आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*क्यों चिढ़ता है शैतान*
✍️इस का कारण है Lockdown के दो साल!
👉जैसे virus फैला था!
👉वैसे ही खरी शिक्षाएं फैली थी गांव-गांव शहर-शहर गली-गली में!
👉एक सुनामी, एक भयंकर लहर और आग की तरह खरी शिक्षाओं का प्रचार सच्चे सेवको के द्वारा Lockdown के दरमियान हुआ!
👉जिस से शैतान खूब चिढ़ता है!
👉 *कैसे ?*
👉 *लाखों की जिंदगी बदलीं है!*
👉 *गलत शिक्षाओं से निकले हैं!*
👉 *जिन्हें बोलना नहीं आता था,प्रचार करना सिख गए!*
👉 *चेला बनाना सिख गए!*
👉शैतान को चिढ़ नहीं होगी तो क्या होगा!
👉उसको लगा churches तो बंद हो जाएंगे!
👉अब मसीह लोग ठंडे पड़ जाएंगे!
👉फिर मसीह की देह, मसीह का राज्य कैसे मजबूत होगा!
👉तो परमेश्वर ने अपने सच्चे सेवको को रखा पूरी दुनिया में!
👉Internet के माध्यम से!
👉Facebook ,YouTube WhatsApp, Instagram, telegram, messenger, Personal call के माध्यम से!
👉लोगों की जिंदगियों को खरी शिक्षाओं ने जबरदस्त छुआ है!
👉तो ऐसे time पर लुशिफर को चिढ़ नहीं होगी क्या!
👉कुछ कोशिश किया की कैसे रोक, पर कामयाब नही हूआ और न ही होगा!
👉वो अपना हाथ पैर मारता रहेगा, जिसे कहते है फढ़-फढ़ाता रहेगा!
👉वो बात अलग है, पर विजय प्रभु अपने लोगों को देता है!
👉जो उसके साथ में सच्चाई से चलता है!
👉और मैं आप को बताना चाहता हूं ,जब आप Facebook YouTube पर इन्हें फढ-फढ़ाता देखते तो आप समझ जाओ ये बंदा उस का भेजा हुआ है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment