Friday, 15 October 2021

यीशु का लहू ।

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*प्रश्न: क्या यीशु का लहू चीजों पर लगाने के लिया दिया गया था*


✍️ *यीशु का लहु इन्सानों के लिए बहाया गया है या दूसरी चीजों ‌के लिए!*


👉कुछ लोग क्या करते हैं!

👉जमीन लेते हैं!

👉नया घर लेते है तो!


👉एक गिलास में पानी लेते हैं, यीशु के लहु की जय करके छिड़क देते हैं!


 *क्या ये सही ?*

 

*ध्यान से सूने*:-


✍️तो आपको बताना चाहता हूं!


👉 * ये total गलत है!*


👉ऐसा नहीं करना है!

👉नहीं करना है!

👉नहीं करना चाहिए!


*ध्यान से सूने*:-


👉क्योंकि तुम जानते हो कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो पूर्वजों से चला आता है उससे तुम्हारा छुटकारा चाँदी-सोने अर्थात् नाशवान वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ, 

👉पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ।

(1 पतरस 1:18-19)


✍️ *यीशु का लहु बहा है सिर्फ और सिर्फ पूर्वजों से जो गलतीया हूई थी,आदम के चलते!*


👉 *उस से छुटकारा देने के चलते!*


👉यीशु का लहु बहा है!


✍️ मानव जाति के पापो के पराचित ,जैसे की अतिपवित्र स्थान में मेम्ने का लहु याजक ले जाता था!


👉उसे देखता था प्रभु माफ करता था!


👉लेकिन यीशु इब्रानियों 9 अध्याए 12 से आगे पढ़ेंगे तो लिखा है!


👉क्योंकि मसीह ने उस हाथ के बनाए हुए पवित्रस्थान में जो सच्चे पवित्रस्थान का नमूना है, प्रवेश नहीं किया, पर स्वर्ग ही में प्रवेश किया, ताकि हमारे लिये अब परमेश्वर के सामने दिखाई दे।

(इब्रानियों 9:24)


✍️ *अनंतकाल के लिए, हमेशा के लिए अपना लहु बहाकर पिता के सामने उपस्थित रहा हमारे लिए!*


👉 *तो लहु बहा है एक मकसद के लिए!*


👉और वही हमारे पापों का प्रायश्चित है: और केवल हमारे ही नहीं, वरन् सारे जगत के पापों का भी।

(1 यूहन्ना 2:2)


✍️तो यीशु का लहु बहा है सिर्फ और सिर्फ मानवजाति के पापो के लिए!


*ध्यान से सूने:-*


👉 *Building की पहली ईट रखनी है!*


👉 *घर की opening ( उद्घाटन) करनी है!*


👉 *Business की शुरुआत करनी है!*


👉 *दूकान का शुरुआत करना है!*


👉 *खेत का शुरूआत करना है!*


👉 *नई गाड़ी की opening है!*


⭐ *तो क्या करना है ?*


👉 *वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो,* और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो।

(कुलुस्सियों 3:17)


✍️जो भी करना है, तो एक ही नाम है यीशु का नाम !


👉यीशु मैं ये शुरू कर रहा हूं!


👉 *Business शुरू कर रहा हूं!*


👉पिता, पुत्र, पवित्र आत्मा के नाम से मैं‌ इस का उद्घाटन करता हूं!


👉नई गाड़ी ली है, हाथ रख कर प्रार्थना कर दो या नहीं भी हाथ रख कर प्रार्थना कर दो तो भी चलेगा!  


👉 गाड़ी को आपके हवाले करता हूं!


👉मुझे भी संभाले, इस गाड़ी को भी संभाले!


👉 *सब हो गया!*


✍️ *लेकिन लहु लगाना!*


👉जैसे नींबू मिर्च,कोयला,काला कपड़ा, देखा होगा आपने!


👉ये तो फिर अंधविश्वास में आ गया!


👉ये गलत है फिर!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment