Friday, 29 October 2021

सच्चा सुसमाचार क्या है

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े लें


*सच्चा सुसमाचार क्या है*


✍️ *प्रेरितो के समे से ही झूठी शिक्षा चर्च में आ गई थी!*


👉क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है; *और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।*

(इफिसियों 2:8-9)


👉हे भाइयों, मैं तुम्हें वही सुसमाचार बताता हूँ जो पहले सुना चुका हूँ, *जिसे तुम ने अंगीकार भी किया था और जिसमें तुम स्थिर भी हो।* उसी के द्वारा तुम्हारा उद्धार भी होता है, यदि उस सुसमाचार को जो मैंने तुम्हें सुनाया था स्मरण रखते हो; 


👉नहीं तो तुम्हारा विश्वास करना व्यर्थ हुआ। इसी कारण मैंने सबसे पहले तुम्हें वही बात पहुँचा दी, जो मुझे पहुँची थी, 


👉कि पवित्रशास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया। और गाड़ा गया; और पवित्रशास्त्र के अनुसार तीसरे दिन जी भी उठा।  

(1 कुरिन्थियों 15:1-4)


👉“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, *ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।*(यूहन्ना 3:16)


👉 *जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है;* परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है।”

(यूहन्ना 3:36)


*सूने*:-


👉 हमारा उद्धार का काम यीशु ने पूरा कर दिया है!


👉 *हमारा उद्धार विश्वास से अनूग्रह के द्वारा हुआ है!*


👉 उद्धार में और कुछ मिलावट करना सुसमाचार को बिगाड़ना है!


👉अगर और कोई आपके पास आकर कहे आपको यीशु के बलिदान के इलावा आपको भी अच्छे काम करने होगे !


*मतलव*:-

 

✍️ *रीती रिवाजों,जा शब्द,को मानना पड़ेगा!*


👉इसे फिर सुसमाचार को बिगाड़ना कहेंगे


*झूठी शिक्षा से सावधान रहें!*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment