Thursday, 23 September 2021

कलिसिया किस की है ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*कलिसिया किस की है ?*

*पास्टर की या यीशु की ?*


👉हे भाइयों, मैं तुम से यीशु मसीह जो हमारा प्रभु है उसके नाम के द्वारा विनती करता हूँ, कि तुम सब एक ही बात कहो और तुम में फूट न हो, परन्तु एक ही मन और एक ही मत होकर मिले रहो।

(1 कुरिन्थियों 1:10)


✍️ *एक बात*

👉 *एक मन*

👉 *एक ही मत* 


👉 *ये बातें कियू कहीं ?*


✍️उन दिनों में अद्भुत काम पानी की तरह होते होंगे!


👉पौलूस के रूमाल!

👉पतरस की परछाई!

👉लाखों लोग उद्धार पाते होगे!


👉क्योंकि हे मेरे भाइयों, खलोए के घराने के लोगों ने मुझे तुम्हारे विषय में बताया है, कि तुम में झगड़े हो रहे हैं। मेरा कहना यह है, कि तुम में से कोई तो अपने आपको “पौलुस का,” कोई “अपुल्लोस का,” कोई “कैफा का,” कोई “मसीह का” कहता है।

(1 कुरिन्थियों 1:11-12)


✍️ *कियू झगड़े होते थे ?*


⭐ दो powerful लीडर:-


👉"पौलूस "

👉"आपौल्लोस"


👉कोई कहता मैं पौलूस का!


👉कोई मैं आपौल्लोस,का!


👉कोई कहता मैं पतरस का आदी....


*सूने*:-


⭐ *कलिसिया किस की है*:-


👉क्या मसीह बँट गया ? क्या पौलुस तुम्हारे लिये क्रूस पर चढ़ाया गया? या तुम्हें पौलुस के नाम पर बपतिस्मा मिला?

(1 कुरिन्थियों 1:13)


✍️ *क्या मसीह बंट गया है ?*


👉आप कोई भी चर्च के है!

👉कही के भी है!


👉 *आपको किस ने बचाया है ?*

👉 *यीशु ने*:-


✍️ *आज मसीह समाज में जोरो से चल रहा है*


👉मेरा चर्च!

👉तेरा चर्च!

👉मेरा चर्च ही सही है!

👉मेरा चर्च छोड़कर कहीं नहीं जाना!


*सूने*:- 


✍️ *हम सब एक हैं*


👉 Universal Church 


👉और प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे। और सब लोगों पर भय छा गया, और बहुत से अद्भुत काम और चिन्ह प्रेरितों के द्वारा प्रगट होते थे। और सब विश्वास करनेवाले इकट्ठे रहते थे, और उनकी सब वस्तुएँ साझे की थीं। और वे अपनी-अपनी सम्पत्ति और सामान बेच-बेचकर जैसी जिसकी आवश्यकता होती थी बाँट दिया करते थे। और वे प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे, और घर-घर रोटी तोड़ते हुए आनन्द और मन की सिधाई से भोजन किया करते थे।

(प्रेरितों के काम 2:42-46)


👉और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उनसे प्रसन्न थे; और जो उद्धार पाते थे, उनको प्रभु प्रतिदिन उनमें मिला देता था।

(प्रेरितों के काम 2:47)


✍️मै कल्ट ग्रुप (गलत शिक्षा) की बात नहीं कर रहा हूं:!


*बाकी आप समझदार है*:-


✍️ *आज कल कलिसिया के चक्कर में हम आपस में मिलकर रहना भूल गए हैं!*


👉मेरा पास्टर!

👉मेरा चर्च!

👉मेरा चर्च बड़ा है!

👉मेरे चर्च में ऐसा है,वैसा होता हैं,ये है वो है!


✍️ *किया मसीह बंट गया है ?*


*सूने*:-


👉“मैं केवल इन्हीं के लिये विनती नहीं करता, परन्तु उनके लिये भी जो इनके वचन के द्वारा मुझ पर विश्वास करेंगे, कि वे सब एक हों; जैसा तू हे पिता मुझ में हैं, और मैं तुझ में हूँ, वैसे ही वे भी हम में हों, इसलिए कि जगत विश्वास करे, कि तू ही ने मुझे भेजा।

(यूहन्ना 17:20-21)


✍️ ये यीशु की प्रार्थना है:-


*सूने*:-


✍️जैसे पहली सदी की कलिसिया प्रेम से रहती थी!


👉 वैसे ही आज 21वीं सदी की कलीसिया को भी प्रेम से रहना है!


👉यदि मैं मनुष्यों, और स्वर्गदूतों की बोलियाँ बोलूँ, *और प्रेम न रखूँ, तो मैं ठनठनाता हुआ पीतल, और झंझनाती हुई झाँझ हूँ*।

(1 कुरिन्थियों 13:1)


👉यदि कोई कहे, “मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूँ,” और अपने भाई से बैर रखे; तो वह झूठा है; क्योंकि जो अपने भाई से, जिसे उसने देखा है, प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नहीं देखा, प्रेम नहीं रख सकता।

(1 यूहन्ना 4:20)


✍️आज मसीह सेवको के बीच में बहुत गड़बड़ी चल रही है!


👉नफरत की सारी सीमा लांघ चूके हैं!


👉एक दूसरे को पसंद नहीं करते!


*आज कल*


👉 *हर (Sunday) रविवार बोस गिरी होती है कलिसिया में!*


👉 यहां नहीं जाना !

👉 इनको नहीं सूनना

👉 वो पास्टर ठीक नहीं 


✍️ *कलिसिया किस की है ?*


👉 *मसीह की*


👉 *जब कलिसिया मसीह की है तो बोस गिरी कियो चल रही है?*


✍️आपको डर कियू है:- 


👉डर है लोग चले जाएंगे!


*उदाहरण*:- 


*उडाऊ पुत्र*:- 


✍️ *खाना ऐसा खिलाओ विश्वासी और कहीं ना जापाऐ!*


*सूने*:-


✍️ *हमारा बोस एक ही है*:-


👉अब शान्तिदाता परमेश्वर जो हमारे प्रभु यीशु को जो भेड़ों का महान रखवाला है सनातन वाचा के लहू के गुण से मरे हुओं में से जिलाकर ले आया,

(इब्रानियों 13:20)


✍️ *प्रभु यीशु मसीह*:-


*सूने* :-


👉तो भी इससे आनन्दित मत हो, कि आत्मा तुम्हारे वश में हैं, परन्तु इससे आनन्दित हो कि तुम्हारे नाम स्वर्ग पर लिखे हैं।”

(लूका 10:20)


*मतलव*:- 


✍️हम कितने powerful है:-

👉 *वो खास नही!*


*उदाहरण*:- 


✍️70 चेले इतने powerful हो गए थे! 


👉मैने इतने चमत्कार किये!


*कहीं जीवन की पुस्तक से नाम ना कट जाए*!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment