आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*शैतान के सात झूठ*
👉तुम अपने पिता शैतान से हो, और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उसमें है ही नहीं; जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है, वरन् झूठ का पिता है।(यूहन्ना8:44)
✍️ *वो झूठा है!*
*हम सात झूठ के बारे में देखेगे जो शैतन ने संसार से बोले है*
*शैतान ने झूठ से संसार को भरमाया है*!
👉 *और वह बड़ा अजगर अर्थात् वही पुराना साँप, जो शैतान कहलाता है, और सारे संसार का भरमानेवाला है,* पृथ्वी पर गिरा दिया गया; और उसके दूत उसके साथ गिरा दिए गए।
(प्रकाशितवाक्य 12:9)
*हमे इन सात झूठ से बचना है*
✍️आप चाहे कोई भी है मसीह चाहे अन्यजाति!
1. *कोई परमेश्वर है ही नहीं*:-
👉 *मूर्ख ने अपने मन में कहा है, “कोई परमेश्वर है ही नहीं।*” वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, कोई सुकर्मी नहीं।
(भजन संहिता 14:1)
✍️ *सच्च क्या है?*
👉तुझे विश्वास है कि एक ही परमेश्वर है; तू अच्छा करता है; दुष्टात्मा भी विश्वास रखते, और थरथराते हैं।
(याकूब 2:19)
✍️वो जानता है (शैतान)परमेश्वर एक है!
👉पर सारे संसार से झूठ बोल रखा ,परमेश्वर है ही नहीं!
2. *वो कहता है स्वर्ग, नरक नही*:-
✍️ *सच्च क्या है?*
👉यीशु ने कहा नरक है!
👉और उसने पुकारकर कहा, ‘हे पिता अब्राहम, मुझ पर दया करके लाज़र को भेज दे, ताकि वह अपनी उँगली का सिरा पानी में भिगोकर मेरी जीभ को ठंडी करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूँ।’
(लूका 16:24)
👉 *परन्तु डरपोकों, अविश्वासियों, घिनौनों, हत्यारों, व्यभिचारियों, टोन्हों, मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।”* (प्रकाशितवाक्य 21:8)
3.*हम पापी नहीं है*:-
कुछ लोग कहते हैं मैं पापी नहीं हूॅ
✍️ *सच्च क्या है?*
👉 *इसलिए कि सब ने पाप किया है* और परमेश्वर की महिमा से रहित है,
(रोमियों 3:23)
✍️ *सब पापी है चाहे कोई भी हो, किसी भी जाति से हो,ऐसे वाला, पैसे वाला, नेता अभीनेता!*
4. *सब भगवान एक है*:-
(कितने भी दूनिया में भगवान है सब एक हैं)
✍️ *सच्च क्या है?*
👉अतः मूरतों के सामने बलि की हुई वस्तुओं के खाने के विषय में हम जानते हैं, कि मूरत जगत में कोई वस्तु नहीं, और *एक को छोड़ और कोई परमेश्वर नहीं।* (1 कुरिन्थियों 8:4)
✍️ *यीशु ही परमेश्वर है!*
5. *दूसरा जन्म होता है*:-
✍️ *सच्च क्या है?*
👉 *और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है।* (इब्रानियों 9:27)
6. *कर्म करो पाप से बचें रहो*:-
✍️ *सच्च क्या?*
👉आपके दान कर्म
से पाप की क्षमा नहीं होगी!
*क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है; और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।*(इफिसियों 2:8-9)
7. *सिर्फ यीशु ही उद्धार कर्ता नहीं है*:-
✍️ *सच्च क्या है?*
👉और उन अविश्वासियों के लिये, जिनकी बुद्धि को इस संसार के ईश्वर ने अंधी कर दी है, *ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।*(2 कुरिन्थियों 4:4)
👉और किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में *और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सके।”*
(प्रेरितों के काम 4:12)
👉कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें, *और परमेश्वर पिता की महिमा के लिये हर एक जीभ अंगीकार कर ले कि यीशु मसीह ही प्रभु है।*
(फिलिप्पियों 2:10-11)
✍️ *आपको शैतान की इन बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए*
👉 *वो दूनिया का सब से बड़ा झूठा है*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment