धर्म परिवर्तन
💝 क्या सच में यीशु मसीह धर्म परिवर्तन करता है ? 💝
1) ऐसे लोग है हिंदू हो,
2) मुस्लिम हो ,
3) या Other हो
ये कहते हैं की तुम ख्रिशन [कन्वर्ट] इसलिए हुवें की तुम्हे पैसा दिया गया ।
पहिली बात :-
जिस पवित्र शास्त्र को मैं पढ़ रहा हूँ ,
1) एक भी जगह पे उत्पनी से लेकर प्रकाशीत वाक्य हो
2) jesus हो या Old Stestament का यहोवा हो ,
कही पे भी ख्रिश्चन करने को नही बोला है ।
दुसरी बात :-
1) Jesus ख्रिशन का GOD नहीं है।
2) येशू का जनम ख्रिशन Country मे नही हुआ ।
अब बात करते कन्वर्ट किया ।
1) तो जिस किसी को आप ये कहते हो की कन्वर्ट हुआ है तो वो ख्रिश्चन में कन्वर्ट हुवा है ।
2) इसका मतलब है कि वो रिलीजन की बात कर रहा है
3) और मुझे पवित्र शास्त्र मे ख्रिशन नही मिलता ।
मुझे पवित्र शास्त्र मे मिलता है
1) किंग्डम ( राज्य ) परमेश्वर का राज्य ।
2) तो ख्रिशनिटी अलग है और किंग्डम अलग है ।
3) तो पवित्र शास्त्र मे ख्रिशनिटी नही , इसमे किंग्डम है ।
ये आपको समझना होगा ।
अब बात करते कन्वर्ट होना ।
1) पैसे दिये कन्वर्ट हुवें , अगर वो पैसे को देकर , या पैसे को लेकर ,
2) पैसे के चक्कर मे वो कन्वर्ट हुवा है किंग्डम मैं या ख्रिशनिटी मैं ,
3) आपके हिसाब से बोल रहा हू ।
4) मेरे हिसाब से किंग्डम मे कन्वर्ट होना ही नही है।
सिर्फ येशू के पीछे चलना होता है ।
1) वो कन्वर्ट हो गया है तो क्रिश्चन बोलो , हिंदु बोलो , मुस्लिम बोलो ।
2) वह व्यक्ती वैसे इंसान नही है । क्यूकि वो पैसे की लालच मे आया ।
3) अगर ऐसा हुआ है तो मै किंग्डम मे गिनती नही करूँगा ।
तीसरी बात :-
कोई आपको कहता है , मै आपको पैसे देता हु आप कन्वर्ट ( convert ) हो जाओ ।
जो सच्चा होगा वो कभी कन्वर्ट ( convert) नही होगा , सच्चाई जानने के बाद ।
1) पौलुस की बात करु , पतरस की बात करू , पहिली सदी की बात करु ,
2) यहा तक अभी भी कितने ऐसें है यीशु के लिए अपनी जान तक दे चुप है , मर तक गये है , जेल जा चुके है , जिंदा जला गया हैं ।
क्या पैसे के लिए किया उन्होंने ?
अगर पैसे के लिए किया होता ना
1) तो वो कभी मरने के लिए तयार नही होते ?
पैसे के लिए किया होता
2) तो कभी जेल नही जाते ? क्योकि उनको डर होता ।
3) ये पैसे के चक्कर मे नही है ।
4) कुछ लोग होंगे , या तो इल्जाम लगा होगा , पैसे के चक्कर मे किया होगा ।
5) तो सबको एक तराजू मे क्यू तोलते हो ?
6) अगर एक ने किया तो सबको एक तराजू मे नही गिनते ना ?
1) अभी कितने हिंदू रिलिजन मे बहुत सारे बाबा , मुस्लिम मे बहुत सारे मोलाना , कॅथलीग मे बहुत सारी फादर / फादरी ,
2) बहुत सारे डिनामेशन या फिर बहुत सारे धर्म मे एक व्यक्ति ऐसा निकलता है , तो सारी कॉम को नही बोलनें का की सारी कॉम एक जैसी है ।
3) हमे ख्रिश्चनिटी की बात नही करनी है , तो हमें बात करनी है किंग्डम की ।
4) हमे बात करनी है येशू की राज्य की । यीशू ने कभी नही कहा कि जाकर ख्रिशनिटी का प्रचार करो ।
5) येशू ने कहा राज्य का प्रचार करो ।
6) यीशू धर्म बदलने नही आया , येशू नाम बदलने नही आया ।
7) येशू मसीह ने लहू को बहाया , धरम बदलले नहीं , यीशु मसीह ने लहू को बहाया , नाम बदलने नहीं ।
8) तो यीशु मसीह ने लहू को बहाया जिंदगी बदल गई ।
लोग बोलते है कि तुम क्रिश्चन के भगवान को क्यो मानते हो ?
तो उनको पलटकर कहो की भई जीस ख्रिशन को तुम जानते हो , तुम उनकी बात कर रहे हो तो मै ख्रिशन नही हु ।
1) मै यीशू को फोलो ( Follow ) करता हु ।
2) मै ख्रिशन नही हु ।
3) ख्रिशन शब्द कब निकला , तो सोला सदी मे । जब यीशु था , तो ख्रिशन word था ?
यीशूने नही कहा कि तुमको क्रिश्चनटी को फोलो (Follow ) करना है । येशू ने कहा मुझे फॉलो करना है।
इसी मे व्यक्तिगत प्रश्न आता है ।
आप ( Follow ) किसको करते है ?
1) किसने कहा अगर मे हिंदू हो तो मै राम की पूजा करुंगा?
2) किसी ने कहा कि , मै मुस्लिम हो तो मै अल्लाह को ही मानूगा ?
3) किसने कहा की , मैं क्रिश्चन हु तो मै Jesus मानूंगा?
ये कहा से आया ? ये तो व्यक्तिगत प्रश्न है ।
1) और भारत ऐसा देश है जहा पे व्यक्तिगत को अपना धरम चूनने का आजादी है ।
2) हर व्यक्ति को अपणा धरम चूनने का आजादी है ।
3) हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी चुनने की आजादी है ।
सोचिए आप ऐसे कंट्री मे जहा आजादी ही नही । आपको वहा रखा जाए , आप वैसे ही करना है , जैसे वहा की सरकार करती है ।
Exaple देता हु , नबुखदनेसर ।
डॅनियल किताब की बात कर रहा हू ।
बस उसकी पूजा करे ।
शद्रक , मेशक , अबेदनगो नें क्या कहा मालूम है ?
1) उन्होने कहा कि आपने हमारा नाम चेंज किया , कोई दिक्कत नहीं , लेकिन तुमने हमारा मन चेंज नही किया ।
2) तुमने हमारे कपडे चेंज किये , लेकिन हमारी सोच नही।
3) तुम हमको कहते है मूर्ती के सामने झुको तो हम नही झूकेंगे ?
इसको कहते है परमेश्वर के पीछे चलना ।
1) बडे शान से कहो में भारत का हू ।
2) मै हिंदुस्तान का हू ।
3) मेरे पूर्वज यहा के है ।
4) मेरा आधार कार्ड , मेरा राशन कार्ड यही के है ।
5) हम यहा के नागरिक है ।
कुछ लोग कहते है कि तुम अभी कन्वर्ट (convert ) क्यों हो गये ? तुम येशू को क्यों मानते हो ?
1) भाई मुझे सच्चाई पता चली ,
2) मुझे सत्य पता चला है ,
3) मैने सच्चाई को जाना है ,इसीलिये मेरी आखे खुली है
4) मुझे पता चला है कि जीवन क्या है ?
5) मरण क्या है क्या है ?
6) नरक क्या है ?
7) स्वर्ग क्या है ?
8) पाप का जीवन क्या है ?
9) वो परमेश्वर जिसने पुरी दूनिया बनाई है , वो एक मात्र परमेश्वर की परख मुझे हो गई है ।
10) उसके रास्ते पे मैं चल रहा हू ।
कभी भी कॉमप्रोमैंस ( compromise ) नही करना , अपने मसीह के रिश्ते के साथ ? क्यूकि हमारा जीवन येशू मसीह को दिया है ।
1) बडी शान से कहो में भारत का हु ।
2) लेकिन मे येशू को मानता हू ।
3) मेरा धर्म कोनसा भी हो ,
4) मेरा नाम कोनसा भी हो, लेकिन मैं यीशू को मानता हू
5) मुझे उसे कोई फरक नही पडता , मैं यीशू को Follow करता हु ।
तो येशू मसीह धर्मपरिवर्तन नही करता ।
( युहन्ना 3 : 16 )
क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
एक शब्द ध्यान देते , एक शब्द पे Focus करेंगे ।
तो जीवन पाये ये शब्द हैं ।
कोंनसा जीवन पाये ?
1) जो अपनी मनमानी कर पाये , बिलकुल नही ।
2) तो कोनसा जीवन हैं ? ये जीवन नही है जो आप जी रहें है ,
3) वो जीवन की बात हो रही है जो यीशु देगा ।
4) वो जीवन अनंतकाल का है , न खतम होने वाला है
5) तो येशू मसी धर्मपरिवर्तन देने नही आया तो वो जीवन को देने आया है ।
👏 जय मसीह की 👏
No comments:
Post a Comment