Saturday, 11 September 2021

क्या फिल्मी गीत के धुन पे प्रभु यीशु के गीत गा सकते हैं?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश्न: *क्या फिल्मी गीत के धुन पे प्रभु यीशु के गीत गा सकते हैं?*


✍️पहली line सटीक, 

👉crystal clear statement total गलत है!


👉अगर फिल्मी गीत डालकर, फिल्मी धून पर , प्रभु के गीत बनाते हो, गाते हो!


👉 *total गलत है!*

👉Total nonsense है!

👉मूर्खता है!


✍️Worshipper कौन‌ है!

👉Junior है या senior है!

👉उसके गाने पहले हिट हुए हैं!


👉उससे कोई फर्क नहीं पड़ता!

👉मुंबई का 

👉नागपुर का 

👉इधर का उधर का 

👉America का worshipper हो!


👉कोई भी तुरमखान हो! 


👉अगर वो अपना statement देता है!


👉उस से कोई भी फर्क नहीं पड़ता!


✍️ biblical नहीं ,वचन support नहीं करता!


👉आप नहीं कर सकते!


*सूने*:-


"जिस के चलते पौलुस कहता है"


✍️एक मेज पर दो स्वामी कैसे बैठ सकतें हैं!


👉मसीह भी और संसार (शैतान) !


👉संसार और उसकी अभिलाषाएँ दोनों मिटते जाते हैं, पर जो परमेश्वर की इच्छा पर चलता है, वह सर्वदा बना रहेगा।

(1 यूहन्ना 2:17)


✍️जिस में संसार की बाते है!


👉जिस में संसारिकता है उस में परमेश्वर वास नहीं करता!


👉क्योंकि इस संसार का ज्ञान परमेश्वर के निकट मूर्खता है, जैसा लिखा है, “वह ज्ञानियों को उनकी चतुराई में फँसा देता है,” 

(1 कुरिन्थियों 3:19)


👉 *क्योंकि इस संसार का ज्ञान परमेश्वर के निकट मूर्खता है,*


✍️तो Hollywood, Bollywood ,Tollywood और 


👉जितने भी  wood है ,आप समझ गए होंगे!


👉परमेश्वर कहता है मूर्खता है!


👉"मूर्ख" इसलिए कह रहा है!


👉 क्योंकि उसका जो source (स्रोत) है ना ,वो लुसीफर है!


👉लुसीफर से निकला हुआ है!

👉मून्नी बदनाम!

👉सीला बदनाम!


👉ये जितने भी है , ना ये लुसीफर से निकले है!


👉जिसने उसकी धून बनाई है!


*सूने*:-


✍️जिसको लेकर आप प्रभु के गाने को जोड़कर ,यीशु का नाम जोड़कर उसको पेश कर रहे हो!


👉और कुछ मूर्ख टाइप के worshipper कहते हैं!


👉biblical है, चलता है 

👉कहीं से भी आए प्रभु का नाम हो रहा है! 


*सूने*:-


प्रश्न: *परमेश्वर किसी भी worship का मोहताज है ?*


"जवाब है :- *बिल्कुल नहीं!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️अगर पृथ्वी पर मैं और आप परमेश्वर के लिए worship करना बंद करदे! 


👉तो भी परमेश्वर को रती(अंश) भर भी फर्क नहीं पड़ेगा!


प्रश्न: *क्यों ?*


"जवाब:- *क्योंकि परमेश्वर के पास करोड़ों, करोड़ों स्वर्गदूत हैं जो दिन रात परमेश्वर की महिमा करते हैं!*


*सूने*:-


✍️ *तो परमेश्वर को वो देना है जो परमेश्वर को भाता है!*


👉और यह परखो, कि प्रभु को क्या भाता है?

(इफिसियों 5:10)


✍️परमेश्वर को वो देना है जो परमेश्वर को पसंद है!


👉क्योंकि worshipper के worship से परमेश्वर खुश नहीं होगा!


👉परमेश्वर worship को क्या कहता है!


👉वो जब देते है ,उस से परमेश्वर खुश होगा!


*इस पर ध्यान दें*


✍️इस के पीछे एक spirit है!


👉नशा करना उसके पीछे एक spirit है!


👉दारु पीलाना उसके पीछे एक spirit है!


👉Drugs करवाना उसके पीछे एक spirit है


👉व्यविचार करवाना उसके पीछे एक spirit है!


👉वैसे ही पीचर के गाने संसारिकता ,फिल्मी उस के पीछे भी एक spirit है 


👉जो काम कर रही है!


👉और जो fame के चक्कर में आसानी से फंस जाएंगे! 


*उदाहरण*:-


✍️पतरस को परमेश्वर का आत्मा भी lead कर रहा है!


👉शैतान का आत्मा भी lead कर रहा है!


👉पतरस ने क्या नहीं किया? 

👉वो जो बारीक वाली लाइन होती है यहां से वहां तक!


👉उसे नहीं पकड़ पाया!


*सूने*:-


✍️हमें ये पता लगाना है मुझे कौन lead कर रहा है!


"एक और सूने:-


👉कुछ लोग कहते मैं लेखक हूं!

गाने लिखता हूं!


👉आप जो लेखक हैं ,लिखते वक्त में आपको बाइबल का सहारा लेना है!


👉आपको अपने दिमाग का सहारा नहीं लेना है!


👉आप गाना लिखते हो बाईबल  base (आधार) होना चाहिए!


👉वचन आधार होना चाहिए!  


👉संसार की तो जगाह ही नहीं है!


👉आत्मिक बातो से connect होना चाहिए!


👉और आपस में भजन और स्तुतिगान *और आत्मिक गीत गाया करो,* 

(इफिसियों 5:19)


👉और अपने-अपने मन में कृतज्ञता के साथ परमेश्वर के लिये *भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।*

(कुलुस्सियों 3:16)


*God bless you*is

No comments:

Post a Comment