Friday, 10 September 2021

Blessing के नाम पर परमेश्वर की भेडो को लूटा जा रहा है!

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े


*Blessing के नाम पर परमेश्वर की भेडो को लूटा जा रहा है!*

  

*कलिसिया को लूटा जा रहा!*


✍️ *आज सिर्फ पैसे की बात होती है*


👉परमेश्वर आपसे क्या मांग करता है?


जबाव है:- *समय*


👉मैं फिर कहता हूं परमेश्वर आपसे आपका Time मांगता है!


"लेकिन आज चल क्या रहा है"


✍️ *वचन निकाल निकाल कर कहते हैं, दोगे तो आशीष नहीं दोगे तो श्राप!*


👉अगर किसी का कुछ भी ग़लत (नूकसान) हो जाए तो कहते हैं! 


👉आपने नहीं दिया ये नूकसान इसीलिए हुआ है!


👉 *ये क्या लगा रखा है*!


👉और आशीष का लालच दे दे कर परमेश्वर आपको bless करेगा!


👉परमेश्वर आपको bless करेगा!


👉 *blessing के नाम पर कलिसिया (परमेश्वर की भेडो) को लूटा जा रहा!*


👉 *आज सिर्फ पैसे की बात होती है!*


*सूने*:


✍️ *ये लोग आपको Luxury Lifestyle की और ले जा रहे हैं!*


👉 *क्योंकि हम जानते हैं, कि जब हमारा पृथ्वी पर का डेरा सरीखा घर गिराया जाएगा* तो हमें परमेश्वर की ओर से स्वर्ग पर एक ऐसा भवन मिलेगा, जो हाथों से बना हुआ घर नहीं परन्तु चिरस्थाई है।(2 कुरिन्थियों 5:1)


✍️ *हम परदेशी है!*


👉 *पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग;* और धार्मिकता, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज, और नम्रता का पीछा कर।

(1 तीमुथियुस 6:11)


✍️ *परमेश्वर तह करेगा आपको क्या देना है!*


*सूने*:-


👉 *अगर आपका परमेश्वर के साथ connection सही नहीं है तो ?*


👉 *“जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु,’ कहते हो?*(लूका 6:46)


*सूने*:-


*ये सिर्फ पैसे की बात करते!*


⭐ *कुछ लोग कहते आप मैंबर बन जाओ आपका सारा काम पूरा हो जाएगा!*


👉Silver pack


👉Golden pack


👉Crystal pack


👉Personal मिलने के इतने!


👉परिवार के साथ मिलने के इतने!


👉हाथ रखवाने के इतने!


👉प्रार्थना का बीज भेजे !


👉बीज के नाम पर पैसे मांगते हैं!


*सोचे*:-


👉 *ये क्या लगा रखा है ?*


*सूने*:-


✍️मेरी किसी से दूशमनी नहीं ,मैं सिर्फ आपको सच्चाई बता रहा हूं!


*सोचे*:-


✍️ *क्या ये सब नहीं चल रहा!*


👉 *क्या ये सही है ?*


"जरा इसको देखें"


⭐ *कैसे देना है*?


👉 *हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे*; न कुढ़-कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।(2 कुरिन्थियों 9:7)


*सूने*:-


✍️ *डर कर नहीं देना और ना ही डराकर लेना है!*


👉 *और सब से जरूरी परमेश्वर को (Time )समय दे!* 


👉 *सिर्फ दान देने से कुछ नहीं होगा!*


👉 *समय नहीं दीया तो गई भैंस पानी में!*

 

*समझदार को इशारा ही काफी है*........


*God bless you*

No comments:

Post a Comment