आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*मसीह समाज में कौवा गिरी*
👉फिर ऐसा हुआ कि चालीस दिन के पश्चात् नूह ने अपने बनाए हुए जहाज की खिड़की को खोलकर, *एक कौआ उड़ा दिया:* जब तक जल पृथ्वी पर से सूख न गया, तब तक कौआ इधर-उधर फिरता रहा।
(उत्पत्ति 8:6-7)
✍️इसका मतलव है कौवा लौट कर नूह के पास नहीं आया!
"इसे भी देखें"
👉फिर उसने अपने पास से एक कबूतरी को भी उड़ा दिया कि देखे कि जल भूमि से घट गया कि नहीं।
(उत्पत्ति 8:8)
👉उस कबूतरी को अपने पैर टेकने के लिये कोई आधार न मिला, तो वह उसके पास जहाज में लौट आई: क्योंकि सारी पृथ्वी के ऊपर जल ही जल छाया था *तब उसने हाथ बढ़ाकर उसे अपने पास जहाज में ले लिया।*
(उत्पत्ति 8:9)
👉शायद आप नहीं समझे ?
*सूने*:-
👉नहू ने पहले कौवा उड़ाया!
👉फिर कबूतरी उड़ाई!
👉 *कबूतरी वापस आई ?*
👉 *कौवा वापस आया ?*
*मेरा प्रश्न है*
*कौवा क्यों ही वापस आया ?*
*दूसरी बात:- कौवा कहा था ?*
*सूने*:-
✍️जो पक्षी अन्दर का है!
👉150 दिन!
👉फिर 120 दिन!
👉फिर जल सूखने का प्रक्रिया चला!
👉एक पक्षी या एक जानवर एक जगह पर रह-रह कर वहां का आदी हो जाता है!
*सूने*
✍️कौवा अन्दर का था ही नहीं तो आदी कहां से होगा!
👉आदी का मतलव:- आदत कहा से होगी!
*उदाहरण*
✍️आप कोई भी एक कुत्ते को लेकर आईये!
👉उसको पालीए!
👉आपको पता उसको वहां की आदत हो जाएगी!
"लेकिन ये कौवा"
👉150 दिन!
👉फिर 120 दिन!
👉उसके बावजूद जब इसको खिड़की खुली मिली!
👉उसने बोला मौका मिल गया!
*सूने*:-
✍️मैं इसका connection कहा करना चाहता हूं!
"Connection देखिए"
⭐ *नूह का जहाज कलिसिया के समान है!*
✍️नूह के जहाज में जैसे ये कौवा है ना!
👉वैसे ही आज भी कलिसिया में कुछ कौवे है!
"फिर कह देता हूं"
👉जैसे नूह के जहाज में इस type कुछ कौवे थे!
👉जैसे ही आज भी कलिसिया कुछ कौवे है!
*सूने*:-
✍️ *जैसे ही मौका मिलता है सीधा बाहर!*
✍️ *और वो एहसास तक नहीं करते हम थे कहा के!*
👉हम यीशु के है!
👉हम अन्दर वाले हैं!
👉हम मसीह वाले हैं!
👉परमेश्वर का हूं!
👉मैं परमेश्वर की सन्तान हूं!
👉परमेश्वर की आत्मा मुझे मै रहता है!
👉लेकिन उन्हें जैसे ही मौका मिलता है सीधा बाहर!
*सूने*:-
✍️ *कलिसिया में कुछ कौवे है कभी अन्दर उड़ते हैं तो कभी बाहर!*
*सूने*:-
✍️ *आज भी बहुत से Saturday तक इधर उधर कौवे बन पर घूमते रहते हैं!*
👉 *पर जैसे ही Sunday आया कबूतर बन जाते हैं!*
✍️Monday to Saturday ये सब घूमके आते हैं!
👉कभी बार!
👉डिस्को!
👉ठेटर!
👉 *ये सब करके आते हैं!*
👉और Sunday को ऐसा पेश करते हैं मैं कबूतर है!
👉इसे पता है क्या कहते हैं ?
👉 *बाहर भूत अन्दर दूत!*
*मतलव*:-
✍️ *बाहर 6 दिन भूत बन कर घूमते हैं!*
*और Sunday दूत बन करते हैं!*
👉ये ऐसे कौवे हैं जैसे ही मौका मिला खत्म बाए-बाए!
⭐ *अब आपके बीच दो character रखने जा रहा हूं!*
✍️कल्पना करें स्वर्ग में दो character मिल रहे हैं!
*दो D*
👉 *एक है दानिय्येल!*
👉 *दूसरा है दाऊद!*
⭐ *पहला story किस का आता है , दाऊद का!*
*सूने*:-
👉दाऊद ने कहा आओ दानिय्येल बैठ कर बात करते हैं!
👉दाऊद ने कहा दानिय्येल तुम्हें पता है मैं कौन हो ?
👉दानिय्येल ने कहा बताई आप कौन है!
👉 दाऊद ने कहा, मैं इस्राइल का राजा था!
👉40 वर्ष इस्राइल पर राज्य किया!
👉ये किया वो किया ,अलाना फलाना!
👉अरे तुमे पते है दानिय्येल मैंने गोलियत को मरा!
👉अरे मैं तो तलवार ऐसे चला लेता था!
👉अरे मैं तो गोफन ऐसे चला लेता था!
👉अरे मेरी क्या प्रसिद्धि लोकप्रियता थी!
साऊल के लिए नारे लगते थे हजार के!
👉लेकिन जब मेरी बारी आई तो लाखों के नारे लगते थे!
*सूने*:-
⭐ *तब दानिय्येल ने धीरे से बोला ,दाऊद भाई सब ठीक है!*
👉मैं तो आपके बाद आया था, पर आपकी थोड़ी बहुत story मुझे भी मालूम है!
👉दाऊद ने कहा वो क्या ?
*सूने*:-
*imagine करिऐ ये सब हुआ होगा!*
👉दानिय्येल ने कहा माफ करना आपको बुरा लगे गा!
👉दाऊद भाई सब ठीक था , *पर जो आपने छत पर कौवा गिरी दिखाई वो ठीक नहीं था!*
👉तो दाऊद ने कहा होगा ,बात तो ठीक है!
👉फिर दाऊद ने कहा दानिय्येल तेरी life में!
👉दानिय्येल ने कहा मैंने तेरे जैसे गोलियथ को नहीं मरा!
👉मैंने तेरे जैसे तलवार तो नहीं चलाई!
👉मुझे को गोफन चलाना नहीं आता था!
👉मैं कोई युद्ध भी नहीं लड़ा!
👉और ना ही मेरे ऊपर किसी प्रकार के लाखों के नारे लगे!
👉लेकिन मैंने पूरी life एक चीज शिक्षा था!
👉वो क्या ?
👉 *कौवा गिरी नहीं किया!*
*सूने*:
✍️तो तब दाऊद को पता चला!
👉तलवार चलाना बड़ी बात नहीं होती!
👉भला चलाना बड़ी बात नहीं होती!
👉गोफन चलाना बड़ी बात नहीं होती!
👉 *पर कौवा नहीं होना चाहिए!*
*अगर मेरी भाषा आपको समझ आ रही है तो कौवा गिरी का मतलब जाइएगा!*
*ध्यान दें*:-
⭐ *अभी जो मुझे सून रहे हैं!*
✍️आप बहुत famous (प्रसिद्ध) है!
👉पर आपके जीवन में कहीं ना कहीं तो कौवा नहीं चल रही!
✍️आप बहुत बड़े gospel singer है National internationa ,पर कौवा गिरी का क्या!
👉तुम पैसे के लालच में चल रहे हो!
👉तुम घमंड में चल रहे हो!
👉तुम खुद को famous करने में चल रहे हो!
👉खुद की इच्छा पूरी कर रहे हो!
👉इसको कहते हैं कौवा गिरी!
👉तुम जीरो थे !
👉तुमे परमेश्वर नेकहा से उठाकर कहा पहोंच दिया!
👉पर तुमारी कौवा गिरी अभी भी चल रही है!
इस पर और बात करेंगे...
कबूतर गिरी पर भी बात करेगे...
*God bless you*
No comments:
Post a Comment