आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
✍️यीशु ने आपने चेलो से कहा!
👉लूत की पत्नी को स्मरण रखो!
(लूका 17:32)
✍️ *यीशु ने ऐसा क्यों ?*
👉 *मैं मसीह समाज वालो से कह रहा हूं!*
👉 *यह औरत आज आपको कुछ सबक दे रहीं हैं!*
👉और जो सदोम और अमोरा की तरह पाप का जीवन जी रहे हैं!
*ध्यान दें*
✍️इस औरत को पाप से भागना चाहिए था!
(पाप से दूर रहना चाहिए था)
👉लेकिन पाप को झेल भी रही थी!
👉पाप को ले भी रही थी!
👉पाप को देख भी रही था!
✍️इसलिए लिखा है
👉लूत की पत्नी को स्मरण रखो!
(लूका 17:32)
*ध्यान दें*
✍️जब तक आपने पत्ति और दो बेटियो के साथ भाग रही थी!
👉तब तक तो ठीक थी!
✍️जब तक संसार के प्रति उसके मन में पीछे मूडने का (बात) विचार नहीं आया!
👉तब तक ठीक थी!
*ध्यान दें*
✍️जब तक बाईबल पड़ा रही थी प्रार्थना कर रही थी!
👉तब तक ठीक थी!
👉आज की भाषा में बात कर रहा हूं!
✍️लिखा है जैसे ही पीछे मूड गई !
👉नमक का खंभा बन गई!
*सूने*:-
👉 *यीशु ने उससे कहा, “जो कोई अपना हाथ हल पर रखकर पीछे देखता है,* वह परमेश्वर के राज्य के योग्य नहीं।”
(लूका 9:62)
⭐ *नमक का खंभा क्यों ?*
✍️प्लास्टिक ?
👉लकड़ी ?
👉पत्थर ?
👉लोहे का क्यों नहीं ?*
👉इस में कुछ मैसेज है!
👉और जो कोई अपना क्रूस न उठाए; और मेरे पीछे न आए; वह भी मेरा चेला नहीं हो सकता।
(लूका 14:27)
✍️जो चेला है!
👉वह जगत का नमक है!
👉 *“नमक तो अच्छा है, परन्तु यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए,* तो वह किस वस्तु से नमकीन किया जाएगा। वह न तो भूमि के और न खाद के लिये काम में आता है: उसे तो लोग बाहर फेंक देते हैं।
(लूका 14:34-35)
✍️आज बहुत सारे चेले तो है!
👉नमक तो है!
👉पर स्वाद नहीं है!
*सूने*:-
👉पास्टर तो है!
👉आराधक तो है!
👉विशप तो है!
👉बाईबल टीचर तो है!
👉विश्वासी तो है!
*सूने*:-
👉पर कोई फायदा नहीं!
✍️ *ऐसे मसीह समाज में कितने Christian है, जिनसे परमेश्वर के राज्य को कोई फायदा नहीं हो रहा!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment