Sunday, 31 October 2021

परमेश्वर का काम परमेश्वर के तरीके से होना चाहिए!

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*परमेश्वर का काम परमेश्वर के तरीके से होना चाहिए!*


👉क्योंकि मैं उनकी गवाही देता हूँ, कि उनको परमेश्वर के लिये धुन रहती है, परन्तु बुद्धिमानी के साथ नहीं।

(रोमियों 10:2)


✍️ *परन्तु बुद्धिमानी के साथ नही!*


*सूने*:-


👉 *तब उसने बारह को नियुक्त किया, कि वे उसके साथ-साथ रहें,* और वह उन्हें भेजे, कि प्रचार करें।

(मरकुस 3:14)


✍️ *हमें काम तो करना है पर उसके साथ रह कर!*


👉 *एक होता है परमेश्वर के लिए काम करना!*

 

👉 *और एक होता है परमेश्वर के साथ काम करना!*


👉 *परमेश्वर के लिए नहीं!*


👉 *परमेश्वर के साथ काम करने वाले चाहिए!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आप कौन हैं?*


👉 *परमेश्वर के लिए काम करने वाले या परमेश्वर के साथ काम करने वाले!*


👉 *ऊपर बैठा परमेश्वर कहता है मुझे तेरा तरिका नहीं मेरा तरिका चाहिए!*


*सूने*:-


👉शमूएल ने कहा, *“क्या यहोवा होमबलियों, और मेलबलियों से उतना प्रसन्न होता है, जितना कि अपनी बात के माने जाने से प्रसन्न होता है?* सुन, मानना तो बलि चढ़ाने से और कान लगाना मेढ़ों की चर्बी से उत्तम है।

(1 शमूएल 15:22)


✍️ *परमेश्वर को अपनी मर्जी से काम करने वाले चाहिए!*


✍️दाऊद राजा परमेश्वर का मंदिर बनाना चाहता था!


👉परमेश्वर ने कहा तेरे तरिके से मंदिर नहीं चाहिए!


👉मेरे तरिके से मंदिर चाहिए!


👉तेरा बेटा सुलेमान मंदिर बनाएगा!


*सूने*:-


✍️वो मंदिर तो कब का( reject) रद्द हो गया!


👉कौन सा ,जो परमेश्वर के तरीके से नही बना!


*मतलव:-* 


👉 *वो काम!*


👉 *वो सेवकाई!*


👉 *जो परमेश्वर के तरीके से नही किया!*


👉 *जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूँ,” और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है;* और उसमें सत्य नहीं।

(1 यूहन्ना 2:4)


✍️ *मैं उसे जान गया ,तो उसके तरिके से काम करें!*


*सूने*:-


✍️ परमेश्वर को दिलचस्पी आपके famous होने नहीं!


👉परमेश्वर को दिलचस्पी इस में है, हम उसे जाने!


👉पर जो कोई उसके वचन पर चले, उसमें सचमुच परमेश्वर का प्रेम सिद्ध हुआ है। हमें इसी से मालूम होता है, कि हम उसमें हैं।

(1 यूहन्ना 2:5)


✍️उसके वचन पर चले!


👉ये कैसे पता चलेगा मैं उसके वचन पर चल रहा हूं ?


👉जब उसके हिसाब से काम करेंगे!


👉हमें काम (आज्ञा पालन ) करना है पर परमेश्वर के साथ रह कर!


👉और परमेश्वर के तरीके से!


👉 *चाहे सेवा करें!*


👉 *चाहे आराधना करें!*


*सूने*:-


👉 *अगर आपने तरिके से किया तो, गई भैंस पानी में!*


*बाकी आप समझदार है*....


👉इस वचन को नहीं भूलना:-


👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, *परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।*

(मत्ती 7:21)


*God bless you*

No comments:

Post a Comment