आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*उदाहरण*
🏣 *एक बिल्डिंग के जैसे Different Sections होते हैं!*
(अलग-अलग भाग)
*सूने*:-
✍️आप को ये समझना होगा, की वैसे ही!
👉 *Bible के भी Different Scripture sections है!*
👉आप कहेंगे ये कैसे हो सकता है Pastor जी!
👉या ये क्या हैं!
👉जिस पवित्र शास्त्र को आप और मैं परमेश्वर का वचन कह कर पढ़ते हैं!
👉तो पढ़ते-पढ़ते आप को एक Sections (भाग) बाईबल के total ऐसा मिलेगा की!
⭐ *प्रेम का Sections*
✍️प्रभु प्यार करता है!
👉प्रभु प्यार करता है!
👉और ये लाख टका सच्च है कि परमेश्वर प्रेम है!
👉परमेश्वर प्यार करता है!
👉परमेश्वर प्रेम है!
👉यह हो गया एक Sections
⭐ *क्षमा का Sections*
✍️परमेश्वर माफ करता है!
👉प्रभु क्षमा करता है!
👉जिस के चलते एक बहुत बड़ा माफी मानवजाति का ,वो क्षमा है!
👉आदम की गलती को अद्भुत तरीके से माफ करते हुए इस क्षमा को आपके और मेरे पास लेकर आया!
⭐ *उद्धार का Sections*
✍️जब हम बाईबल पढ़ते पढ़ते जब हम गुजरते है वचनों में पत्रियो में पढ़ते वक्त में प्रभु कहता है!
👉मानवजाति का हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,अमीर, गरीब जो भी है!
👉उसका उद्धार मुफ्त है!
👉और सब करना क्या है!
👉आपको यीशु पर विश्वास करना है बस!
👉और आपका उद्धार हो जाता है!
⭐ *आज्ञा पालन का Sections*
✍️तो जब आप बाईबल पढ़ते हैं!
👉प्रभु आपको प्यार करता है,सही बात!
👉क्षमा करता है,सही बात है!
👉उद्धार देता है,सही बात है!
👉लेकिन उसने इसी बाईबल के अन्दर रखा है!
👉 *आज्ञा पालन*!
👉तो वो कहता है जो भी मेरे पास आता दास-दासी, बेटा-बेटी उसे आज्ञा पालन करना है!
👉तो जब हम बाईबल को पढ़ते है!
👉उस में कुछ condition है!
👉कुछ नियम है!
👉कुछ आज्ञाएं है!
👉उसको हमें पालन करना है!
⭐ *सावधान रहने का Sections*
👉बाईबल को पढ़ते पढ़ते एक Sections ऐसा है!
👉जिसे कहते हैं सावधान रहना!
*"बाईबल के भी अलग-अलग Sections"*
⭐ *प्रेम का Sections*
⭐ *क्षमा का Sections*
⭐ *उद्धार का Sections*
⭐ *आज्ञा पालन का Sections*
⭐ *और आखरी में आता है सावधान रहो*
👉सतर्क रहो!
👉जागते रहो!
👉खबरदार रहो!
👉 *आपको बाईबल में ऐसा वाला वचन या Sections बाईबल पढ़ते वक्त में मिल जायेगा!*
👉 *तो इसका मतलव क्या है ?*
👉चर्च के pastor सावधान!
👉चर्च के attendance सावधान!
👉बाईबल मुझ को और आपको कहती सावधान!
👉और अंधकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो, *वरन् उन पर उलाहना दो।* क्योंकि उनके गुप्त कामों की चर्चा भी लज्जा की बात है। पर जितने कामों पर उलाहना दिया जाता है वे सब ज्योति से प्रगट होते हैं, क्योंकि जो सब कुछ को प्रगट करता है, वह ज्योति है। इस कारण वह कहता है,
👉“हे सोनेवाले जाग
और मुर्दों में से जी उठ;
तो मसीह की ज्योति तुझ पर चमकेगी।”
👉इसलिए ध्यान से देखो, कि कैसी चाल चलते हो; निर्बुद्धियों के समान नहीं पर बुद्धिमानों के समान चलो।
(इफिसियों 5:11-15)
👉और अवसर को बहुमूल्य समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।
(इफिसियों 5:16)
✍️अन्धकार के कामों से बचना है!
👉उन पर उलाहना दो!
👉मतलव:- same time कहना है ये गलत है , ये गलत है!
👉उन को बताओ क्या सही है क्या गलत है!
👉मतलव:- उन खबरदार करो!
👉“तुम क्यों नहीं समझते कि मैंने तुम से रोटियों के विषय में नहीं कहा? *परन्तु फरीसियों और सदूकियों के ख़मीर से सावधान रहना।”*
👉तब उनको समझ में आया, कि उसने रोटी के ख़मीर से नहीं, *पर फरीसियों और सदूकियों की शिक्षा से सावधान रहने को कहा था।*
(मत्ती 16:11-12)
👉 *झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहो,* जो भेड़ों के भेष में तुम्हारे पास आते हैं, परन्तु अन्तर में फाड़नेवाले भेड़िए हैं।
(मत्ती 7:15)
✍️ये वचन यीशु के मुंह से निकला है!
👉पंजाब का चर्च सावधान!
👉मुंबई का चर्च सावधान!
👉गुजरात का चर्च सावधान!
👉दूनिया के सभी कलिसियाओ को कहता है सावधान!
👉ऐसे कुछ झूठे apostille जो गलत शिक्षाओं का खमीर लेकर कलिसिया में घूमेगे!
👉जो पूरे आटे को खमीर से भर देंगे!
👉गलत शिक्षाओं से भर देंगे!
👉तो क्या आपको और मुझे बाईबल पढ़ते वक्त में इन बातों का ध्यान नहीं रखना है!
*ध्यान दें*:-
✍️कुछ कहते यीशु प्यार सिखता है तो प्यार बांटो!
👉बिल्कुल वो एक Sections हैं!
✍️कुछ कहते हैं प्रभु माफ करना सिखता है!
👉बिल्कुल वो एक Sections है!
✍️प्रभु उद्धार देता है!
👉बिल्कुल वो एक Sections है
✍️आज्ञा पालन!
👉बिल्कुल वो एक Sections है!
*सूने*:-
👉 *लेकिन साथ ही साथ ये ही यीशु कहता है सावधान!*
👉इस का मतलव ये हुआ कि हमें सब को सावधान करना है!
*अंत में:-*
*लेकिन सावधान करवाने में हम मसीह बहुत पीछे चल रहे हैं!*
👉 *और उसका परिणाम गया ये!*
✍️बहुत सारी गलत शिक्षाएं concrete
(ठोस रूप ले लिया है)
👉अगर उसी समय रोक दिया होता तो ये गलत शिक्षाएं concrete (ठोस रूप ना लेती)
*God bless you*
No comments:
Post a Comment