Wednesday, 20 October 2021

क्या स्त्री धर्म के समय

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या स्त्री धर्म के समय ,स्त्री को उपवास,प्रार्थना, वचन पढ़ना और चर्च जाना चाहिए ?*


✍️ महिलाऐ जब उनका monthly problem तीन या दो दिन का आता है!


👉मैं फिर कहता हूं :-


*क्या स्त्री धर्म के समय स्त्री को उपवास,प्रार्थना ,वचन पढ़ना और चर्च जाना चाहिए ?*


👉जवाब हैं:- जी हां!


*महिलाएं*


👉उपवास कर सकती है!


👉प्रार्थना कर सकती है !


👉वचन पढ़ सकती है!


👉चर्च जा सकती है!


👉और उसके बाद भी कर सकती है!


✍️ऐसा कोई rule या नियम नहीं है! 


👉जब चाहें उपवास, प्रार्थना वचन पढ़ना और चर्च जा सकती है!


*सूने*:-


✍️ *कुछ पास्टर शिखाते है यह नहीं कर सकती ?*


👉जवाब हैं :- *वो कर सकती है!*


👉 *क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो*, *और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?*

(1 कुरिन्थियों 3:16)


✍️ ये शब्द पुरुष और स्त्री दोनों को ही कहता है!


👉और मूरतों के साथ परमेश्वर के मन्दिर का क्या सम्बंध? *क्योंकि हम तो जीविते परमेश्वर के मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है “मैं उनमें बसूँगा और उनमें चला फिरा करूँगा;* और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।”

(2 कुरिन्थियों 6:16)


✍️ *मैं उनमें बसूगा!*


👉 *कौन से दिन ?*


👉 *क्या उस दिन परमेश्वर निकल जाएगा ?*


👉 *क्या उस दिन मंदिर नहीं रहता, उसका शरीर ?*


*सूने*:-


👉 *उस दिन ज्यादा प्रार्थना करें!*


👉 *उस दिन ज्यादा वचन पढे!*


👉 *प्रभु भोज भी ले सकती हैं!*


*सूने*:-


✍️ *कुछ लोग पूराने नियम में निकालते और शिखाते है!*


👉 *आप को यहूदियों की विचारधारा को लेकर नहीं चलना!*

(व्यवस्था के हिसाब से)


✍️ जो पर्दा यीशु ने फाड़ दिया उसे दूबारा मत सिले!


👉तब, मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया: और धरती डोल गई और चट्टानें फट गईं।

(मत्ती 27:51)


✍️ गलत बातों पर विश्वास मत करें!


बाकी आप समझदार है .......


*ध्यान से सूने*:-


✍️आप नई वाचा के लोग है!


👉नई सृष्टि है!

👉निज प्रजा!


*सूने*:-


👉आप बाइबल को कौन से  frame में रख कर पढ़ते हैं!


*सोचे*:-


*God bless you*

No comments:

Post a Comment