Saturday, 2 October 2021

मरियम की पूजा

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Worshipping Mary*


 *मरियम की पूजा*


✍️ये कहां शुरू हुआ!


👉और यह अनुग्रह मुझे कहाँ से हुआ, *कि मेरे प्रभु की माता मेरे पास आई?*

(लूका 1:43)


✍️कि मेरे प्रभु की माता बस इतना सा टुकड़ा!


👉उसके बाद से concepts शुरू हुआ catholic वालों का!


👉कहते जब तक मरियम से प्रार्थना नहीं करेगे तब तक बेटे से मांगने का कोई फ़ायदा नहीं!


👉तो बेटे के पास बाद में जाओ मां के पास पहले आओ!

आप सभी जानते हैं ये (concept) विचार बाइबल के बिल्कुल बाहर है!


✍️कियोकि पौलुस,फिलिप्पुस  अच्छे सिखाने वाले नहीं हैं ना!


👉इसलिए लोग बिहकते गए, बिहकते गए!


✍️इन की गिनती लोगों (catholic) की 50 प्रतिशत है!


👉Candle लगाना!

👉घंटो घुटनो पर झूक कर आंसू बहाना!

👉माता मरियम के आगे प्रार्थना करते रहना!

👉और पूरी जिंदगी इस में निकाल देते हैं!


✍️किस के चलते एक छोटी लाइन मेरे प्रभु की माता!


👉कियोकि जो सही सिखाने वाला जैसे पौलुस!

👉जो वचन की शिक्षा देता है या पौलुस जैसे जो वचन की सही शिक्षा देते हैं!


👉जो बाइबल की बातो को सही से सिखाता है!


👉नहीं होने के चलते बहकते गए!

*सूने*

इसलिए अच्छे सेवक को जिसे बाइबल का पूरा ज्ञान है साथ में रखना बहुत जरूरी है!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment