Wednesday, 22 September 2021

विशवासी और चेलों में क्या अंतर है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*विशवासी और चेलों में क्या अंतर है*


👉वह भीड़ को देखकर, पहाड़ पर चढ़ गया; और जब बैठ गया तो उसके चेले उसके पास आए।

 (मत्ती5:1)


⭐ *यहां दो प्रकार के लोग हैं*


👉 *एक है भीड़*:-

👉 *दूसरे है चेले*:-


✍️ *जब यीशु पहाड़ पर बैठ गया भीड़ नीचे रह गई!*


👉 *चेले (यीशु) उसके पास आए!!*


*दोनों ग्रुपों में अंतर है*


⭐ *पहले प्रकार के लोग यीशु से पाने के लिए!*

👉उसके पीछे चल रहे थे


⭐ *दूसरे प्रकार के लोग यीशु को पाने के लिए!*


👉उसके पीछे चल रहे थे!


*सूने*:-


✍️ *आप किस ग्रोप के लोग हैं*


👉 *आप यीशु से पाने के लिए आ रहे हैं या यीशु को पाने के लिए आ रहे हैं ?*


*प्रश्न*

✍️यीशु किन लोगो के साथ बैठा था?


👉 *यीशु किसी तरह के लोगों को पसंद करता है ?*


*सूने*:-


✍️आज 90/ प्रतीशत लोग यीशु से पाने के लिए आते हैं!


👉घर की समशिया! 

👉नौकरी! 

👉आशीष! 

👉चंगाई!

 👉वीजा आदी.....


👉तुम माँगते हो और पाते नहीं, इसलिए कि बुरी इच्छा से माँगते हो, ताकि अपने भोग-विलास में उड़ा दो!(याकूब 4:3)


✍️यीशु ऐसे लोगों को अच्छी तरह से जानता है!


*सूने*:-


✍️ आप गलत भीड़ में है, गलत जगा मे है


👉 *जितनी जल्दी हो सके भीड़ को छोड़कर पहाड़ पर जाना है*


👉 *जहां यीशु को पाने वाले लोग हैं!*


👉विश्वासी मत बनिए,चेले बनिए!


👉आपको  बाईबल में विश्वासी बनने के लिए कहीं नही बुलाया गया! 


👉 *चेले बनने के लिए बुलाया गया है* 


(मत्ती 28:19) *इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ*; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,


*God bless you*

No comments:

Post a Comment