आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*आशीष की definition (परिभाषा) क्या है*
✍️कुछ लोग कहते हैं मेरे गाड़ी है!
👉बंगला है!
"और कहते हैं" ये सब प्रभु की ओर है ,
(प्रभु दे रहा है)
✍️परमेश्वर आपने सेवको को bless करता है!
👉प्रभु की स्तुति हो!
*सूने*:-
✍️मुझे ऐसे व्यक्तिगत किसी प्रभु के दास पर किसी प्रकार की आपत्ती नही है!
✍️अगर किसी सेवक के पास बड़े-बड़े बंगले है!
👉प्रभु की स्तुति हो!
✍️वो बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं!
👉प्रभु की स्तुति हो!
✍️उनके पास लाखों रुपए बैंक में पड़े है!
👉प्रभु की स्तुति हो!
*सूने*:-
✍️इसके बावजूद एक व्यक्ति क्या सिखा रहा है!
👉ये सिखा रहा है,
👉मेरे पास इतनी property
👉इतना पैसा है, लाखों , करोड़ों है!
👉और तुमने भी ऐसा ही होना होगा!
👉ये सिखा रहा है!
*तो वहां गलत है!*
*ये गलत है!*
👉आपके पास लाखों करोड़ों है!
*पर जिसके पास नहीं उसका क्या ?*
"वचन पढे"
👉और यदि हमारे पास खाने और पहनने को हो, तो इन्हीं पर सन्तोष करना चाहिए।
👉पर जो धनी होना चाहते हैं, वे ऐसी परीक्षा, और फंदे और बहुत सी व्यर्थ और हानिकारक लालसाओं में फँसते हैं, जो मनुष्यों को बिगाड़ देती हैं और विनाश के समुद्र में डुबा देती हैं।
(1 तीमुथियुस 6:8-9)
✍️क्योंकि पौलुस कहता है जिसके पास में जो कुछ है उसी पर संतुष्ट रहे ।
*सूने*:-
✍️total Bible का एक message है!
👉इस पृथ्वी पर हम परदेशी है!
👉 *तो परदेशी क्या करता है ?*
*उदाहरण*:-
✍️ *परदेशी अपना पूरा घर लेकर नहीं घूमता है ?*
👉आप जब यात्रा पर जाते हो!
👉आप पूरा घर लेकर नहीं जाते हो!
👉एक दो बैंग लेकर जाते हो ,जितनी जरूरत है उतना लेकर जाते हो!
*सूने*:-
👉तो अपने परदेशी होने का समय भय से बिताओ।
(1 पतरस 1:17)
"पतरस ने कहा"
👉तो परदेशी समझकर अपना जीवन व्यतीत करो!
👉अगर परमेश्वर आपको आशीष देता praise god
👉आप अच्छे घर में रहते हैं!
praise god
👉मुझे उस में कोई आपत्ती नही!
*सूने*:-
👉लेकिन जो झोपड़े में रहता है!
👉 *जिसके पास साइकिल है उसे कम से कम तुच्छ नजर से ,निची नजर से!*
👉ये श्रापित है!
👉इस के पास प्रभु नहीं!
👉 *ऐसा बोलना गलत हो जाएगा!*
*सूने*:-
✍️मैंने बहुत सारे प्रचारकों को ये कहते सूना है!
👉बहुत सारे लोगों को ये कहते सूना है!
👉तुम मंदी में रहते हो!
👉तुम झोपड़े में रहते हो!
👉इसलिए तुम आशीषीत नहीं हो!
✍️मेरे पास गाड़ी है, बंगला है!
👉इसलिए मैं आशीषीत हूं!
⭐ *क्या आशीष की definition (परिभाषा) यही है ?*
*सूने*:-
⭐ *आशीष की definition (परिभाषा) यह नही है ?*
✍️एक व्यक्ति जिसके पास गाड़ी, बंगले, bank balance, property, ये सारी चीजें है!
👉कोई आपत्ती नही है!
⭐ *पर उसका जीवन कैसा है ?*
👉अगर वो सब कुछ रख कर पाप का जीवन जी रहा है!
*सूने*:-
✍️वो सब कुछ रख कर!
👉Ministry नहीं कर रहा!
✍️वो सब कुछ रख कर!
👉Church planting नहीं कर रहा!
✍️वो सब कुछ रख कर!
👉चेले तैयार नहीं कर रहा है!
*सूने*:-
✍️इस आशीष को संसारिक आशीष कहते हैं, प्रभु की आशीष नहीं!
👉 *आप को और मुझ को ये समझना होगा आशीष की परिभाषा ये नहीं है!*
✍️मैं बंगले में रहता हूं!
👉देखो मैं प्रभु के दास हूं!
*सूने*:-
✍️प्रभु का दास वो भी है!
👉जो मंदी में रहता है!
✍️प्रभु का दास वो भी है!
👉झोंपड़े में रहता है!
✍️प्रभु का दास वो भी है!
👉साइकिल पर चलता है!
✍️प्रभु का दास वो भी है!
👉या पैदल चल कर प्रभु की सेवा करता है , वो भी प्रभु का दास है!
*सूने*:-
✍️तो ऐसी किसी प्रकार की preaching को जो कहीं से भी करता है!
👉तो वो total गलत हो जाएगा!
👉अगर संसारिक आशीष पर ही उसकी preaching टिका है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment