Friday, 10 September 2021

क्रोध आपको स्वर्ग जाने से रोक सकता है

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े

  

⭐ *क्रोध*


*क्रोध आपको स्वर्ग जाने से रोक सकता है*


 


👉क्रोध तो करो, पर पाप मत करो; सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे!

(इफिसियों 4:26)


✍️यहा दो प्रकार का क्रोध दिखता है!


⭐ *आत्मिक गुस्सा!* 

⭐ *शारीरिक गुस्सा!*


✍️मैं यहां शारिरिक गुस्से की बात कर रहा हूं!


👉जो आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!


👉गुस्से में आकर रिश्ते टुट्ट रहे हैं!


👉गुस्से में आकर चर्च छोड़ रहे हैं!


👉गुस्से में आकर पास्टर को छोड़ रहे हैं!


👉गुस्से में आकर लोग यीशु को छोड़ रहे हैं!


👉ये गुस्सा आपको स्वर्ग से वंचित कर सकता है!


👉और अनंतकाल के लिए नरक में डाल सकता है!


👉ये गुस्सा आपको परमेश्वर से दूर कर सकता है!


👉हे मेरे प्रिय भाइयों, यह बात तुम जान लो, हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और *क्रोध में धीमा हो। क्योंकि मनुष्य का क्रोध परमेश्वर के धार्मिकता का निर्वाह नहीं कर सकता है।*(याकूब 1:19-20)


✍️ये गुस्सा आपको उद्धार से दूर कर सकता है!


👉 *अपने मन में उतावली से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों ही के हृदय में रहता है।(सभोपदेशक 7:9)*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment