आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*बेकार की सेवा*
*हारुन*
✍️एक व्यक्ति जिसका नाम हारुन जब उसको सेवा मिली!
👉ये 83 वर्ष का था!
👉ये व्यक्ति हैं जिससे कहते हैं मूसा का बड़ा भाई!
*सूने*:-
✍️ये वो व्यक्ति हैं जिसकी ministry अद्भुत रही!
👉ये वो व्यक्ति हैं, मूसा के बाद पहली बार लकड़ी का सांप बना!
👉ये वो व्यक्ति हैं जिस के लकड़ी के द्वारा नील नदी का पानी लहु बना!
👉ये वो व्यक्ति हैं जिस के द्वारा दस विपत्तियां आई!
👉ये वो व्यक्ति हैं जो पहला महारजाजक कहा गया है!
*सूने*:-
⭐लेकिन इस व्यक्ति (हारुन )के जीवन का एक बेकार हिस्सा!
*मतलब*
✍️इस ने बहुत अच्छा काम किया पर इस के जीवन का एक बेकार का हिस्सा!
👉जिसे लिखा बेकार का हिस्सा!
✍️जैसे इस व्यक्ति ने एक सेवा बेकार का हिस्सा वैसे आज भी बहुत से
👉पास्टर !
👉विशप!
👉अपोसटल, ऐसी सेवा कर बैठते हैं
👉जिसे लिखा है बेकार का हिस्सा!
👉हारुन के जीवन का बेकार का हिस्सा!
👉सोने का बछड़ा बेकार उस पर किया गया सेवा बेकार!
👉 *जब लोगों ने देखा कि मूसा को पर्वत से उतरने में विलम्ब हो रहा है*, तब वे हारून के पास इकट्ठे होकर कहने लगे, “अब हमारे लिये देवता बना, जो हमारे आगे-आगे चले; क्योंकि उस पुरुष मूसा को जो हमें मिस्र देश से निकाल ले आया है, हम नहीं जानते कि उसे क्या हुआ?” हारून ने उनसे कहा, “तुम्हारी स्त्रियों और बेटे बेटियों के कानों में सोने की जो बालियाँ हैं उन्हें उतारो, और मेरे पास ले आओ।”
(निर्गमन 32:1-2)
👉विलम्ब हुआ!
👉परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा।
(मत्ती 24:13)
👉पर आत्मा का फल धीरज,
(गलातियों 5:22)
👉पब्लिक इन्तजार कर सकती थी!
👉नहीं किया!
*उदाहरण*
✍️जल्दबाजी में वो काम कर दिया जिसे कहते है जल्दबाजी में गर्म गर्म भजिया खाना तो मुंह तो जलेगा ही!
*सूने*:-
👉हारुन था मूसा का बड़ा भाई ये कह सकता कल तक रुक जाओ या परसों तक रुक जाओ!
👉हारुन डांट लगा सकता था परमेश्वर को मूर्ती पूजा पंसद नहीं है!
👉“मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ, जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्र देश से निकाल लाया है। “तू मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना। “तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है। तू उनको दण्डवत् न करना, और न उनकी उपासना करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर हूँ, और जो मुझसे बैर रखते हैं, उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को भी पितरों का दण्ड दिया करता हूँ,
(निर्गमन 20:2-5)
✍️वचन साफ था किसी की मूर्ती मत बनाना ना उसको दंडवत करना ये भूल गए!
👉तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए। और हारून ने उन्हें उनके हाथ से लिया, और एक बछड़ा ढालकर बनाया, और टाँकी से गढ़ा। तब वे कहने लगे, “हे इस्राएल तेरा ईश्वर जो तुझे मिस्र देश से छुड़ा लाया है वह यही है।” यह देखकर हारून ने उसके आगे एक वेदी बनवाई; और यह प्रचार किया, “कल यहोवा के लिये पर्व होगा।” और दूसरे दिन लोगों ने भोर को उठकर होमबलि चढ़ाए, और मेलबलि ले आए; फिर बैठकर खाया पिया, और उठकर खेलने लगे।
(निर्गमन 32:3-6)
👉जब लोग भूल जाते हैं परमेश्वर के पास आना नहीं चाहते तो!
👉अगर आप परमेश्वर से दूर हो तो शैतान के नजदीक हो !
👉अगर शैतान से दूर हो तो परमेश्वर के नजदीक हो!
तीसरा विकल्प नहीं है!
✍️सोच कर देखें इन को lead कौन कर रहा है!
*सूने*:-
✍️ *यहां हारुन किस का प्रचार कर रहा है!*
👉 *बेकार के बछड़े का!*
👉बछड़ा बेकार उसका प्रचार बेकार!
*सूने*:-
✍️ऐसा बेकार का बछड़ा आज भी है!
👉लिखा है आपको याद होगा!
बेकार की सेवा तब भी ,आज भी!
👉ऐसे बछड़े आज भी है!
*सूने*:-
✍️एक Leader की लापरवाही और छे लाख लोग भटक गए!
👉मूसा को विलम्ब हुआ और बीच में गया एक ऐसा Leader जिसको lead कोई और कर रहा है!
👉जिसकी बातों को कोई और lead कर रहा था!
👉तब यहोवा ने मूसा से कहा, “नीचे उतर जा, क्योंकि तेरी प्रजा के लोग, जिन्हें तू मिस्र देश से निकाल ले आया है, *वे बिगड़ गए हैं;* *और जिस मार्ग पर चलने की आज्ञा मैंने उनको दी थी उसको झटपट छोड़कर उन्होंने एक बछड़ा ढालकर बना लिया,* फिर उसको दण्डवत् किया, और उसके लिये बलिदान भी चढ़ाया, और यह कहा है, *‘हे इस्राएलियों तुम्हारा ईश्वर जो तुम्हें मिस्र देश से छुड़ा ले आया है वह यही है।’”*
(निर्गमन 32:7-8)
✍️ गाय का बछड़ा परमेश्वर नहीं हो सकता पर हारुन कह रहा ये है वो परमेश्वर!
👉तो बेकार की सेवा हूई के नहीं!
👉इस का प्रचार बेकार का हुआ के नहीं !
👉इस का statement बेकार का हुआ के नहीं!
*सोचिए*
👉अगर ये हारुन आज का होता!
👉तो ये पंक्का बोलता जिस ने
आपको पंजाब में बचाया!
👉घर को बचाया,
👉बच्चे को बचाया!
👉ये वो परमेश्वर है!
(गाय का बछड़ा)
*सूने*:-
👉दूसरी तरफ मेरे जैसे 10 प्रतिशत सेवक आते और उने डांट लगाते!
✍️कियोकि जिसे परमेश्वर कहना चाहिए उसे परमेश्वर नहीं कह रहे!
👉और जो परमेश्वर है नही उसे परमेश्वर कह रहे हैं!
✍️जिस का प्रचार करना चाहिए उस का प्रचार नहीं कर रहे!
👉जिसका नहीं करना चाहिए उसका प्रचार कर रहे हैं!
⭐सोचिए कितनी गलत बात हारुन यहां कर रहा है!
👉और ये सब बेकार था परमेश्वर की नजर में!
👉तब भी बेकार था आज भी बेकार है!
👉 *अब मुझे मत रोक, मेरा कोप उन पर भड़क उठा है* जिससे मैं उन्हें भस्म करूँ; परन्तु तुझ से एक बड़ी जाति उपजाऊँगा।”
(निर्गमन 32:10)
✍️परमेश्वर कहता मैं भड़क गया हूं किस पर छे लाख लोगों पर और खास करके उस व्यक्ति पर जिसका नाम है हारुन!
👉जिसने अच्छी सेवकाई की पर एक गलती कर दिया बेकार का काम कर दिया!
*सूने*:-
👉आज जितने भी सेवक!
👉Pastor देशी विदेशी!
👉Worshipper
👉मुझे सून रहे हैं कही तुम भी बेकार की सेवा में तो नहीं चलेंगे!
👉परमेश्वर कहता है मैं भड़क गया हूं!
*सूने*:-
👉 *तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए।*
(निर्गमन 32:3)
✍️हारुन के किसी मदद से बेकार का किया ?
👉पब्लिक की मदद से!
*सूने*:-
✍️जब कोई गलत प्रचार करता है!
👉गलत गीत गाता है!
👉ऐसी चीजें करता है जो वचन से बाहर है!
👉पब्लिक उस पर अपना like comment देती!
👉इसे कहते हैं लोओ मेरे कान का हाथ ब्रेसलेट और बनाओ तुम अपना बेकार का सेवा!
⭐ *जब तक मूसा और यहोशू नीचे नहीं आए बेकार का काम बड़े जोरों है चलता रहा!*
✍️ इसी तरह मुझ जैसे सेवक (Pastor) जिनकी गिनती 10 प्रतिशत में आती है!
👉जब तक सोसल मीडिया पर नहीं आएंगे बेकार काम जोरों से चलता रहेगा!
*सोचिए*
✍️अगर मूसा नीचे नहीं आया होता तो हारुन एक किताब लिखता!
👉जो हमें मिश्र की 430 साल की गुलामी से छुड़ाकर लाया वो यहोवा परमेश्वर नहीं है वो गाय का बछड़ा है!
👉आज हम ने और आपने कबूल कर लिया होता उस बेकार के जीवन के हिस्से की उस व्यक्ति की बातों पर!
*अर्थात*
✍️जब तक खरी शिक्षा नीचे नहीं आई!
👉बेकार काम होता रहा!
👉बेकार की आराधना होती रही!
👉बेकार का प्रचार होता रहा!
👉जब यहोशू को लोगों के कोलाहल का शब्द सुनाई पड़ा, तब उसने मूसा से कहा, “छावनी से लड़ाई का सा शब्द सुनाई देता है।” उसने कहा, “वह जो शब्द है वह न तो जीतनेवालों का है, और न हारनेवालों का, मुझे तो गाने का शब्द सुन पड़ता है।”
(निर्गमन 32:17-18)
👉तब उसने उनके बनाए हुए बछड़े को लेकर आग में डालकर फूँक दिया। और पीसकर चूर चूरकर डाला, और जल के ऊपर फेंक दिया, और इस्राएलियों को उसे पिलवा दिया।
(निर्गमन 32:20)
*सूने*:-
✍️चकना चूर चूर कर दिया!
👉उनकी बेकार की teaching को!
👉उनकी बेकार की preaching को!
👉उनकी बेकार की singing को!
👉उनकी बेकार की doctrine को!
👉उनकी बेकार की fellowship को!
👉उनकी बेकार की offering को!
*सूने*:-
👉 *मैंने उन्हें आग में डाल दिया, तब यह बछड़ा निकल पड़ा।”*
(निर्गमन 32:24)
✍️इसके पीछे किस का हाथ है शैतान का!
👉“यदि हो सके तो चुने हुओं को भी बहका दें।
(मत्ती 24:24)
✍️हारुन कौन था चूना हुआ जब लुसीफर हारुन जैसे को फंसा सकता है तो आप और मैं क्या चीज है!
*सूने*:-
✍️मैं इस घटना को सेवा से कियू जोड़ रहा हूं!
👉 *कियोकि आज भी बहुत से बेकार के बछड़े बनाए जा रहे हैं!*
👉परन्तु हर एक मनुष्य चौकस रहे, कि वह उस पर कैसा रद्दा रखता है। क्योंकि उस नींव को छोड़ जो पड़ी है, और वह यीशु मसीह है, कोई दूसरी नींव नहीं डाल सकता।
(1 कुरिन्थियों 3:10-11)
⭐ *मतलव*
👉 हर एक मनुष्य :- सेवक
👉रद्दा :- यीशु की सेवकाई को पौलुस कहता है रद्दा, पीलर ,बूनियाद कैसे रखता है!
👉और यदि कोई इस नींव पर सोना या चाँदी या बहुमूल्य पत्थर या काठ या घास या फूस का रद्दा रखे, तो हर एक का काम प्रगट हो जाएगा; *क्योंकि वह दिन उसे बताएगा;*(मत्ती 7:21)
👉 *इसलिए कि आग के साथ प्रगट होगा और वह आग हर एक का काम परखेगी कि कैसा है।* (प्रकाशित वाक्य 22:11)
(1 कुरिन्थियों 3:12-13)
✍️हर एक की ministry परखी जाएगी!
👉 *जिसका काम उस पर बना हुआ स्थिर रहेगा, वह मजदूरी पाएगा।*
(1 कुरिन्थियों 3:14)
⭐हारुन एक सेवक था!
पर बेकार के काम में हाथ डाल दिया!
✍️जब काम बेकार के तो प्रचार के Topic भी बेकार के!
*कैसे*
👉उसने ऊँचे स्थान गिरा दिए, लाठों को तोड़ दिया, अशेरा को काट डाला। पीतल का जो साँप मूसा ने बनाया था, उसको उसने इस कारण चूर चूरकर दिया, कि उन दिनों तक इस्राएली उसके लिये धूप जलाते थे; और उसने उसका नाम नहुशतान रखा।
(2 राजाओं 18:4)
✍️ये एक समे के लिए काम करता था!
और सांप में Power नहीं है!
👉तो भी उन्होंने मूसा की बात न मानी; इसलिए जब किसी किसी मनुष्य ने उसमें से कुछ सवेरे तक रख छोड़ा, तो उसमें कीड़े पड़ गए और वह बसाने लगा; तब मूसा उन पर क्रोधित हुआ।
(निर्गमन 16:20)
👉ये हैं बेकार का काम!
👉कल मिलेगा पर इकट्ठा कर रहे हैं!
👉और आपस में कहती थीं, “हमारे लिये कब्र के द्वार पर से पत्थर कौन लुढ़काएगा?”
(मरकुस 16:3)
✍️ये है बेकार की चर्चा!
👉पत्थर तो पहले लुढ़का पड़ा था!
👉और कहने लगे, “हे गलीली पुरुषों, तुम क्यों खड़े स्वर्ग की ओर देख रहे हो?
(प्रेरितों के काम 1:11)
✍️ऊपर देख रहे हैं!
👉यीशु ने जाओ सेवा करो!
👉ये हैं बेकार का काम!
⭐वैसे ही आज भी चल रहा है!
👉कैसे अभिषेक प्राप्त करने के लिए!
👉तेल की बोतल!
👉पानी की बोतल!
👉नमक ,साबुन!
✍️और भी ना जाने कितनी दूकाने खोल कर रखी है!
⭐ *Power* तेल,पानी ,नमक,साबुन,नहीं यीशु में है !
👉और ना जाने कितने गाय के बछड़े बना रखें है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment