Saturday, 4 September 2021

Lockdown में आपको सबसे ज्यादा किसने संभाला

 Lockdown में आपको सबसे ज्यादा आत्मिक तौर पर किसने संभाला ?


1) आप जब घर पे थे , 

2) कही जा नही सकते थे ,

3) हालत खराब है

4) ऐसी  परीस्थिती में आपको किसने संभाला है ?


तो दो चीजो ने सांभाला


1) एक प्रभू का वचन और

2) दुसरा प्रार्थना 


ये दो चिजो ने ज्यादा संभाला है । 


1) आप संभाले है ,

2) मैं संभाला हु 

3) पुरी भारत में जितने भी मसियत है उनको ये दो चीजा नें संभाले है 

4) विशेष करके कोरोना व्हायरस के और Lockdown के दरम्यान मैं जो परिस्तिथी चारो तर्फ बिघडी हुवी है , 

5) उसमे ये दोनो चिजो ने आपको संभाला है ।


Lack daun में आप ये सिखे होंगे कि ,,

1) परमेश्वर हि सबकूच है । 

2) परमेश्वर के शिवाय कुछ नहीं है। 

3) सच्चा सहारा परमेश्वर  है ।


 ये दो चिजो से एक प्रभू का वचन और दुसरा  वचन से आप सिख गये होंगे ।


पूरी दुनिया में जो मुझे दिखने में आया :-  


1) वो चाहे सेवक हो ,  विश्वासी हो , दास वा दासी हो , 

2) अमीर हो या गरीब हो , छोटा हो या बडा , भाई बहन हो

 

इन दोनो को  ऐसे लोगो को ये दो चिजो ने बचाया है । 

एक है वचन और

 दूसरा है प्रार्थना


क्या-क्या काम नहीं आया  इस Lochdoun में ? 


जब आप अकेले थे प्रभू के साथ मैं , आप जीसके पीछे भाग रहे थे वो भी काम नाही आया । 


  कौन-कौन सीं चिजे ठीक नहीं लगी । 

 Lockdaun ने इस परिस्थिती ने सिखा दिया कि  

1) वचन ही सबकुछ है, प्रार्थना ही सबकुछ है , येशू के पास आना सबकुछ है ।

2) आप दुसरो को महत्व देते थे , लेकींन lockdoun ने आपको सिखा दिया कि महत्व दो चिजो को देना है

 1) प्रभू का वचन

 2) और प्रार्थना


क्या-क्या काम नहीं आया इस lockdoun में ?


1) ना किसी का मसिह गीत काम आया

2) ना किसी का Music काम आया

3) ना किसी का अभिषेक तेल काम आया

4) ना किसी का online Preyer काम आया 

5) ना किसी कौसलिंग काम

6) किसी का प्रोफसी काम आया

7) ना किसी का ऑफरींग काम आया

8) ना किसी का मोटीवेशनल प्रीचींग काम आया

9) ना कोई local pastor काम आया


    क्योंकी आप सबसे जादा उसपे निर्भय थे , पास्टर प्रार्थना करेगा , पास्टर सिखाएगा तब सबकुछ ठीक हो जायेगा लेकिन वो भी काम नही आया वो भी चूट गया ।

10) ना कोई दुनियादारी काम आई ।


1) क्योंकी यहाँ हर तरह के डॉक्टर हो , राजनैतिक हो , पूरी दुनियाने अपने हाथ उठा लिया 

2) इस करोना व्हायरस के सामने ,  घुटने टेक दिए 

3) और कहा आपको खुद खयाल रखना है।

 

दोस्तो , 

Lockdoun ने हम को हर चीज समझादी है । 

1) कौन अपना है , 

2) कौन पराया , 

3) कौन सही हैं

4) और कौन गलत है ।


 प्रेरितो के काम 6:4

परंतु हम तो प्रार्थना और वचन की सेवा में रहेंगे ।


1) हमे सबसे बडा सहारा है प्रभू का वचन और प्रार्थना 

2) आप खुद वचन जादा स्टडी करेंगे तो परमेश्वर संभालेंगा 

3) हम खुद कितना प्रार्थना में बैठे होंगे प्रभु के संगत में , 

4) तो प्रभू आपको संभालेंगा ।


वचन आपका सहारा बनेगा 

प्रार्थना आपका सहारा बनेगा ।

No comments:

Post a Comment