क्या परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर देता है ?
* इसका सीधा जवाब है नहीं |
★ ऐस 5 सवाल है
1) क्या परमश्वर अपनी इच्छा के बाहर प्रार्थना का उत्तर देता है ?
★सीधा जवाब है नहीं।
एक वचन देखते हैं :-
और हमें उसके सामने जो हियाव होता है,वय यह है कि यदि हम उसकी इच्छा के अनुसार कुछ
मांगते है, तो हमारी सुनता है।
1 युहन्ना 15:14
अगर इच्छा नहीं है, तो परमेश्वर आपकी किसी भी तरह की प्रार्थना , कोयी भी प्रार्थना हो उसकी इच्छा नहीं तो आपको उत्तर नही देगा । आप विदेश जाना चाहते हो अगर परमेश्वर कि इच्छा ना हो , तो वो उत्तर नहीं देगा । आप बिझनेस शुरू करना चाहते हो अगर परमेश्वर कि इच्छा नहीं हैं तो ओ नहीं देगा । बेहतर हैं जब भी आप प्रार्थना करे तो प्रभू से कहे , प्रभू 'तेरी क्या इच्छा हैं , वोही पुरा होने दे । आशा करता हु आप समज गये हो ।
2 ) क्या परमेश्वर आपने वचन के बाहर प्रार्थना का उत्तर देता है ?
★इसका सीधा जवाब है नहीं।
जैसे किसी के लिए श्राप मांगना , किसी का बिझनेस बंद हो उसके लिये प्रार्थना करना । किसी का तलाक हो जाये , किसी का घर तूट जाये ।
ऐसा किसी भी प्रार्थना का उत्तर परमेश्वर नही देगा । अगर वो परमेश्वर के वचन के अनुसार नही है । परमेश्वर का वचन कभी नही कहता है कि किसीको श्राप दो , परमेश्वर का वचन कभी नही कहता की तुम दारू बेचो, आप गलत काम करो , किसी प्रकार का स्मगलिंग करो , वेशा का काम करो , दोन नंबर के पैसे कमाओ । ऐसे किसी बिझनेस के लिये प्रार्थना नही कर सकते और जीतने कर रहे है वो गलत है और आपको याद रखना होगा कि परमेश्वर वचन के बाहर ऐसी कोई प्रार्थना का उत्तर नही देगा ।
3 ) जब कोई परमेश्वर का आज्ञाकारी ना हो तो क्या फिर भी परमेश्वर प्रार्थना का उत्तर देता है ?
★इसका सीधा जवाब है , नही ।
अगर आप उसकी आज्ञाकारी नही है , मती 28 : 18 अगर आप उसको पुरा नही कर रहे है , चेला नही बना रहे हो , आप उसके राज्य के लिए लोगो को जीत नही रहे हो , तो परमेश्वर आपके कोई प्रार्थना का उत्तर नही देगा ।
जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे है प्रभु, है प्रभु कहते हो?
( लुका 6:46 )
आप प्रभू की इच्छा पुरी करोगे , तो प्रभू आपकी इच्छा को पूरा करेगा । जब आप प्रभू का घर बनाओगे तो आपका घर बन जायेगा । इस लिए ये जरुरी है कि आप उसकी आज्ञाओ को पालन करे । जैसा वचन कहता है वैसे हम चले । मेरा परमेश्वर आपकी हर जरुरतो को पुरा करेगा ।
4 ) अगर हम पाप का जीवन जी रहे है तो क्या फिर भी परमेश्वर प्रार्थना का उत्तर देगा ?
★ इसका सीधा जवाब है , नहीं।
परमेश्वर आपको किसी भी प्रार्थना का उत्तर नही देगा अगर आपका जीवन पाप में है।
जो कोई यह कहता है, कि मैं उसे जान गया हूं, और उस की आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उस में सत्य नहीं।
( 1 यूहन्ना 2:4 )
इसका मतलब है कि प्रभु कहता ऐसे किसी प्रार्थना का है उत्तर में नहीं देता हूँ।
5) क्या प्रार्थना का उत्तर पान के लिए परमेश्वर को जबरदस्ती मना सकते है ?
★ इसका भी सीदा जवाब है नहीं |
★ उपवास मैं जाकर 20 दिन ,40 दिन, 80 दिन परमेश्वर को conves कर सकता हु , मेरी इच्छा को पुरा करो । तो वो नही करेगा ।
★ Offerings देकर मे अच्छी मोठी , बडा बडा दशमांश देकर परमेश्वर को मै हु खुश करता हु ? इस का भी जवाब नही ।
★ 8-8 घंटे प्रार्थना में , अन्य भाषाओ मैं घंटे बैठके प्रार्थना करो और परमेंश्वर को मजबूर कर दु तो नहीं उत्तर देगा।
★ बडे बडे सेवक ओ से प्रार्थना करवा लु तो भी नही सुनेगा ।
★ Online प्रार्थना करवा लु साऊथ आफ्रिका , अमेरिका तो सीधा जवाब नही ।
अब अंत मैं
याकूब 5 : 16
धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से सब कुछ हो सकता है।
जी हा प्रार्थना से सब कुछ हो सकता है , लेकिन प्रार्थना में उसकी इच्छा , आज्ञाकारीता , उसका वचन भी होना जरुरी है ।
मरकुस 11 :24
इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा।
तो जो कुछ मे परमेश्वर की मर्जी इच्छा होना जरुरी है ।
1 कुरिन्थियों 14:15
सो क्या करना चाहिए मैं आत्मा से भी प्रार्थना करूंगा, और बुद्धि से भी प्रार्थना करूंगा; मैं आत्मा से गाऊंगा, और बुद्धि से भी गाऊंगा।
तो आत्मा और बुद्धी से प्रार्थना करुंगा | बुद्धी परमेश्वर देता है | कैसे प्रार्थना करना है , क्या मांगना है और क्या नही मांगना है । और इसलिये दोस्तो आखिर में परमेश्वर अपने इच्छा से ही प्रार्थना का उत्तर देगा । हर प्रार्थना का उत्तर प्रभू नही देता ।
Amenn 👌👌👍👍👍
ReplyDelete