Monday, 20 September 2021

PROPHET

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश्न: *PROPHET(भविष्यद्वक्ता) कौन है और उसका काम क्या है ?*


*FIVE FOLD MINISTRIES में PROPHET की क्या भूमिका है ?*


👉और उसने कुछ को प्रेरित नियुक्त करके, और कुछ को भविष्यद्वक्ता नियुक्त करके, और कुछ को सुसमाचार सुनानेवाले नियुक्त करके, और कुछ को रखवाले और उपदेशक नियुक्त करके दे दिया।  

(इफिसियों 4:11)


👉जिससे पवित्र लोग सिद्ध हो जाएँ और सेवा का काम किया जाए, और मसीह की देह उन्नति पाए। 


👉जब तक कि हम सब के सब विश्वास, और परमेश्वर के पुत्र की पहचान में एक न हो जाएँ, और एक सिद्ध मनुष्य न बन जाएँ और मसीह के पूरे डील-डौल तक न बढ़ जाएँ। 


👉ताकि हम आगे को बालक न रहें, जो मनुष्यों की ठग-विद्या और चतुराई से उनके भ्रम की युक्तियों की, और उपदेश की, हर एक वायु से उछाले, और इधर-उधर घुमाए जाते हों।

(इफिसियों 4:12-14)


✍️12,13 और 14 वचन‌ Clear कर देता है FIVE FOLD MINISTRIES का काम क्या है!


"पर हम बात करेंगे"


*Prophet (भविष्यद्वक्ता) कौन है और उसका काम क्या है ?*


*Prophettoes* 


*forthtelling* जिस का मतलब है!


⭐ *एक व्यक्ति को परमेश्वर प्रकाशन देता है!*


✍️आज आपके पास बाइबल है!


👉66 books है!


👉पर जब पौलुस प्रचार करता था ,उसके पास बाइबल नहीं थी!


👉उनके पास मूसा का तोरा (पांच ग्रंथ) था!

👉नबीयो की किताबें थीं!

👉भजनों की किताबें थीं!


👉लेकिन वो भी कहा होती थी मंदिर के अंदर!


👉उन दिनों में जैसे आज हम बाइबल अपने अपने हाथों में ,

👉mobile में tab में, लेकर घुमाते हैं!


👉उन‌ दिनो में ऐसा नहीं था, अगर किसी को पढ़ना है!


👉उधर जा कर ही पढ़ना होता था!


👉मैं तुम को नया मन दूँगा, और तुम्हारे भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूँगा; और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुम को माँस का हृदय दूँगा!

(यहेजकेल 36:26)


✍️ *प्रश्न उठता है क्यों ?*


👉मैं अपना आत्मा तुम्हारे भीतर देकर ऐसा करूँगा *कि तुम मेरी विधियों पर चलोगे और मेरे नियमों को मानकर उनके अनुसार करोगे।*  

(यहेजकेल 36:27)


✍️परमेश्वर Prophet को Race करता है!


👉कलिसिया को perfect करने के लिए!


*सूने*:-


⭐ *पर वो prophecy (भविष्य वाणी) नहीं!*


⭐ *वो Prophet (भविष्यद्वक्ता) नही!*


✍️ *ऐसे Prophet वाले की बात नहीं कर रहे!*


👉जो ये कहते हैं, तुम America जाओगे!


👉जो कहता है, तुम्हारी गाड़ी का नंबर ये है!


👉जो कहता है, तुम्हारे mobile का नंबर ये है!


👉आपका date of birth ऐसा है!


👉आपके 10 बच्चे ,12 बच्चे!


*सूने*:-


✍️ये वो नहीं है सर!


*सूने*:-


✍️ *ये वो है जो कलिसिया को ठीक करता है!*


👉तो यदि कलीसिया एक जगह इकट्ठी हो, और सब के सब अन्य भाषा बोलें, और बाहरवाले या अविश्वासी लोग भीतर आ जाएँ तो क्या वे तुम्हें पागल न कहेंगे?

(1 कुरिन्थियों 14:23)


👉परन्तु यदि सब  भविष्यवाणी करने लगें, और कोई अविश्वासी या बाहरवाले मनुष्य भीतर आ जाए, तो सब उसे दोषी ठहरा देंगे और परख लेंगे।

(1 कुरिन्थियों 14:24)


👉 *और उसके मन के भेद प्रगट हो जाएँगे, और तब वह मुँह के बल गिरकर परमेश्वर को दण्डवत् करेगा, और मान लेगा, कि सचमुच परमेश्वर तुम्हारे बीच में है।*

(1 कुरिन्थियों 14:25)


*सूने*:-


👉एक prophecy (भविष्यवाणी) का काम है!


👉एक व्यक्ति को convict करना!


👉तुम्हारे जीवन में ये पाप है ,ये पाप है!


*सूने*:-


✍️लेकिन आज कल तो सब उल्टा चल रहा है!


👉तुम्हें पैसे कहां से मिलेंगे!


👉तुम्हें आशीष कहा से मिलेगी!


👉पर पौलुस के time पर ऐसा नहीं था!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment