Friday, 29 October 2021

लापरवाही

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*लापरवाही*


*मसीह समाज मे जोरो से चल रही है!*


✍️ *आज मसीह समाज मे ये बहुत बडी बीमारी बन गई!*


👉 *निशिचन्त मत रह!*

(1तीमो 4:14 )

 

✍️ *ऐसा उस ने कियू कहा ?*


👉पौलुस को मालूम था परमेश्वर का काम (राज्य) में लापरवाही नही होना चाहिए!


 *बाईबल मे कहा कहा हूई लापरवाही!*


⭐ *आदन का बगीचा!*


👉यहा सब से बडी लापरवाही हुई थी!


👉इन की लापरवाही से सब कुछ बिगाड़ गया!


👉अगर यहा लापरवाही ना होती तो मसीहत कुछ और होती!


⭐ *40 साल इस्राएलियो से हुई लापरवाही!*


👉जहा पर लोगो ने परमेशवर को हल्के मे लिया!


👉परमेशवर के वचनों को,परमेशवर की बातो को हल्के मे लिया! 


⭐ *मूसा से हूई लापरवाही!*


⭐ *शिमशोन से हूई लापरवाही!*


⭐ *दाऊद से हूई लापरवाही!*


⭐ *चेलों से हूई लापरवाही!*


⭐ *हन्निया सफिरा से हूई लापरवाही!*


⭐ *तोडो का उदाहरण:-* *एक ने लापरवाही की!*


⭐ *दस कंवारिया ने की लापरवाही!*  

(ये सूस्त हो गई) 


⭐ *खेत के किसान से हूई लापरवाही!* (सो गए)


✍️ *आज कलिसिया भी सूस्त हो गई है!*


*आज भी हो रही है लापरवाही*


⭐ *बाईबल पढ़ने में*


⭐ *प्रार्थना करने में!*


⭐ *सेवा करने में!*


⭐ *धार्मिक जीवन जीने में!*


⭐ *विशवासीयो से हो रही है लापरवाही!*


⭐ *पास्टरो से हो रही है लापरवाही!*


⭐ *सूसमाचारको से हो रही है लापरवाही!*


⭐ *प्रचारकों से हो रही है लापरवाही!*


⭐ *पूरी की पूरी मसीहत से हो रही है लापरवाही!*


⭐ *90% मसीहो से हो रही है लापरवाही!*


👉इस कारण चाहिए, कि हमारे उन बातों पर जो हमने सुनी हैं अधिक ध्यान दे, *ऐसा न हो कि बहक कर उनसे दूर चले जाएँ।*

(इब्रानियों 2:1)


✍️ *आपने जीवन से इसे निकाले लापरवाही को*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment