आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*ignore*
*अनदेखा करना*
✍️ एक बहुत जरूरी बात जो आपको हमेशा अपने जीवन में लेके चलनी है!
*ignore*
*अनदेखा करना*
*किस को ignore करना है ?*
👉 *और दाऊद बड़े संकट में पड़ा; क्योंकि लोग अपने बेटे-बेटियों के कारण बहुत शोकित होकर उस पर पथरवाह करने की चर्चा कर रहे थे।*
(1 शमूएल 30:6)
✍️600 लोगों ने हाथ में पत्थर उठाए!
👉 *क्या उनको ignore करना है pastor जी!*
👉 *Yes*
👉मुझे मारने के हाथ में पत्थर उठाए हैं एक नहीं 600 है!
👉और ये कौन है, मेरे बीरादरी के है!
👉मेरे सिपाही है!
👉जिन्होंने लाखो में विजय का नारा लगाया था!
👉लाखों में विजय का नारा लगाने वाले!
👉आज हाथ में पत्थर उठा लिये!
👉क्या ऐसी बातों को सूनकर मैं ignore करु!
👉 *जी हां!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️मेरे घर के लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, मैं ignore करु!
👉 *जी हां!*
✍️मेरा office का Boss मुझे सताह रहा है, क्या मैं ignore करु!
👉 *जी हां!*
✍️मेरा पड़ोसी मुझे सताह रहा है, क्या मैं ignore करु!
👉 *जी हां!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️आज तो कुछ आपके विरोध में है, हो सकता है आने वाले समय में दाऊद की तरह 600 आपके विरोध में खड़े हो जाए!
👉तो आपको और मुझे क्या करना है!
*ignore*
*अनदेखा करना*
✍️अपने मन में अभी गांठ बांध ले मेरे विरोध में कोई बात करेगा
👉 *तो मुझे उसे ignore करना है!*
👉पड़ोसी विरोध में बात कर रहा है!
👉 ignore (अनदेखा करना)
✍️Boss हो चाहे कोई भी हो विरोध में बात कर रहा है!
👉 ignore (अनदेखा करना)
"पता है यीशु जी साथ क्या हुआ"
👉ये बातें सुनते ही जितने आराधनालय में थे, सब क्रोध से भर गए।
👉और उठकर उसे नगर से बाहर निकाला, और जिस पहाड़ पर उनका नगर बसा हुआ था, उसकी चोटी पर ले चले, कि उसे वहाँ से नीचे गिरा दें।
👉 *पर वह उनके बीच में से निकलकर चला गया।*
(लूका 4:28-30)
✍️शायद आप नहीं समझे!
*ध्यान से सूने*:-
👉 *यीशु react कर सकता था!*
👉प्रतिक्रिया दें सकता था, पर नहीं दिया!
👉यीशु पलटकर थप्पड़ मर सकता था!
👉पर नहीं मारा!
👉चूटक्की बजा कर कई दूतों को आज्ञा दे, जितने मुझे निचे फैंकने जा रहे हैं!
👉जगह पर खत्म हो जाए ऐसा कोई हुक्म दे सकता था!
👉 *पर वह उनके बीच में से निकलकर चला गया।*
*मतलब*:-
👉 *ignore*
*(अनदेखा करना) किया!*
*सूने ध्यान से*:-
✍️अगर यीशु उस दिन ignore नहीं करता, यीशु की छवि क्या बनती!
👉यीशु को धमकीं दिया मार देंगे!
👉यीशु ने उन्हें वही पर ही खत्म कर दिया!
*सूने:-*
👉तो फिर आप क्या प्रचार करते!
👉ये प्रचार आप कभी नहीं करते!
👉एक गाल पर थप्पड़ मारो दूसरा दे दो वाला यीशु!
👉श्राप दे, तो आशीष दो!
👉जो सताए तो तुम उसका सहन कर लो, उसके लिए प्रार्थना करो!
👉ऐसा कहने वाला यीशु की छवि change हो जाती!
*उदाहरण*:-
✍️एक बहन ने बताया हम पति-पत्नी को गांव के सरपंच ने गांव से, समाज से निकल दिया गया!
👉हम खेत में कपड़े का टैंट बांध कर वही रह रहे हैं!
👉ना है ना पानी है ,पर जैसे तैसे रह रहे हैं!
*क्यों ?*
👉बोले उनको यीशु पसंद नहीं है!और हम यीशु को माने उनको पसंद नहीं है!
👉और उन्होंने कहा गांव के सरपंच ने कहा अगर यीशु को इनकार कर दोगे तो गांव रहोगे,अगर इनकार नहीं करोगे तो गांव से निकाल दिये जाओगे!
*उन्होंने क्या चूनाव किया पता है ?*
*उन्होंने ने यीशु का चूनाव किया!*
✍️ *हम क्या शिख रहे हैं आज*
👉यीशु के लिए दूख उठाना!
👉यीशु के लिए सहना!
👉और जब आपने लोग हाथ में पत्थर उठा ले!
👉और हम को उंचाई से निचे फैंकने लगे!
*ऐसे लोगों को ignore (अनदेखा करना) करो!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment