आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*एक बहुत बड़ा खुलासा Follow me के ऊपर*
👉और उनसे कहा, “मेरे पीछे चले आओ, तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़नेवाले बनाऊँगा।”
(मत्ती 4:19)
👉भीड़ की भीड़ उसके पीछे हो ली।
(मत्ती 4:25)
✍️ *चेले किस के पीछे जा रहे है ?*
👉यीशु के पीछे!
✍️ *भीड़ किस के पीछे जा रही थी ?*
👉यीशु के पीछे!
👉एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली।
(मत्ती 8:1)
👉 और बहुत लोग उसके पीछे हो लिये, और उसने सब को चंगा किया।
(मत्ती 12:15)
✍️जिस जिस भीड़ ने यीशु को follow किया!
👉लड़का-लड़की!
👉पुरुष स्त्री!
👉बच्चे बूढ़े!
👉 *जितने भी यीशु को follow किया यीशु ने सब को चंगा किया!*
"इस को दिमाग में रख लो"
👉और गलील से एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली।
(मरकुस 3:7)
👉और लोग यह सुनकर नगर-नगर से पैदल उसके पीछे हो लिए।
(मत्ती 14:13)
👉यह जानकर भीड़ उसके पीछे हो ली, और उनसे परमेश्वर के राज्य की बातें करने लगा, और जो चंगे होना चाहते थे, उन्हें चंगा किया।
(लूका 9:11)
*प्रश्न:*
✍️ *इन सारे के सारे वचन में किस को follow कर रहे हैं ?*
👉यीशु को!
*प्रश्न*:-
✍️ *किस के पीछे चल रहे हैं ?*
👉यीशु के पीछे चल रहे हैं!
*ध्यान से सूने*:-
✍️अब आप सोच रहे होंगे pastor जी ये बातें क्यों रख रहे हैं!
👉 *और क्या खुलासा है?*
👉 *एक बहुत बड़ा धोखा मसीह जगत में!*
👉वो धोखा किया है?
👉90 प्रतिशत ministries वो चाहे national हो या international
*ध्यान से सूने*:-
✍️इसकी बजाय वो ये कहते जो social media से जो उनको सून कर उनकी चर्चा में लोग आते हैं!
👉 *कहते:- Follow Jesus*
✍️पर वो सिखा रहे हैं!
👉 *Follow me*
👉 *Follow the us*
(हमें Follow करें)
👉 *Follow the ministry*
👉 *Follow the prophet*
👉 *Follow the bishop*
👉 *Follow the pastor*
👉 *उनको Follow करो!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ये क्यों हो रहा है,और लोग उनके पीछे जा भी रहे हैं!
*कुछ concepts में से एक आपके बीच रखूंगा!*
✍️यहां पर कुछ घटा और इसी का सहारा लेते हैं, तकरीबन बड़ी बड़ी ministries
👉जब प्रेरितों ने जो यरूशलेम में थे सुना कि सामरियों ने परमेश्वर का वचन मान लिया है *तो पतरस और यूहन्ना को उनके पास भेजा। और उन्होंने जाकर उनके लिये प्रार्थना की ताकि पवित्र आत्मा पाएँ।*
(प्रेरितों के काम8:14-15)
✍️इसी को उठाते है!
👉कहते देखिए जी!
👉 *आपका उद्धार हो गया है अच्छी बात है!*
👉 *यीशु आपके अंदर आ गया है अच्छी बात है!*
👉 *लेकिन आपको अभी तक पवित्र आत्मा नहीं मिला है!*
👉तो पवित्र आत्मा पाने के लिए!
👉जैसे यहां पर घटना घटी ना वैसे ही आपको
👉prophet को
👉pastor को
👉Bishop को
👉Apostlle को
👉इस को
👉उस को
👉बुलाना होगा, जब तक वो आप हाथ नहीं रखेगा!
👉आपको पवित्र आत्मा नहीं मिलेगा!
👉 प्रश्न: इसके मुताबिक, ये होता है ना!
👉सही है!
*ध्यान दें:*
✍️अब सूने इसका खुलासा क्या है!
👉परखते नहीं और घटना जो घटी थी!
👉उसको doctrine सिद्धान्त बना दिया!
👉यह दरअसल एक घटना है!
👉उन्होंने पास पवित्र आत्मा नहीं था!
👉उन्होंने पास वचन था!
👉पतरस गया, यहून्ना गया, हाथ रखा पवित्र आत्मा मिला!
👉ये एक घटना है!
👉 *ऐसा तुम करो एक भी जगह पर नहीं मिलेगा!*
👉 *तुम ऐसा ही pattern follow करना नहीं मिलेगा!*
👉और जो अपने आप को बड़ा बड़ा कहते हैं ना पक्का कर दिया!
👉कहा ये ही चलेगा!
*अब सूने असल में हुआ क्या था?*
✍️जब सब कुछ हो जाता है 10 अधयाए में तो पतरस पहोंचता अपनी टीम के पास!
👉वहां पर कुरनेलियुस की घटना बताता है और बताते बताते!
👉 *जब मैं बातें करने लगा, तो पवित्र आत्मा उन पर उसी रीति से उतरा,* जिस रीति से आरम्भ में हम पर उतरा था।
👉तब मुझे प्रभु का वह वचन स्मरण आया; जो उसने कहा, ‘यूहन्ना ने तो पानी से बपतिस्मा दिया, परन्तु तुम पवित्र आत्मा से बपतिस्मा पाओगे।’
👉अतः जबकि परमेश्वर ने उन्हें भी वही दान दिया, जो हमें प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने से मिला; *तो मैं कौन था जो परमेश्वर को रोक सकता था?”*
👉यह सुनकर, वे चुप रहे, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, “तब तो परमेश्वर ने अन्यजातियों को भी जीवन के लिये मन फिराव का दान दिया है।
(प्रेरितों के काम11:15-18)
✍️पतरस ने यहां हाथ नहीं रखा!
👉मैं तो परमेश्वर की राज्य की बाते कर रहा था!
👉मैं तो प्रचार कर रहा था!
👉 *लिखा है परमेश्वर ने उन्हें वहीं दान दिया!*
👉पतरस ने हाथ नहीं रखा!
👉 *तो मैं कौन था जो परमेश्वर को रोक सकता था?”*
👉 *परमेश्वर को की कुरनेलियुस पर मत उतर मेरा हाथ आना जरूरी है!*
👉जब परमेश्वर खुद ही तय कर रहा है मैं कुरनेलियुस पर मैं कौन हूं उसकौ रोकने वाला!
👉यह सुनकर, वे चुप रहे, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, *“तब तो परमेश्वर ने अन्यजातियों को भी जीवन के लिये मन फिराव का दान दिया है।*
(प्रेरितों के काम11:18)
✍️आप नहीं समझते!
👉 *और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*
(इफिसियों 1:13)
👉 जिससे तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है। (इफिसियों 4:30)
✍️परमेश्वर खुद ही पवित्र आत्मा की छाप लगा देता है!
👉prophet की
👉इस की
👉उस की ,जरुरत नहीं है!
👉आपको समझना होगा!
👉 *और तुम्हारा तो उस पवित्र से अभिषेक हुआ है,* और तुम सब सत्य जानते हो।
(1 यूहन्ना 2:20)
✍️उस से (यीशु) से
👉आपका अभिषेक किस ने किया?
👉मेरा अभिषेक किस ने किया?
✍️ *यीशु ने!*
*ध्यान दें:*
👉आप पर किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!
1.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*
2.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*
3.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*
*सूने:-*
✍️ *आज 90 प्रतिशत सेवक आपनी तरफ खींच रहे हैं!*
👉मेरे पास आओ!
👉मैं प्रार्थना करूंगा, ये तब होगा!
👉ये ministry देखे कितनी powerful है!
👉Church देखे कितनी powerful है!
👉ये pastor देखे कितनी powerful है!
👉ऐसी छोटी छोटी videos powerful ministry की वहां भेजते हैं!
👉ये देखो pastor जी हाथ रख रहे लोग नीचे गिर रहे हैं!
👉 *अरे इस ने तो ये कर दिया!*
👉 *अरे इस ने तो ये कर दिया!*
👉और कहते की लोग देखे कितनी powerful है
👉और लोग attract (आकर्षित) हो जाते हैं!
👉 *फिर उसको follow करते हैं,जो व्यक्ति वहां पर चमत्कार कर रहा है!*
👉फिर आप किसी follower बन जाते हैं!
👉बजाएं यीशु आप follower बन जाते हैं उस के!
"यीशु कहता follow me"
"ये सेवक कहते हैं follow us"
*ध्यान दें:*
✍️इसलिए लिखा है, आज 90 प्रतिशत सेवक आपनी तरफ खींच रहे हैं!
👉जबकि उन्हें यीशु की तरह भेजना था!
👉तो बताए यीशु को गुस्सा आएगा के नहीं!
*ध्यान से सूने:-*
✍️आपको किस को follow करना है!
👉और मेरी और भी भेड़ें हैं, जो इस भेड़शाला की नहीं; मुझे उनका भी लाना अवश्य है, वे मेरा शब्द सुनेंगी; *तब एक ही झुण्ड और एक ही चरवाहा होगा।*
(यूहन्ना 10:16)
✍️वह मेरा शब्द सूनेगी!
👉किसी prophet का नहीं!
👉किसी Apostille का नहीं!
👉और यीशु की आवाज वो सूनाएगा जो यीशु को follow करता है!
*तब एक ही झुण्ड और एक ही चरवाहा होगा।*
👉एक ही Church होगा!
👉एक pastor होगा:- यीशु!
*ध्यान से सूने:-*
👉Hype कर देते हैं बड़ा चढ़ा कर अरे पंजाब
👉अरे वहा का pastor
वो हाथ रखेगा!
👉तभी तो चलन चला है 👉10 हजार
👉20 हजार
👉25 हजार
*सोच कर देखिए*...
👉ये चल रहा है, के नहीं चल रहा!
👉आपका चरवाहा यीशु है के नहीं!
👉आप किस को follow कर रहे हैं!
👉 *आप को सिर्फ यीशु को follow करना है और किसी को नहीं!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment