आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एक-सा है!*
(इब्रानियों 13:8)
✍️हम इस वचन को अनेकों बार इस्तेमाल करते हैं!
👉 *अगर वो बदलता नहीं और हमेशा एक सा है तो वो पाप और न्याय को लेकर भी बदलेगा नहीं!*
*ध्यान से सूने*
✍️तब उसने माफ नहीं किया तो अब भी माफ नहीं करेगा!
👉 *परमेश्वर ने किसी को नही बर्दाश्त किया जब भी पाप हुआ था!*
*सूने*:-
*"वो चाहे नया नियम हो या पूराना नियम"*
👉 *आदम को नहीं छोड़ा!*
👉 *नूह के समय में नहीं छोड़ा!*
👉 *लूत के समय में नहीं छोड़ा (सदोम-आमोरा)*
👉 *मिस्र के राजा को नहीं छोड़ा!*
👉 *तीन हजार को नहीं छोड़ा (गाय का बछड़ा बनाया था)*
👉 *मूसा की बहन को नहीं छोड़ा!*
👉 *खुद मूसा को नहीं छोड़ा!*
👉 *आकान के पूरे परिवार नहीं छोड़ा!*
👉 *लाल समुद्र में पूरी सेना को नहीं छोड़ा (किसने डूबाया)*
👉 *सांप किस ने भेजा थे!*
👉 *व्यभिचारीयो और मूर्ति पूजको को पत्थर से मारो ये किस ने कहा था!*
👉 *पूरी इस्राइली जाती को जंगल में मार डाला!*
(1कुरिन्थियो 10:5)
👉 *मिस्र के सभी पहिलौठो को एक ही रात में मार डाला!*
👉 *राजा साऊल को नहीं छोड़ा!*
👉 *राजा दाऊद को नहीं छोड़ा!*
👉 *गहेजी को छोड़ा!*
👉 *योना को नहीं छोड़ा!*
👉 *पूरी पृथ्वी पर आकाल भेजा!*
(उत्पति 41:56)
✍️ *ये वो परमेश्वर है जो बदलता नहीं!*
______________________
⭐ *आप कहेंगे यह पूराने नियम में होता था,नये नियम में कहा हुआ!*
👉 *प्रश्न: क्या नये नियम में परमेश्वर को गुस्सा आया था?*
*"इन वचनों पर ध्यान से देखे"*
👉 *पूरे जगत में आकाल उस में हिन्दूस्थान भी है!*
(प्रेरितो 11:28)
👉 *शमौन जादूगर!*
(प्रेरितो 8:8)
👉 *राजा हरोदेश का किडे पड़ कर उस वक्त मर गया!*
(प्रेरितो12:23)
👉 *पौलुस को अंधा कर दिया!*
(प्रेरितो 9:8)
*यह है आपका परमेश्वर जो कभी नहीं बदलता!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment