआ ,तब बहुत देर हो चुकी थी!


👉एक प्रभु के दास को भेजा गया!


👉दाऊद को लगा मेरे पाप को कोई नहीं जान पाएगा!


*सूने*:-


✍️परमेश्वर ने कहा तु गाना बहुत अच्छा गाता है!

👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!


✍️तुम तलवार बहुत अच्छा चला रहा है!

👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!


✍️सब कुछ अच्छा कर रहा है!

👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!


👉राजा तु दूनिया की नजर में अभी भी तु राजा है!

👉तुम राजा होगा अपने शहर में!


👉पर ऊपर बैठे राजाओं के राजा की नजर में तु छी है!


*मतलब :- गन्दा है!


✍️परमेश्वर ने जो ये करना चाहता था, परमेश्वर ने इसे करने नहीं दिया!


👉ये मंदिर बनाना चाहता था!

👉परमेश्वर ने कहा तु नहीं बनाएगा!

👉तेरा बेटा बनाएगा, सुलेमान राजा!


*सूने*:-


✍️ये character मैं क्यों रख रहा हूं ?


*Be careful*


✍️जब आज का प्रचार सून रहे हैं ,बहुत सावधान रही!


👉कियोकि लुशिफर कहेगा अरे यार जीवन है चलता है Enjoy करो!


*Be careful*


*इस पर और बात करेंगे.....


*God bless you*

Monday, 27 September 2021

शैतान को तकलीफ़ कब होती है ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*शैतान को तकलीफ़ कब होती है*


✍️इस पृथ्वी पर एक व्यक्ति है जिस नाम Mr devil है! 


👉जो ये नहीं चाहता हम मसीह जीवन जीए!

👉पवित्र जीवन जीए!


👉वो नहीं चाहता कि हम धार्मिकता का जीवन जीए है!


👉वो नहीं चाहता कि हम वचन के अनुसार जीवन जीए!


👉वो नहीं चाहता हम यीशु की महान आज्ञा को लेकर चले!


👉वो नहीं चाहता कि हम यीशु की तरह बने!


*ध्यान दें*:-


✍️उसको (शैतान) तकलीफ नहीं कि कितने मसीह बन रहे हैं!


👉उसको तकनीक नहीं है , चर्च में कितनी भीड़ आ रही है!


👉उसको तकलीफ नहीं है, आप कितनी बाईबल पढ़ते हैं!


👉उसको तकलीफ नहीं है , आप कितने घंटे प्रार्थना करते हैं!


*सूने*:-


⭐ *उसको (शैतान) तकलीफ कब होती है!


✍️उस को तकलीफ़ तब होती है जब एक विश्वासी पवित्र जीवन कैसे जी रहा है!*


👉एक विश्वासी धार्मिक जीवन कैसे जी रहा है!


👉एक विश्वासी पाप रहत जीवन कैसे जी रहा है!


👉उसको यहां तकलीफ है!


👉फिर कहता हूं उसको यहां तकलीफ है!


✍️इसलिए यीशु उस से कहा ?


👉इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उसने उससे कहा, “देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इससे कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।”

(यूहन्ना 5:14)

 

"पाप मत करना"!

👉बस इसका ख्याल रखना!


👉तुमे पैर मिल गए हैं पैरो को enjoy कर!


👉तुमे दौड़ने की ताकत मिल गया enjoy कर!


👉तुम चंगा हो गया है उसे enjoy कर!


👉पर ये कहीं तेरी ठोकर का कारण ना बन जाए, इसका ख्याल रखना!


👉इसलिए लिखा है पाप मत करना!


*सूने*:-


✍️मैं आज आप सभी बात कर रहा है!


👉आपका उद्धार हो गया है! 

👉पर उस क्षेत्र का क्या जहां कहता है पाप मत करना!


⭐ *आज आप famous हो गए हैं!*


👉आज आपके नाम के पहले Bihop लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Preachers लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Apostiles लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Rev लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Pastor लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Dr लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Evg लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले Worshippers लगता है!


👉आज आपके नाम के पहले gospel singer लगता है!


*सूने*:-


✍️आज यीशु पूछ रहा है ये क्षेत्र कैसा है!

👉 *पाप मत करना!*


👉 *पब्लिक के सामने,भीड़ के सामने तो ठीक है*


👉बाहर तो ठीक है पर अन्दर कैसा है!


"सोचे"


*यीशु ने कहा फिर पाप मत करना!*


*God bless you*

क्या उपवास करना जरूरी है ?

 आज का विषय 

एक बार जरूर पढ़ ले


*क्या उपवास करना जरूरी है ?*


✍️ तीन तरह के उपवास दिखते हैं!


👉पहला यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का उपवास!

(John spirit):-


👉दूसरा शास्त्री फरीसीयों का उपवास! (religious spirit):-


👉तीसरा प्रेरितों का उपवास! (पतरस,पौलुश का):-


*सूने*:-


👉 क्या जैसे बपतिस्मा लेना जरूरी है!

👉 प्रभु भोज लेना जरूरी है!


⭐ क्या वैसे ही उपवास करना जरूरी है ?

⭐ कोई नियम है ?


✍️ उतर:- कोई नियम नहीं है!


*सूने*:-

⭐यहुन्ना का उपवास:-


👉तब यूहन्ना के चेलों ने उसके पास आकर कहा, “क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं, पर तेरे चेले उपवास नहीं करते?”

(मत्ती 9:14)

✍️ यहुन्ना ने शिखाया था तुम उपवास करो!


⭐ शास्त्री फरीसी का उपवास:-


👉फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यह प्रार्थना करने लगा, ‘हे परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, कि मैं और मनुष्यों के समान दुष्टता करनेवाला, अन्यायी और व्यभिचारी नहीं, और न इस चुंगी लेनेवाले के समान हूँ। मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूँ; मैं अपनी सब कमाई का दसवाँ अंश भी देता हूँ।’

(लूका 18:11-12)


👉 क्या हमें यूहन्ना का उपवास चाहिए ?


👉क्या हमें शास्त्री फरीसीयो का उपवास चाहिए ?


✍️ ये हमारे लिए नहीं है!


*सूने*:-

✍️उपवास से संबंधित पूराने नियम का कोई भी वचन उठा कर (out of context) 


👉आप संविधान बनाकर नहीं ले सकते!


*उदाहरण:-*


✍️यीशु पहाड़ पर प्रार्थना करते थे!

👉तो हम भी पहाड़ पर जाएं ?


✍️आपके घर (बिल्डिंग) है!


👉आप चलते फिरते हर जगह जहां भी है प्रार्थना करेंगे,परमेश्वर सूनेगा!


👉बाकी आप समझदार है........


*सूने*:-

 

✍️ पुराने नियम के उपवास हमारे लिए नहीं है!


⭐ प्रेरितो का उपवास:- 

👉 ये हमारे लिए है!


⭐सवाल :- क्या प्रेरित उपवास रखते थे ?

⭐कैसे रखा जाता था या कैसे रखते थे ?


*सूने*:-


👉और उन्होंने हर एक कलीसिया में उनके लिये प्राचीन ठहराए, *और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा जिस पर उन्होंने विश्वास किया था।*

(प्रेरितों के काम 14:23)

✍️ तब उन्होंने उपवास प्रार्थना कर-कर!


👉 तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।

(प्रेरितों के काम 13:3)

✍️ पहली सदी की कलिसिया में उपवास रखें जाते थे!


*सूने*:-


⭐प्रेरितो ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में उपवास किया था!


*सूने*:-


👉यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दुल्हा बारातियों के साथ रहता है क्या वे उपवास कर सकते हैं? अतः जब तक दूल्हा उनके साथ है, तब तक वे उपवास नहीं कर सकते।

(मरकुस 2:19)

✍️ यीशु ने कहा वे दिन कौन सा दिन ?

✍️पवित्र आत्मा का दिन तब वो उपवास करेंगे! 


👉परन्तु वे दिन आएँगे, कि दूल्हा उनसे अलग किया जाएगा; उस समय वे उपवास करेंगे।

(मरकुस 2:20)


*सूने*:-


✍️पवित्र आत्मा (ministry) सेवकाई करने के लिए उपवास में अगुवाई कर सकता है!


*सूने*:-


👉 अगर कोई मिशन!

👉 अगर कोई पास्टर चालीस दिन उपवास करता है!


⭐ आप कहते मैं भी करुंगा!

✍️ ये गलत हो जाएगा!


*सूने*:-

⭐ प्रेरित कैसे उपवास करते थे!

✍️ पवित्र आत्मा की अगुवाई में!


*सूने*:-


⭐ जब तक पवित्र आत्मा अगवाई नहीं करता आप उपवास मत करो!


⭐ सवाल:- आप कहेंगे हमें कैसे पता लग सकता है!


👉 *पवित्र आत्मा हमें कह रहा है ?*

✍️ उतर:- ये हमारे पवित्र आत्मा के साथ relation पर depend करता है!


*सूने*:-


⭐ आप सुसमाचार नहीं सूना रहे हो !


⭐ आप बाहर नहीं जा रहे हो!


⭐ Church स्थापना नहीं कर रहे हो!


✍️ आप कहेंगे पवित्र आत्मा हम से बात नहीं कर रहा!


*सूने*:-


✍️ पवित्र आत्मा उसी की अगुवाई!

✍️उसी से बात करेगा करेगा!


👉 *जो मिशन में हैं!*


👉क्योंकि हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं; तुम परमेश्वर की खेती और परमेश्वर के रचना हो।

(1 कुरिन्थियों 3:9)


✍️ हम खेत में है!

✍️ हम worker है ,जो हसुआ  लेकर फसल काट रहा है!


*सूने*:-


⭐  *सवाल :- क्या उपवास करने से हम ज्यादा पावरफुल बन जाते हैं ?*

✍️जवाब :- है नही!


*सूने*:-


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


⭐ पवित्र आत्मा हमारे अन्दर है!

✍️आपका पवित्र आत्मा ही हमें पावरफुल बनाता है!


👉 सेवा ना करो (व्रत) उपवास रखो पावरफुल बन जाओ!


⭐ पावर किस लिए चाहिए ?


✍️ सेवा के लिए!


👉पर सेवा तो कर ही नहीं रहे!


       **याद रखो**


⭐ सेवकाई से संबंधित जितनी भी सामर्थ आपको चाहिए!


✍️वो सब आपके अन्दर ही है!


*सूने*:-


⭐हमे हाथ रखवाना बाहर से कुछ नहीं मिलेगा!


*God bless you*

Thursday, 23 September 2021

कलिसिया किस की है ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*कलिसिया किस की है ?*

*पास्टर की या यीशु की ?*


👉हे भाइयों, मैं तुम से यीशु मसीह जो हमारा प्रभु है उसके नाम के द्वारा विनती करता हूँ, कि तुम सब एक ही बात कहो और तुम में फूट न हो, परन्तु एक ही मन और एक ही मत होकर मिले रहो।

(1 कुरिन्थियों 1:10)


✍️ *एक बात*

👉 *एक मन*

👉 *एक ही मत* 


👉 *ये बातें कियू कहीं ?*


✍️उन दिनों में अद्भुत काम पानी की तरह होते होंगे!


👉पौलूस के रूमाल!

👉पतरस की परछाई!

👉लाखों लोग उद्धार पाते होगे!


👉क्योंकि हे मेरे भाइयों, खलोए के घराने के लोगों ने मुझे तुम्हारे विषय में बताया है, कि तुम में झगड़े हो रहे हैं। मेरा कहना यह है, कि तुम में से कोई तो अपने आपको “पौलुस का,” कोई “अपुल्लोस का,” कोई “कैफा का,” कोई “मसीह का” कहता है।

(1 कुरिन्थियों 1:11-12)


✍️ *कियू झगड़े होते थे ?*


⭐ दो powerful लीडर:-


👉"पौलूस "

👉"आपौल्लोस"


👉कोई कहता मैं पौलूस का!


👉कोई मैं आपौल्लोस,का!


👉कोई कहता मैं पतरस का आदी....


*सूने*:-


⭐ *कलिसिया किस की है*:-


👉क्या मसीह बँट गया ? क्या पौलुस तुम्हारे लिये क्रूस पर चढ़ाया गया? या तुम्हें पौलुस के नाम पर बपतिस्मा मिला?

(1 कुरिन्थियों 1:13)


✍️ *क्या मसीह बंट गया है ?*


👉आप कोई भी चर्च के है!

👉कही के भी है!


👉 *आपको किस ने बचाया है ?*

👉 *यीशु ने*:-


✍️ *आज मसीह समाज में जोरो से चल रहा है*


👉मेरा चर्च!

👉तेरा चर्च!

👉मेरा चर्च ही सही है!

👉मेरा चर्च छोड़कर कहीं नहीं जाना!


*सूने*:- 


✍️ *हम सब एक हैं*


👉 Universal Church 


👉और प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे। और सब लोगों पर भय छा गया, और बहुत से अद्भुत काम और चिन्ह प्रेरितों के द्वारा प्रगट होते थे। और सब विश्वास करनेवाले इकट्ठे रहते थे, और उनकी सब वस्तुएँ साझे की थीं। और वे अपनी-अपनी सम्पत्ति और सामान बेच-बेचकर जैसी जिसकी आवश्यकता होती थी बाँट दिया करते थे। और वे प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे, और घर-घर रोटी तोड़ते हुए आनन्द और मन की सिधाई से भोजन किया करते थे।

(प्रेरितों के काम 2:42-46)


👉और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उनसे प्रसन्न थे; और जो उद्धार पाते थे, उनको प्रभु प्रतिदिन उनमें मिला देता था।

(प्रेरितों के काम 2:47)


✍️मै कल्ट ग्रुप (गलत शिक्षा) की बात नहीं कर रहा हूं:!


*बाकी आप समझदार है*:-


✍️ *आज कल कलिसिया के चक्कर में हम आपस में मिलकर रहना भूल गए हैं!*


👉मेरा पास्टर!

👉मेरा चर्च!

👉मेरा चर्च बड़ा है!

👉मेरे चर्च में ऐसा है,वैसा होता हैं,ये है वो है!


✍️ *किया मसीह बंट गया है ?*


*सूने*:-


👉“मैं केवल इन्हीं के लिये विनती नहीं करता, परन्तु उनके लिये भी जो इनके वचन के द्वारा मुझ पर विश्वास करेंगे, कि वे सब एक हों; जैसा तू हे पिता मुझ में हैं, और मैं तुझ में हूँ, वैसे ही वे भी हम में हों, इसलिए कि जगत विश्वास करे, कि तू ही ने मुझे भेजा।

(यूहन्ना 17:20-21)


✍️ ये यीशु की प्रार्थना है:-


*सूने*:-


✍️जैसे पहली सदी की कलिसिया प्रेम से रहती थी!


👉 वैसे ही आज 21वीं सदी की कलीसिया को भी प्रेम से रहना है!


👉यदि मैं मनुष्यों, और स्वर्गदूतों की बोलियाँ बोलूँ, *और प्रेम न रखूँ, तो मैं ठनठनाता हुआ पीतल, और झंझनाती हुई झाँझ हूँ*।

(1 कुरिन्थियों 13:1)


👉यदि कोई कहे, “मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूँ,” और अपने भाई से बैर रखे; तो वह झूठा है; क्योंकि जो अपने भाई से, जिसे उसने देखा है, प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नहीं देखा, प्रेम नहीं रख सकता।

(1 यूहन्ना 4:20)


✍️आज मसीह सेवको के बीच में बहुत गड़बड़ी चल रही है!


👉नफरत की सारी सीमा लांघ चूके हैं!


👉एक दूसरे को पसंद नहीं करते!


*आज कल*


👉 *हर (Sunday) रविवार बोस गिरी होती है कलिसिया में!*


👉 यहां नहीं जाना !

👉 इनको नहीं सूनना

👉 वो पास्टर ठीक नहीं 


✍️ *कलिसिया किस की है ?*


👉 *मसीह की*


👉 *जब कलिसिया मसीह की है तो बोस गिरी कियो चल रही है?*


✍️आपको डर कियू है:- 


👉डर है लोग चले जाएंगे!


*उदाहरण*:- 


*उडाऊ पुत्र*:- 


✍️ *खाना ऐसा खिलाओ विश्वासी और कहीं ना जापाऐ!*


*सूने*:-


✍️ *हमारा बोस एक ही है*:-


👉अब शान्तिदाता परमेश्वर जो हमारे प्रभु यीशु को जो भेड़ों का महान रखवाला है सनातन वाचा के लहू के गुण से मरे हुओं में से जिलाकर ले आया,

(इब्रानियों 13:20)


✍️ *प्रभु यीशु मसीह*:-


*सूने* :-


👉तो भी इससे आनन्दित मत हो, कि आत्मा तुम्हारे वश में हैं, परन्तु इससे आनन्दित हो कि तुम्हारे नाम स्वर्ग पर लिखे हैं।”

(लूका 10:20)


*मतलव*:- 


✍️हम कितने powerful है:-

👉 *वो खास नही!*


*उदाहरण*:- 


✍️70 चेले इतने powerful हो गए थे! 


👉मैने इतने चमत्कार किये!


*कहीं जीवन की पुस्तक से नाम ना कट जाए*!


*God bless you*

Wednesday, 22 September 2021

क्या मसीही व्यभिचारियों से संगति करना सही है

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े


*क्या मसीही व्यभिचारियों से संगति करना सही है*


✍️ये एक गम्भीर विषय है:- 


*अगर इस में फंसे गए ,आप अपना उद्धार खो सकते है!* 

👉वो Pastor हो

👉वो Believers हो

👉वो Doctor हो

👉वो Evangelist हो

👉वो Reverent हो

👉वो  Bishop हो

👉वो Apostille हो

👉वो Worshipper हो

👉वो प्रचारक हो देशी विदेशी!


✍️ *उनसे किसी तरह का रिश्ता रखना क्या सही है ?*

👉उनके घर जाना ,खाना खाना किस तरह का रिश्ता रखना सही है ?


*सूने*:-


✍️पौलुश क्या कहता है:-


👉मैंने अपनी पत्री में तुम्हें लिखा है, कि व्यभिचारियों की संगति न करना। यह नहीं, कि तुम बिलकुल इस जगत के व्यभिचारियों, या लोभियों, या अंधेर करनेवालों, या मूर्तिपूजकों की संगति न करो; क्योंकि इस दशा में तो तुम्हें जगत में से निकल जाना ही पड़ता। मेरा कहना यह है; कि यदि कोई भाई कहलाकर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देनेवाला, यापियक्कड़, या अंधेर करनेवाला हो, तो उसकी संगति मत करना; वरन् ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना। क्योंकि मुझे बाहरवालों का न्याय करने से क्या काम? क्या तुम भीतरवालों का न्याय नहीं करते? परन्तु बाहरवालों का न्याय परमेश्वर करता है: इसलिए उस कुकर्मी को अपने बीच में से निकाल दो!(1कुरि 5:9-13)


*मतलब:-*

👉कोई भाई कहलाकर (मसीह कहलाकर)


✍️पौलुश यहां सब को बोल रहा है!


👉 वो Pastor हो सकता है!

👉वो Believers हो सकता है!

👉वो Doctor हो सकता है!

👉वो Evangelist हो सकता है!

👉वो Reverent हो सकता है!

👉वो Bishop हो सकता है!

👉वो Apostille हो सकता है!

👉वो Worshipper हो सकता है!


✍️ *पौलुश कहता है उनसे दूर रहो* :-


👉परन्तु बाहरवालों का न्याय परमेश्वर करता है!

*इसलिए उस कुकर्मी को अपने बीच में से निकाल दो*।

(1कुरि 5:13)


👉अब हे भाइयों, मैं तुम से विनती करता हूँ, कि जो लोग उस शिक्षा के विपरीत जो तुम ने पाई है, फूट डालने, और ठोकर खिलाने का कारण होते हैं, उनसे सावधान रहो;* और उनसे दूर रहो।* (रोमियो 16:17)


*यीशु ने क्या कहा था*


👉“यदि तेरा भाई तेरे विरुद्ध अपराध करे, तो जा और अकेले में बातचीत करके उसे समझा; यदि वह तेरी सुने तो तूने अपने भाई को पा लिया। और यदि वह न सुने, तो और एक दो जन को अपने साथ ले जा, कि हर एक बात दो या तीन गवाहों के मुँह से ठहराई जाए। यदि वह उनकी भी न माने, तो कलीसिया से कह दे, परन्तु यदि वह कलीसिया की भी न माने, तो तू उसे अन्यजाति और चुंगी लेनेवाले के जैसा जान।

 (मत्ती 18:15-17)


✍️ *कुछ कहते हैं अनुग्रह में सब चलता है!*


👉तो हम क्या कहें? क्या हम पाप करते रहें कि अनुग्रह बहुत हो? कदापि नहीं! हम जब पाप के लिये मर गए तो फिर आगे को उसमें कैसे जीवन बिताएँ? 

(रोमियो 6:1,2)


*सूने*:-


✍️ *अनुग्रह* 

👉 *लाईस्श नहीं देता पाप करने का*


👉 इसलिए उस कुकर्मी को अपने बीच में से निकाल दो।(1 कुरिन्थियों 5:13)


*ऐसो से दूर रहे*


👉*जो वरसिपर व्यभिचार में है:-दूर रहे

👉*जो पास्टर व्यभिचार में है :- दूर रहे

👉*जो मजिसन व्यभिचार में है :-दूर रहे

👉*जो प्रचारक व्यभिचार में है :-दूर रहे


👉व्यभिचार से बचे रहो जितने और पाप मनुष्य करता है, वे देह के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करनेवाला अपनी ही देह के विरुद्ध पाप करता है*।(1कुरि6:18)


✍️इतना सख्त क्यों था:-


*सूने*:-


👉पौलुश ने भी कहा !

👉यीशु ने भी कहा !


👉अपनी ही देह के विरोध पाप करता है !


👉क्योंकि आपकी देह आपका नहीं परमेश्वर का मंदिर है!


👉क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्र आत्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो*!(1कुरि6:19)


*उदाहरण*:- 

(2शमूएल 11:1-27)


✍️दाऊद परमेश्वर का मंदिर बनाना चाहता था!


👉पर परमेश्वर ने बनाने नहीं दिया*


👉क्योंकि परमेश्वर नहीं चाहता कोई भी ऐसा काम (व्यभिचार) करता हो वो परमेश्वर के मंदिर में काम (सेवा) करें!


✍️आपके सेवा में कोई भी व्यभिचार कर रहा है !

👉और अच्छा गीत गाता है! 

👉अच्छी आराधना करता है !

👉या सेवा कर रहा है,


👉 *उसे हटा दीजिए!*


✍️ *अगर पास्टर व्यभिचार में है!* 


👉जितनी जल्दी हो सके, वो चर्च छोड़ दिजिए!

दूसरी चर्च जूवाईन किजिए!


✍️ *परमेश्वर ऐसी आराधना नहीं चाहता जिसमें खमीर मिला हो*


*उदाहरण* :- 


✍️ *सोचे आप एक ऐसे जहाज में बैठे हैं जिस के पईलेट को जहाज सही से उड़ाना नहीं आता तो ?*


👉 *वो आप तो मरेगा ही और जो उस में बैठे हैं उनको भी मारेगा!*


👉 *समझदार को इशारा ही काफी हैं*


*God bless you*

यहुदी अन्यजाती

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*जब आप Bible का कोई भी वचन पढ़ते हैं!*


*इन बातों पर ध्यान देना होगा!*


*Bible को दो frame में रख कर पढ़ना है!*


{1} ⭐ यहूदी!

{2} ⭐ अन्यजाति!


✍️ यहूदी frame !


✍️उत्पत्ति से लेकर मलाकी!


*दो युग है:-*


⭐ *विवेक युग*

⭐ *व्यवस्था युग*


👉विवेक युग :- आदम से लेकर मूसा तक!


👉 व्यवस्था युग:- मूसा से यीशु मसीह तक!


👉 उत्पत्ति से यीशु के क्रूस की मौत तक यहूदी frame!


*सूने*:-


✍️ *जब आप दो frame में रख कर Bible को पढ़ते हो!* 


👉 *तब आपको पता चलेगा आपको क्या लेना है क्या नहीं लेना है!*


*सूने*:-


✍️ *यीशु की सेवकाई को भी यहूदी frame में पढ़ना है!*


👉 *यीशु यहूदियों का सेवक बना!*


👉मैं कहता हूँ, कि जो प्रतिज्ञाएँ पूर्वजों को दी गई थीं, उन्हें दृढ़ करने के लिये मसीह, *परमेश्वर की सच्चाई का प्रमाण देने के लिये खतना किए हुए लोगों का सेवक बना।* 

(मत्ती 15:24) 

(रोमियों 15:8)


✍️ *पौलुस अन्यजाति का सेवक बना!*


👉 *कि मैं अन्यजातियों के लिये मसीह यीशु का सेवक होकर* परमेश्वर के सुसमाचार की सेवा याजक के समान करूँ; जिससे अन्यजातियों का मानो चढ़ाया जाना, पवित्र आत्मा से पवित्र बनकर ग्रहण किया जाए।

(रोमियों 15:16)


*सूने*:-


✍️नया नियम का 90 प्रतीशत वचन या कार्य यहूदियों के लिए था!


👉वो चाहे उदाहरण हो या वचन हो यहूदियों के लिए था!


👉जब संध्या हुई तब वे उसके पास बहुत से लोगों को लाए जिनमें दुष्टात्माएँ थीं और उसने उन आत्माओं को अपने वचन से निकाल दिया, और सब बीमारों को चंगा किया। ताकि जो वचन यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था वह पूरा हो: “उसने आप हमारी दुर्बलताओं को ले लिया और हमारी बीमारियों को उठा लिया।”

(मत्ती 8:16-17)


✍️ *चमत्कार कियू किये ?*


👉भविष्यवाणी पूरी हो!


👉 *यशायाह कौन है ?* 


👉 *किस को पता ह ?*


👉 *किस को पता था मसीह आने वाला है ?*


⭐ चार किताबें!

⭐ उदाहरण!

⭐ वचन!


✍️ *यहूदियों के लिए है!*


👉यहुन्ना बपतिस्मा देने वाला भी यहूदियों के बीच आया!


*सूने:-


*प्रश्न*:-


✍️ *Bible परमेश्वर का वचन हैं या Bible में परमेश्वर का वचन है!*


👉 *Bible में मनुष्य की बाते भी है!*


👉 *Bible में स्वर्गदूतो की भी बातें हैं!*


👉 *Bible में अयूब के मित्रों की भी बातें हैं!*


👉 *Bible में शैतान की बाते भी है!*


*सूने*:-


✍️ हम Bible परमेश्वर का वचन-वचन नहीं बोल सकते!


⭐ *हमे फिल्टर करना होगा कौन सा वचन परमेश्वर का!*


⭐ *इसलिए दो frame रखे*


👉फिर उसने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें। इन बारहों को यीशु ने यह निर्देश देकर भेजा, “अन्यजातियों की ओर न जाना, और सामरियों के किसी नगर में प्रवेश न करना।

(मत्ती 10:1, 5)


👉और इन बातों के बाद प्रभु ने सत्तर और मनुष्य नियुक्त किए और जिस-जिस नगर और जगह को वह आप जाने पर था, वहाँ उन्हें दो-दो करके अपने आगे भेजा।

(लूका 10:1)


✍️ किस को भेजा चेलों को!

 👉इस्राइलीयो के पास!


*सूने*:-


✍️ *कब अन्यजातियो के लिए सुसमाचार का दरवाजा खुला!*


👉कि मैं अन्यजातियों के लिये मसीह यीशु का सेवक होकर परमेश्वर के सुसमाचार की सेवा याजक के समान करूँ; जिससे अन्यजातियों का मानो चढ़ाया जाना, पवित्र आत्मा से पवित्र बनकर ग्रहण किया जाए।

(रोमियों 15:16)


⭐ *फटा हुआ परदा*


👉तब, मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया: और धरती डोल गई और चट्टानें फट गईं।

(मत्ती 27:51)


✍️पर्दा फटा  यहूदियों ने यीशु को उद्धार कर्ता ग्रहण नहीं किया!

जो परमेश्वर मंदिर में रह कर सेवा लिया करता था,वो अब बाहर आ चूका है!

✍️उसने पड़ा फाड़ दिया है!


✍️ *जिसको प्रभु ने फाड़ा है अब उसे कियू सी रहे हो ?*


*सूने*:- 


✍️ *आपको क्या-क्या नहीं करना है!*


⭐ *हमे दस आज्ञा को नहीं मानना है!*


👉हमारे लिए सब है यीशु को follow करना है!


⭐ *पशु बलि नहीं करना है!*


⭐ *शब्द का दिन नहीं मनाना है!*


⭐ *खतना नहीं करना है!*


⭐ *दसवांश*


👉क्या दसवंश देना गलत है:- 


*अगर यहूदियों के हिसाब से शिखाओगे तो 100 प्रतिशत गलत है!*


*सूने*:-  


✍️कई शिखाते हैं दसवांश नहीं दोगे तो आपका कर्जा बढ़ता जाएगा !


👉 *हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे; न कुढ़-कुढ़ के, और न दबाव से,* क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।

(2 कुरिन्थियों 9:7)


✍️मन में ठाने 

✍️मै 10, 20,30,50,100!

✍️मै 100 का 100 दूगा!


*सूने*:-


👉सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा करके मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोलकर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूँ कि नहीं।

(मलाकी 3:10)


✍️तोड मोड़कर कर नहीं !

👉कौन से भंडार मे!

👉कौन सा भवन!

👉लालच देकर नहीं लेना है!

👉ये यहूदियों के लिए था :-


✍️दोगे तो आशीष नहीं दोगे तो श्राप है!

👉डराना नहीं है!

 

*और क्या -क्या नहीं करना है*


⭐ *यहूदियों का त्योहार नहीं मनाना है!*


⭐ *इस्राइली के मंदिर में वहां से तेल लाते हैं,सोल लाते हैं!*


👉और कहते तेल पवित्र है,

सोल पवित्र है!


👉 *भाई आपको इस बात को समझना होगा परमेश्वर पवित्र है!*


⭐ *लेन्थ डे नहीं मानना है!*


👉 अतः जितने लोग व्यवस्था के कामों पर भरोसा रखते हैं, वे सब श्राप के अधीन हैं, क्योंकि लिखा है, *“जो कोई व्यवस्था की पुस्तक में लिखी हुई सब बातों के करने में स्थिर नहीं रहता, वह श्रापित है।”*

(गलातियों 3:10)


*सूने*:-


✍️ *हमे ये नहीं करना है कियोकि अच्छे-अच्छे पूरा नहीं कर सके!*


👉आप पूरा करोगे!


⭐ *सिर्फ यीशु ने पूरा किया है!*


⭐ *यीशु ने जो पर्दा फाड़ दिया है उसे दूबारा कियू सी रहे हैं!*


⭐ *तो सवाल उठता है फिर हमारे लिए कितना है!*


✍️ आपको किया पूरा करना है!


👉 *इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ।”*

(मत्ती 28:19-20)


*God bless you*

अपना दान दसवंश कहा देना चाहिए ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*अपना दान दसवंश कहा देना चाहिए ?*


👉अपने आपको परमेश्वर का ग्रहणयोग्य और ऐसा काम करनेवाला ठहराने का प्रयत्न कर, जो लज्जित होने न पाए, *और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाता हो*।

(2 तीमुथियुस 2:15)


✍️वचन को ठीक रीति से काम में लाना चाहिए!


*सूने*:- 


✍️ भारतीय जादा भावक होते:-


👉यह सब emotional का खेल है (भावक)!


👉 *कुछ कहते मेरे दिल ने कहा*:-


👉मन तो सब वस्तुओं से अधिक धोखा देनेवाला होता है, उसमें असाध्य रोग लगा है; उसका भेद कौन समझ सकता है?

(यिर्मयाह 17:9)


✍️ *दिल धोखा देता है!*


👉 किसी पास्टर!

👉 किसी मनिशटरी के प्रति भावक हो जाते हैं!


*सूने*:-


✍️ *हमें कभी भावक होकर नहीं चलना है!*


*उदाहरण*:- 


👉शादी आप भावक होकर नहीं की ...


*सूने*:-


✍️ भावुकता हमें आजाद नहीं करेगी!


👉 और *सत्य को जानोगे,* और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”

(यूहन्ना 8:32)


✍️ *हम अपने पास्टर को न दें कर भावक होकर देते हैं!*


👉भावना में बहकर नहीं चलना! 

(मन धोखा देता है)!


*सूने*:-


✍️विदेशी पास्टर उसके पास सब कुछ है !


👉 बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं!

👉 महल जैसा घर है!

👉 महंगे महंगे कपड़े पहनते !

👉 बड़े-बड़े होटलों में खाना खाते हैं!

👉 उनके बच्चे महंगे महंगे स्कूल में पढ़ते है!


✍️ हम भावना में बह रहे हैं!


*सूने*:-


⭐ *हमें अपना दान दसवंश कहा देना चाहिए*


✍️ हमें अपना दान उने देना है! 


👉जो आपका पास्टर है....


👉 *कितने हैं  जो दूख उठाए कर प्रभु की सेवा कर रहे हैं !*


👉 *कितने ऐसे सेवक है जिन से  आपने बच्चों की फीस भी नहीं भरी जाती!*


👉 *फिर भी प्रभु की सेवा कर रहे हैं!*


*सूने*:-


✍️जो आपके देश को और आपके इलाके के लोगों को बचा रहे है!


*सूने*:-


✍️बड़ी-बड़ी मिटिगो में जो guest प्रचारक आते हैं पहले पैसे मांगते हैं!


👉 मैं आने का इतना लूंगा!


👉 कुछ तो प्रचार के दौरान भी मांगते है और Account Number देते हैं!


*सूने*:-


✍️जिस ने मिटीग कर्जा लेकर करवाई उसका क्या!

बाकी आप समझदार है...


👉कुछ TV पर आकर मांगते है,


👉 कुछ Account nambar देते हैं!


*सूने*:-


✍️ आप अपना पैसा आपने पास्टर दीजिए!


👉आप ने आपने पास्टर को न देकर 

👉दूसरों को दे रहे हैं!

👉 *इसे emotional attachment कहते है*

(भावक में बहना)


*सूने*:-


👉बड़ी-बड़ी गाड़ियां है!

👉महल जैसा घर है!


👉 *ये किसका पैसा है ?*

बाकी आप समझदार है....


✍️ जो शहर को छोड़कर गांव गांव में जा कर सेवा कर रहे उने दो !


*God bless you*

क्या मसीह लोग चर्च में नाच सकते हैं

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े लें


*क्या मसीह लोग चर्च में नाच सकते हैं*


✍️ *सबसे पहले पूरी दुनिया के मसीहो से एक सवाल नाचने की एक वजाह दो क्यों नाचते हैं* ?


👉99.9 /.लोग एक व्यक्ति का उदाहरण रखते है!

*दाऊद नाचा था*:-


👉और दाऊद सनी का एपोद कमर में कसे हुए यहोवा के सम्मुख तन मन से नाचता रहा।

(2 शमूएल 6:14)


⭐ *दाऊद के नाचने के तीन कारण थे*


👉फिलिस्तीनीयो से युद्ध जीता था !

👉सन्दूक से आशीष मिली थी !


👉वो परमेश्वर से प्यार करता था !


✍️ तुम नाचते हो एक कारण बताओ!

👉 तुमने ने कौन सा गढ़ जीत लिया !

👉 तुमने कितनी आत्माओं को जीता या बचाया !


✍️ परमेश्वर से प्यार है तो म्यूजिक क्यों चाहिए ?


*सूने*:-


✍️ *दाऊद का मिशन और काम अलग था*!


👉 *दाऊद राजा था उसका वक्त अलग था*

 

*सूने*:-


✍️ *हमारा मिशन और काम अलग है*


 👉 *हमारा वक्त अलग है*


*सूने*:-


✍️ *हम यीशु के सेवक है*


👉दाऊद के पास कोई Mandate नहीं था !


👉हमारे पास Christ-mandate है!


👉इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ।”

(मत्ती 28:19-20)


👉पीछे वह उन ग्यारह चेलों को भी, जब वे भोजन करने बैठे थे दिखाई दिया, और उनके अविश्वास और मन की कठोरता पर उलाहना दिया, क्योंकि जिन्होंने उसके जी उठने के बाद उसे देखा था, इन्होंने उसका विश्वास न किया था।

(मरकुस 16:14)


👉और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।

(लूका 24:47)


👉यीशु ने फिर उनसे कहा, “तुम्हें शान्ति मिले; जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूँ।”

(यूहन्ना 20:21)


👉परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”

(प्रेरितों के काम 1:8)


*सूने*:-


👉“हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूँगा। मेरा  जूआ  अपने ऊपर उठा लो; और मुझसे सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूँ: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।”

(मत्ती 11:28-30)


✍️ यीशु ने हमारा बोझ उठा लिया है,पाप का बोझ, बिमारी का बोझ,


👉 *अब हमें यीशु का बोझ उठाना है*!


*सूने*:-


✍️ *"हमें enjoy करने के लिए नहीं बुलाया"*

 

👉हम बीजी है:-तो नाचने का समय कहा है!


👉 *नाचना कूदना तो फ्री लोगों का काम है और हम फ्रि नहीं है*


👉हमें बहुत काम करना है!


*सूने*:-


✍️ *नाचना एक फैशन बन गया है* 


👉कई में चर्चो में:- सब नाचना ही नाचना है!


👉 चर्च में 2 घंटे नाचना ही है!


👉 आराधना करने वाले नचाए नहीं तो कहते हैं, मज़ा नहीं आया!


👉 नचाया तो कहते बहुत अच्छा आराधना करने वाला था!


*सूने*:-


✍️ *जिस परमेश्वर के (पिता पुत्र, पवित्र आत्मा) लिए नाच रहे हैं ,वो आभी क्या कर रहा है जानते हैं*?


⭐ *पिता (परमेश्वर) रो रहा है*


👉“तू उनसे यह बात कह, ‘मेरी आँखों से दिन-रात आँसू लगातार बहते रहें, वे न रुकें

(यिर्मयाह 14:17)


👉 प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन् यह कि सब को मन फिराव का अवसर मिले।

(2 पतरस 3:9)


👉 “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।(यूहन्ना 3:16)


✍️कियू परमेश्वर रो रहा है कियोकि इस्राईली लोग कूचले गये,


👉आज भी परमेश्वर के लोगों कूचले जा रहे हैं परमेश्वर चाहता है सब बचाए जाए!


⭐ *पुत्र (परमेश्वर) भी रो रहा है!*


👉इसलिए जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उनका पूरा-पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उनके लिये विनती करने को सर्वदा जीवित है।

(इब्रानियों 7:25)


✍️ विनती:- मधीयता की प्रार्थना कर रहा है!


👉 यीशु बादलों पर बैठ कर कौफी नहीं पी रहा!


👉 लिडो नहीं खेल रहा है


👉जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया।

(लूका 19:41)


👉लाजर की कब्र:-


👉 गतसमनी बाग:-


👉अभी भी रो रहा है.....


⭐ *पवित्र आत्मा (परमेश्वर) भी रो रहा है!*


👉 इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये विनती करता है।(रोमियों 8:26)

✍️ इसे भर-भर कर 

( सिसक -सिसक कर)


*सूने*:-


✍️आप नाच रहे होते हैं और परमेश्वर क्या कर रहे होते है,और परमेश्वर रो रहा है उसके लोग नाश हो रहे है!


*सोचे*


⭐ *मिशन ठप पड़ा है*:- 


👉 इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ।”

(मत्ती 28:19-20)


✍️ *सुसमाचार का काम ठप पड़ा है!*


✍️ पूरे ने नये नियम में एक वचन निकाल कर दिखाए!


👉अगर नाचना है तो अकेले में नाचे! कमरे में जाकर सब के सामने कियू और म्यूजिक कियो चाहिए!


*सूने*:-


👉 प्रार्थना तो होती नहीं है!


👉 Sunday को ही क्यों नाचना है!

👉 नाचने पर जोर होता है!


✍️ *पूछे तो कहते हैं हम परमेश्वर से प्यार करते हैं*!

 👉 *ठीक है*


✍️ *तो फिर सेवा करें,अभी भी बहुत से गांव खाली पड़े हैं जाईए गांवों गांव लोगों को बचाने*!


👉 *अपना जो वहां पर दिखाईए*


👉 *सेवा तो होती नहीं और नाचने पर जोर दे रखा है*!


👉क्योंकि परमेश्वर गड़बड़ी का नहीं, परन्तु शान्ति का कर्ता है; जैसा पवित्र लोगों की सब कलीसियाओं में है।

(1 कुरिन्थियों 14:33)(14:-26-33 भी पढ़ लें)


👉ये वचन यह ही बातते है परमेश्वर शांति का परमेश्वर है!


*सूने*:-


✍️ जब कोई अविश्वासी चर्च में आऐ वो देखेगा ये किया चल रहा है!

👉शांति दिखनी चाहिए ये क्या चल रहा चर्च में धूम धड़ाका!


 ✍️ *परमेश्वर गड़बड़ी नहीं चाहता* !


👉 *जैसा नाच आज चल रहा है परमेश्वर नहीं चाहता*!


👉 *बाकी आप को जैसा आपको ठीक लगे*


*God bless you*

विशवासी और चेलों में क्या अंतर है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*विशवासी और चेलों में क्या अंतर है*


👉वह भीड़ को देखकर, पहाड़ पर चढ़ गया; और जब बैठ गया तो उसके चेले उसके पास आए।

 (मत्ती5:1)


⭐ *यहां दो प्रकार के लोग हैं*


👉 *एक है भीड़*:-

👉 *दूसरे है चेले*:-


✍️ *जब यीशु पहाड़ पर बैठ गया भीड़ नीचे रह गई!*


👉 *चेले (यीशु) उसके पास आए!!*


*दोनों ग्रुपों में अंतर है*


⭐ *पहले प्रकार के लोग यीशु से पाने के लिए!*

👉उसके पीछे चल रहे थे


⭐ *दूसरे प्रकार के लोग यीशु को पाने के लिए!*


👉उसके पीछे चल रहे थे!


*सूने*:-


✍️ *आप किस ग्रोप के लोग हैं*


👉 *आप यीशु से पाने के लिए आ रहे हैं या यीशु को पाने के लिए आ रहे हैं ?*


*प्रश्न*

✍️यीशु किन लोगो के साथ बैठा था?


👉 *यीशु किसी तरह के लोगों को पसंद करता है ?*


*सूने*:-


✍️आज 90/ प्रतीशत लोग यीशु से पाने के लिए आते हैं!


👉घर की समशिया! 

👉नौकरी! 

👉आशीष! 

👉चंगाई!

 👉वीजा आदी.....


👉तुम माँगते हो और पाते नहीं, इसलिए कि बुरी इच्छा से माँगते हो, ताकि अपने भोग-विलास में उड़ा दो!(याकूब 4:3)


✍️यीशु ऐसे लोगों को अच्छी तरह से जानता है!


*सूने*:-


✍️ आप गलत भीड़ में है, गलत जगा मे है


👉 *जितनी जल्दी हो सके भीड़ को छोड़कर पहाड़ पर जाना है*


👉 *जहां यीशु को पाने वाले लोग हैं!*


👉विश्वासी मत बनिए,चेले बनिए!


👉आपको  बाईबल में विश्वासी बनने के लिए कहीं नही बुलाया गया! 


👉 *चेले बनने के लिए बुलाया गया है* 


(मत्ती 28:19) *इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ*; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,


*God bless you*

Tuesday, 21 September 2021

मत्ती 7:6 का खुलासा

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


"आज के वचन का खुलासा "


*मत्ती 7:6 का खुलासा*


*ध्यान दें*


✍️जब मैंने इतिहास को study किया तो मुझे पता चला!


👉जैसे आज मुहावरे या कहावत चलती है उन दिनों में भी मुहावरे और कहावत चलती थी!


*सूने*:-


✍️आज के मुहावरे में से कुछ रख देता हूं!


*भैंस के आगे बीन बजाना!*

👉आप भैंस को नहीं बोलते!

👉आप किसी इन्सान को बोल रहे होते हैं!


*बीन बजाना*

👉आप बीन‌ नही बजाते हो!

👉आप बात कर रहे होते हो!


👉वो मनुष्य को बात समझ में नहीं आती!


👉तो आप कहते हो तेरे सामने बात करना बेकार है!


👉तो ये कहावत उसके ऊपर ठोक देते हो!


*सूने*:-


✍️वैसे ही जब यीशु पहाड़ी उपदेश मे प्रचार कर रहे थे , तब उन्होने बोल दिया!


*सूने*:-

 

👉 *“पवित्र वस्तु कुत्तों को न दो, और अपने मोती सूअरों के आगे मत डालो;* ऐसा न हो कि वे उन्हें पाँवों तले रौंदें और पलटकर तुम को फाड़ डालें।

(मत्ती 7:6)

 

✍️इस का मतलव है यीशु कुछ कहना चाह रहे थे!


*चार बातें*


👉 *पवित्र वस्तु*

👉 *कुत्तों* 

👉 *मोती* 

👉 *सूअरो*


*सूने*:-


*सूअर और कुत्ते*


✍️जब पतरस और पौलुश प्रचार करते थे तो उन्होंने कुत्ते और सूअर का example दिया अलग-अलग जगा पर!


👉यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले ने जब लोग उसके पास आए उसने कहा हे सांप के बच्चों!


👉यीशु हरोदेश को लोबडी का बच्चा कहां!


👉यीशु ने आपने प्रचार में बहुत से example दिये!


👉जैसे बीज बोने वाले का और भी बहुत सारे...


*अब इस पर बात करेंगे*


✍️ऐसा लगता है यहां जानवर की बात हो रही है!


👉पर यहां जानवर की नहीं मनुष्य की बात हो रही है!


*ये मनुष्य को बताता है*


*कुत्ते जैसा Nature*


*सूअर जैसा Nature*


👉 *और जब वे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह की पहचान के द्वारा संसार की नाना प्रकार की अशुद्धता से बच निकले,*(2पतरस 2:20 a) 


*और फिर उनमें फँसकर हार गए*(2पतरस 2:20 b)

*तो उनकी पिछली दशा पहली से भी बुरी हो गई है।* 


*क्योंकि धार्मिकता के मार्ग का न जानना ही उनके लिये इससे भला होता, कि उसे जानकर, उस पवित्र आज्ञा से फिर जाते,*(2पतरस 2:21)

 

*जो उन्हें सौंपी गई थी। उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छाँट की ओर और नहलाई हुई सूअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है।* 

(2 पतरस 2:22)


*बच निकले*


👉वो‌ दारु थी!

👉वो सिगरेट थी!

👉वो मूर्ति पूजा थी!

👉वो व्यविचार था!


👉वो सभी पाप जो इन्सान करता है!


👉शरीर के काम तो प्रगट हैं, अर्थात् व्यभिचार, गंदे काम, लुचपन, मूर्तिपूजा, टोना, बैर, झगड़ा, ईर्ष्या, क्रोध, विरोध, फूट, विधर्म, डाह, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, और इनके जैसे और-और काम हैं, इनके विषय में मैं तुम को पहले से कह देता हूँ जैसा पहले कह भी चुका हूँ, कि ऐसे-ऐसे काम करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे।

(गलातियों 5:19-21)


*और फिर उसमें फंस कर हार गए!*


👉तुम कहते हो मैं नौकरी करता है वहा एक आधी बार दारु पीना ही पड़ता है!


👉College friend के साथ एक आधी बार सिगरेट पीना ही पड़ता है,मस्ती करना ही पड़ता है!

✍️पतरस कहता‌ है तुम हार गए!


*सूने*:-


*तो उनकी पिछली दशा पहली से भी बुरी हो गई है।* 


👉“जब अशुद्ध आत्मा मनुष्य में से निकल जाती है, तो सूखी जगहों में विश्राम ढूँढ़ती फिरती है, और पाती नहीं। तब कहती है, कि मैं अपने उसी घर में जहाँ से निकली थी, लौट जाऊँगी, और आकर उसे सूना, झाड़ा-बुहारा और सजा-सजाया पाती है। तब वह जाकर अपने से और बुरी सात आत्माओं को अपने साथ ले आती है, और वे उसमें पैठकर वहाँ वास करती है, *और उस मनुष्य की पिछली दशा पहले से भी बुरी हो जाती है।* इस युग के बुरे लोगों की दशा भी ऐसी ही होगी।”

(मत्ती 12:43-45)


*सूने*:-


*क्योंकि धार्मिकता के मार्ग का न जानना ही उनके लिये इससे भला होता, कि उसे जानकर, उस पवित्र आज्ञा से फिर जाते*


✍️सब कुछ जान कर भी फिर गए!


*जो उन्हें सौंपी गई थी। उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छाँट की ओर और नहलाई हुई सूअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है।* 


✍️यहां बात जानवरों की नही हो!

👉इन‌के जैसे (चरित्र )character वाले मनुष्य की बात हो रही है!


*सूने*:-


✍️तब जाकर यीशु ने ये कहा:-


👉 *कुत्ते और सूअर!*


*सूने*:-


👉जो सुन्दर स्त्री विवेक नहीं रखती, वह थूथन में सोने की नत्थ पहने हुए सूअर के समान है।

(नीतिवचन 11:22)


👉सून्दर तो है!

👉Talent तो है!

👉पर हरकतें ऐसी है!

 

👉 *सूअर वाली*


"अब बात करेंगे"


*मोती और पवित्र वस्तु*


✍️यीशु मोती और पवित्र वस्तु की बात नहीं कर रहे थे! 


👉connection देखे


*पवित्र वस्तु*


✍️पवित्र वस्तु कौन है ?

👉 *यीशु है!*


*ध्यान दें*:-


✍️पवित्र वस्तु ऐसे मनुष्य जिनका nature कुत्तों वाला है जिसने यीशु की कद्र नहीं है!


✍️मोती कौन है ?

👉 *सुसमाचार है* 

(holly ministry)


*सवाल*:- 


✍️ *कुछ लोग कहते मेरे घरवाले विश्वास में नहीं आते मैं कितनी बार समझाऊं!*


👉जिन्हें कदर नहीं है!


👉आपके बहुत से रिश्तेदार, पड़ोसी, school college दफ्तर दोस्त आपके करीबी हो सकते है!


👉जब आप उन्हें यीशु के बारे में बात करें तो वो पलटकर आपको भला बुरा कह सकते हैं!


👉तो ऐसे Time पर आप क्या करें!


*सूने*:-


👉यीशु को किसी के सामने देने के लिए या सुसमाचार सूनाने के लिए किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी नहीं उठानी है!

(सिर निचा रख कर )


👉आपको बिचारा बनकर सेवा नहीं करनी है!

(आज जाओ ना यार चर्च में)


👉आपको यहां पर थोडा attitude (रुबाव) रखना होगा!


👉कियोकि जिस यीशु प्रचार कर रहे हो वो सृष्टि करता है!


👉जब यीशु को पकड़ने के लिए सिपाही आए तो पतरस ने तलवार निकाल कर सिपाही का कान काट दिया यीशु ने कहा अपनी तलवार म्यान में रख मैं चाहूं तो 12 पलटन स्वर्ग दूतों की यहां मंगवा सकता हूं!


👉जब यीशु ने कहा किस को ढूंढते हो उन्होंने कहा यीशु को!


👉यीशु ने मैं हूं सब नीचे गिर गए!


👉ये हैं यीशु!


*सूने*:-


👉वो मां बाप जिनके बच्चे नहीं मानते!


👉वो पत्नी जिसका पति नहीं मानता!


👉वो पति जिसकी पत्नी नहीं मानती!


👉आपने एक बार समझा दिया ठीक है!


👉कोई जरूरत नहीं है बार-बार भीख मांगने की!


*सूने*:-


✍️परमेश्वर ने जिस को चुनना होगा!  

 👉जैसे चूनाना होगा!

👉कब चूनना होगा!

👉परमेश्वर को पता है!


*सूने*:-


✍️आपका जो पौलुश है जब साऊल था!


👉बहुत-बहुत हटीला था!


👉किसी की नहीं सुनता था!


👉पर जब उसको स्वर्ग से यीशु का डंडा पढ़ा या यीशु का दर्शन मिला!


👉उसके होश ठिकाने आ गए!


*सूने*:-


✍️ *मैं आप सब को Increase करना चाहता हूं!*


👉आपको किसी के आगे बिचारा बनकर यह कहने की जरूरत नहीं!


👉चर्च में आ जाओ! 

👉प्रार्थना करो! 

👉बाइबल पढ़ो!


*सूने*:-


✍️रुबाब रखो!


👉डंके की चोट पर प्रचार करो!


👉सुनना है तो सुन , नहीं तो नमस्ते!


👉आप सड़क पर प्रचार करते!


👉कोई सूनता है तो praise god नही सूनना नमस्ते! 


👉मैं तो तेरी भलाई के लिए बोल रहा था!


*सूने*:-


✍️ये यीशु का रुबाब है!


👉और जो कोई तुम्हें ग्रहण न करे, और तुम्हारी बातें न सुने, उस घर या उस नगर से निकलते हुए अपने पाँवों की धूल झाड़ डालो।

(मत्ती 10:14)


✍️अगर तुमे लगा, 


👉चेलों को कहा!


*सूने*:-


✍️तो पवित्र वस्तु,मोती कितना पवित्र है!


*मोती:-*


👉तेरा वचन मेरे पैर के लिए दीपक!

👉जीवन बदल जाता है!

👉सोने से उत्तम!


*ऐसी किमती चीज को भीख की तरह क्यों दे ?*


👉आपको मालुम है आप के पास कितना किमती चीज या खजाना है!


👉मैं फिर कहता हूं थोड़ा रुबाब रखें!


👉बिचारा बन कर सेवा नहीं करना है!


*God bless you*

Monday, 20 September 2021

PROPHET

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश्न: *PROPHET(भविष्यद्वक्ता) कौन है और उसका काम क्या है ?*


*FIVE FOLD MINISTRIES में PROPHET की क्या भूमिका है ?*


👉और उसने कुछ को प्रेरित नियुक्त करके, और कुछ को भविष्यद्वक्ता नियुक्त करके, और कुछ को सुसमाचार सुनानेवाले नियुक्त करके, और कुछ को रखवाले और उपदेशक नियुक्त करके दे दिया।  

(इफिसियों 4:11)


👉जिससे पवित्र लोग सिद्ध हो जाएँ और सेवा का काम किया जाए, और मसीह की देह उन्नति पाए। 


👉जब तक कि हम सब के सब विश्वास, और परमेश्वर के पुत्र की पहचान में एक न हो जाएँ, और एक सिद्ध मनुष्य न बन जाएँ और मसीह के पूरे डील-डौल तक न बढ़ जाएँ। 


👉ताकि हम आगे को बालक न रहें, जो मनुष्यों की ठग-विद्या और चतुराई से उनके भ्रम की युक्तियों की, और उपदेश की, हर एक वायु से उछाले, और इधर-उधर घुमाए जाते हों।

(इफिसियों 4:12-14)


✍️12,13 और 14 वचन‌ Clear कर देता है FIVE FOLD MINISTRIES का काम क्या है!


"पर हम बात करेंगे"


*Prophet (भविष्यद्वक्ता) कौन है और उसका काम क्या है ?*


*Prophettoes* 


*forthtelling* जिस का मतलब है!


⭐ *एक व्यक्ति को परमेश्वर प्रकाशन देता है!*


✍️आज आपके पास बाइबल है!


👉66 books है!


👉पर जब पौलुस प्रचार करता था ,उसके पास बाइबल नहीं थी!


👉उनके पास मूसा का तोरा (पांच ग्रंथ) था!

👉नबीयो की किताबें थीं!

👉भजनों की किताबें थीं!


👉लेकिन वो भी कहा होती थी मंदिर के अंदर!


👉उन दिनों में जैसे आज हम बाइबल अपने अपने हाथों में ,

👉mobile में tab में, लेकर घुमाते हैं!


👉उन‌ दिनो में ऐसा नहीं था, अगर किसी को पढ़ना है!


👉उधर जा कर ही पढ़ना होता था!


👉मैं तुम को नया मन दूँगा, और तुम्हारे भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूँगा; और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुम को माँस का हृदय दूँगा!

(यहेजकेल 36:26)


✍️ *प्रश्न उठता है क्यों ?*


👉मैं अपना आत्मा तुम्हारे भीतर देकर ऐसा करूँगा *कि तुम मेरी विधियों पर चलोगे और मेरे नियमों को मानकर उनके अनुसार करोगे।*  

(यहेजकेल 36:27)


✍️परमेश्वर Prophet को Race करता है!


👉कलिसिया को perfect करने के लिए!


*सूने*:-


⭐ *पर वो prophecy (भविष्य वाणी) नहीं!*


⭐ *वो Prophet (भविष्यद्वक्ता) नही!*


✍️ *ऐसे Prophet वाले की बात नहीं कर रहे!*


👉जो ये कहते हैं, तुम America जाओगे!


👉जो कहता है, तुम्हारी गाड़ी का नंबर ये है!


👉जो कहता है, तुम्हारे mobile का नंबर ये है!


👉आपका date of birth ऐसा है!


👉आपके 10 बच्चे ,12 बच्चे!


*सूने*:-


✍️ये वो नहीं है सर!


*सूने*:-


✍️ *ये वो है जो कलिसिया को ठीक करता है!*


👉तो यदि कलीसिया एक जगह इकट्ठी हो, और सब के सब अन्य भाषा बोलें, और बाहरवाले या अविश्वासी लोग भीतर आ जाएँ तो क्या वे तुम्हें पागल न कहेंगे?

(1 कुरिन्थियों 14:23)


👉परन्तु यदि सब  भविष्यवाणी करने लगें, और कोई अविश्वासी या बाहरवाले मनुष्य भीतर आ जाए, तो सब उसे दोषी ठहरा देंगे और परख लेंगे।

(1 कुरिन्थियों 14:24)


👉 *और उसके मन के भेद प्रगट हो जाएँगे, और तब वह मुँह के बल गिरकर परमेश्वर को दण्डवत् करेगा, और मान लेगा, कि सचमुच परमेश्वर तुम्हारे बीच में है।*

(1 कुरिन्थियों 14:25)


*सूने*:-


👉एक prophecy (भविष्यवाणी) का काम है!


👉एक व्यक्ति को convict करना!


👉तुम्हारे जीवन में ये पाप है ,ये पाप है!


*सूने*:-


✍️लेकिन आज कल तो सब उल्टा चल रहा है!


👉तुम्हें पैसे कहां से मिलेंगे!


👉तुम्हें आशीष कहा से मिलेगी!


👉पर पौलुस के time पर ऐसा नहीं था!


*God bless you*

Saturday, 18 September 2021

क्या परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर देता है ?

 क्या परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर देता है ?


* इसका सीधा जवाब है नहीं |

★ ऐस 5 सवाल है 


1) क्या परमश्वर अपनी इच्छा के बाहर प्रार्थना का उत्तर देता है ?


★सीधा जवाब है नहीं।

एक वचन देखते हैं :-


और हमें उसके सामने जो हियाव होता है,वय यह है कि यदि हम उसकी इच्छा के अनुसार कुछ

मांगते है, तो हमारी सुनता है।


 1 युहन्ना 15:14


अगर इच्छा नहीं है, तो परमेश्वर आपकी किसी भी तरह की प्रार्थना , कोयी भी  प्रार्थना हो उसकी इच्छा नहीं तो आपको उत्तर नही देगा । आप विदेश जाना चाहते हो अगर परमेश्वर कि इच्छा ना हो , तो वो उत्तर नहीं देगा । आप बिझनेस शुरू करना चाहते हो अगर परमेश्वर कि इच्छा नहीं हैं तो ओ नहीं देगा । बेहतर हैं जब भी आप प्रार्थना करे  तो प्रभू से कहे , प्रभू 'तेरी क्या इच्छा हैं , वोही पुरा होने दे । आशा करता हु आप समज गये हो ।


2 ) क्या परमेश्वर आपने वचन के बाहर प्रार्थना का उत्तर देता है ?


★इसका सीधा जवाब है नहीं।


जैसे किसी के लिए श्राप मांगना ,  किसी का बिझनेस बंद हो उसके लिये प्रार्थना करना । किसी का तलाक हो जाये , किसी का घर तूट जाये ।

ऐसा किसी भी प्रार्थना का उत्तर परमेश्वर नही देगा । अगर वो परमेश्वर के वचन के अनुसार नही है । परमेश्वर का वचन कभी नही कहता है कि किसीको श्राप दो , परमेश्वर का वचन कभी नही कहता की तुम दारू बेचो, आप गलत काम करो , किसी प्रकार का स्मगलिंग करो , वेशा का काम करो , दोन नंबर के पैसे कमाओ । ऐसे किसी बिझनेस के लिये प्रार्थना नही कर सकते और जीतने कर रहे है वो गलत है और आपको याद रखना होगा कि परमेश्वर वचन के बाहर ऐसी कोई प्रार्थना का उत्तर नही देगा ।


3 ) जब कोई परमेश्वर का आज्ञाकारी ना हो तो क्या फिर भी परमेश्वर प्रार्थना का उत्तर देता है ? 


★इसका सीधा जवाब है , नही ।


अगर आप उसकी आज्ञाकारी नही है , मती 28 : 18 अगर आप उसको पुरा नही कर रहे है ,  चेला नही बना रहे हो , आप उसके राज्य के लिए लोगो को जीत नही रहे हो , तो परमेश्वर आपके कोई प्रार्थना का उत्तर नही देगा ।


जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे  है प्रभु, है प्रभु कहते हो?

       (  लुका 6:46 )


आप प्रभू की इच्छा पुरी करोगे , तो प्रभू आपकी इच्छा को पूरा करेगा । जब आप प्रभू का घर बनाओगे तो आपका घर बन जायेगा । इस लिए ये जरुरी है कि आप उसकी आज्ञाओ को पालन करे । जैसा वचन कहता है वैसे हम चले । मेरा परमेश्वर आपकी हर जरुरतो को पुरा करेगा ।


4 ) अगर हम पाप का जीवन जी रहे है तो क्या फिर भी परमेश्वर प्रार्थना का उत्तर देगा ?


★ इसका सीधा जवाब है , नहीं।


परमेश्वर आपको किसी भी प्रार्थना का उत्तर नही देगा अगर आपका जीवन पाप में है।


जो कोई यह कहता है, कि मैं उसे जान गया हूं, और उस की आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उस में सत्य नहीं।


( 1 यूहन्ना 2:4 )



इसका मतलब है कि प्रभु कहता ऐसे किसी प्रार्थना का है उत्तर में नहीं देता हूँ।


5) क्या प्रार्थना का उत्तर पान के लिए परमेश्वर को जबरदस्ती मना सकते है ?


★ इसका भी सीदा जवाब है नहीं |


★ उपवास मैं जाकर 20 दिन ,40 दिन, 80 दिन परमेश्वर को conves कर सकता हु , मेरी इच्छा को पुरा करो । तो वो नही करेगा ।


★ Offerings देकर मे अच्छी मोठी ,  बडा बडा दशमांश देकर परमेश्वर को मै हु खुश करता हु ? इस का भी जवाब नही ।


★ 8-8 घंटे प्रार्थना में  , अन्य भाषाओ मैं घंटे बैठके प्रार्थना करो और परमेंश्वर को मजबूर कर दु तो नहीं  उत्तर देगा।


★ बडे बडे सेवक ओ से प्रार्थना करवा लु तो भी नही सुनेगा ।


★ Online प्रार्थना करवा लु साऊथ आफ्रिका , अमेरिका तो सीधा जवाब नही ।

              

          अब अंत मैं


याकूब 5 : 16

धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से सब  कुछ हो सकता है।


जी हा प्रार्थना से सब कुछ हो सकता है ,  लेकिन प्रार्थना में उसकी इच्छा , आज्ञाकारीता , उसका वचन भी होना जरुरी है ।


मरकुस 11 :24

इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा।

तो जो कुछ मे परमेश्वर की मर्जी इच्छा होना जरुरी है ।


1 कुरिन्थियों 14:15


सो क्या करना चाहिए मैं आत्मा से भी प्रार्थना करूंगा, और बुद्धि से भी प्रार्थना करूंगा; मैं आत्मा से गाऊंगा, और बुद्धि से भी गाऊंगा।


तो आत्मा और बुद्धी से प्रार्थना करुंगा | बुद्धी परमेश्वर देता है | कैसे प्रार्थना करना है , क्या मांगना है और क्या नही मांगना है ।  और इसलिये दोस्तो आखिर में  परमेश्वर अपने इच्छा से ही प्रार्थना का उत्तर देगा । हर प्रार्थना का उत्तर प्रभू नही देता ।


                     जय मसीह की

Friday, 17 September 2021

आत्मिक पिता कोण

 आज का विषय

एक बार जरुर


*क्या इस पृथ्वी पर किसी को अपना आत्मिक पिता बोल सकते हैं ?*


✍️आज बहुत सारे आत्मिक पिता और गुरु उठ खडे हुए हैं!


👉जो पास्टर को आत्मिक पिता कहते हैं!


👉आओ इस विषय पर बात करेंगे!


👉और देखेंगे बाइबल इस विषय में क्या बयान करती है!


"इस वचन देखे"


👉 *और बाजारों में नमस्कार और मनुष्य में रब्बी कहलाना उन्हें भाता है।* परन्तु तुम रब्बी न कहलाना, *क्योंकि तुम्हारा एक ही गुरु है:* *और तुम सब भाई हो।*(मत्ती 23:7-8)


👉और पृथ्वी पर किसी को अपना पिता न कहना, क्योंकि तुम्हारा एक ही पिता है, जो स्वर्ग में है।

(मत्ती 23:9)


👉इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; (मत्ती 28:19)


✍️ यीशु मसीह ने किस का चेला बनाने को कहा ?


👉यीशु मसीह ने अपना चेला बनाने को कहा है!


👉ना की हम एक दूसरे को अपना चेला बनाए!


👉मुझे और आपको ,लोगों को यीशु के साथ जोड़ना है ?


✍️ लेकिन आज हम देखते है पास्टर और ऐसे Prophet खड़े हो गए हैं!


👉जो लोगों को अपने पीछे लगाते हैं!


*सूने*:-


✍️जो स्थान परमेश्वर था जो स्थान यीशु मसीह का है!


👉उस पर वो खुद आ कर बैठ गए हैं!


👉 यीशु ने कहा तुम रब्बी ना कहलाना तुम गुरु मत कहलाना!


👉क्योंकि तुम्हरा एक ही गुरु है और तुम सब भाई हो!


*सूने*:-


✍️चेले जब गुरु कहते हैं ,तो गुरु को बहुत मजा आता है ,कानों को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है!


👉लेकिन याद रखें यह बात उसके जीवन में घमंड को पैदा करती है!


👉लिखा है नाश होने से पहले घमंड आता है!


👉उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’ तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’ 

(मत्ती 7:22-23)


✍️यीशु कहेगा जो स्थान मेरे बाप का था, जो स्थान पिता है!


*सूने*:-


✍️ *वो कलिसिया के सेवक हैं!*


👉पौलुस ने कहा यीशु मसीह में हम तुम्हारे सेवक है(दास है)!


👉हमे सेवा करने के लिए बुलाया है!


👉इसी रीति से तुम भी, जब उन सब कामों को कर चुके हो जिसकी आज्ञा तुम्हें दी गई थी, तो कहो, ‘हम निकम्मे दास हैं; कि जो हमें करना चाहिए था वही किया है।’”

(लूका 17:10)


👉ना की किसी ओहदे पर आ कर बैठने के लिए!


*सूने*:-


✍️याद रखें अगर आप किसी को गुरु कहते तो आप गलत करते हैं!


👉अगर कोई कहता है मुझे गुरु कहो तो वो भी पाप करता है (गुनाह करता है)!


👉 *क्योंकि गुरु एक ही है वो प्रभु यीशु मसीह!*


👉क्योंकि यीशु मसीह ने कहा तुम्हारा एक गुरु है दस गुरु नहीं!


👉आज हर कोई गुरु बना बैठा हुआ है!

(हर कोई गुरु बनता है)


*सूने*:-


*उदाहरण*:-


✍️कई लोग मुझे भी गुरु कहते थे मैंने उन्हें चिताया मैंने उन्हें बताया मुझे गुरु मत बोलो!


👉मैं तुम्हारा भाई हूं!


👉क्योंकि जो कुछ भी आप मुझ से शिखते है वो मेरी काबिलियत नहीं है (मेरी खुबी नहीं है)!


👉और ये परमेश्वर की दया है अनुग्रह है!


👉वो‌ जो कुछ भी अपने अनुग्रह के द्वारा मुझे दे रहा है!

👉मैं आपको दे रहा हूं!


*सूने*:-


✍️जब यीशु ने बातें करना और समझाना शुरू किया तो 

कहा अन्यजातियों और फरिसी लोगों को गुरु कहाना उनको बहुत अच्छा लगता है!


👉पर यह स्थान प्रभु यीशु मसीह का है!


👉पर आज बहुत सारे लोग इस स्थान पर आ कर बैठ गए हैं!


*सूने*:-

 

⭐ *Teacher की सेवकाई!*


 ✍️Teacher की एक सेवकाई है!


👉पर उसे पवित्र आत्मा इस्तेमाल कर रहा है!


👉ये घमंड नहीं करना मैं Teacher हूं तुम सब student हो!


👉शिखाने वाला पवित्र आत्मा है!


👉आपको तो शूकरगुजार होना चाहिए की पवित्र आत्मा आपको इस्तेमाल कर रहा है!


👉आप में होकर आपको use कर रहा है!


*सूने*:-


✍️उसके पास बर्तनों की ,(लोगो ) कमी नहीं है!


👉इस दया का गलत उपयोग ना करें कि लोगों से जबरदस्ती का आदर लें!


✍️याद रखे आज हम मनुष्य से आदर ले लेंगे तो स्वर्ग में हमारे लिए कोई भी प्रतिफल नहीं बचेगा!


👉यीशु मसीह ने कहा तुम्हें धर्म के काम मनुष्य को दिखाने के लिए ना हो नहीं तो स्वर्गीय पिता से कोई प्रतिफल नहीं मिलेगा!


👉तुम जो एक दूसरे से आदर चाहते हो और वह आदर जो एकमात्र परमेश्वर की ओर से है, नहीं चाहते, 

(यूहन्ना 5:44)


✍️आज कलिसिया गलत दिशा की ओर बढ़ रही है!


👉और पृथ्वी पर किसी को अपना पिता न कहना, क्योंकि तुम्हारा एक ही पिता है, जो स्वर्ग में है।

(मत्ती 23:9)


✍️पास्टर को गुरु या ,आत्मिक पिता कहना!


👉वो हमारी आत्मा का पिता है! 


👉अगर कोई आत्मिक पिता है, तो वो‌ यहोवा परमेश्वर है!


👉उसकी जगह कोई भी नहीं ले सकता!


👉ना तो गुरु की जगह ले सकता है ,ना पिता की जगह ले सकता है!


*सूने*:-


✍️आज कल पंजाब में ये ज्यादा चल रहा है!


👉मेरा आत्मिक पिता वो है, मेरा आत्मिक पिता वो है!


👉और कलिसिया के अगुवे को लोग पापा,पापा कह कर पुकारते हैं!


👉बुजुर्ग लोग भी पापा बोलते हैं , सब लोग पापा बोलते हैं!


*सूने*:-


👉फिर जबकि हमारे शारीरिक पिता भी हमारी ताड़ना किया करते थे और हमने उनका आदर किया, तो क्या आत्माओं के पिता के और भी अधीन न रहें जिससे हम जीवित रहें।

(इब्रानियों 12:9)


✍️ बाइबल हमें बताती है एक ही शारीरिक बाप होता है, जिस ने हमें शरिर में जन्म दिया!

👉हम हर एक को बाप नहीं बुला सकते!


👉उसी तरह एक ही आत्मिक पिता है जिस ने हमें आत्मा में जन्म दिया है!


*सूने*:-


✍️आज बहुत सारे लोगों कहते हैं!

👉मैंने तुम्हें आत्मा में जन्म दिया !

👉मैंने तुम्हें आत्मा में जन्म दिया !

👉आत्मा में जन्म कोई पास्टर नहीं देता!

👉आत्मा में जन्म कोई सेवक नहीं देता!


👉 *आत्मा में जन्म परमेश्वर देता है!*


👉परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं

(यूहन्ना 1:12)


👉वे न तो लहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।

(यूहन्ना 1:13)


✍️जब हम तोबा करते हैं ,मन फिराते है!


👉बपतिस्मा लेते हैं तो कोई पास्टर हमें आत्मिक जन्म नहीं दे रहा होता!


👉परमेश्वर अद्भुतरिति से नया बना रहा होता है!


*सूने*:-


✍️ *यीशु ने कहा तुम सब भाई हो!*


👉हमे घमंड नहीं करना!


*उदाहरण*:-


✍️लुशिफर क्यों गिर गया क्योंकि उसने परमेश्वर के स्थान को लेना चाहा!


👉परमेश्वर का स्थान आज पास्टर और Prophet लेकर बैठे हैं!


👉आपने आपको परमेश्वर के स्थान पर बिठाकर स्वर्ग के लिए नहीं नरक के लिए तैयार कर रहे हैं!


👉आज मसीहत गलत दिशा की ओर जा रही है!


👉आज आपने गुनाहों से तोबा करने की जरूरत है!


"इस वचन को देखे"


👉मैं तुम्हें लज्जित करने के लिये ये बातें नहीं लिखता, परन्तु अपने प्रिय बालक जानकर तुम्हें चिताता हूँ। क्योंकि यदि मसीह में तुम्हारे सिखानेवाले दस हजार भी होते, तो भी तुम्हारे पिता बहुत से नहीं, इसलिए कि मसीह यीशु में सुसमाचार के द्वारा मैं तुम्हारा पिता हुआ। इसलिए मैं तुम से विनती करता हूँ, कि मेरी जैसी चाल चलो। इसलिए मैंने तीमुथियुस को जो प्रभु में मेरा प्रिय और विश्वासयोग्य पुत्र है, तुम्हारे पास भेजा है, और वह तुम्हें मसीह में मेरा चरित्र स्मरण कराएगा, जैसे कि मैं हर जगह हर एक कलीसिया में उपदेश देता हूँ।

(1 कुरिन्थियों 4:14-17)


✍️ *कुछ लोग उदाहरण देते है प्रेरित पौलुस का*!


👉जिस समय पौलुस कुरिन्थियो की कलिसिया को प्रचार कर रहा था बहुत सारी गलत शिक्षाएं उनके बीच में आ चूकी थी!


👉जब हम किसी को प्यार से कुछ समझने के लिए बोलते हैं बेटा ऐसा मत करो ,वैसा मत करो ,


👉तो क्या वो हमें पापा बोलते हैं ?

👉 नही !


*सूने*:-


👉पौलुस उन्हें समझाने के लिए! 


👉बोल रहा है तुम्हारे सिखाने वाले दस हजार हो, पर मैंने ही तुम्हें सुसमाचार सुनाया!


👉मैंने ही तुम्हें सही शिक्षा दी!


👉पर अब तुम गलत राह पर चल बैठे हो!


👉और गलत शिक्षा पर चलने के कारण तुम मसीह से दूर होते जा रहे हो!


👉तो पौलुस उनको अपनी ओर आकर्षित करने के लिए या उन्हें समझाने के लिए!


👉 *ये प्रचार कर रहा है!*

👉 *ये आज्ञा नहीं है!


👉के तुम ने आत्मिक पिता बोला करो या पापा ,पापा बोला करो!*


👉पौलुस ने तीमुथियुस को कहा तु मेरा विशवासयोग पुत्र!


👉उस ने अपना एक प्यार व्यक्त किया ,उसके प्रति!


👉 *ना की आत्मिक पिता और पुत्र का एक सम्बन्ध बनाया!*


✍️ *पर याद रखें आत्मिक पिता यहोवा परमेश्वर ही है!*


👉और पवित्र आत्मा हमारा teacher (गुरु) है!


👉और जिन सेवकाईयो के द्वारा पास्टर ,और सेवको को इस्तेमाल कर रहा है!


👉बड़े दीन होकर उस सेवकाई को करना है!


👉और कलिसिया को अपने भाई अपनी बहन की नजरों से देखना है!


👉तभी वो अपनी सेवा का फल पाएंगे!


*सूने*:-


✍️लेकिन अगर वो पापा बने बैठे हैं!


👉गुरु बने बैठे हैं ,और आदर ले रहे है!


👉तो याद रखें स्वर्ग के राज्य में प्रतिफल नहीं है!


*सूने*:-


👉परमेश्वर का जो आदर है, उस स्थान पर उन्होंने खुद को बिठा लिया है!


*सूने*:-


✍️बहुत सारे लोग कहते हैं ,हम अपने शरीर पिता को ,पिता बोलते हैं!


👉तो जो हमें वचन शिखाते हैं उन्हें कितना आदर देना चाहिए!

👉या उन्हें कितना जाय्दा आत्मिक पिता बोलना नही चाहिए!


*सूने*:-


✍️ये गलत teaching है!

(Wrong teaching है)


👉एक ही आत्मिक पिता है वो है सेनाओं का यहोवा उसकी जगह कोई भी नहीं ले सकता!


👉एक ने कोशिश की थी वह नीचे चला गया और भी कोई भी कोशिश करेगा वह नीचे चला जाएगा!


👉हमे सावधान रहना है, और इन चीजों से निकलना है!


*सूने*:-


✍️आज हर जगह पापा,पापा,पापा,पापा चल रहा है!


👉कोई कहता मेरा वो आत्मिक पिता है!


👉कोई कहता मेरा वो आत्मिक पिता है!


*सूने*:-


✍️जो परमेश्वर का है हमें परमेश्वर को देना है जो मनुष्य का है वह मनुष्य को देना है!


*सूने*:-


✍️जब भी पौलुस लिखता है , बाइबल उठा कर देख लिजिए पत्री की शुरुआत में ये ही लिखता है!


👉हे मेरे भाईयो 

👉हे मेरे भाईयों!

👉हे मेरे भाईयों!


👉अगर वो बाप है तो, ये  लिखता!

👉 हे मेरे बच्चों ,हे मेरे बच्चों!


👉परन्तु मैंने भाइयों को इसलिए भेजा है, कि हमने जो घमण्ड तुम्हारे विषय में दिखाया, वह इस बात में व्यर्थ न ठहरे; परन्तु जैसा मैंने कहा; वैसे ही तुम तैयार हो रहो।

(2 कुरिन्थियों 9:3)


👉अब हे भाइयों, हम तुम्हें परमेश्वर के उस अनुग्रह का समाचार देते हैं, जो मकिदुनिया की कलीसियाओं पर हुआ है।

(2 कुरिन्थियों 8:1)


👉और सारे भाइयों की ओर से, जो मेरे साथ हैं; गलातिया की कलीसियाओं के नाम।

(गलातियों 1:2)


✍️पौलुस हर जगह भाई कहकर बुलाता है!


👉सारी पत्री उठाकर देख लिजिए!


👉शिखाने वालों को भाई कहकर ही बुलाता है!


👉और यीशु मसीह ने भी कहा "तुम भाई हो"!


"इस वचन को देखे"


👉और उसे एलीशा देखता और पुकारता रहा, “हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारों!” जब वह उसको फिर दिखाई न पड़ा, तब उसने अपने वस्त्र फाड़े और फाड़कर दो भागकर दिए। फिर उसने एलिय्याह की चद्दर उठाई जो उस पर से गिरी थी, और वह लौट गया, और यरदन के तट पर खड़ा हुआ।

(2 राजाओं 2:12-13)


✍️क्या कही पर लिखा है वो एलिय्याह को ही अपना पिता कह रहा था!


👉वह तो अपना दुख प्रगट कर रहा था!


👉 क्या कहीं भी किसी नबी या उपदेश ने आकर बोला हो 

"मैं तुम्हारा आत्मिक पिता हूं"


"या तुम मुझे पापा बोलो"!


👉कहीं भी ऐसा नहीं हुआ!


*सूने*:-


✍️पर ऐसे वचनों को लेकर यीशु की आज्ञाओं को बदल रहे हैं!


👉यीशु मसीह ने उन फरिसी और शास्त्रीयों को डाटा!


👉तुम अपनी आज्ञाओं और विधियों को‌ ऐसे सिखाते हो!

👉शिखाते हो ये परमेश्वर की आज्ञाएं है!


👉और परमेश्वर की आज्ञाओं को टाल देते हो!


👉तुम पर हाय!


✍️आज भी तो ऐसा ही हो रहा है अपने तरीके से वचन बना कर तोड़ मरोड़ कर लोगों पर थोप देते हैं!


👉जैसे वो परमेश्वर की आज्ञा हो!


👉“हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों तुम पर हाय! तुम मनुष्यों के विरोध में स्वर्ग के राज्य का द्वार बन्द करते हो, न तो आप ही उसमें प्रवेश करते हो और न उसमें प्रवेश करनेवालों को प्रवेश करने देते हो। [हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों, तुम पर हाय! तुम विधवाओं के घरों को खा जाते हो, और दिखाने के लिए बड़ी देर तक प्रार्थना करते रहते हो: इसलिए तुम्हें अधिक दण्ड मिलेगा।] “हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों तुम पर हाय! तुम एक जन को अपने मत में लाने के लिये सारे जल और थल में फिरते हो, और जब वह मत में आ जाता है, तो उसे अपने से दुगना नारकीय बना देते हो।

(मत्ती 23:13-15)


✍️आज क्या हो रहा है ऐसी बातें सूना रहे जो कानों की खुजली के अनुसार है!


👉कानों की खुजली वाला प्रचार हो रहा है!

👉जो लोगों सूने अच्छा लगता है!


👉परमेश्वर तुम्हें आशीष दे रहा है!

👉 परमेश्वर तुम्हें बरकत दे रहा है!

👉ये हो रहा है ,वो वो रहा है!


👉जीवन में लाखों गुनाह भरे पड़े हैं!


👉परमेश्वर तुम्हारा वीजा लगा रहा है!


👉पर ऐसी भविष्य वाणी की जा रही है!


*सूने*:-


✍️कोई तोबा का सुसमाचार उन के पास नहीं है!


👉कोई मन फिराने का सुसमाचार उनके पास नहीं है!


👉और लोग नरक में जाने के लायक बन रहे हैं!


👉 स्वर्ग का दरवाजा उनके लिए बंद कर रहे हैं!


*सूने*:-


✍️अगर कोई बहन भाई इन चीजों में फंसा है हमें उने बाहर लेकर आना है!


*उदाहरण*:-

👉जब पतरस ने प्रचार किया!

👉जब यहुन्ना ने प्रचार किया!

👉जब पौलुस ने प्रचार किया!


👉किसी ने नहीं कहा मैं तुम्हारा "आत्मिक पिता हूं"!


*उदाहरण*:-


✍️लिखा है जब पौलुस सिलास को आदर देना चाहा उन्होंने अपने कपड़े फाड़े!


👉शोग प्रगट किया हम तो तुम्हारे समान है!


✍️ *बाइबल के इतिहास को पढ़ कर देख लीजिए ,एक सच्चा सेवक वही है जो अपने आप को छोटा करता है, दीन करता है!*


👉ना के अपने आपको गुरु बनाया है!

👉ना अपने आपको आत्मिक पिता बनाता है!

👉ना वो आदर की खोज में रहता है!

👉वो सच्चा सेवक नहीं है!


👉वो झूठा सेवक है ,और वो भटक चूका है!


👉हमे बहुत सावधान रहना होगा !


*God bless you*

Tuesday, 14 September 2021

SAMSON & DELILAH

 आज का विषय 

बहुत ज्यादा गम्भीर


एक बार जरुर पढ़े


*शैतान ने हर SAMSON के लिए एक DELILAH तैयार कर के रखी है*


✍️एक ऐसा area जहां 99.9% प्रतिशत लोग गिर जाते हैं!


👉 *ये कौन सा क्षेत्र है जहां लोग गिर जाते हैं?*


👉आईए उसको समझने की कोशिश करें!


👉आप जो चित्र देख रहे हैं SAMSON और DELILAH इसे कौन नहीं जानता!


👉हम सब वाईक है इस कहानी से!


👉एक ऐसे आदमी की कहानी अपनी आंखें ही नहीं पर अपनी जान भी गुवाह बैठा!


"इसे देखिए"


*शैतान ने हर SAMSON के लिए एक DELILAH तैयार कर के रखी है*


✍️आप नहीं समझे!


👉वो चाहे 18 साल का लड़का हो, लड़की हो!


👉चाहे 80 साल का बूढ़ा हो!

👉वो चाहे 80 साल का बूढ़ी हो!


*सूने*:-


*शैतान ने हर SAMSON के लिए*


*एक DELILAH तैयार कर के रखी है*


*सूने*:-


✍️आप कहोगे मेरी ministry powerful है!


👉Be ready (तैयार रहो)


👉तेरे रास्ते में एक DELILAH तैयार कर के रखी है!


✍️मैं worship leader हूं!


👉याद रख तेरी life में एक DELILAH आएगी!


✍️ मैं international Preacher हूं!


👉याद रख तेरी  life में एक DELILAH आएगी!


✍️मैं Prophet हूं!


👉याद रख तेरी  life में एक DELILAH आएगी!


✍️मेरे जैसा कोई प्रचार नहीं कर सकता!


👉याद रख तेरी  life में एक DELILAH आएगी!


*ध्यान से सूने*


✍️आप जितने भी सून रहे हैं आप SAMSON है!


👉आप लड़का हो या लड़की आप SAMSON है!


👉आपको एक mission दिया गया है!


👉आपको एक काम दिया गया है!


👉प्रभु कहता है मैंने तुम्हें चूना है जाकर फिलिस्तीनी को मार कर आ!

(आत्मिक बातें हैं, शैतान को)


👉आप युद्ध लड़े और युद्ध जीते!


"लेकिन"


✍️ *जब आप relax  हो जाते हैं ना तब DELILAH आती है!*

👉जब आप शुकून से बैठते हैं ना तब DELILAH आती है!


👉जब आप कहते अरे मैं famous हो गया हूं तब DELILAH आती है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️याद रखें शैतान ने आदम और हव्वा को कब फंसाया!


👉पहले दिन नहीं फंसाया!


👉Ok बगीचे को enjoy करो!


👉अच्छे से रहो!


👉आप प्रभु का बात सून रहे हैं very good


👉 प्रभु मिलने आता है very good


👉उसने एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना, एक साल अच्छे से जीवन जीने दिया बोला enjoy करो!


👉और जिस दिन वो relax हो गए!


👉 *तब उसने entry मारी!*


*ध्यान से सूने*


✍️वैसे ही आप हम और सब लोग को मसीह जीवन जीने देता है शैतान शुरू- शुरू में!


👉 कुछ लोग कहते हैं pastor जी शुरूवाद का मसीह जीवन बहुत अच्छा था!


👉शुरू  शुरू में जब मैं प्रभु में आई थी या आया था !


👉शुरू शुरू में बहुत मज़ा आता था! 


👉शुरू शुरू में प्रभु मेरा क्या प्रार्थना सूना था!


👉ऐसा लगता था प्रभु में साथ साथ चल रहा है!


👉 लेकिन अब ऐसा लगता प्रभु मुझे छोड़कर चला गया है!


*सूने*:-


✍️वो छोड़ कर चला नज्ञी नहीं गया!


👉अब तेरी life में एक DELILAH आ चूकी है!


👉ये पैसे के रूप में DELILAH आ सकती है!


👉ये व्यविचार के रूप में DELILAH आ सकती‌ है!


👉घमंड के रूप में DELILAH आ सकती है!


👉आपका जो भी पाप है उसके रूप में DELILAH आ सकती है!


"इस वचन देखे"


👉क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम पवित्र बनो अर्थात् व्यभिचार से बचे रहो,

(1 थिस्सलुनीकियों 4:3)


✍️अगर किसी की life में DELILAH नही आई! 


👉तो relax नहीं होना, वो आ सकती है!


*सूने*:-


👉किसी की life में आ चूकी है!


👉अब आपको देखना उसे बाहर कैसे निकालू!


*सूने*:-


✍️अगर किसी ने अदन के  बगीचे में अभी अभी entry किया है!


👉आप तो बिल्कुल बगीचे के फल का आनंद लें रहे हैं!


👉तो याद रखो आप का सांप आपका इंतजार कर रहा है!

👉मतलब:- DELILAH


*सूने*:-


✍️आप कहते हैं मैं सेवा करना चहता हूं!


👉आप कहते मैं प्रभु का काम करना चहता हूं!


👉तो पहले DELILAH को बाहर छोड़कर आओ!


*सूने*:-


👉आप DELILAH को रख कर सेवा नहीं कर सकते!


👉 *मैं आप से कहना चाहता हूं अगर किसी की life में DELILAH है तो प्रभु काम छोड़ दिजिए!*


*सूने*:-


✍️अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई भी DELILAH है!


👉लड़का के लिए DELILAH 


👉लड़की के लिए DELILAH


👉आप समझ रहे होगा!


👉या तो इस तरफ या उस तरफ!


👉अगर आपका जीवन ऐसा ही है तो, मसीह में भी बेकार है!


👉मसीह को छोड़ दो!


👉खुब enjoy करो और मर कर नर्क जाओ!


👉आपकी life में अगर गुटका है वो आपकी DELILAH है!


👉आपकी life में सिगरेट है वो आपकी DELILAH है!


👉अगर आपके life में दारू है वो आपकी DELILAH है!


👉आपके फोन में गन्दी picture video, filmi song है वो आपकी DELILAH है!


👉 *आपको उसे निकालना होगा!*


👉आप pastor का काम कर रहे हैं लेकिन DELILAH को रख कर कर रहे हैं!


👉आप online preaching कर रहे हैं!


👉लेकिन DELILAH को रखकर कर रहे हैं!


👉आप गीत गा रहे हैं worship के लेकिन DELILAH को रखकर गा रहे हैं!


👉आप सब कुछ कर रहे हैं लेकिन DELILAH अभी भी साथ हैं!


👉SAMSOM कहता है मेरी ताकत अभी है लेकिन साथ में DELILAH थी!


👉ताकत फिर भी आ रही थी DELILAH साथ थी!


*प्रार्थना का समय*


✍️अपनी life की DELILAH को निकालिए!

(गंदगी को निकालिए)


👉आंखें बंद करें, आप घुटने टेकना चाहते हैं!


👉आपको जैसा ठीक लगे!


👉प्रभु से कहें मैं खुद का त्याग कर सको! 


👉तब ही मैं तेरा सिपाही होऊंगा!


*सूने*:-


✍️कुछ लोग कहते हैं अगर मैं पाप का जीवन जी रहा हूं!


👉अगर मैं गलत कर रहा हूं! 


👉 *तो ताकत क्यों आ रही है ?*


👉लेकिन वो ये नहीं समझ रहा ये नहीं जान रहा!


👉वो प्रभु के अनुग्रह को धीरज को तुच्छ जाना रहा है!


👉और प्रभु उसे मौका दे रहा है!


👉लौटकर आइए!


👉 *अपनी life की DELILAH को निकालिए!*


👉 *गंदगी को निकालिए!*


*God bless you*

बेकार की सेवा (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बेकार की सेवा*


*हारुन*

✍️एक व्यक्ति जिसका नाम हारुन जब उसको सेवा मिली! 

👉ये 83 वर्ष का था!


👉ये व्यक्ति हैं जिससे कहते हैं मूसा का बड़ा भाई!


*सूने*:-


✍️ये वो व्यक्ति हैं जिसकी ministry अद्भुत रही!


👉ये वो व्यक्ति हैं, मूसा के बाद पहली बार लकड़ी का सांप बना!


👉ये वो व्यक्ति हैं जिस के लकड़ी के द्वारा नील नदी का पानी लहु बना!


👉ये वो व्यक्ति हैं जिस के द्वारा दस विपत्तियां आई!


👉ये वो व्यक्ति हैं जो पहला महारजाजक कहा गया है!


*सूने*:-


⭐लेकिन इस व्यक्ति (हारुन )के जीवन का एक बेकार हिस्सा!


*मतलब*


✍️इस ने बहुत अच्छा काम किया पर इस के जीवन का एक बेकार का हिस्सा!


👉जिसे लिखा बेकार का हिस्सा!


✍️जैसे इस व्यक्ति ने एक सेवा बेकार का हिस्सा वैसे आज भी बहुत से 

👉पास्टर !

👉विशप! 

👉अपोसटल, ऐसी सेवा कर बैठते हैं   


👉जिसे लिखा है बेकार का हिस्सा!


👉हारुन के जीवन का बेकार का हिस्सा!


👉सोने का बछड़ा बेकार उस पर किया गया सेवा बेकार!


👉 *जब लोगों ने देखा कि मूसा को पर्वत से उतरने में विलम्ब हो रहा है*, तब वे हारून के पास इकट्ठे होकर कहने लगे, “अब हमारे लिये देवता बना, जो हमारे आगे-आगे चले; क्योंकि उस पुरुष मूसा को जो हमें मिस्र देश से निकाल ले आया है, हम नहीं जानते कि उसे क्या हुआ?” हारून ने उनसे कहा, “तुम्हारी स्त्रियों और बेटे बेटियों के कानों में सोने की जो बालियाँ हैं उन्हें उतारो, और मेरे पास ले आओ।”

(निर्गमन 32:1-2) 


👉विलम्ब हुआ!


👉परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा।

(मत्ती 24:13)


👉पर आत्मा का फल धीरज,

(गलातियों 5:22)


👉पब्लिक इन्तजार कर सकती थी!

👉नहीं किया!


*उदाहरण*


✍️जल्दबाजी में वो काम कर दिया जिसे कहते है जल्दबाजी में गर्म गर्म भजिया खाना तो मुंह तो जलेगा ही!


*सूने*:-


👉हारुन था मूसा का बड़ा भाई ये कह सकता कल तक रुक जाओ या परसों तक रुक जाओ!


👉हारुन डांट लगा सकता था परमेश्वर को मूर्ती पूजा पंसद नहीं है!


👉“मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ, जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्र देश से निकाल लाया है। “तू मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना। “तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है। तू उनको दण्डवत् न करना, और न उनकी उपासना करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर हूँ, और जो मुझसे बैर रखते हैं, उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को भी पितरों का दण्ड दिया करता हूँ,

(निर्गमन 20:2-5)


✍️वचन साफ था किसी की मूर्ती मत बनाना ना उसको दंडवत करना ये भूल गए!


👉तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए। और हारून ने उन्हें उनके हाथ से लिया, और एक बछड़ा ढालकर बनाया, और टाँकी से गढ़ा। तब वे कहने लगे, “हे इस्राएल तेरा ईश्वर जो तुझे मिस्र देश से छुड़ा लाया है वह यही है।” यह देखकर हारून ने उसके आगे एक वेदी बनवाई; और यह प्रचार किया, “कल यहोवा के लिये पर्व होगा।” और दूसरे दिन लोगों ने भोर को उठकर होमबलि चढ़ाए, और मेलबलि ले आए; फिर बैठकर खाया पिया, और उठकर खेलने लगे।

(निर्गमन 32:3-6)


👉जब लोग भूल जाते हैं परमेश्वर के पास आना नहीं चाहते तो‌!

👉अगर आप परमेश्वर से दूर हो तो शैतान के नजदीक हो !


👉अगर शैतान से दूर हो तो परमेश्वर के नजदीक हो!

तीसरा विकल्प नहीं है!


✍️सोच कर देखें इन को lead कौन कर रहा है!


*सूने*:-


✍️ *यहां हारुन किस का प्रचार कर रहा है!*


👉 *बेकार के बछड़े का!*


👉बछड़ा बेकार उसका प्रचार बेकार!


*सूने*:-


✍️ऐसा बेकार का बछड़ा आज भी है!


👉लिखा है आपको याद होगा!

बेकार की सेवा तब भी ,आज भी!


👉ऐसे बछड़े आज भी है!


*सूने*:-


✍️एक Leader की लापरवाही और छे लाख लोग भटक गए!


👉मूसा को विलम्ब हुआ और बीच में गया एक ऐसा Leader जिसको lead कोई और कर रहा है!


👉जिसकी बातों को कोई और lead कर रहा था!


👉तब यहोवा ने मूसा से कहा, “नीचे उतर जा, क्योंकि तेरी प्रजा के लोग, जिन्हें तू मिस्र देश से निकाल ले आया है, *वे बिगड़ गए हैं;* *और जिस मार्ग पर चलने की आज्ञा मैंने उनको दी थी उसको झटपट छोड़कर उन्होंने एक बछड़ा ढालकर बना लिया,* फिर उसको दण्डवत् किया, और उसके लिये बलिदान भी चढ़ाया, और यह कहा है, *‘हे इस्राएलियों तुम्हारा ईश्वर जो तुम्हें मिस्र देश से छुड़ा ले आया है वह यही है।’”*

(निर्गमन 32:7-8)


✍️ गाय का बछड़ा परमेश्वर नहीं हो सकता पर हारुन कह रहा ये है वो परमेश्वर!


👉तो बेकार की सेवा हूई के नहीं!

👉इस का प्रचार बेकार का हुआ के नहीं !

👉इस का statement बेकार का हुआ के नहीं!


 *सोचिए* 


👉अगर ये हारुन आज का होता!


👉तो ये पंक्का बोलता जिस ने 

आपको पंजाब में बचाया!

👉घर को बचाया,

👉बच्चे को बचाया!


👉ये वो परमेश्वर है! 

(गाय का बछड़ा) 


*सूने*:-


👉दूसरी तरफ मेरे जैसे 10 प्रतिशत सेवक आते और उने डांट लगाते!


✍️कियोकि जिसे परमेश्वर कहना चाहिए उसे परमेश्वर नहीं कह रहे!


👉और जो परमेश्वर है नही उसे परमेश्वर कह रहे हैं!


✍️जिस का प्रचार करना चाहिए उस का प्रचार नहीं कर रहे!


👉जिसका नहीं करना चाहिए उसका प्रचार कर रहे हैं!


⭐सोचिए कितनी गलत बात हारुन यहां कर रहा है!


👉और ये सब बेकार था परमेश्वर की नजर में!


👉तब भी बेकार था आज भी बेकार  है!


👉 *अब मुझे मत रोक, मेरा कोप उन पर भड़क उठा है* जिससे मैं उन्हें भस्म करूँ; परन्तु तुझ से एक बड़ी जाति उपजाऊँगा।”

(निर्गमन 32:10)


✍️परमेश्वर कहता मैं भड़क गया हूं किस पर छे लाख लोगों पर और खास करके उस व्यक्ति पर जिसका नाम है हारुन!


👉जिसने अच्छी सेवकाई की पर एक गलती कर दिया बेकार का काम कर दिया!


*सूने*:-

👉आज जितने भी सेवक!

👉Pastor देशी विदेशी!

👉Worshipper 


👉मुझे सून रहे हैं कही तुम भी बेकार की सेवा में तो नहीं चलेंगे!


👉परमेश्वर कहता है मैं भड़क गया हूं!


*सूने*:-


👉 *तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए।*

(निर्गमन 32:3)


✍️हारुन के किसी मदद से बेकार का किया ?


👉पब्लिक की मदद से!


*सूने*:-

✍️जब कोई गलत प्रचार करता है!

👉गलत गीत गाता है!


👉ऐसी चीजें करता है जो वचन से बाहर है!


👉पब्लिक उस पर अपना like comment देती!


👉इसे कहते हैं लोओ मेरे कान का हाथ ब्रेसलेट और बनाओ तुम अपना बेकार का सेवा!


⭐ *जब तक मूसा और यहोशू नीचे नहीं आए बेकार का काम बड़े जोरों है चलता रहा!*


✍️ इसी तरह मुझ जैसे सेवक (Pastor) जिनकी गिनती 10 प्रतिशत में आती है! 


👉जब तक सोसल मीडिया पर नहीं आएंगे बेकार काम जोरों से चलता रहेगा!


*सोचिए*


✍️अगर मूसा नीचे नहीं आया होता तो हारुन एक किताब लिखता!


👉जो हमें मिश्र की 430 साल की गुलामी से छुड़ाकर लाया वो यहोवा परमेश्वर नहीं है वो गाय का बछड़ा है!


👉आज हम ने और आपने कबूल कर लिया होता उस बेकार के जीवन के हिस्से की उस व्यक्ति की बातों पर!


*अर्थात*


✍️जब तक खरी शिक्षा नीचे नहीं आई! 


👉बेकार काम होता रहा!


👉बेकार की आराधना होती रही!


👉बेकार का प्रचार होता रहा!


👉जब यहोशू को लोगों के कोलाहल का शब्द सुनाई पड़ा, तब उसने मूसा से कहा, “छावनी से लड़ाई का सा शब्द सुनाई देता है।” उसने कहा, “वह जो शब्द है वह न तो जीतनेवालों का है, और न हारनेवालों का, मुझे तो गाने का शब्द सुन पड़ता है।”

(निर्गमन 32:17-18)


👉तब उसने उनके बनाए हुए बछड़े को लेकर आग में डालकर फूँक दिया। और पीसकर चूर चूरकर डाला, और जल के ऊपर फेंक दिया, और इस्राएलियों को उसे पिलवा दिया।

(निर्गमन 32:20)


*सूने*:-


✍️चकना चूर चूर कर दिया!


👉उनकी बेकार की teaching को!


👉उनकी बेकार की preaching को!


👉उनकी बेकार की singing को!


👉उनकी बेकार की doctrine को!


👉उनकी बेकार की fellowship को!


👉उनकी बेकार की offering को!


*सूने*:-


👉 *मैंने उन्हें आग में डाल दिया, तब यह बछड़ा निकल पड़ा।”*

(निर्गमन 32:24)


✍️इसके पीछे किस का हाथ है शैतान का!


👉“यदि हो सके तो चुने हुओं को भी बहका दें।

(मत्ती 24:24)


✍️हारुन कौन था चूना हुआ जब लुसीफर हारुन जैसे को फंसा सकता है तो आप और मैं क्या चीज है!


*सूने*:-


✍️मैं इस घटना को सेवा से कियू जोड़ रहा हूं!


👉 *कियोकि आज भी बहुत से बेकार के बछड़े बनाए जा रहे हैं!*


👉परन्तु हर एक मनुष्य चौकस रहे, कि वह उस पर कैसा रद्दा रखता है। क्योंकि उस नींव को छोड़ जो पड़ी है, और वह यीशु मसीह है, कोई दूसरी नींव नहीं डाल सकता।

(1 कुरिन्थियों 3:10-11)


⭐ *मतलव*


👉 हर एक मनुष्य :- सेवक


👉रद्दा :- यीशु की सेवकाई को पौलुस कहता है रद्दा, पीलर ,बूनियाद कैसे रखता है!


👉और यदि कोई इस नींव पर सोना या चाँदी या बहुमूल्य पत्थर या काठ या घास या फूस का रद्दा रखे, तो हर एक का काम प्रगट हो जाएगा; *क्योंकि वह दिन उसे बताएगा;*(मत्ती 7:21)

 

👉 *इसलिए कि आग के साथ प्रगट होगा और वह आग हर एक का काम परखेगी कि कैसा है।* (प्रकाशित वाक्य 22:11)

(1 कुरिन्थियों 3:12-13)


✍️हर एक की ministry परखी जाएगी!


👉 *जिसका काम उस पर बना हुआ स्थिर रहेगा, वह मजदूरी पाएगा।*

(1 कुरिन्थियों 3:14)


⭐हारुन एक सेवक था!

पर बेकार के काम में हाथ डाल दिया!


✍️जब काम बेकार के तो प्रचार के Topic भी बेकार के!


 *कैसे*


👉उसने ऊँचे स्थान गिरा दिए, लाठों को तोड़ दिया, अशेरा को काट डाला। पीतल का जो साँप मूसा ने बनाया था, उसको उसने इस कारण चूर चूरकर दिया, कि उन दिनों तक इस्राएली उसके लिये धूप जलाते थे; और उसने उसका नाम नहुशतान रखा।

(2 राजाओं 18:4)


✍️ये एक समे के लिए काम करता था!

और सांप में Power नहीं है!


👉तो भी उन्होंने मूसा की बात न मानी; इसलिए जब किसी किसी मनुष्य ने उसमें से कुछ सवेरे तक रख छोड़ा, तो उसमें कीड़े पड़ गए और वह बसाने लगा; तब मूसा उन पर क्रोधित हुआ।

(निर्गमन 16:20)


👉ये हैं बेकार का काम!

👉कल मिलेगा पर इकट्ठा कर रहे हैं!


👉और आपस में कहती थीं, “हमारे लिये कब्र के द्वार पर से पत्थर कौन लुढ़काएगा?”

(मरकुस 16:3)


✍️ये है बेकार की चर्चा!


👉पत्थर तो पहले लुढ़का पड़ा था!


👉और कहने लगे, “हे गलीली पुरुषों, तुम क्यों खड़े स्वर्ग की ओर देख रहे हो?

(प्रेरितों के काम 1:11)


✍️ऊपर देख रहे हैं!

👉यीशु ने जाओ सेवा करो!

👉ये हैं बेकार का काम!


⭐वैसे ही आज भी चल रहा है!


👉कैसे अभिषेक प्राप्त करने के लिए!

👉तेल की बोतल!

👉पानी की बोतल!

👉नमक ,साबुन!


✍️और भी ना जाने कितनी दूकाने खोल कर रखी है!


⭐ *Power* तेल,पानी ,नमक,साबुन,नहीं यीशु में है !


👉और ना जाने कितने गाय के बछड़े बना रखें है!


*God bless you*